Category: एजुकेशन न्यूज़

  • कलेक्टर सिंह ने की अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग की समीक्षा

    कलेक्टर सिंह ने की अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग की समीक्षा

    भोपाल,

    कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने जनजाति विभाग, भोपाल के सहायक आयुक्त सुधीर श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, भोपाल के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल, छात्रावास में शासन की योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली कोचिंग एवं शिक्षा की गुणवत्ता उच्च स्तर की हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाए। विभाग के द्वारा संचालित छात्रावास में बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो एवं उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन का भी समय सीमा में निराकरण करें।

    कलेक्टर सिंह ने कहा कि ऐसे छात्रावास जिसमें छात्राएं अध्ययतनरत हैं उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम के नेतृत्व में हॉस्टल एवं स्कूलों का निरीक्षण किया जाए। छात्राओं के हॉस्टर्ल्स में महिला अधिकारी ही निरीक्षण के लिए प्रवेश करेंगी। पुरूष अधिकारी किसी भी गर्ल्स हॉस्टल में प्रवेश नहीं करेंगे। विभाग के अंतर्गत जारी निर्माण कार्य का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। विभाग के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराएं। कलेक्टर  सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र – छात्राओं को अनेक सुविधा उपलब्ध करा रही है जिससे सभी को समान अवसर उपलब्ध हो और रोजगार के सथ समाज में अपने लिए विशेष स्थान बना सकें।

    सहायक आयुक्त सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल जिले में विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिए संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं अनुसूचित जाति के लिए ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय एवं कुल 56 छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें से 48 अनुसूचित जाति एवं 8 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिसमें कुल 2520 सीट स्वीकृत हैं जिसमें लगभग 2200 प्रवेश दिए गए हैं जबकि जनजाति वर्ग के लिए संचालित 8 हॉस्टल में 500 सीटें स्वीकृत है जो कि शत-प्रतिशत प्रवेशित है। भोपाल जिले में अनुसूचित जाति के लिए बड़वई में 180 सीट छात्रावास का निर्माण जारी है, इसके साथ कटारा हिल्स में 100 सीटर बाबू जग जीवन राम बालिका छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है, इसके साथ ही 50-50 सीटर सीनियर बालक छात्रावास एवं महाविद्यालयीन बालक छात्रावास निर्माणाधीन है।

  • कलेक्टर ने नंदनमारा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ किया ’न्योता भोज’

    कलेक्टर ने नंदनमारा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ किया ’न्योता भोज’

    उत्तर बस्तर कांकेर / प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिले के स्कूलों में न्योता भोज की शुरूआत आज से की गई। इसी क्रम में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कांकेर विकासखण्ड के ग्राम नंदनमारा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में जाकर विद्यार्थियों के साथ न्योता भोज किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 7वीं की छात्रा कुमारी जाह्नवी सोनकर के जन्म दिन के अवसर पर उसे केक खिलाकर सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट वितरित किया।
    कलेक्टर आज दोपहर 1.30 बजे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नंदनमारा पहुंचे जहॉ पर सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को इसमें सहभागी बनने की अपील की। कलेक्टर ने कक्षा 7वीं की छात्रा कु. जाह्नवी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके पिता हीरालाल सोनकर एवं माता रुख्मणी सोनकर की उपस्थिति में केक खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सभी स्कूली विद्यार्थियों के साथ जमीन पर बैठकर न्योता भोज किया। उनके साथ स्थानीय सरपंच सहित जिले के अधिकारियों ने भी न्योता भोज का स्वाद लिया। तत्पश्चात् सभी छात्राओं को चॉकलेट वितरित किया। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वे अपने अभ्यास और प्रयास निरंतर जारी रखें और निर्धारित लक्ष्य को हांसिल करने के लिए आगे बढ़ें। छोटी कोशिशो से बड़े से बडा लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान कलेक्टर के पूछे जाने पर विद्यार्थियों ने कहा कि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, पुलिस और फौजी बनना चाहते हैं, जिस पर कलेक्टर ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। इसके पहले, उन्होंने ग्रामीणों व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्ता एवं पोषणयुक्त भोजन प्रदाय किया जा रहा है। सरकार का  उद्देशय   सिर्फ भोजन कराना ही नहीं अपितु विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार प्रदान करना भी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी शुभ अवसर जैसे-विवाह, जन्मदिन, वर्षगांठ, गृह प्रवेश आदि मौकां पर वे अपना सहयोग प्रदान कर इस पुनीत कार्य में साझेदारी कर सकते हैं। इससे सामाजिक समरसता और सहभागिता की भावनाएं भी विकसित होती हैं।
    कलेक्टर ने इस दौरान विद्यालय के विभिन्न कक्षों एवं परिसर का अवलोकन किया तथा वहॉ अनुकूल वातावरण स्वच्छता और सुव्यवस्थित रख-रखाव व प्रबंधन की सराहना की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त   एलआर कुर्रे सहित स्कूल  शिक्षा  विभाग के अधिकारी, शिक्षक व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

  • शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ में जैकिव खाद, कीटनाशक एवं टमाटर उत्पादन का तकनीकी प्रशिक्षण संपन्न

    शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ में जैकिव खाद, कीटनाशक एवं टमाटर उत्पादन का तकनीकी प्रशिक्षण संपन्न

    कटनी,

     शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा के साथ स्वरोजगार स्थापित करने के लिए स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार सिंह का मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ सुमन पुरवार के सहयोग सराहनीय रहा।   प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को शीघ्र खाद के अंतर्गत 5 से 6 दिन में बनने वाली मटका खाद, जीवामृत खाद, घन जीवामृत तथा जैविक बीज उपचार के लिए बीजामृत को बनाने तथा फसलों में उपयोग करने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। गोमूत्र एवं नीम पत्ती और अकौआ धतूरा करंज सीताफल आदि पत्तियों से जैविक कीटनाशक बनाकर फसल की प्रारंभिक अवस्था से प्रति सप्ताह फसलों में छिड़काव करने से काटने वाले, कुतरने वाल,े रसचूशक एवं फल छेदक कीटों के नियंत्रण की तकनीकी जानकारी दी गई।  टमाटर के जैविक उत्पादन के लिए जलवायु भूमि टमाटर की देसी एवं शंकर किस्में बीज की मात्रा बोनी का समय, बीज एवं कल्चर उपचार, नर्सरी एवं रोपाई, जैविक खाद सिंचाई, मिट्टी चढ़ाना व पौधों को सहारा देना खरपतवार नियंत्रण एकीकृत कीट एवं रोग नियंत्रण एवं फलों की तुड़ाई उपज एवं विपणन आदि का कृषि कार्य माला के अनुसार विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

  • शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

    शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

    रायपुर / शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 1 मार्च से शुरू होने वाली 12वीं और 2 मार्च से शुरू होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि सभी विद्यार्थियों को बिना किसी तनाव के परीक्षा में शामिल होना चाहिए और अभिभावकों को भी इस घड़ी में बच्चों का मनोबल बढ़ाना चाहिए।

    मंत्री अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी तैयारी पर भरोसा रखना चाहिए और शांत मन से परीक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केवल ज्ञान की परीक्षा नहीं है, बल्कि यह एक अवसर है अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का। अग्रवाल ने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें और उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि इस समय बच्चों का मनोबल बढ़ाना सबसे महत्वपूर्ण है।

    मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने परीक्षाओं को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग न करें। अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दीं।

  • सोलर होमलाइट से कोंटा के दूरस्थ गांवों के बच्चों में फैलेगा शिक्षा का उजियारा

    सोलर होमलाइट से कोंटा के दूरस्थ गांवों के बच्चों में फैलेगा शिक्षा का उजियारा

    रायपुर /
    सरकार की जनता के प्रति संवेदनशीलता हर दिन के कार्यकलापों की बारीकियों में दिखती है। जब सुकमा जिले के कोंटा गांव से आए स्कूली बच्चे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले तो उन्होंने बच्चों को सोलर होम लाइट उपहार में दिए।ये बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजियारा फैलाएंगे और बच्चों को तकनीक से जुड़ने की सीख भी देंगे कि कैसे उनकी प्राकृतिक दुनिया के साथ ही आधुनिक दुनिया भी चमत्कार से भरी है दोनों से सीखते चलें तो उज्ज्वल भविष्य का रास्ता स्वतः खुलता जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर में सुकमा के सुदूर अंचल के 50 विद्यार्थियों को सोलर होम लाइट संयंत्र का वितरण किया।
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो। बस्तर का पूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर के आदिवासी अंचल के नागरिकों को सभी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। बस्तर के विकास के लिए हमने नियद नेल्ला नार- आपका अच्छा गांव योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद है की शासन के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ आदिवासी अंचल में रह रहे लोगों को सुगमता से मिले। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ये बातें आज यहां राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर में सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड से राजधानी रायपुर भ्रमण पर आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर सुकमा जिले 50 विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्य हेतु सोलर होम लाइट संयंत्र वितरित किया।

    मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि बस्तर के लोगों को अच्छी सड़क, बिजली,पेयजल और पक्का आवास मिले। उनके पास बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो। बच्चों के पढ़ने के लिए अच्छे स्कूल हों। सभी का आधार कार्ड और राशन कार्ड बने, ताकि दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे हमारे आदिवासी भाई-बहन भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ें। बस्तर क्षेत्र के विकास से ही हम एक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण कर सकते हैं।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा से आए विद्यार्थियों को सोलर लाइट संयंत्र प्रदान करते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोलर लाइट के प्रकाश से आप सभी बेहतर ढंग से पढ़ाई कर पाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके राजधानी रायपुर भ्रमण के अनुभव भी जाने। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई विद्यार्थियों को पहली बार बस्तर से बाहर देश-दुनिया देखने का अवसर मिला है। इस मौके का पूरा लाभ उठाकर सीखने का प्रयास करें।

    सुकमा जिले के विद्यार्थियों को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी संबोधित किया। शर्मा ने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं हम उपलब्ध कराएंगे।आप यहां से राजधानी रायपुर भ्रमण के नए अनुभवों को साथ लेकर जाएंगे। घर जाकर अब सोलर लाइट के उजाले में खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। आपको बेहतर भविष्य देना ही हमारा लक्ष्य है।

    उल्लेखनीय है कि आज बस्तर के सुकमा जिले के सुदूर अंचल में स्थित कोंटा विकासखंड के ग्राम पुवर्ती, सिलगेर और टेकलगुड़ा के 50 विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्य हेतु क्रेडा द्वारा प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर होम लाइट संयंत्र का वितरण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। इस सोलर होम लाइट संयंत्र में 200 वाट का एक सोलर पैनल, 12.28 वोल्ट की बैटरी, 5 एलईडी लाइट, एक डीसी पंखा, एक डीटीएच और एक मोबाइल चार्ज शामिल है।

    इस अवसर पर जगदलपुर विधायक किरण सिंहदेव, नितिन नबीन सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानन्द, क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा, रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

  • सबसे पहले शिक्षामंत्री के निवास से समाप्त हो शिक्षकों का संलग्नीकरण : क्रिष्टोफर पॉल

    सबसे पहले शिक्षामंत्री के निवास से समाप्त हो शिक्षकों का संलग्नीकरण : क्रिष्टोफर पॉल

    रायपुर। चुनाव से पूर्व स्कूल शिक्षा विभाग ने गैर शैक्षणिक कार्यो में लिप्त शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त करने का निर्देश दिया है, जबकि ऐसा निर्देश प्रतिवर्ष दिया जाता है, लेकिन मैदानी स्तर पर ऐसे निर्देशों को जिले के जिम्मेदार अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते है, क्योंकि बड़ी संख्या में शिक्षकों, व्याख्याताओं, प्राचार्यो को डीईओ कार्यालय, बीईओ कार्यालय, समग्र शिक्षा विभाग, नगर निगम, विधायक कार्यालय, सांसद कार्यालय में संलग्न कर रखा गया है, और सभी गैर शैक्षणिक कार्यो में लिप्त है।
    छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग के संलग्नीकरण समाप्त करने के फरमान की शुरूआत शिक्षा मंत्री के निवास से होना चाहिए, क्योंकि शिक्षा मंत्री के निवास में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य करने संलग्न किया गया है। दो प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिनका मूल पद प्राचार्य है, उन्हें भी संलग्न कर रखा गया है। वहीं डीईओ कार्यालय, बीईओ कार्यालय, समग्र शिक्षा विभाग, विधायक कार्यालय, सांसद कार्यालय, नगर निगम में भारी संख्या में शिक्षकों, व्याख्याताओं, प्राचार्यो को संलग्न कर रखा गया है, जो गैर शैक्षणिक कार्यो में वर्षो से लिप्त है।
    श्री पॉल ने बताया कि उनके द्वारा विगत कई वर्षो से यह मांग की जा रही है कि सभी गैर शैक्षणिक कार्यो में लिप्त शिक्षकों, व्याख्याताओं, प्राचार्यो का संलग्नीकरण और प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें उनके मूल संस्था, विभाग में भेजा जाना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारीगण न्यायालयों में शपथ पत्र प्रस्तुत कर यह जानकारी दे रहे है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है।

  • मूल पदस्थापना स्कूलों के लिए शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के निर्देश

    मूल पदस्थापना स्कूलों के लिए शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के निर्देश

