Category: एजुकेशन न्यूज़

  • ‘लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़’ क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम में क्रिएटर्स ने दिखाया जोश

    ‘लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़’ क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम में क्रिएटर्स ने दिखाया जोश

    रायपुर, 25 फरवरी 2024 /राज्य शासन के “जनसंपर्क विभाग” के द्वारा नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद भवन के ऑडिटोरियम में ’लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़’ क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के जाने-माने सैकड़ों क्रिएटरों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आईएएस डॉ अय्याज फकीरभाई तंबोली ने किया। कार्यक्रम में 270 से अधिक से क्रिएटरों ने भाग लिया। जनसंपर्क विभाग के द्वारा अलग-अलग कटेगरी में बेहतर कंटेंट के लिए 15 लोगों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हए जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि इस मीटअप का उदेश्य एक सेतु पुल बनाना है खासतौर से क्रियेटिव लोगों के बीच। हम लोगों ने क्रिएटर मीट अप आयोजन इसलिए किए है क्योंकि आप लोगों के पास भी उपाय होते हैं। आप लोगों के पास भी तरीके पता है कि हम प्रशासन को बहुत आम आदमी तक ऐसे इलाकों में जहां पर प्रशासन नहीं पहुंच पाते है, वहां तक भी हम लोग कैसे पहुंच सकते हैं और कितनी तेजी से पहुंचा सकते हैं। मीट अप में सुशासन की स्थापना में सोशल मीडिया का महत्व, नई सरकार से युवाओं की उम्मीदें, सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर राय शुमारी की गई। कार्यक्रम में आईएएस डॉ अय्याज फकीरभाई तंबोली ने सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की।

    जागरुकता ही बचाव

    कार्यक्रम में आईपीएस अंकिता शर्मा ने कहा कि कभी भी किसी फर्जी वेबसाइट और ऐसे लोगों के विश्वास में न आए। अगर आपके साथ कोई फ्राड या समस्या या कोई आपको किसी कारण से ब्लैकमेल करे तो घबराएं नहीं, पुलिस से संपर्क करें। अगर आपके साथ कोई धोखे से धन ले लिया या कोई फ्राड हो गया तो जल्दी से जल्दी भारत सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर पर अपनी समस्या अंकित कराएं। अपने मोबाइल को लॉक रखे और एप को भी लॉक रखें, जिससे आपके निजी जानकारी या चित्र या कोई डाटा चोरी न कर पाए। कार्यक्रम को आईपीएस संतोष सिंग, एएसपी पिताम्बर पटेल ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पैनल डिस्क्सन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आदर्श मिश्रा, हीन शेख, कृती शर्मा, मिनेंद्र चंद्राकर, रवींद्र सिंग उपस्थित थे।

    “क्रिएटर्स आफ द ईयर” का मिला सम्मान

    कार्यक्रम में  अभिनव भूमरकर को Fashion & Lifestyle, वेदांशी नीतीश बंजारी को Recipe Curator(Food Blogger),   भोज राज को Food Blogger,  मानस पटनायक को Education, राहुल देवांगन को Tourism,  गीतेश देशमुख को Infotainment, प्रमोद साहू को Art & DIYs,   रवि साहू को Culture, पुष्कर साहू,,  तुषार सोलंकी को Rising Music Star,  रेणुका सिंह को Emerging Story Tellers,  हिमांशु यादव को Solo Influencer (Male), ) काजल श्रीवास को Solo Influencer (Female),  अमलेश नागेश को Entertainment,  आरु साहू को Entertainment (Music) क्रिएटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड से सम्मानित किया गया।

