Author: admin

  • सीसी सड़क निर्माण के भूमिपूजन सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप

    सीसी सड़क निर्माण के भूमिपूजन सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप

    जगदलपुर।

    तोकापाल मंडल के ग्राम पंचायत मेटावाड़ा में विधायक निधि द्वारा 5 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन आज विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, जिला पंचायत सदस्य रैतू राम बघेल, जिला पंचायत सदस्य  राम बती भण्डारी, जिला भाजपा मंत्री बाबुल नाग, जिला मंत्री युवा मोर्चा चन्द्रकांत भंडारी, रितेश जोशी, मिटकू राम एवं सरपंच, सचिव, पंचगण, एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
    विधायक निधि से बनने वाली यह सीसी सड़क क्षेत्र के ग्रामवासियों को आवागमन में सहुलियत प्रदान करेगी और सड़क की गुणवत्ता बेहतर होने से गांव में विकास की नई राह खुलेगी।

    मुख्य अतिथि महेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा, “ग्रामवासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके पूरा होने से गांव के विकास में और गति आएगी।”
    वहीं चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने भी क्षेत्रीय विकास पर जोर दिया और कहा कि भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती रही है।

  • भारत स्काउट एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के जिला मुख्य आयुक्त बने अंकित अग्रवाल

    भारत स्काउट एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के जिला मुख्य आयुक्त बने अंकित अग्रवाल

    सक्ती। 

    भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने भारत स्काउट गाइड सक्ती जिले के नए जिला मुख्य आयुक्त के रूप में सक्ती शहर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं युवा समाजसेवी अंकित अग्रवाल की नियुक्ति की है। उपरोक्त नियुक्ति का आदेश 4 नवंबर 2024 को राज्य मुख्यालय द्वारा जारी किया गया है,ज्ञात हो की भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य के संरक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमन डेका,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं राज्य मुख्य आयुक्त पद पर डॉ.सोमनाथ यादव पदस्थ हैं।

    एवं सक्ती जिले में अंकित अग्रवाल की जिला मुख्य आयुक्त के रूप में नियुक्ति होने पर जहां सक्ती जिले के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, तो वहीं उपरोक्त नियुक्ति का पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित अन्य विभाग प्रमुखों को भी प्रेषित किया गया है, ज्ञात हो की भारत स्काउट गाइड शिक्षा विभाग के अधीनस्थ कार्य करने वाली एक बड़ी संस्था है, जिसमें स्काउट गाइड के अंतर्गत जहां प्रत्येक सरकारी तथा निजी स्कूलों में विद्यार्थियों में स्काउटिंग की भावना जागृत करने की दिशा में निरंतर पहल की जाती है, तो वहीं समय-समय पर स्काउटिंग के प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम लगाए जाते हैं, व अंकित अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति पर कहा है कि भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय ने उन पर जो यह जिम्मेदारी सौंपी है वे पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे एवं सकती जिले में स्काउटिंग के कार्य को गति देंगे तथा प्रत्येक स्कूलों में स्काउटिंग की अनिवार्यता के लिए पहल करते हुए शिक्षा विभाग के सहयोग से इस गति देंगे
    ज्ञात हो की अंकित अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न संस्थाओं में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन कर रहे हैं, तथा वे पूरे शक्ति जिले में एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, तथा पूर्व में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा सक्ती के भी नगर मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं ।

  • सफेद, रंगीन और पीला मैसूर जैसे कोसे बीज बने आकर्षण का केंद्र

    सफेद, रंगीन और पीला मैसूर जैसे कोसे बीज बने आकर्षण का केंद्र

    रायपुर।

     छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्योत्सव-2024 में ग्रामोद्योग विकास विभाग द्वारा शिल्पग्राम में लगाए गए स्टॉल में रेशम उत्पादन की प्रक्रिया समझने और रेशम की खेती के लिए किसानों और आमनागरिक बड़ी संख्या में ठहर रहे| विभागीय स्टॉल में प्राकृतिक स्वरुप में रेशम के कीड़ों को देखने के लिए हर वर्ग के लोगों में विशेषकर बच्चे विशेष रूचि दिखा रहे| इस अवसर पर स्टॉल में तरह-तरह के रेशम बीजों का भी प्रदर्शन किया गया है, जिनमें विशेष रूप से मलबरी सफेद कोया, मलबरी रंगीन कोया, मलबरी पीला मैसूर, मलबरी सफेद रिल्ड, टसर स्पन धागा, टसर बाना धागा, डाबा पालित कोसा एवं रैली साबू बीजों को प्रदर्शित किया गया है| जिनसे कोसा सिल्क, मलबरी सिल्क, बनारसी, कांजीवरम की साड़ियां बनाई जाती हैं।

