Author: admin

  • विराट करेगा जगताप की पिटाई, सवी के साथ शहर छोड़ देगी सई

    विराट करेगा जगताप की पिटाई, सवी के साथ शहर छोड़ देगी सई

    मुंबई, 29 अक्टूबर 2022 /
    सई, सवी और विराट को लेकर जिस तरह से मेकर्स प्लॉट बना रहे हैं वो दर्शकों को पसंद आ रहा है। वहीं जगताप के किरदार को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि शो में आगे क्या ट्विस्ट आने वाला ह |
    जैसे- जैसे ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे ही मेकर्स इस में ट्विस्ट्स बढ़ाते जा रहे हैं। सई, सवी और विराट को लेकर जिस तरह से मेकर्स प्लॉट बना रहे हैं वो दर्शकों को पसंद आ रहा है। वहीं जगताप के किरदार को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि शो में आगे क्या ट्विस्ट आने वाला है।
    जगताप से मिलेगी सई
    एक इवेंट के दौरान सवी, विराट को अपना पिता बताएगी और सई के मना करने के बाद भी वो ऐसा करती रहेगी। वहीं दूसरी ओर सई की जिंदगी में एक दोस्त की एंट्री होने वाली है, जिससे शो में और भी रोमांच बढ़ जाएगा। यही नहीं दूसरी ओर जगताप भी सई से दोस्ती के लिए उसे घर जाएगा। लेकिन ऐसे करने से पहले उसे काफी हिम्मत की जरूरत होगी औऱ वो खुद से ही बातें करता नजर आएगा। इस बीच सई उसकी सारी बातें सुन लेगी और खुद ही उससे मिलने चली जाएगी।

    जगताप का पिता करेगा हंगापा
    सई जब जगताप से मिलने जाएगी तो वो उससे पूछेगा कि वो यहां क्या कर रहा है। जिस पर जगताप कहेगा कि वो सई का दोस्त बनना चाहता है और बताएगा कि वक्त के साथ चीजें बदल गई है। इसके साथ ही वो ये भी समझाएगा कि सई उसके जीवन में कितनी अहमियत रखती है। लेकिन इस बीच जगताप का पिता सई के साथ उसे देख लेगा और फिर विराट के घर पर हंगामा कर देगा।
    विराट उठाएगा हाथ
    जगताप के पिता के हंगामा के बाद विराट को गुस्सा आ जाएगा और फिर वो जगताप पर हाथ उठा देगा। वहीं विराट ये भी आगे दावा करेगा कि सवी उसकी ही बेटी है। लेकिन जगताप उसे सारी सच्चाई बता देगा, जिसे सुनकर विराट को यकीन नहीं होगा और परेशान हो जाएगा। ये सब होता देख सई शहर छोड़ने का प्लान करेगी वेकिन विराट स्टेशन पहुंचकर सई को रोग लेगा।

  • सुबह की वॉक पर अमिताभ को यूं पहाड़े याद करवाते थे पिता हरिवंश

    सुबह की वॉक पर अमिताभ को यूं पहाड़े याद करवाते थे पिता हरिवंश

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    कौन बनेगा करोड़पति 14 के शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह सुबह 5 बजे की वॉक पर उनके पिता उन्हें साथ ले जाते थे और टहलते-टहलते पहाड़े याद करवा दिया करते थे। कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह उनके पिता हरिवंश राय बच्चन उन्हें सुबह 4 बजे की वॉक पर पहाड़े याद करवाया करते थे। कंटेस्टेंट सुमा हॉटसीट पर विराजमान थीं और उनके टेबल्स यानी पहाड़ों से जुड़े एक सवाल का जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन का एक यादगार किस्सा कौन बनेगा करोड़पति में शेयर किया।
    अमिताभ ने सुनाया बचपन का किस्सा
    अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह उनके बाबूजी (हरिवंश राय बच्चन) सुबह-सुबह की सैर पर पहाड़े याद करवाया करते थे। अमिताभ ने बताया, ‘बचपन की याद आ गई। बाबूजी के साथ सुबह जाना पड़ता था, सुबह के 4-5 बजे। जब वो टहलने निकलते थे। जाना पड़ता था उनके साथ और वो बोलते थे पहाड़ा पढ़ो।’