  • बोर्ड परीक्षार्थियों के भय और तनाव को दूर करने हेल्पलाइन

    बोर्ड परीक्षार्थियों के भय और तनाव को दूर करने हेल्पलाइन

    रायपुर, 22 फरवरी 2024 /बोर्ड परीक्षार्थियों के परीक्षा संबंधी भय और तनाव को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 22 फरवरी से एक हेल्पलाइन शुरू कर दी है। हेल्पलाइन में स्थापित टोल फ्री नंबर-18002334363 पर आज पहला दिन परीक्षा भय एवं तनाव संबंधी समस्याओं से संबंधित 61 फोन काल प्राप्त हुए, इनका निराकरण मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, विषय विशेषज्ञ, मंडल के अधिकारियों द्वारा करते हुए परामर्श दिया गया।हेल्पलाईन में आज अंग्रेजी विषय की विषय विशेषज्ञ सुश्री अंजू सूद ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा के तैयारी के संबंध में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया और मनोचिकित्सक डॉ. स्वाती शर्मा द्वारा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। हेल्पलाईन में छत्तीसगढ़ राज्य के दूरस्थ अंचलों जैसे – कोरबा, बस्तर, जांजगीर-चांपा, कवर्धा, सारंगढ़, अम्बिकापुर और अन्य जिलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछे गए। हेल्पलाईन का संचालन मंडल के उप सचिव श्री जे.के. अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शुक्रवार 23 फरवरी को गणित विषय के विषय विशेषज्ञ श्री अखिल खरे और मनोवैज्ञानिक डॉ. वर्षा वरवंडकर विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाईन में उपस्थित रहेंगी।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षाओं के संदर्भ में परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व यह हेल्पलाइन प्रारंभ की गई है। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन में मंडल के टोल फ्री नंबर-18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधन कर सकते हैं। रविवार और अवकाश को छोड़कर हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक विषय विशेषज्ञ एवं मंडल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

  • मूल पदस्थापना शालाओं में लौटेंगे शिक्षक: स्कूल शिक्षा मंत्री अग्रवाल

    मूल पदस्थापना शालाओं में लौटेंगे शिक्षक: स्कूल शिक्षा मंत्री अग्रवाल

    रायपुर, 22 फरवरी 2024 /स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी गैर शिक्षकीय कार्य हेतु विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थाओं में संलग्न किया गया है ऐसे शिक्षक अपने मूल पदस्थापना शाला में अध्यापन कार्य हेतु शीघ्र ही कार्यमुक्त होंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा सचिव को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि संभागायुक्त एवं जिला कलेक्टरों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें।उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी गैर शिक्षकीय कार्य हेतु विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थाओं में संलग्न हैं और गैर शैक्षणिक संलग्नीकरण से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इस आशय की शिकायत स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल को प्राप्त हो रही थी। शिकायकर्ताओं ने स्कूल में शैक्षणिक व्यवस्था के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया था।

  • स्कूलों में बनेगी नई शाला प्रबंध समिति: स्कूल शिक्षा मंत्री अग्रवाल

    स्कूलों में बनेगी नई शाला प्रबंध समिति: स्कूल शिक्षा मंत्री अग्रवाल

    रायपुर, 22 फरवरी 2024 /स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल शिक्षा सचिव को स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत नवीन शाला प्रबंध समिति एवं विकास समिति गठन की कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा सचिव जिला-कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि जिलों के प्रभारी मंत्री के अनुमोदनोपरान्त नवीन शाला प्रबंध एवं विकास समिति का गठन किया जाए। उन्होंने कहा है कि शाला प्रबंध एवं विकास समिति अपने बैठक में विद्यालय हित में निर्णय पारित कर राशि व्यय करने में सक्षम होगा, इस हेतु उच्च कार्यालय से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत शाला प्रबंध एवं विकास समिति को 18 जनवरी 2024 को भंग किया जा चुका है।

  • विधानसभा भ्रमण पर पहुंचे विद्यार्थियों ने की शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात

    विधानसभा भ्रमण पर पहुंचे विद्यार्थियों ने की शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात

    रायपुर, 22 फरवरी 2024 /विधानसभा भ्रमण छात्रों के लिए सरकार की कार्यप्रणाली को करीब से देखने का एक शानदार तरीका हो सकता है। यह उन्हें विधायिका की विभिन्न भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जानने और विधायिका के सदस्यों से मिलने का अवसर प्रदान कर सकता है।आज शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज के पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में अध्ययनरत विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ विधानसभा का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा कार्यवाही को करीब से देखा और समझा। साथ ही विधानसभा सेंट्रल हॉल, लाइब्रेरी भी देखी। विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की और अपने अनुभव साझा किया।मंत्री श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी विद्यार्थियों को विधायिका की संरचना और उसकी कार्य प्रणाली को करीब से जानना चाहिए। ये आने वाले समय में उन्हें मदद करेगी। विधायिका, लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। यह नागरिकों को अपनी आवाज उठाने और सरकार के कामकाज में भाग लेने का अवसर प्रदान करती है। विधायिका की संरचना और कार्य प्रणाली को समझने से विद्यार्थी सक्रिय नागरिक बन सकते हैं और अपनी ज़िम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा सकते हैं।