    विभागीय स्टाल में आए किसानों और आमजनों ने ग्रामोद्योग विकास विभाग की योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारियां ली| गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कोसा उत्पादन एवं कोसा वस्त्र निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में वन आधारित ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के संकल्प को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ टसर उत्पादन के क्षेत्र में परम्परागत रूप से विशिष्ट स्थान रखता है। रेशम प्रभाग के योजनाओं के जरिए ग्रामीण अंचल में निवासरत जरूरतमंद परिवारों को रोजगार, स्व-रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं।

    टसर रेशम विकास एवं विस्तार कार्यक्रम, पालित डाबा टसर ककून उत्पादन योजना, नैसर्गिक बीज प्रगुणन एवं कोसा उत्पादन योजना, टसर धागाकरण जैसी योजनाओं का संचालन कर मलबरी रेशम विकास एवं विस्तार कार्यक्रम लघु निर्माण अंतर्गत रेशम एवं टसर केंद्र में बुनियादी सुविधाओं का  विस्तार किया जा रहा है।

     

    इस अवसर पर स्टॉल में आए लोगों ने निजी क्षेत्र में एक एकड़ शहतूत पौधरोपण एवं कीटपालन को बढ़ावा देने के लिए संचालित नवीन शहतूत रेशम बाड़ी योजना के बारे में भी जाना। प्रदेश में शहतूत रेशम को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्र में रेशम पालन के जरिए स्थायी रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से निजी क्षेत्र के लघु एवं सीमांत किसानों के लिए एक एकड़ शहतूत पौधरोपण एवं कीटपालन के लिए नवीन योजना शहतूत रेशम बाड़ी योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत शहतूत का पौधरोपण एवं संधारण, कीटपालन भवन एवं उपकरण और सिंचाई सुविधा के अंतर्गत उपकरण के लिए सहायता राशि प्रदान किया जाएगा, जिससे कृषक शहतूती रेशम उद्योग की स्थापना कर एवं अपने जीविकोपार्जन के लिए स्थायी रोजगार कर सके।

    इस योजना से जुड़े कृषकों को उनके निजी भूमि में पौधरोपण के उपरांत उन्हें पौधरोपण एवं रेशम कीटपालन से संबंधित सभी तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक माह का निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस योजना में प्रवधानित राशि लगभग 5 लाख रुपए है, जिन्हें मदवार प्रदान किया जाता है। इस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं सुदूर वनांचल से शहरी क्षेत्रों तक आम जनजीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं और उन्हें आर्थिक और सामाजिक स्तर पर मजबूत बना रहे हैं।

  • दिल्ली में धूमधाम से छठ महापर्व का आयोजन: आतिशी

    दिल्ली में धूमधाम से छठ महापर्व का आयोजन: आतिशी

    नई दिल्ली ।

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ महापर्व पर सभी को बधाई देते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार ने जो व्यवस्था की है, उसके मुताबिक व्रतियों को 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर अपने घर से नहीं जाना पड़ेगा। जगह-जगह पर दिल्ली सरकार ने छठ घाट बनाए हैं। सीएम आतिशी ने कहा है कि छठ पर्व की नहाय-खाय के साथ शुरुआत हो गई है और पूर्वांचली भाई-बहन आज से अपने व्रत की शुरुआत करेंगे। एक समय ऐसा था जब दिल्ली में रहने वाले हमारे पूर्वांचली भाई-बहनों को छठ पर्व मनाने के लिए ट्रेन और बसों में भर-भरकर अपने गांव जाना पड़ता था। लेकिन, मुझे खुशी है कि पिछले 10 साल में जब से दिल्ली में “आप” सरकार बनी है तब से इस छठ के महापर्व को बहुत धूमधाम से दिल्ली में मनाया जाता है, ताकि जो लोग दिल्ली में काम करते हैं, उन्हें अपने इस त्योहार को मनाने के लिए दिल्ली छोड़ना ना पड़े, क्योंकि दिल्ली पूर्वांचली भाई-बहनों का भी घर है।

