Category: एजुकेशन न्यूज़

  • पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन आज से

    पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन आज से

    रायपुर।

    कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर में सत्र 2024-25 में स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन 16 मई से शुरू होगी। इस बार भी मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ktujm.ac.in में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना है।
    इन पाठ्यक्रमों में ले सकते हैं प्रवेश
    -स्नातक: बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) (ऑनर्स), बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) (ऑनर्स), बीएससी (ग्राफ़िक्स और एनीमेशन) (ऑनर्स), बीएससी (मल्टीमीडिया) (ऑनर्स)
    – स्नातकोत्तर (एमए) जनसंचार, पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क,  हेल्थ कम्युनिकेशन, टूरिज्म एंड ट्रैवल कम्युनिकेशन, ग्रामीण एवं जनजातीय संचार, डिजिटल मीडिया, फिल्म अध्ययन, एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)
    – एमएसडब्ल्यू (समाज कार्य)
    – एमए (प्रयोजनमूलक हिंदी, साहित्य एवं अनुवाद), एमए (छत्तीसगढ़ी)
    – एमएससी (सूचना प्रौद्योगिकी), एमएससी (कंप्यूटर साइंस)
    – बीलिब और आईएससी, एमलिब और आईएससी
    – बीबीए (ई-कॉमर्स), बीबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन), बीबीए (बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन), एमबीए (मीडिया प्रबंधन), एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन), एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट)
    – डिप्लोमा पाठ्यक्रम: पीजीडेजे (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म), पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, पीजीडीसीए (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन), डीसीए (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)

  • छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् द्वारा दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम घोषित

    छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् द्वारा दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम घोषित

    रायपुर ।

    छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर के सचिव अलका दानी द्वारा आज छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर आयोजित वर्ष 2024 का मुख्य परीक्षा परिणाम विद्यामण्डलम् कार्यालय में घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम 96.35 प्रतिशत रहा। जिसमें कुल 3 हजार 504 परीक्षार्थी (कक्षा 9वीं से 12वीं तक) शामिल हैं, जिसमें बालक 2 हजार 90 एवं बालिकाएं 1 हजार 414 हैं। वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में कुल 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे जिसमें (9वीं से 12वीं) में 3 हजार 196 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें बालक 1 हजार 891 और बालिकाएं 1 हजार 305 उत्तीर्ण हुए।

    कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (10वीं) का परीक्षा परिणाम 98.48 प्रतिशत रहा जिसमें कक्षा (10वीं) में दर्ज संख्या 801 (बालक 503, बालिकाएं 298) था जिसमें परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थीयों की संख्या 777 (बालक 486, बालिकाएं 291) परीक्षा में उर्तीण रहे। 470 बालक-बालिकाएं प्रथम स्थान मिला एवं 284 बालक-बालिकाएं द्वितीय स्थान पर रहे तथा 23 बालक-बालिकाएं तृतीय स्थान पर रहे तथा 7 परीक्षार्थी पूरक आएं एवं 5 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे। प्रावीण्य सूची में गोस्वामी रामरतन संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जर्वे जांजगीर-चांपा की छात्रा चंद्रभागा कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    कक्षा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) का परीक्षा परिणाम 98.43 प्रतिशत रहा जिसमें कक्षा (12वीं) में दर्ज संख्या 589 (बालक 333, बालिकाएं 256) था जिसमें परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थीयों की संख्या 565 (बालक 317, बालिकाएं 248) परीक्षा में उर्तीण रहे। 462 बालक-बालिकाएं प्रथम स्थान मिला एवं 96 वालक-बालिकाएं द्वितीय स्थान पर रहे तथा 7 बालक-बालिकाएं तृतीय स्थान पर रहे तथा 9 परीक्षार्थी पूरक आएं। प्रावीण्य सूची में रामेश्वर गहिरा गुरू संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट जिला बलरामपुर की छात्रा यामिनी भगत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर के सचिव  अलका दानी ने कहा कि मण्डल की मुख्य परीक्षा 2024 की परीणाम घोषित करने में मण्डल के अधिकारी-कर्मचारी अमूल्य सहयोग रहा है। इसके लिए मण्डल के सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र है। समस्त सफल परीक्षार्थियों को बधाई तथा शुभकामनाएं देती हूं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। जो परीक्षार्थी असफल हो गए हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है इसे ध्यान में रखते हुए पुनः कड़ी मेहनत कर परीक्षा में सम्मिलित होने पर सफलता अवश्य मिलेगी।