    पिता से इमोशनली अटैच हैं अमिताभ
    अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘जहां भी गलत हुआ वहां पड़ती थी एक चपाट। ये हमको याद है।’ बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को लेकर बहुत ज्यादा भावुक रहे हैं। वह कौन बनेगा करोड़पति समेत तमाम रियलिटी शोज पर बातचीत के दौरान अपने पिता हरिवंश राय बच्चन का जिक्र कर चुके हैं।

  • भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की ड्रग्स केस में बढ़ेंगी मुश्किलें

    भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की ड्रग्स केस में बढ़ेंगी मुश्किलें

    मुंबई, 29 अक्टूबर 2022 /
    भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। ड्रग्स केस को लेकर भारती और हर्ष के खिलाफ मुंबई एनसीबी ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वालीं कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। ड्रग्स केस को लेकर भारती और हर्ष के खिलाफ मुंबई एनसीबी ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। इस बारे में अभी तक हर्ष और भारती की ओर से कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है, हालांकि कपल के फैन्स जरूर परेशान हो गए हैं।
    200 पेज की चार्जशीट
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के खिलाफ कोर्ट में मुंबई एनसीबी ने 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कपल के ड्रग्स केस से जुड़ा पूरा ब्योरा मौजूद है। याद दिला दें कि साल 2020 में कपल को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था लेकिन जल्द ही उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन अब इस केस में चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है।

    क्या था पूरा मामला
    बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को एनसीबी ने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कहा गया था कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर-ऑफिस में छापेमारी के दौरान 86.50 ग्राम गांजा जब्त किया गया था। वहीं ये भी सामने आया था कि पूछताछ में कपल ने ड्रग्स के सेवन की बात को भी स्वीकार किया था।

  • बिलासपुर में नवनियुक्त कर्मियों को माननीया केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र

    बिलासपुर में नवनियुक्त कर्मियों को माननीया केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र

    रायपुर 28 अक्टूबर 2022/

    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान – रोजगार मेला – का शुभारंभ किया गया । इस समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए ।

    वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए माननीय प्रधान मंत्री जी ने नवनियुक्त युवाओं को धनतेरस के शुभ अवसर पर नियुक्ति पाने पर बहुत शुभकामनाएं दिया तथा देश की प्रगति में उनके सच्चे अर्थों में सहभागी होने का आह्वान किया।

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में बिलासपुर स्टेशन परिसर में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। यहां पर रेलवे के 200 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर में आयोजित इस समारोह में केवल रेलवे के 600 से अधिक सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार के अन्य विभाग जैसे सशस्त्र सीमा बल, डाक विभाग आदि के कर्मियों को भी नियुक्ति पत्र सौंपा गया। माननीय प्रधानमंत्री सहित देश के 50 आयोजन केंद्र इस कार्यक्रम से जुड़े थे। बिलासपुर में श्रीमती रेणुका सिंह, माननीय राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिलासपुर के लोकसभा सांसद श्री अरुण साव ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्री शैलेश पांडेय, माननीय विधायक, बिलासपुर विशिष्ट अतिथि एवं श्रीमति रश्मि आशीष सिंह, विधायक तखतपुर, श्री रजनीश सिंह विधायक बेमेतरा तथा श्री राम शरण यादव महापौर बिलासपुर की गरियामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

    श्रीमती रेणुका सिंह, माननीय राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने इस अवसर पर नव नियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए हुए, माननीय प्रधान मंत्री को रोजगार मेला शुभारंभ करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस योजना से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर संभावनाओं के साथ ही देश सेवा का अवसर मिलेगा । उन्होंने नव नियुक्त कर्मियों को संपूर्ण समर्पण के साथ देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
    श्री अरुण साव, सांसद बिलासपुर ने भी सभी नवनियुक्त कर्मियों को बधाई दिया तथा जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर मंडल के 25 नवनियुक्त कर्मियों को श्रीमती रेणुका सिंह, माननीय राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय के करकमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।

    इस कार्यक्रम में श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्री प्रवीण पाण्डेय,मंडल रेल प्रबंधक ,बिलासपुर तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल की मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में दर्शक एवम श्रोता उपस्थित थे |