    आतिशी ने बताया है कि इस बार भी दिल्ली में छठ पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है और 7 नवंबर को दिल्ली में छुट्टी की घोषणा की गई है। अरविंद केजरीवाल के सीएम बनने से पहले दिल्ली में 60 छठ घाट होते थे। लेकिन, आज 10 साल बाद अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में 1,000 छठ घाट दिल्ली में बनाए जा रहे हैं। इन छठ घाटों पर आयोजन दिल्ली सरकार करवाती है। घाट बनाने, पानी का इंतज़ाम करने, मेडिकल सुविधा, डॉक्टर्स का इंतज़ाम आदि सभी काम दिल्ली सरकार के विभाग करते हैं।आतिशी ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि पूर्वांचली भाई-बहनों को पूजा करने के लिए अपने घर से 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। जगह-जगह छठ घाट बनाए गए हैं और वहां पर विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। इससे पहले सोमवार को आतिशी ने आईटीओ पर बने छठ घाट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को हर व्यवस्था मुकम्मल करने के निर्देश दिए थे।

  • खरगे ने अपनी ही सरकार पर उठाई उंगली, तो कठघरे में घिरी कांग्रेस, क्या चुनाव में बंद होंगे मुफ्त के वादे

    खरगे ने अपनी ही सरकार पर उठाई उंगली, तो कठघरे में घिरी कांग्रेस, क्या चुनाव में बंद होंगे मुफ्त के वादे

    नईदिल्ली  ।

    मुफ्त की रेवड़ी के कारण अर्थव्यवस्था पर पडऩे वाले असर के बारे में जो बात लगातार भाजपा की ओर से कही जा रही थी, कुछ दिन पहले वह बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कही और राजनीति फिर से गरम हो गई। कांग्रेस कठघरे में घिर गई। पर राजनीति और खासतौर से कर्नाटक में बहस इस पर तेज है कि आखिर खरगे ने सार्वजनिक तौर पर ऐसी बात कही क्यों। महिलाओं के लिए फ्री सेवा खत्म करने या समीक्षा करने की बात जो सिर्फ कर्नाटक में रह जाती उसकी गूंज पूरे देश में फैलाना क्या कोई चूक थी या इसके पीछे कोई सोच थी।खरगे सिर्फ कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं को संदेश देना चाहते थे या फिर राष्ट्रीय स्तर पर। माना जा रहा है कि अनुभवी खरगे ने एक साथ सबको संदेश दिया है और खुद को एक स्तर पर अलग भी खड़ा किया है। परोक्ष रूप से उन्होंने यह संदेश दे दिया है कि पार्टी के अंदर कई बातों से वह खुद सहमत नहीं हैं। पहले छत्तीसगढ़ व राजस्थान और फिर हरियाणा की हार के बाद कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के अंदर इस बात की छटपटाहट दिखी है कि पार्टी के ही बड़े नेता संगठन से खुद को बड़ा समझते रहे हैं।

