Author: admin

  • नगर निगम प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर एजाज ढेबर को घेरा

    नगर निगम प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर एजाज ढेबर को घेरा

    रायपुर।

    नगर निगम प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर एजाज ढेबर को घेरा है।  कांग्रेस मान चुकी है पिछले 5 वर्ष में रायपुर महापौर एजाज ढेबर का कार्यकाल असफल रहा है। उनके कार्यकाल में रायपुर में सिर्फ घोटाले, भ्रष्टाचार और हवाई योजनाएं ही बनी और इसका असर रायपुर दक्षिण के चुनाव में भी दिखेगा और इसीलिए उन्होंने महापौर एजाज ढेबर को रायपुर दक्षिण के चुनाव प्रचार से दूर रखा हुआ है। क्योंकि कांग्रेस जानती है कि एजाज ढेबर अब जनता के बीच जाने लायक बचे नहीं क्योंकि जनता के सवालों का उनके पास जवाब नहीं है,इसलिए वे जनता से मुंह छुपा रहे हैं। एजाज ढेबर  कब तक मुंह छुपाओगे क्योंकि रायपुर दक्षिण के बाद नगर निगम के चुनाव भी हैं जनता तो सवाल पूछेगी ही और जवाब आपको देना पड़ेगा।

  • जंगल में बन रही थी शराब,आबकारी विभाग ने छापा मारकर नष्ट किया 4500 किलो महुआ लाहन

    जंगल में बन रही थी शराब,आबकारी विभाग ने छापा मारकर नष्ट किया 4500 किलो महुआ लाहन

    नगरी।

    कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर आबकारी अमले की जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में नगरी ब्लॉक के ग्राम सलोनी में बीते दिनों आबकारी अमला ने छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान मानिक (मानू) मानिकपुरी के रिहायशी मकान में 10 लीटर अवैध महुआ शराब धारण करते पाया गया, जिस पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण क़ायम कर मानिक मानिकपुरी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। वहीं नगरी से लगे जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए 38 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया और महुआ शराब बनाने के लिए रखे लगभग 4500 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया गया। साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1) च के तहत कार्रवाई की गई।

    जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई आबकारी विभाग तथा पुलिस थाना केरेगांव के स्टॉफ ने संयुक्त रूप से की। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रद्युम्न नेताम, आबकारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम सिंन्हा सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक 18 नवंबर को

    बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक 18 नवंबर को

    जगदलपुर।

    बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक चित्रकूट में होगी। 18 नवम्बर को होने वाली इस बैठक के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

  • बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर की होगी स्थापना : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

    बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर की होगी स्थापना : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

    बलौदाबाजार।

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का  भूमि पूजन और लोकार्पण करते हुए बलौदाबाजार में बीएड महाविद्यालय खोलने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए 60 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन कार्यों में से 32 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 27 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद कमलेश जांगड़े और विधायक गुरू खुशवंत साहेब भी उपस्थित थे।

     

    मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों में से 2100 हितग्राहियों को आवास के स्वीकृति पत्र एवं 51 हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपी। उन्होंने इस जिले में संचालित ’’हम होंगे कामयाब अभियान’’ के अंतर्गत 51 युवाओं को सम्मान पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में किसानों ने 3100 रूपए प्रति क्विंटल तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के लिए मुख्यमंत्री साय को धान से भरे टुकनी एवं पर्रा भेंट कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।

     

     

    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रति आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये के साथ ही मननरेगा से 90 दिनो की मजदूरी 21,870 रूपये एवं स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय  हेतु 12 हजार रूपये खर्च किए जा रहे है। इस तरह प्रति आवास 1 लाख 53 ’हजार 870 रूपये दिया जा रहा है। आज इस तरह कुल 2100 आवास के लिए कुल 32 करोड़ 31 लाख रूपये का भूमिपूजन किया गया है।

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतरत्न लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की दी बधाई

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतरत्न लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की दी बधाई