    रायपुर, 28 फरवरी 2024/ स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से गैर शैक्षणिक कार्यो में संलग्न शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को उनके मूल पदस्थापना स्कूल हेतु कार्यमुक्त किए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालक लोक शिक्षण, सभी संभागायुक्त, जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि शासन के निर्देशानुसार गैर शिक्षकीय कार्यो में संलग्न सभी शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों का संलग्नीकरण तत्काल समाप्त कर, उन्हें उनके मूल पदस्थापना शाला में अध्यापन कार्य हेतु कार्य मुक्त किया जाए। संलग्नीकरण समाप्त किए जाने संबंधी प्रमाण पत्र सात दिवस के भीतर संचालक लोक शिक्षण को अनिवार्यतः प्रेषित करंे। इस निर्देश का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। जारी निर्देश में यह भी उल्लेख किया गया है कि राज्य शासन को बहुधा यह शिकायत प्राप्त होती है कि स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी गैर शिक्षकीय कार्य हेतु विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थाओं में संलग्न है, गैर शिक्षकीय संलग्नीकरण से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है।उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा सचिव को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा था कि संभागायुक्त एवं जिला कलेक्टरों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें। स्कूल शिक्षा मंत्री अग्रवाल को स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी गैर शिक्षकीय कार्य हेतु विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थाओं में संलग्न हैं और गैर शैक्षणिक संलग्नीकरण से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है, इस आशय की शिकायत प्राप्त हो रही थी। स्कूल शिक्षा मंत्री से शिकायकर्ताओं ने स्कूल में शैक्षणिक व्यवस्था के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया था।

  • डॉ. संजय यादव ने जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का निरंतर कौशल निखारने दिया व्याख्यान

    डॉ. संजय यादव ने जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का निरंतर कौशल निखारने दिया व्याख्यान

    रायपुर।28 फरवरी 2024/  जवाहर नवोदय विद्यालय बिलासपुर के बच्चों को कौशल विकास कार्यक्रम में डॉ. संजय यादव ने व्याख्यान दिया । विद्यार्थियों को बताया गया कि त्रुटियों की पहिचान कैसे करें और उन्हें कैसे खत्म किया जाए। डॉ यादव ने कहा कि कार्यकुशलता बढे, चुनौतियाँ चाहे कितनी भी बड़ी या छोटी हों, उनका स्वागत किया जाना चाहिए पर जोर दिया ।डॉ यादव ने बताया कि टोयोटा कंपनी की मानसिकता है कि हर दिन सुधार किया जा सकता है, चाहे आपने एक दिन पहले कितना भी अच्छा प्रदर्शन क्यों ना किया हो। समय के साथ सुधार करने से लागत और समय की बचत होती है जो आपके सर्वोत्तम प्रदर्शन में मदद करती है । उन्होने बताया कि लगातार छोटे-छोटे सुधार करने के लिए सक्रिय रहने की आवश्यकता है। पूर्णतावाद को त्यागें और पुनरावृत्तीय, अनुकूली परिवर्तन का दृष्टिकोण अपनाएँ।जैसे ही आपको गलतियाँ मिलें, समाधान खोजें।ऐसा माहौल बनाएं जिसमें हर कोई योगदान करने के लिए सशक्त महसूस करे। कम लागत, छोटे सुधार खोजने के लिए रचनात्मकता का उपयोग करें। डॉ. यादव ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ब्याख्यान देते हुए बताया कि कभी भी सुधार प्रक्रिया बंद न करें।

  • पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश चयन परीक्षा 10 मार्च को

    पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश चयन परीक्षा 10 मार्च को

    जांजगीर-चांपा 28 फरवरी 2024/ पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 10 मार्च (रविवार) को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक 01 जांजगीर में आयोजित किया गया है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जांजगीर-चांपा, सक्ती जिले से प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत पात्र विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र का वितरण 01 मार्च 2024 से 07 मार्च 2024 तक कार्यालयीन समय में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जांजगीर-चांपा से वितरण किया जाएगा। संबंधित विद्यार्थियों को फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ परीक्षा में उपस्थिति होना अनिवार्य है।

  • सरकार का बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला अब साल में दो बार होंगे 10वीं 12वीं की परीक्षा

    सरकार का बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला अब साल में दो बार होंगे 10वीं 12वीं की परीक्षा

    रायपुर, 27 फरवरी, 2024/  प्रदेश की भाजपा सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए राज्य बोर्ड परीक्षाएं एक ही शैक्षणिक सत्र में दो बार आयोजित करने का फैसला किया।स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। लेकिन अभी तक यह नहीं बताया गया कि यह फैसला किस शैक्षणिक वर्ष से लागू होगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराता है। विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि अंतिम बोर्ड परीक्षाओं का पहला चरण मार्च में और दूसरा जुलाई में होगा।बोर्ड ने कहा कि जो छात्र पहले चरण के लिए नामांकन करेंगे। वे अपने विषय बदले बिना दूसरे दौर में उपस्थित होने के पात्र होंगे। आदेश में कहा गया है कि साथ ही दूसरे चरण के लिए अलग से परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य है।आगे कहा है कि जो छात्र सभी विषयों में उत्तीर्ण हुए हैं, वे दूसरी परीक्षा में एक या अधिक विषयों में अंक सुधार के लिए फॉर्म भरने के पात्र होंगे। यह आदेश साल 2025 से लागू होगा। छात्रों के पास शैक्षणिक सत्र 2025 से साल में दो बार परीक्षा देने का विकल्प होगा।