  • अग्निवीर (वायुसेना) में भर्ती हेतु जिले के युवाओं को मिल रहा निःशुल्क कोचिंग

    अग्निवीर (वायुसेना) में भर्ती हेतु जिले के युवाओं को मिल रहा निःशुल्क कोचिंग

    जांजगीर-चांपा 22 फरवरी 2024/ भारतीय वायुसेना (अग्निवीर) में भर्ती हेतु लिखित ऑनलाइन  परीक्षा (सीबीटी मोड) के लिए निःशुल्क कोचिंग जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ की गई है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में जिला रोजगार एवं मार्ग दर्शन केन्द्र अधिकारी श्री एम आर जायसवाल के संचालन व्यवस्था में रीजनिंग जनरल अवरनेश (आरएजीए) अंग्रेजी,भौतिक,गणित विषयों की कोचिंग विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है। जिसमें आटीआई कुलिपोटा, अकलतरा, शा पालीटेक्निक के छात्र सहित जांजगीर चाम्पा के  युवा निःशुल्क कोचिंग ले रहे हैं । अग्निवीर में भर्ती हेतु महिलाओं में खासा उत्साह है। कोचिंग ले रही आटीआई की छात्राओं ने बताया कि वे अग्निवीर में भर्ती के लिए खासे उत्साहित हैं । जिला प्रशासन की इस पहल का उन्हें खासा लाभ मिल रहा है।
    भारतीय वायुसेना/थलसेना में (अग्निवीर) भर्ती द्वारा युवाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु अग्निवीर में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन निर्धारित की गई थी। जिसमें इस जिले से 443 युवाओं द्वारा वायु सेना अग्निवीर में भर्ती हेतु आवेदन किया गया है।  जिला प्रशासन जांजगीर चांपा द्वारा उक्त पंजीकृत युवाओं को वायु सेना अग्निवीर की सीईई परीक्षा में लाभ प्राप्त हो सके इस उद्देश्य से निःशुल्क कोचिंग प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा 19 फरवरी 2024 प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक अग्निवीर वायुसेना भर्ती हेतु सीईई के लिए कोचिंग प्रारंभ की गयी  है। इच्छुक युवा प्रातः 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा में उपस्थित होकर कोचिंग में शामिल हो सकते है।

  • स्मार्ट रीडिंग लाइब्रेरी जल्द होगी प्रारंभ सदस्यता शुल्क 23 से 27 फरवरी तक नालंदा परिसर लाइब्रेरी में होगा जमा

    स्मार्ट रीडिंग लाइब्रेरी जल्द होगी प्रारंभ सदस्यता शुल्क 23 से 27 फरवरी तक नालंदा परिसर लाइब्रेरी में होगा जमा

    रायपुर 22 फरवरी 2024/ राजधानी के मोतीबाग स्थित रीडिंग लाइब्रेरी का कार्य कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर शीघ्र ही पूर्ण किया जा रहा हैं। रीडिंग लाइब्रेरी की सदस्यता के लिए नालंदा परिसर में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक सदस्यता शुल्क जमा किए जा सकेंगे। इस लाइब्रेरी के लिए 1 फरवरी 2024 से नालंदा परिसर लाइब्रेरी तथा सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए सदस्यता फॉर्म का वितरण किया जा रहा है।स्मार्ट रीडिंग लाइब्रेरी के नोडल अधिकारी श्री केदार पटेल ने बताया कि आवेदक, आवेदन फॉर्म भर कर 23 से 27 फरवरी तक नालंदा परिसर में सुबह 10ः30 से शाम 5 बजे तक सदस्यता शुल्क जमा कर अपनी सदस्यता सुनिश्चित करा सकते हैं। सदस्यता हेतु आवेदकों को फॉर्म भर कर आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा तथा 2500 रू. कॉशनमनी तथा 500 रूपये मासिक शुल्क सहित कुल 3000 रूपये जमा करना होगा। कॉशनमनी की राशि सदस्यता छोड़ने की स्थिति में वापसी योग्य रहेगी। फॉर्म और पूरा शुल्क अदा करने वाले आवदेकों को 28 फरवरी से लाइब्रेरी का स्मार्ट आई.डी. कार्ड प्रदान किया जायेगा। मार्च के प्रथम सप्ताह में सदस्यों के अध्ययन के लिए लाइब्रेरी प्रारंभ किए जाएंगे। लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों को व्यवस्थित किया जा रहा है। इस रीडिंग लाइब्रेरी 600 प्रतिभागी एक साथ बैठकर तैयारी कर सकेंगे। नालंदा परिसर के बाद मोतीबाग परिसर में प्रारंभ होने वाले रीडिंग लाईब्रेरी से प्रतिभागियों को काफी मदद मिलेगी।