    राष्ट्रीय नेतृत्व उनपर लगाम लगाने में असमर्थ रहा है। जिस तरह उन्होंने बजट को ध्यान में रखते हुए ही चुनावी घोषणाओं की बात कही, उससे यह भी संदेश जाता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए बड़े और खर्चीले वादों को लेकर भी वह पूरी तरह सहमत नहीं थे। पर रोचक तथ्य यह है कि यह बोलने के लिए उन्होंने बंद दरवाजे के अंदर की मीटिंग नहीं बल्कि ऐसा मंच ढूंढा जहां पूरे प्रदेश की मीडिया मौजूद थी। उन्होंने कहा- मैंने सुना है कि फ्री बस सेवा समाप्त किया जा रहा है। उन्हें मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और वित्त मंत्री डी शिवकुमार ने तत्काल दुरुस्त किया और कहा कि समाप्त नहीं समीक्षा करने की बात कही गई है। सच्चाई क्या है यह तो खुद खरगे ही बता सकते हैं लेकिन इस घटना के पहले की कुछ घटनाएं बताती हैं कि कर्नाटक कांग्रेस और सरकार के अंदर बहुत कुछ उथलपुथल चल रहा है और खरगे इससे नाखुश हैं।खरगे ने 31 अक्टूबर को उक्त वक्तव्य दिया था। उससे पहले 25 अक्टूबर को शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने उपचुनाव मे जा रहे चन्नपट्टना सीट से सीपी योगेश्वर की उम्मीदवारी पर असंतोष जताया था। दरअसल लोकसभा चुनाव मे सुरेश की हार के लिए योगेश्वर की भूमिका पर उंगली उठाई जाती है। प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवकुमार की महत्वाकांक्षा किसी से छिपी नहीं है और यह भी सच है कि योगेश्वर की जीत सिद्धरमैया को मजबूत करेगी। कुछ दिन पहले ही जमीन आवंटन को लेकर सिद्धरमैया घेरे में थे और उसी बीच खरगे के परिवार के ट्रस्ट को लेकर जमीन आवंटन का मामला भी तूल पकड़ गया था।प्रदेश में भाजपा इस मुद्दे को लेकर आक्रामक है।

    दूसरी तरफ एक महीने पहले तक राजग के लिए कमजोर माने जा रहे महाराष्ट्र में लड़ाई अब बराबरी पर है और कुछ मायनों मे विपक्षी घटक अघाड़ी के अंदर ही प्रतिस्पर्धा इतनी तेज है कि आत्मघाती भी हो सकती है। हरियाणा की हार के बाद सहयोगी दलों ने कांग्रेस पर इस कदर दबाव बढ़ा दिया है कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के उपचुनाव में एक भी सीट लडऩे को नहीं मिली। जाहिर तौर पर बतौर अध्यक्ष खरगे सार्वजनिक मंच से ही प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेताओं को संदेश भी देना चाहते थे और खुद के लिए स्पेस भी बनाना चाहते थे।वह उन्होंने कर दिया। यह देखना रोचक होगा कि बजट को ध्यान में रखते हुए चुनावी घोषणाओं की उनकी सलाह पर कांग्रेस कितना अमल करती है।

  • अपनी विरासत को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें: राज्यपाल रमेन डेका

    अपनी विरासत को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें: राज्यपाल रमेन डेका

    रायपुर।

    छत्तीसगढ़ एक युवा राज्य है और युवा अवस्था में ही इस राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन किया है। राज्योत्सव के मौके पर अपनी विरासत को सहेजने और छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें। नागरिकगणों से यह अपील राज्योत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि राज्यपाल  रमेन डेका ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने की।इस मौके पर अपने संबोधन में डेका ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है। हमारे छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना को 24 वर्ष पूरे हो चुके हैं और यह हम सबके लिए ऐतिहासिक क्षण है। इन वर्षाे में हमने एक मजबूत आधार बनाया है और अपने लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ने का संकल्प लिया है। उन्होंने इस अवसर पर राज्य निर्माण का स्वप्न देखने वाले और इसके लिए संघर्ष करने वाले पुरखों को भी नमन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की प्रशंसा करते हुए कहा कि  राज्य शासन द्वारा जनकल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। छत्तीसगढ़ में कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। जनजातियों, महिलाओं एवं युवाओं के उत्थान एवं कल्याण के लिए भी निरंतर पहल की जा रही है।

    राज्यपाल ने कहा कि पिछले 23 वर्षों में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक ठोस धरातल निर्मित हुआ है। इस दौर में राज्य की सांस्कृतिक रूप से भी एक अलग पहचान बनी है। वर्तमान में भी सांस्कृतिक समृद्धि के लिए चहुंमुखी प्रयास किये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक संसाधन पर्याप्त हैं, चाहे वन हो, खनिज हो या मानव संसाधन हो, सभी का उचित दोहन किया जाना अभी बाकी है। संसाधनों के दोहन के साथ ही हमें इस पर भी गहन चिंतन करना होगा कि विकास का पैमाना क्या हो। विकास की सतत् प्रक्रिया में प्रकृति के साथ संतुलन बना रहे, यह भी ध्यान रखना होगा। हम सबको आज संकल्प लेना होगा कि छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर ले जाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करेंगे।राज्य की उन्नति के लिए शांति जरूरी है, विगत कुछ वर्षों से नक्सल हिंसा से छत्तीसगढ़ का कुछ हिस्सा प्रभावित रहा है। इस हिंसा को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार साझा प्रयास किये जा रहे हैं। आशा है कि जल्द ही इस हिंसा से राज्य को मुक्ति मिलेगी और छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की दौड़ में आगे बढ़ेगा।