  • सूर्यग्रहण को लेकर अंधविश्वास में न पड़े, इससे लोगों को नहीं होती कोई हानि

    सूर्यग्रहण को लेकर अंधविश्वास में न पड़े, इससे लोगों को नहीं होती कोई हानि

    रायपुर 28 अक्टूबर 2022/

    रायपुर। 25 अक्टूबर 2022 को सूर्य ग्रहण होने वाला है. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय में सूर्य ग्रहण होगा। एंटी सुपरस्टीशन ऑर्गेनाइजेशन (एएसओ) के अध्यक्ष मनोवैज्ञानिक टिकेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सूर्यग्रहण को लेकर अंधविश्वास में न पड़े, इससे लोगों को हानि नहीं होती कोई है।

    टिकेश कुमार ने कहा कि विज्ञान के अनुसार सूर्य ग्रह नहीं एक तारा (star) है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को एक ग्रह माना है, जो पूरी तरह से गलत है। हिंदू धर्म के अनुसार ग्रहण को राहु-केतु नामक दो दैत्यों की कहानी से जोड़ा जाता है। देव काल में जब देवताओं को अमृत और दैत्यों को विष पिलाया जा रहा था, उस समय राहु ने छुपकर देवताओं की लाइन में बैठकर अमृत पी लिया था और यह सब सूर्य और चंद्रमा ने देख लिया। इसलिए राहु ने सूर्य और चंद्रमा को निगल लिया। यह कपोल कल्पित कहानी ग्रहण को लेकर बताई जाती है। कोई भी दैत्य सूर्य और चंद्रमा को नहीं निगल सकता और निगल भी गया तो सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण एक साथ होना चाहिए था।

    ऐसा होता है ग्रहण

    एएसओ के अध्यक्ष ने कहा कि वैज्ञानिक सिद्धान्त के अनुसार पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाते हुए इस स्थिति पर आ जाती है कि पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक लाइन में आ जाते हैं, तब सूर्यग्रहण होता है और जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी एक लाइन में आते हैं तो चंद्रग्रहण होता है। वैज्ञानिक युग में भी लोग ग्रहण के नाम से ऐसे डरते हैं कि वह ज्योतिष, पाखण्डी, तांत्रिक और लुटरे बाबाओं के जाल में फंस जाते हैं।

    ग्रहण को लेकर कई प्रकार के अंधविश्वास

    हिंदू धर्म के अनुसार, ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए, धार्मिक पुराणों में यह भी माना जाता है कि ग्रहण काल के दौरान जो व्यक्ति जितना भोजन करेगा उतने वर्षो तक नरक के कष्ट झेलेगा। ऐसा भी कहा जाता है कि सूर्यग्रहण के समय खाना खाने से खाना हजम नहीं होता, पेट में दर्द होता है और पेट में रोग हो जाता है। ग्रहण के समय खाना भी नहीं बनाना चाहिए, अगर भोजन पकाकर रख देते है तो भोजन विषैला हो जाता है। ग्रहण के समय व्यक्ति को घर से बाहर नहीं किकलना चाहिए। यह भी कहते हैं कि गर्भवती महिलाओं पर ग्रहण का साया नहीं पड़ना चाहिए। ग्रहण का साया गर्भवती महिला पर पड़ने से बच्चा अपंग या मरा हुआ पैदा होता है। विज्ञान की माने तो ग्रहण के समय भी कई बच्चें पैदा होते हैं और वे बच्चे स्वस्थ भी होते हैं। गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह के अनुसार चलना चाहिए, ज्योतिष और तांत्रिक के अनुसार नहीं।

    कोई शुभ-अशुभ नहीं

    ज्योतिष लोग कहते हैं कि इस राशि वाले को लाभ, उस राशियों को हानि, इस रंग के अंगूठी पहनने से अशुभ घटनाओं से मुक्ति पाई जा सकती हैं। आपके ऊपर ग्रहण के प्रभाव न हो इसलिए ये रंग का कपड़े न पहनें, हो सके तो लाल रंग के वस्त्र धारण ही न करें। ये राशि वाले ये रंग के पत्थर की अंगूठी पहनें, कैसे पूजा करें, क्या चढ़ाए? ऐसे बताकर आपको ग्रहण के नाम पर पाखंडी लूट लेते हैं।