  • विद्यार्थी अपनी प्रतिभा एवं सामर्थ्य का उपयोग राष्ट्र निर्माण हेतु करें : डॉ. चंदेल

    विद्यार्थी अपनी प्रतिभा एवं सामर्थ्य का उपयोग राष्ट्र निर्माण हेतु करें : डॉ. चंदेल

    रायपुर, दिनांक 20 फरवरी 2023। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली का आज 37वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र रायपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल थे। डॉ. चंदेल ने इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र से विभिन्न पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले 1,545 विद्यार्थियों को डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये। इस अवसर पर डॉ. चंदेल ने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे अपनी प्रतिभा एवं सामर्थ्य का उपयोग राष्ट्र के निर्माण हेतु करें। दीक्षांत समारोह में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र रायपुर की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. हेलन संगीता मांझी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बिजय कुमार साहू तथा सहायक कुलसचिव श्री पी.के. दास भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना 1985 में की गई थी जहां से प्रति वर्ष हजारो विद्यार्थी मुक्त/दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं।

  • वायुसेना (अग्निवीर) में भर्ती हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ

    वायुसेना (अग्निवीर) में भर्ती हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ

    जांजगीर-चांपा 20 फरवरी 2024/ भारतीय वायुसेना/थलसेना में (अग्निवीर) भर्ती द्वारा युवाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु अग्निवीर में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन निर्धारित की गई थी। जिसमें इस जिले से 443 युवाओं द्वारा वायु सेना अग्निवीर में भर्ती हेतु आवेदन किया गया है।जिला प्रशासन जांजगीर चांपा द्वारा उक्त पंजीकृत युवाओं को वायु सेना अग्निवीर की सीईई परीक्षा में लाभ प्राप्त हो सके इस उद्देश्य से निःशुल्क कोचिंग प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा 19 फरवरी 2024 प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक अग्निवीर वायुसेना भर्ती हेतु सीईई के लिए कोचिंग प्रारंभ हो गई है। इच्छुक युवा प्रातः 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा में उपस्थित होकर कोचिंग में शामिल हो सकते है।

  • जलवायु जागरूकता पर एमिटी छात्रों की फिल्म ‘दी नेक्स्ट लेसन’ को मिला प्रथम पुरस्कार

    जलवायु जागरूकता पर एमिटी छात्रों की फिल्म ‘दी नेक्स्ट लेसन’ को मिला प्रथम पुरस्कार