    राज्यपाल ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस राज्य को अग्रणी राज्य बनाने के लिए अधिक से अधिक योगदान दें साथ ही आज एक संकल्प लें कि अपने प्रदेश की, शहर की सार्वजनिक संपत्तियों, सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा करेंगे, उसे संभालेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्योत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने संयुक्त मध्यप्रदेश के समय छत्तीसगढ़ में जन्म लिया और बड़े हुए वे लोग तब और अब के फर्क को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। उन्हें याद होगा कि किस तरह छत्तीसगढ़ में बार-बार अकाल पड़ता था। किसानों को रोजी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता था। सौभाग्य से जब अटल जी प्रधानमंत्री बने तो छत्तीसगढ़ की पीड़ा को समझा और अलग राज्य का निर्माण किया। 24 साल पूरे हो गये हैं। छत्तीसगढ़ विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कार्यक्रम में लोक कलाकारों को अधिकतम जगह दी है। इसके साथ ही छालीवुड और बालीवुड के कलाकारों को भी जगह दी है। मैं सभी कलाकारों का अभिनंदन करता हूँ। हमारी कला हमारे विचारों को अभिव्यक्त करने का माध्यम है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति इस मामले में बहुत समृद्ध है हमारे यहां हर विधा के कलाकार हैं। छत्तीसगढ़ में लोक गायन, लोक कला एवं सभी विधाओं को हमारी सरकार प्रोत्साहित कर रही है। शिल्प ग्राम स्थापित किये गये हैं।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने तीज त्योहारों, देव स्थलों, मड़ई मेलों को भी सहेज रहे हैं। विकास के लिए सबसे बड़ी ताकत संस्कृति से ही मिलती है। संस्कृति हमें बताती है कि विकास की दिशा क्या होनी चाहिए। प्राथमिकता क्या होनी चाहिए, सोच क्या होनी चाहिए, दृष्टिकोण क्या होना चाहिए और लक्ष्य क्या होना चाहिए। प्रत्येक नागरिक का आचार-विचार और व्यवहार संस्कृति ही तय करती है और इसी के अनुरूप नीति निर्धारण के लिए सरकार को प्रेरित करती है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री   नरेंद्र मोदी जी के लक्ष्य के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ के लिए विजन डाक्यूमेंट तैयार किया है उसमें संस्कृति को सबसे ज्यादा तवज्जो दी है। संस्कृति ही समाज में ताकत पैदा करती है। छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य के मामले में बेहद समृद्ध है। पर्यटन की यहां बड़ी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि किस तरह से भगवान श्रीराम से जुड़े तीर्थों का विकास किया जा रहा है। माता शबरी और माता कौशल्या के धाम को संवारा जा रहा है। राजिम, सिरपुर, मधेश्वर, भोरमदेव, बारसूर आदि अनेक ऐतिहासिक स्थल हैं, जिनका विकास किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी शिल्प कला  को सहेजा जा रहा है और प्रोत्साहित किया जा रहा है। खादी के वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की छूट देकर इसे प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन सबके साथ ही प्रदेश के खानपान की अपनी विशेषता है। संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में शामिल है। यह राज्य हमने बनाया है संवारा है और आगे भी इसे हम ही संवारेंगे।इस मौके पर छत्तीसगढ़ नैसर्गिक पर्यटन पत्रिका और संस्कृति विभाग की पत्रिका ‘बिहनिया‘ का विमोचन किया। इस मौके पर मुख्य सचिव   अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

  • मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत सहित अतिथियों ने विभागों के स्टॉल का किया अवलोकन

    मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत सहित अतिथियों ने विभागों के स्टॉल का किया अवलोकन