    इस अवसर पर  दूधाधारी वैष्णव संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. तोयनिधि वैष्णव, आर्षज्योति गुरुकुल संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य मुकेश अहीर, रामबन्द्र संस्कृत विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजेश तिवारी के साथ अन्य विद्यालयों के प्राचार्यगण और छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थेे।

  • राज्य पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 9 जून तक, जानें पूरी डिटेल्स

    राज्य पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 9 जून तक, जानें पूरी डिटेल्स

    रायपुर।

    छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाना है। राज्य पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 9 जून 2024 तक लिए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यापम के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

    छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के कार्यक्रम अनुसार ऑनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 13 मई और अंतिम तिथि 9 जून 2024 है। त्रुटि सुधार की सुविधा 10 जून से 12 जून तक रहेगी। परीक्षा 21 जुलाई 2024 को संभावित है।

    पात्रता परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं ली जाएगी। पात्रता परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाईट vyapam.cgstate.gov.in एवं https://vyapamaar.cgstate.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

     

  • मैट्स विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

    मैट्स विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

    रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के वाणिज्य और प्रबंध विभाग द्वारा 14 और 15 मई 2024 को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राजधानी के सिविल लाइन में नए कन्वेंशन हॉल सर्किट हाउस में आयोजित संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्थ कैसे बनाया जाए। इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इस संगोष्ठी में मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरूण साव उनके साथ विशेष अतिथि पद्यमश्री फुल बासन बाई यादव थे। प्रथम दिवस प्रति तकनिकी सत्र में विभिन्न शोधार्थी द्वार शोध पत्र पढ़े गए। तकनिकी सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ श्रीनिवास तथा डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव रहे ।
    साथ ही विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति डॉ. के.पी. यादव, महानदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति डॉ दीपिका ढांड, कुलसचिव गोकुलानंद पण्डा, वाणिज्य एवं प्रबंध के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता तथा साथ में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और समस्त शिक्षकगण उपस्तिथ रहे। प्रथम दिवस में भारत को कैसे विश्व पटल पर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवथा बनाया जाए इस पर चर्चा की गई। स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरूण साव का उद्बोधन रहा तथा मुख्य वक्ता श्रीमति फूल बासन बाई यादव का चर्चा मुख्य केन्द्र बिन्दु था।

  • स्कूल शिक्षा विभाग के संभाग और जिला अधिकारियों का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ

    स्कूल शिक्षा विभाग के संभाग और जिला अधिकारियों का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ

    रायपुर ।

    लोक शिक्षण संचालक  दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में परिवर्तन का दायित्व संभाग व जिले के शिक्षा अधिकारियों पर है उच्च प्राथमिकता के कार्यों का त्वरित क्रियान्वयन हेतु हमें प्रशासनिक रूप से दक्ष एवं योजनाओं का ज्ञान बहुत आवश्यक है और इसीलिए प्रशिक्षण आवश्यक है। छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में प्रदेश के पांच संभाग के संयुक्त संचालकों सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व सहायक संचालकों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के प्रारंभिक सत्र को संबोधित कर रही थी। संभाग और जिलों के अधिकारी प्रशिक्षण पूर्व प्रीटेस्ट व प्रशिक्षण के बाद पोस्ट टेस्ट देंगे।

          मिश्रा ने कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए योजना व नियम निर्देश को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी जिलों की होती है जब हम प्रशासनिक रूप से दक्ष होंगे तभी हम इसे बेहतर कर पाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, निष्ठा पोर्टल, दीक्षा पोर्टल, प्रबंध पोर्टल, आरटीआई, पीएम पोषण योजना इत्यादि पोर्टल को भी अपडेट किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए दक्ष होना जरूरी है।