    रायपुर, 21 फरवरी 2024 / धरती के वातावरण में पर्यावरण प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन के करण होने वाले बदलाव अब खतरनाक रूप लेते जा रहे हैं। धरती पर जीवन फलता-फूलता रहे इसके लिए त्वरित प्रभावी प्रयास करने होंगे।
    क्लाइमेट चेंज पर जनजागरूकता के लिए प्रमुख जन संचार संस्थानों में से एक एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन (एएससीओ) और क्लाइमेट ट्रेंड्स, नई दिल्ली ने संयुक्त प्रयास के तहत एक छात्र फिल्म निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता जलवायु प्रभाव, ऊर्जा दक्षता, इलेक्ट्रिक मोबीलिटी, वायु गुणवत्ता, रिन्यूएबल एनर्जी, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, मिशन लाइफ, कार्बन फुटप्रिंट, रिड्यूसड कन्जम्सन, लोकल सोर्सिंग और जीरो वेस्ट सहित महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित थी।प्रतियोगिता में 12 फिल्मों की प्रविष्टियां शामिल हुईं जिनमें विजेता फिल्मों की स्क्रीनिंग और पुरस्कार वितरण के लिए आज एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर में ‘फिल्म फेस्टिवल अवार्ड सेरेमनी’ का आयोजन किया गया।इस आयोजन में कार्यक्रम का शुभारम्भ आमंत्रित अतिथि सचिव राजस्व और राहत आयुक्त श्री जी.एस. नवीन कुमार (आईएएस) और प्रख्यात थिएटर कलाकार और फिल्म अभिनेता डॉ. अनिल कुमार रस्तोगी, उप-प्रति कुलपति एमिटी विवि लखनऊ परिसर सेवानिवृत्त विंग कमांडर डा. अनिल कुमार, निदेशक एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन (एएससीओ) प्रोफेसर संजय मोहन जौहरी और रणनीतिक सलाहकार, क्लाइमेट ट्रेंड्स, निशांत सक्सेना ने दीप प्रज्जवलन की पारम्परिक रस्म के साथ किया।आयोजन में निशान्त सक्सेना की दो किताबों का विमोचन भी हुआ।पहली किताब जलवायु परिवर्तन पर इनकी अंग्रेज़ी कविताओं का संकलन है और दूसरी किताब, एक शब्दकोश है जो हिन्दी पत्रकारों के लिए जलवायु परिवर्तन के कवरेज को सुगम बनाने के इरादे से लिखी गई है।अतिथियों का स्वागत करते हुए उप प्रति कुलपति विंग कमांडर डा. अनिल कुमार ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज का सबसे ज्वलंत मुद्दा है जिसपर बिना समय गंवाए काम करने की आवश्यकता है।मुख्य अतिथि श्री जी.एस. नवीन कुमार (आईएएस) ने कहा कि हम शिक्षा के एक सेट पैटर्न पर एजूकेट तो हो जाते हैं पर जीवन के लिए मूल जीवन कौशलों से अनभिज्ञ ही रह जाते हैं। उन्हांेने कहा कि पहले तो हमें पर्यावरण की रक्षा और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे साथ ही क्लाइमेट चेंज के कारण आने वाली आपदाओं के दौरान जीवन रक्षा के लिए जरूरी कौशल भी सीखने होंगे।श्री जी.एस. नवीन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से चार कारणों बाढ़, आसमानी बिजली, सर्पदंश और पानी में डूबने के कारण मृत्यु होती हैं। यदि इनसे बचाव के तरीकों को अपनाया जाए तो इनमें कमी आ सकती है। उन्होने कहा कि सरकार इस दिशा में क्या कदम उठा रही है इसके बारे में भी लोगों तक जानकारी पहुंचनी चाहिए। उन्हानें सरकार के डिजास्टर रिलीफ विभाग के टोल फ्री नम्बर 1070 के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी आपदा के समय इस नम्बर पर फोन करके सहायता पाई जा सकती है। आग, बिजली और पानी से बचने के तारीकों के बारे में, जीवन उपयोगी सीपीआर तकनीकि जैसे कौशल सीखने के लिए युवाओं को आगे आन चाहिए।प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता डा. अनिल रस्तोगी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई फिल्मों पर चर्चा करते हुए कहा कि जनजागरूकता के लिए फिल्में एक बड़ा औजार हैं क्यूकि आडियो विजुअल माध्यम द्वारा कही गई बात मन पर देरतक बनीं रहतीं हैं। उन्होने कहा कि फिल्म की मूल समाग्री है आईडिया या विचार जो कि इन छात्र फिल्मों में नजर आता है। उन्होने कहा कि सभी फिल्में बहुत ही शिक्षाप्रद बनीं है।निदेशक एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन (एएससीओ) प्रोफेसर संजय मोहन जौहरी ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा छह महीने की अवधि में बनाई गईं फिल्मों का मूल्यांकन रोहित वत्स, राहुल मित्रा, जया भट्टाचार्य, पीपल बाबा, मिनस मृणाल और डॉ. अनिल रस्तोगी की जूरी द्वारा किया गया।रणनीतिक सलाहकार क्लाइमेट ट्रेंड्स, निशांत सक्सेना ने 12 फिल्में प्रदर्शित होने के बाद उपस्थित लोगों से कहा कि लोगों के बीच सहानुभूति और व्यवहार में बदलाव लाना बेहद जरूरी है ताकि जलवायु परिवर्तन के जटिल मुद्दे के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके। उन्होंने कहा कि ये फिल्में विषय के बारे में समझ पैदा करने में योगदान देंगी।प्रतियोगित में शीर्ष स्थान पाने वाली फ़िल्मों में प्रथम विजेता ‘द नेक्स्ट लेसन’ जिसे 15,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार मिला, प्रथम रनर अप लिटिल इज़ मोर रही जिसे 10,000 रुपये का पुरस्कार मिला, द्वितीय रनर अप हॉरर्स ऑफ़ टुमॉरो थी जिसे 7,500 रुपये मिले और सांत्वना पुरस्कार रीथिंक द बैग को मिला, जिसे 2,500 रुपये का पुरस्कर दिया गया। एएससीओ के छह संकाय सदस्यों, शिवांशु पाठक, नमिता पाठक, डॉ. नीलू शर्मा, मोहित शर्मा, अलीशा सैयदैन और अमित मैसी के मार्गदर्शन में साठ छात्रों ने फिल्म निर्माण प्रक्रिया में भाग लिया।