         जांजगीर-चांपा।

    राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हाई स्कूल मैदान जांजगीर में विभिन्न विभिन्न विभागों द्वारा शासन की उपब्धियों, योजनाओं और विकास कार्याे के स्टॉल लगाया गया है। इस दौरान मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत सहित अतिथियों, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे और आमजन ने उत्साहपूर्वक अवलोकन किया। मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी की प्रशंसा की।   सभी विभागों द्वारा लगाये गए स्टॉल पर विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार हेतु बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी दर्शको को दी गई। जिससे नागरिकों को इन योजनाओं से जोड़ा जा सके एवं उन्हें इसका लाभ पहुंचाया जा सके। हाई स्कूल मैदान परिसर में जिला पंचायत, जनसंपर्क विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग, पशुधन विकास विभाग, मछली पालन विभाग, स्वास्थ्य स्कूल शिक्षा विभाग, क्रेडा विभाग, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा शासन की उपब्धियों, योजनाओं और विकास कार्याे स्टॉल लगाकर जानकारी प्रदान की गई।

  • छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राज्योत्सव समारोह का हुआ आयोजन

    छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राज्योत्सव समारोह का हुआ आयोजन

         जांजगीर-चांपा ।

    छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान जांजगीर में भव्य एवं गरिमामय ढंग से जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत के मुख्य आतिथ्य मे दीप प्रज्ज्वलित कर राज्योत्सव और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आज हाईस्कूल मैदान परिसर में लोक झंकार (छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संस्था), लोकरंजनी (लोक कला सांस्कृतिक समिति की प्रस्तुति, विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी और शालेय छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृति कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।

      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक   राजेश मुणत ने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण हाने एवं 25 वें वर्ष में प्रवेश करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों का गठन हुआ था। छत्तीसगढ़ राज्य की अलग पहचान बनी है यह पहचान आपकी मेहनत और परिश्रम से बना है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया। हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का हर वादा पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से कर रही है। 18 लाख जरूरतमंद परिवार को हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया है। इसके साथ केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए 8 लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति दी गई है। हमारे विष्णु के सुशासन की सरकार मे प्रदेश की विकास बुलंदियों को छूता हुआ देश में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेगा, हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे।

      कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा विधायक  ब्यास कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत गर्व की बात है कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मना रहे है। छत्तीसगढ़ के मान सम्मान के लिए तमाम प्रदेशवासियों ने मिल जुलकर काम किया। छत्तीसगढ़ निर्माण में अहम भूमिका हमारे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के है। छत्तीसगढ़ राज्य देश में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित हुआ है। जांजगीर चांपा जिला का गठन पहले 1998 में हो गया था। परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद जांजगीर-चांपा जिला हर क्षेत्र में अग्रणी हुआ है। उन्होंने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को हम त्यौहारों की तरह परंपरा एवं संस्कृति की तरह मानते हैं जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि प्रदेश वासियों के सहयोग से छत्तीसगढ़ प्रदेश तरक्की कर रहा है। उन्होंने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अकलतरा विधायक   राघवेंद्र कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जांजगीर की पहचान कोसा कांसा कंचन के साथ  खेती, उद्योग में भी आगे बढ़ा है। युवा छत्तीसगढ़ को नक्शा मुक्ति से मुक्त करना है ताकि छत्तीसगढ़ के युवा और आगे बढ़े। कार्यक्रम को   गुलाब सिंह चंदेल ने संबोधित करते हुए सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

    राज्योत्सव कार्यक्रम में कलेक्टर  आकाश छिकारा ने छत्तीसगढ़ राज्य का हम 24 वां स्थापना दिवस सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 माह में हमनें 1 लाख 75 हजार आयुष्मान कार्ड और स्कूल में शिविर लगाकर 37 हजार 639 स्कूली छात्र-छात्राओं का विद्यालय में ही जाति प्रमाण पत्र बनाया गया है। इसी तरह इस जिले में पीमए विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 13 हजार से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है, जो राज्य में सर्वाधिक है। श्रम विभाग में भी असंगठित श्रमिक श्रेणी अंतर्गत 33 हजार नवीन पंजीयन किये गये हैं। जिससे श्रमिक बंधु प्रसूति सहायता योजना जैसे योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। जिले में प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत 17 हजार किसानों का नवीन पंजीकरण किया गया है तथा 27 हजार किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हम अपनी लोक संस्कृति को भी सहेजने का प्रयास इस मंच के माध्यम से कर रहें है। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोक कलाकारों को यह मंच प्रदान किया जा रहा है।