    रायपुर।

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री भारतरत्न लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन 8 नवंबर के अवसर पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री साय ने देश के लिए लालकृष्ण आडवाणी के योगदान को याद करते हुए कहा है कि आडवाणीजी  सशक्त तथा समृद्ध भारत की संकल्पना का अटूट समर्थन करने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने उपप्रधानमंत्री के पद पर आसीन रहते हुए देश को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।भारतीय संसद में सांसद के रूप में अपनी भूमिका के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए उन्हें उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    मुख्यमंत्री साय ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने राममन्दिर आन्दोलन को आगे बढ़ाया और सोमनाथ से अयोध्या के लिए रथयात्रा निकाली। उनके प्रयासों का सुखद परिणाम है कि आज लगभग 500 वर्षों बाद श्रीरामलला अपने मंदिर में विराजमान हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी के देश हित में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस वर्ष उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न से सम्मानित किया गया है।  उन्होंने अपने बधाई संदेश में लालकृष्ण आडवाणी जी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है।

  • सीएम विष्णुदेव साय आज बलौदाबाजार, कटघोरा और रायपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे,शेड्यूल जारी

    सीएम विष्णुदेव साय आज बलौदाबाजार, कटघोरा और रायपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे,शेड्यूल जारी

    रायपुर।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 8 नवम्बर को बलौदाबाजार, कोरबा जिले के कटघोरा और राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11.05 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.25 बजे बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के बलौदाबाजार स्थित शासकीय डी.के. महाविद्यालय मैदान पहुंचेंगे और 11.30 बजे दशहरा मैदान में आयोजित विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन एवं लोकार्पण एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
    मुख्यमंत्री बलौदाबाजार से दोपहर 12.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.05 बजे कोरबा जिले के कटघोरा के मेला ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां प्रांत स्तरीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपरान्ह 3.15 बजे रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय शाम 5 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे।

  • रायपुर के इस इलाके में देर रात लगी आग,काबू पाने करनी पड़ी मशक्कत

    रायपुर के इस इलाके में देर रात लगी आग,काबू पाने करनी पड़ी मशक्कत

    रायपुर।

    फाफाडीह के चांडक कांपलेक्स में देर रात आग लगने की घटना सामने आई है। गली नंबर 3 में स्थित आधुनिक किराया भंडार के शामियाना और अन्य सामानों का गोदाम है। रात दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे से अधिक के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

  • देवघर में कांवरियों की सेवा का सम्मान,छत्तीसगढ़ बोल बम कल्याण संघ समेत 300 सेवादारों को बिहार सरकार ने किया सम्मानित

    देवघर में कांवरियों की सेवा का सम्मान,छत्तीसगढ़ बोल बम कल्याण संघ समेत 300 सेवादारों को बिहार सरकार ने किया सम्मानित