      मिश्रा ने कहा कि हमें अनुशासन का पालन करते हुए सुनने की आदत डालनी होगी और प्रशिक्षण को जीवंत बनाए रखना होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वयं का आकलन करने वाला व्यक्ति कभी हार नहीं मानता। उद्घाटन सत्र में प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर  टी. सी. महावर ने कहा कि विभाग के आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से अनुशासन में रहकर नियमों का पालन किए जाने की अपेक्षा की। उन्होंने अकादमी के पुस्तकालय का उपयोग भी किए जाने का सुझाव दिया। अतिरिक्त संचालक डॉक्टर योगेश शिवहरे ने इस अवसर पर कहा कि अच्छा प्रशासक वही होता है जो नियम कानून को जाने वह किसी के हाथों की कठपुतली ना बने। हमें ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे रिटायरमेंट के बाद भी कोई समस्या खड़ी ना हो। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त विषयों पर भी शाम के सत्र में प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।

    प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में उपसंचालक आशुतोष चावरे, अशोक नारायण बंजारा, प्रशांत पांडेय, अकादमी के कोर्स डायरेक्टर अभिषेक दुबे, डॉक्टर प्रदीप शुक्ला और नोडल प्रभारी डी. दर्शन उपस्थित थे।प्रशिक्षण में  संजीव श्रीवास्तव बस्तर, आरपी आदित्य बिलासपुर, राकेश पांडे रायपुर, संजय गुप्ता सरगुजा व आर. एल. ठाकुर दुर्ग के संयुक्त संचालक सहित 33 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और 12 जिलों के सहायक संचालक उपस्थित थे।

  • गर्मी की छुट्टियों में निशुल्क समर कैंप का आयोजन

    गर्मी की छुट्टियों में निशुल्क समर कैंप का आयोजन

    रायपुर ।

    स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवाचार करते हुए गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों के लिए समर कैंप जन सहयोग से आयोजित किया जाएगा यह कैंप सुबह 7.00 से 9.30 बजे आयोजित किया जाएगा यह पूर्णत स्वैच्छिक रहेगा।स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिध्दार्थ कोमल सिंह परदेशी ने आज सभी जिलों के कलेक्टर को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि 15 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रभावी है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनमें बहुमुखी कौशल का विकास किया जा सकता है। रचनात्मक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के पालक एवं उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन सहयोगी हो सकता है।

    अतः छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों में अथवा गांव शहर के सामुदायिक भवनों में समर कैंप का आयोजन किया जाए। इस कैंप में रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञ को आमंत्रित कर उनसे मार्गदर्शन प्रशिक्षण दिलाया जा सकता है। इसमें पालक व शाला विकास समितियां का भी सहयोग लिया जा सकता है। श्री परदेशी ने निर्देश दिया कि समर कैंप में चित्रकला, गायन, वादन, निबंध, कहानी-लेखन, हस्तलिपि-लेखन, नृत्य, खेल-कूद, अपने गांव शहर का ऐतिहासिक परिचय आदि गतिविधियां आयोजित की जा सकती है। इन गतिविधि के अलावा अन्य रचनात्मक गतिविधि का भी चयन किया जा सकता है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि इस हेतु कोई भी बजट देय नहीं होगा। जिले अपने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। परदेशी ने कहा कि ग्रीष्म कालीन अवकाश को बच्चों के सीखने के लिए अवसर के रूप में प्रयुक्त किया जाए।

  • घोषित हुआ सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 87.98% पास, लड़कियों ने मारी बाजी

    घोषित हुआ सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 87.98% पास, लड़कियों ने मारी बाजी

    CBSE Board Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज यानी 13 मई को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वे सभी जो 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजे छात्र आधिकारिक वेबसाइट – cbseresults.nic.in और cbse.gov.in – और डिजीलॉकर सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत है जो पिछले वर्ष के 87.33% से 0.65 प्रतिशत अधिक है। जारी किए गए परिणाम के अनुसार, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 1.16 लाख से अधिक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

    सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

    स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
    स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें.
    स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
    स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
    स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

    सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल 12वीं में कुल 1,63,3730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1621224 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे. साल 2024, 12वीं की परीक्षा में 1426420 पास हुए थे. इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा है. पिछले साल (2023) का कुल पास प्रतिशत 87.33 रहा था. यानी इस साल परिणामों में 0.65 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

  • कक्षा 10 वीं में जागृति प्रजापति ने 97.17 प्रतिशत अंक के साथ पूरे प्रदेश 10 वां स्थान किया प्राप्त

    कक्षा 10 वीं में जागृति प्रजापति ने 97.17 प्रतिशत अंक के साथ पूरे प्रदेश 10 वां स्थान किया प्राप्त

     जांजगीर-चांपा ।

    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज दोपहर 12.30 कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जांजगीर-चांपा के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 वीं में जागृति प्रजापति ने 97.17 प्रतिशत अंक के साथ पूरे प्रदेश 10 वां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरन्वित किया। जागृति प्रजापति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल अकलतरा की छात्र हैं। कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले के जागृति प्रजापति की इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आपकी सफलता दूसरे विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं एवं  परीक्षा का परिणाम जो भी आया हो बच्चे उस परिणाम को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव न महसूस करें व इसे सहज ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि वे यह देखे कि कहां कमी रह गई है तथा लगन व मेहनत के साथ पुनः प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी।

  • आत्मानंद स्कूलों को पीएमश्री में मर्ज करने के फैसले पर पैरेंट्स एसोसियेशन ने उठाए सवाल

    आत्मानंद स्कूलों को पीएमश्री में मर्ज करने के फैसले पर पैरेंट्स एसोसियेशन ने उठाए सवाल

    रायपुर।

    कांग्रेस सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल वर्ष 2020 में आरंभ किया गया, और हिन्दी माध्यम स्कूल वर्ष 2022 में आरंभ किया गया। वर्तमान में कुल 751 स्वामी आत्मानंद स्कूल पूरे प्रदेश में संचालित है, जिसमें लगभग पांच लाख बच्चें पंजीकृत है और 14 हजार शिक्षक पदस्थ है। सरकारी हिन्दी मीडियम स्थापित स्कूलों को बंद कर उसे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल बनाया गया। अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को बंद कर पीएमश्री स्कूल बनाया जा रहा है, जिसको लेकर अब पैरेंट्स एसोसियेशन ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है।

    छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने स्कूल शिक्षा विभाग और डीपीआई को पत्र लिखकर जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। श्री पॉल का कहना है कि आचार संहिता लगा हुआ है और प्रदेश के 311 स्वामी आत्मानंद स्कूलों को पीएमश्री स्कूल में मर्ज करने पंजीयन कराया जा रहा है, जबकि यह नितिगत निर्णय है और इस प्रकार का कोई निर्णय कैबिनेट की बैठक में कभी लिया ही नहीं गया, बावजूद इसके शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूलों को पीएमश्री स्कूल में पंजीयन कराया जा रहा है, जो उचित नहीं है।

  • व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन

    व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन

    रायपुर।

    छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के परिणाम स्वरूप पी.ए.टी/पी.व्ही.पी.टी., बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा, प्री.बी.ए.बी.एड. और प्री बी.एससी बी.एड. की परीक्षाएं अब 09 जून 2024 को होगी। पूर्व में इन परीक्षाओं के लिए 16 जून की तिथि निर्धारित की गई थी।

    इसी प्रकार बी.एससी नर्सिंग-2024, पोस्ट बेसिक नर्सिंग-2024 एवं एम.एस.सी. नर्सिंग-2024 की परीक्षा 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। पूर्व में इन परीक्षाओं के लिए 07 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी।अन्य प्रवेश परीक्षा का अद्यतन कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है। पी.ई.टी-2024, प्री.एम.सी.ए.-2024 एवं पी.पी.एच.टी.-2024 की परीक्षा 13 जून 2024 को होगी। पी.पी.टी. 2024, टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून 2024 को और प्री.बी.एड.-2024 और प्री.डी.एल.एड.-2024 की परीक्षा 30 जून को होगी।