     इस अवसर रायपुर पश्चिम विधायक   राजेश मूणत एवं अतिथियों द्वारा विभिन्न विभाग के हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें एसआई पुलिस भर्ती में सफलता प्राप्त करने पर रोहन कुमार व शिवानी धु्रव को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही  रश्मि, गौरी चौहान को जाति प्रमाण पत्र, शोभाराम देवांगन, प्रमोद देवांगन को आयुष्मान कार्ड, अजय कुमार व संजय कुमार को यूडीआईडी कार्ड, यशोदा बाई केन्वट व इनरा बाई को श्रमिक श्रम कार्ड, बांशीधर देवांगन व  गीता कुम्हार को पीएम विश्वकर्मा कार्ड, राजकुमारी गोंड, रूकमणी साहू, देवचरण चौहान, छतराम को पीएम आवास की चाबी प्रदान किया एवं विभिन्न हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष   राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला  भगवान दास गढ़ेवाल, नगर पालिका चांपा अध्यक्ष  जय थावाईत, नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष  प्रीति देवी सिंह, नगर पालिका जांजगीर-नैला उपाध्यक्ष   आशुतोष गोस्वामी,   अमर सुलतानिया, पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, सहायक कलेक्टर   दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर   एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी   गोकुल रावटे सहित जिला पंचायत सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

  • डबल इंजन की सरकार से चहुँमुखी विकास की ओर बढ़ रहा छत्तीसगढ़ : मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल

    डबल इंजन की सरकार से चहुँमुखी विकास की ओर बढ़ रहा छत्तीसगढ़ : मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

    रायपुर ।

    छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के पंडित चक्रपाणि स्कूल मैदान में राज्योत्सव के रूप में मनाया गया। देर रात तक छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति एवं रीति-रिवाजों पर केन्द्रित रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। राज्योत्सव समारोह की मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री   श्याम बिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री   टंकराम  वर्मा ने की विशेष अतिथि के रूप में की ।  इस मौके पर मुख्य मंच से जिला प्रशासन द्वारा नवाचारी कार्यों के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हितग्राहियों के लिए सहज रेत उपलब्धता हेतु ई-रेत संगवारी एप्लिकेशन 1.0 का लांच एवं जिला लाइब्रेरी में कैरियर काउंसलिंग के लिए विशेष “कैरियर इन्फॉर्मेशन सेंटर”का शुभारंभ किया गया।

    मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री  जायसवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य की 24 वें स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामना देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्माण की मांग को तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरा करते हुए अलग छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। आज छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाईयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार से चहुँमुखी विकास हो रहा है। हम सभी को मुख्यमंत्री के रूप में  विष्णु देव साय  का क्षमतावान नेतृत्व मिला है। केवल 10 माह के कार्यकाल में  इस सरकार ने जो  उपलब्धियां हासिल की वह काबिले तारीफ़ है। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व  वाली हमारी सरकार राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है, लेकिन हमारी सरकार की प्राथमिकता में वे लोग हैं जो आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं।    हम राज्य के पुरातन संस्कृति को संरक्षित करते हुए समाज में उन संस्कारों को  मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिससे राष्ट्र की एकजुटता बढ़ती है।

        सरकार ने मात्र 10 महीनों के अल्प समय में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है। छत्तीसगढ़ एक युवा राज्य है। हमारी सरकार युवाओं की शिक्षा के  साथ-साथ  उनके  रोजगार  के  लिए  भी  ज्यादा  से  ज्यादा अवसरों का निर्माण कर रही है।    पिछले 10 महीनों में राज्य में 7 हजार से ज्यादा शासकीय पदों पर  भर्ती की  प्रक्रिया शुरू  की गई है। इसके अलावा राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करते हुए शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाया गया है।    आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के विकास की रफ्तार और तेज होगी। हमारा विजन डाक्यूमेंट तैयार है,हमारी नई उद्योग नीति भी तैयार है, इसे इसी राज्योत्सव के अवसर पर लांच किया जा रहा है।    हमारा यह प्रदेश  विकास की बुलंदियों को छूता हुआ देश में अपनी नई पहचान स्थापित करेगा।

    राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा क़ि पूरे प्रदेश के लिए ख़ुशी का पल है। छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्माण को 24 वर्ष पूरा हो गया जिसमे हर क्षेत्र में विकास हुआ है। हमारी सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मान व प्रोत्साहन देने के लिए राज्य खेल अलंकरण शुरू किया है। इसके साथ ही खिलाडियों की सुविधा के लिए संसाधनों क़ा जाल फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा क़ि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हम सब प्रदेश के विकास में सहभागिता निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री   नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प हेतु आह्वान किया है जिसे हम सबको मिलकर पूरा करना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में विकसित भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से हमारी सरकार आज कार्य कर रही है।

    राज्योत्सव स्थल पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा विकास आधारित प्रदर्शनी सजाई गई। अतिथियों ने विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण करते हुए हितग्राहियों को योजनाओं से लाभांवित किया साथ ही स्टॉल की सराहना की। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,आकर्षक सेल्फी प्वांइट मनोरंजन हेतु बनाये गये है छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर आधारित गढ़कलेवा,जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी, सेल्फी पॉइंट लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र था। छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति का सिलसिला देर रात तक चला। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने राज्योत्सव में समा बांध दिया। छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति से दर्शक सराबोर होते रहे। राज्योत्सव में सुप्रसिद्ध छत्तीसगढी गायिका  कविता वासनिक, दुलदुला की संस्था छत्तीसगढी ‘रंगोली’ कार्यकम अंतर्गत मनहरण साहु एवं साथियों की प्रस्तुति ,करमदा की लोक सांस्कृतिक संस्था ‘झाँपी’  अंतर्गत मणिसिंह ठाकुर एवं साथी,कोहरौद के ‘बाबा के दीवाना’ पंथी पार्टी अंतर्गत मनोज मार्कण्डेय एवं साथी तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तति का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।

  • छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में संचालनालय उद्यानिकी द्वारा तैयार बागवानी का आकर्षक जीवंत प्रदर्शन

    छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में संचालनालय उद्यानिकी द्वारा तैयार बागवानी का आकर्षक जीवंत प्रदर्शन

    रायपुर ।

    छत्तीसगढ़ स्थापना राज्योत्सव 2024 में संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी द्वारा फसल विविधीकरण पर आधारित आकर्षक जीवंत प्रदर्शनी तैयार की गई है, विभागीय स्टॉल में फल, पुष्प, सब्जी, औषधि आदि के उच्च गुणवत्ता वाले पौधे एवं प्रसंस्कृत उत्पाद जैसे जैम, सॉस, आचार आदि भी विक्रय किया जा रहा है, इन उत्पादों के प्रति लोग विशेष रूचि ले रहे हैं।  संचालनालय द्वारा बागवानी के जीवंत प्रदर्शन ने राज्योत्सव के पहले दिन से ही सैकड़ों लोगों को आकर्षित किया। किसान के साथ साथ आम नागरिक भी मनमोहक जीवंत प्रदर्शन देख बागवानी करने हेतु आकर्षित एवं प्रेरित हुए दिखाई दिए। स्टॉल में केला, आम, अमरूद, शिमला मिर्च, टमाटर, मीर्च, गुलाब, गेंदा, जरबेरा, लिची, पपीता आदि के पौधों के प्रदर्शन के साथ उसकी विस्तृत जानकारी भी प्रदर्शित की गई है। साथ ही बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से उद्यानिकी के प्रगतिशील कृषकों की सफलता की कहानी, उन्ही की ज़ुबानी सुनाई जा रही है।इस अवसर पर जिला जशपुर से आए लीची के किसान उद्यान विभाग की ओर से जीवंत प्रदर्शन के समक्ष लीची की खेती करने के इच्छुक किसानों एवं आम जनों को जानकारी देते हुए खेती के अपने अनुभव भी साझा किए।