    सूरजपुर।

    बिहार राज्य की राजधानी पटना के रविंद्र भवन में बिहार सरकार द्वारा बोल बम कांवरिया सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सम्मान समारोह में सुल्तानगंज से देवघर बाबा धाम तक कांवरियों का सेवा करने वाले छत्तीसगढ़ बोल बम कल्याण संघ  सहित 300 सेवादार शिविर के संचालकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय सिंन्हा एवं राजस्व मंत्री सह मेला प्रभारी डॉ दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे बता दें कि कांवरिया सेवा संघ को सम्मानित करने से लेकर आयोजन तक बिहार सरकार के राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल का अहम भूमिका रहा डॉ जायसवाल ने कहा कि इस महान कार्य में लगे विभूतियों का सम्मान सनातनी परंपरा के अनुसार किया जा रहा है बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लाख खराबियां हो समाज मे पर  निस्वार्थ  सेवा करने वालों के लिए सब अच्छा है कांवरियों का सेवा करने वाले सभी लोग महान कार्य में लगे हुए हैं इसलिए उन्हें बिहार सरकार के तरफ से सम्मानित किया जा रहा है उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सबसे बड़ा सोशलिज्म है बोल बम गरीब अमीर सभी लोग भगवा वस्त्र पहनते हैं और बोल बम ही बोलते हैं। उन्होंने कहा कि हमने तो कई मुख्यमंत्री को भी भोले बाबा के दरबार में कावड़ लेकर जाते हुए देखा है इसलिए कहता हूं कांवड़ यात्रा सबसे बड़ी धार्मिक गतिविधि है।
    इस संबंध में बोल बम कल्याण संघ के सचिव प्रवेश गोयल ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान बोल बम सेवा शिविर महासंघ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अपनी बातों को रखते हुए बोल बोल कांवड़ यात्रा में सुधार के लिए अन्य कई सुविधाएं बढ़ाने का सुझाव दिया और  दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौपा। जिसमें  बोल बम सेवा शिविर महासंघ समिति से जुड़े सभी धर्मशालाओं का बिहार सरकार में निशुल्क रजिस्ट्रेशन सभी धर्मशाला एवं सेवा शिविरों में निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था अजगैबीनाथ से देवघर तक पत्थर लगाकर किलोमीटर में दूरी दर्शाया जाए बड़ी धर्मशाला एवं कैंपों में सुरक्षा की दृष्टि से दो सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती हो असरगंज से तारापुर के बीच बड़ी धर्मशाला का निर्माण हो या लीज पर जमीन उपलब्ध कराई जाए, सावन के महीने में सभी धर्मशाला एवं शिविरों को निशुल्क विद्युत व्यवस्था दी जाए, सावन आने से पहले कटोरिया पुल निर्माण का कार्य पूरा  किया जाए, सावन के महीने में जाम की स्थिति को देखते हुए कटोरिया रिंग रोड का निर्माण किया जाए, अजगैबीनाथ से देवघर तक खाली जगहों पर पौधारोपण किया जाए, पैदल कांवर यात्रा मार्ग पर ज़रूरत के हिसाब से सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग शामिल है।
    उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बोल बम कल्याण संघ के पवन अग्रवाल, सुशील कुमार गोयल, श्याम सुंदर जायसवाल, संजय गोयल, आनंद गोयल सहित पूरे भारत देश से बोल बम कांवरिया सेवा संघ के सेवादार उपस्थित रहे।

  • 2 खिलाड़ियों को सूर्या दे सकते हैं मौका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में हो सकता है डेब्यू

    2 खिलाड़ियों को सूर्या दे सकते हैं मौका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में हो सकता है डेब्यू

    नई दिल्ली।

    न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक हार के बाद भारतीय टीम पहला मैच खेलने को तैयार है। भारतीय टीम का आज 8 नवंबर को डरबन में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला है। यह टी20 मैच है, जिसमें भारतीय टीम पूरी तरह बदली नजर आएगी। सूर्यकुमार यादव की टीम कोशिश जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड से मिली हार का गम कम करने की होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले से भारत के दो खिलाड़ी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
    भारत क्रिकेट बोर्ड दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एकदम नई टीम चुनी है। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम का सिर्फ एक खिलाड़ी चुना गया है। वह खिलाड़ी हैं अक्षर पटेल। सूर्या की अगुवाई में चुने गई टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वो हैं, जो टीम इंडिया में जगह पाने या पक्की करने की जद्दोजहद में हैं। हालांकि, इसी टीम में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य हार्दिक पंड्या और अर्शदीप भी हैं।
    सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरने वाली भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक या दो नए चेहरों को मौका दे सकती है। इस रेस में सबसे आगे रमनदीप सिंह और यश दयाल हैं। 27 साल के रमनदीप सिंह ने आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए प्रभावित किया था। इसके बाद उन्होंने एमर्जिंग एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
    रिंकू सिंह से एक ओवर में 5 छक्के खाकर चर्चा में आने वाले यश दयाल भी प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के दावेदार हैं। 26 साल के यश दयाल ने आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। तभी से वे चयनकर्ताओं के राडार में हैं।
    भारत की प्लेइंग इलेवन (संभावित): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

  • सर्वकालिक निचले स्तर रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 84.37 पर

    सर्वकालिक निचले स्तर रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 84.37 पर

    मुंबई।

    विदेशी पूंजी की सतत निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की गिरावट के साथ अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.37 प्रति डॉलर पर आ गया।

    विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का हालिया निर्णय वैश्विक वित्तीय परिदृश्य में बदलाव का संकेत देता है। इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप की कर तथा व्यापार नीतियों के वैश्विक बाजारों को प्रभावित करने के साथ रुपये के प्रक्षेपवक्र में फिर से अस्थिरता आ सकती है।

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.32 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.37 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निम्न स्तर 84.32 पर बंद हुआ था।