    ग्रहण एक खगोलीय घटना से ज्यादा कुछ नहीं

    टिकेश कुमार ने कहा कि वैज्ञानिकों के नजरिए से ग्रहण एक खगोलीय घटना से ज्यादा कुछ नहीं है। आप ही सोचिए कि अगर ग्रहण का प्रभाव मावन जीवन पर पड़ता है तो पूरी दुनिया (जहां ग्रहण है) में पड़ेगा तो हमारे देश में इतना चोचल क्यों? अगर ग्रहण का शुभ-अशुभ या खतरनाक प्रभाव होगा तो सभी व्यक्तियों में होगा, कोई एक-दो राशि वाले या व्यक्ति में नहीं। पाखण्डी ग्रहण को अशुभ, खतरनाक और जानलेवा बताकर अपना व्यापार चला रहा है और लोग व्यर्थ ही उस बाजार में जाकर लाखों करोड़ों का नुकसान कर रहें हैं।

     

  • नवा रायपुर योग परिवार द्वारा क्रियायोग ध्यान शिविर

    नवा रायपुर योग परिवार द्वारा क्रियायोग ध्यान शिविर

    रायपुर 28 अक्टूबर 2022/

    नवा रायपुर में संचालित योगाभ्यास केन्द्र के योग साधको के द्वारा प्रयागराज से पधारे स्वामी श्री योगी सत्यम महाराज जी का एक दिवसीय क्रिया योग व ध्यान शिविर आयोजन किया गया। *कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ज्ञानेश शर्मा ,अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग उपस्थित रहे।**स्वामी जी महाराज द्वारा क्रिया योग के संदर्भ में योग साधको तथा

    आमजनों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए उनसे होने वाले शरीरिक व मानसिक लाभ के विषय में व्याख्यान दिया गया जिसका आंनद सभी लोग ने प्राप्त किया।
    इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष महोदय ने प्रयागराज से पधारे सवामी जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के योग शिविर के आयोजन से योग के प्रचार प्रसार व आमजनों को फायदा मिलता है तथा योग से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास है जिससे शरीर और मन को शुद्ध व स्वस्थ रखते हुए अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण होता है
    इस योग शिविर में विशेष रुप से श्री बी.एल.साहू, श्री दिलीप सिंह ठाकुर, श्री योगीराज साहू, श्री रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, योग साधकगण सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

  • छत्तीसगढ़ में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

    छत्तीसगढ़ में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

    रायपुर, 28 अक्टूबर 2022\ छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को आगामी 1 नवम्बर को 22 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर 23वें राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य एवं गरिमामय आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य की ओर से मंत्री, संसदीय सचिव, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने पहुंच रहे हैं।

    राज्योत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए आमंत्रण की कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आमंत्रित करने विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा और डॉ. लक्ष्मी ध्रुव पहुंची। उन्होंने गहलोत से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ की आदिवासी कलाकृति भेंट करते हुए महोत्सव में सम्मिलित होने  आमंत्रित किया। वहीं असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमन्त बिश्व शर्मा से मुलाकात कर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने आमंत्रित किया। झारखंड के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन से विधायक खेलसाय सिंह एवं संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री सोरेन को रायपुर में आयोजित  हो रहे तृतीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की ओर से निमंत्रण पत्र दिया। पुद्दूचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी से संसदीय सचिव  इन्द्रशाह मंडावी एवं विधायक दलेश्वर साहू ने मुलाकात कर आमंत्रण पत्र सौंपा। सिक्किम के लोक निर्माण एवं संस्कृति मंत्री संदूप लेपचा को आमंत्रित करने पहुंचे संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद एवं विधायक भुनेश्वर बघेल ने आमंत्रण पत्र और आदिवासी कलाकृति भेंट किया। विधायक  सत्यनारायण शर्मा ने लक्षद्वीप के प्रशासक के प्रतिनिधि से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया है।

    इसी कड़ी में संसदीय सचिव गुरूदयाल बंजारे ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा को, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरूण मेहता को और लघु वनोपज संघ के जीएम एस. मनीवासगन ने तमिलनाडु सरकार के उद्योग मंत्री थांगम थेन्नारासु को आमंत्रित किया है।

    गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की आदिवासी कला संस्कृति, रीति-रिवाज, उत्सव, परम्परा के संरक्षण एवं संवर्धन तथा देश के राज्यों सहित विश्व के अन्य देशों में निवासरत आदिवासी लोगों के कला-संस्कृति के आदान-प्रदान के उद्देश्य से भव्य आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया है।

  • गौठान दिवस में शामिल हुए जिला पंचायत सीईओ

    गौठान दिवस में शामिल हुए जिला पंचायत सीईओ

    दंतेवाड़ा, 28 अक्टूबर 2022\ जिले के सभी गौठानो में गोवर्धन पूजा को सभी गौठानो में गौठान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विकासखण्ड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े पनेड़ा में स्थित गौठान में ग्रामीणों द्वारा मनाए जा रहे गौठान दिवस में जिला पंचायत सीईओ ललित आदित्य नीलम शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर पारंपरिक रूप से गोवर्धन की पूजा की साथ गोधन को खिचड़ी भी खिलाई। इस दौरान स्व सहायता समूह की दीदियों  से मिले। उन्होंने ग्रामीणों को गौठान को और अधिक उन्नत बनाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही गौठानो में चल रही आजीविका मूलक गतिविधियों से जुड़ आर्थिक रूप से सशक्त होते हुए जीवन स्तर में सुधार लाने की बात कही। तत्पश्चात् बड़े कारली स्थित गौठान एवं नरवा का भी जायजा लिया और संबंधित जनपद सीईओ को आवश्यक निर्देश भी दिए।

  • नवापारा में हुआ विधिक सेवा शिविर का आयोजन

    नवापारा में हुआ विधिक सेवा शिविर का आयोजन

    अम्बिकापुर 28 अक्टूबर 2022\ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित जिन्दल के निर्देश में पैरालीगल वालेंटियर स्वाति चौबे द्वारा गुरुवार को नवापारा में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को उन्होंने 12 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।
    उन्होंने बताया कि अगर आपका कोई मामला न्यायालय में लंबित है, तो राजीनामा के आधार पर अपने प्रकरण का निराकरण करा सकते हैं और अधिक जानकारी के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। मोटर दुर्घटना अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जिसके पास ड्राइविंग लाईसेंस नहीं है उसे वाहन नहीं चलाना चाहिए तथा जिसके पास लाईसेंस नहीं है उसे अपनी वाहन भी चलाने के लिए नहीं देना चाहिए। छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के बारे में बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4 के अनुसार कोई किसी महिला को टोनही के रूप में पहचानेगा तो वह जुर्माने सहित 3 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डनीय होगा तथा छत्तीसगढ़ टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 5 के अनुसार जो कोई टोनही के रूप में पहचानी गयी किसी महिला को शारिरिक या मानसिक रूप से क्षति पहुचायेगा तो वह जुर्माने सहित 5 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डनीय होगा ।

  • समर्थन मूल्य पर किसानों से 1 नवंबर से होगी धान खरीदी

    समर्थन मूल्य पर किसानों से 1 नवंबर से होगी धान खरीदी

    गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 अक्टूबर 2022\ राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों से समर्थन मूल्य पर आगामी 1 नवंबर से धान खरीदी की जाएगी। इसके लिए प्रदेश स्तर पर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। जीपीएम जिले में 18 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदने लगभग सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

    कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज गौरेला ब्लाक के लालपुर और पेंड्रा ब्लाक के देवरीकला धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुराने तथा नए किसानों का पंजीयन, रकबा सत्यापन, टोकन व्यवस्था, बरदानों की उपलब्धता आदि की जानकारी लेने के साथ ही धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने, सुचारू रूप से धान खरीदी एवं उपार्जन केंद्रों में अवैध धान की आवक पर निगरानी रखने के निर्देश समिति प्रबंधकों को दिए।उल्लेखनीय है कि जिले के किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने 18 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें गौरेला, तराईगांव, लालपुर, धनौली, खोडरी, बस्ती, पेंड्रा, नवागांव, देवरीकला, कोडर, मरवाही, तेंदूमुड़ा, सिवनी, परासी, भर्रीडांड, बंशीतल, लरकेनी एवम मेढूका शामिल है।