Author: admin

  • अनिल अंबानी की कंपनी पर क्यों बढ़ा कर्ज का बोझ, रिपोर्ट में खुलासा

    अनिल अंबानी की कंपनी पर क्यों बढ़ा कर्ज का बोझ, रिपोर्ट में खुलासा

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 के तहत नियुक्त रिलायंस कैपिटल के प्रशासक ने कंपनी के लेनदेन से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए लेनदेन ऑडिटर बीडीओ इंडिया एलएलपी से सहायता ली है। कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल को लेकर एक अहम रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस कैपिटल द्वारा समूह ने अपनी अलग-अलग इकाइयों को वित्त वर्ष 2019-20 में खूब लोन बांटे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्ज बांटने के चक्कर में रिलायंस कैपिटल पर 1,755 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय बोझ पड़ा है।
    दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही रिलायंस कैपिटल के प्रशासक को सौंपी गयी लेनदेन ऑडिटर की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। बता दें कि दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 के तहत नियुक्त रिलायंस कैपिटल के प्रशासक ने कंपनी के लेनदेन से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए लेनदेन ऑडिटर बीडीओ इंडिया एलएलपी से सहायता ली है।
    रिलायंस कैपिटल के मुताबिक लेनदेन ऑडिटर की टिप्पणियों के आधार पर प्रशासक ने 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ के समक्ष कुल सात कंपनियों को भुगतान के संबंध में आवेदन दायर किया है।

    किसे किसे दिए लोन: रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस एंटरटेनमेंट नेटवर्क को 1,142.08 करोड़ रुपये , रिलायंस यूनिकॉर्न एंटरप्राइजेज को 203.01 करोड़ रुपये, रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट (आरबीईपीएल) को 162.91 करोड़ रुपये, रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क 13.52 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं, रिलायंस अल्फा सर्विसेज को 39.30 करोड़ रुपये और जैपक डिजिटल एंटरटेनमेंट (जपाक) को 17.24 करोड़ रुपये के कर्ज का असर भी रिलायंस कैपिटल पर पड़ा है।

  • निवेशकों के लिए SEBI का नया प्लान, 75 से ज्यादा प्रॉपर्टीज की होगी नीलामी

    निवेशकों के लिए SEBI का नया प्लान, 75 से ज्यादा प्रॉपर्टीज की होगी नीलामी

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    नियामक ने बताया कि त्योहारी सीजन और नीलामी की अवधि के दौरान बैंक की छुट्टियों के कारण यह निर्णय उठाया गया है। सेबी के अनुसार, इससे पहले नीलामी एक नवंबर को तय की गई थी, जिसे आगे के लिए बढ़ाया गया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने अवैध रूप से जुटाए गए धन की वसूली के मामले में सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज की संपत्तियों की नीलामी की समयसीमा बढ़ाकर नौ नवंबर कर दी है। सेबी ने कहा कि बयाना जमा (ईएमडी) करने के लिए अधिक समय मांगने वाले बोलीदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए ई-नीलामी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 नवंबर करने का निर्णय लिया गया है।
    नियामक ने बताया कि त्योहारी सीजन और नीलामी की अवधि के दौरान बैंक की छुट्टियों के कारण यह निर्णय उठाया गया है। सेबी के अनुसार, इससे पहले नीलामी एक नवंबर को तय की गई थी। सेबी 30 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज की 69 संपत्तियों की नीलामी करेगा।

    यह कदम अवैध जमा योजनाओं के जरिये कंपनी द्वारा जनता से जुटाए गए धन की वसूली के सेबी के प्रयासों का हिस्सा है। नीलामी के लिए रखी जाने वाली संपत्तियों में पश्चिम बंगाल में स्थित लैंड भी शामिल हैं।

    30 नवंबर को एक और नीलामी: जनता से कंपनियों द्वारा अवैध रूप से जुटाए गए एक और मामले में भी सेबी धन की वसूली के लिए 30 नवंबर को बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज की 10 संपत्तियों की नीलामी करेगा। सेबी की तरफ से पिछले सप्ताह जारी नोटिस के अनुसार, बिशाल अबसन इंडिया लिमिटेड, बिशाल डिस्टिलर्स लिमिटेड, बिशाल एग्री-बायो इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बिशाल हॉर्टिकल्चर एंड एनिमल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की सम्पतियों की नीलामी की जायेगी।
    नीलामी में रखी गई 10 संपत्तियों में खाली जमीन और पश्चिम बंगाल में स्थित एक आवासीय संपत्ति शामिल हैं। इन संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 14.4 करोड़ रुपये आंका गया है।

  • बाजार भाव से 45% अधिक दाम देकर अपना ही शेयर खरीदेगी कंपनी

    बाजार भाव से 45% अधिक दाम देकर अपना ही शेयर खरीदेगी कंपनी

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “यह बायबैक 125.6 करोड़ रुपये से अधिक का नहीं होगा। ओपन मार्केट में 2 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयर की खरीद 700 रुपये से अधिक में नहीं होगी। शेयर बाजार संभावनाओं से भरा मार्केट है। यहां कब क्या हो जाए कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता। कौन जानता था कि जो कंपनी शेयर मार्केट (Stock Market) में पिछले एक साल से खराब प्रदर्शन कर रही है। वह एक फैसले के बाद अचानक सुर्खियों में आ जाएगी। हम बात कर रहे हैं कावेरी सीड्स (Kaveri Seeds BuyBack) की। कंपनी ने बायबैक का ऐलान किया है। यानी कंपनी अपने ही शेयर को वापस बाजार भाव से अधिक दाम पर खरीदेगी। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह बैयबैक (BuyBack Record Date) 700 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगा। शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 482.50 रुपये था। यानी कावेरी सीड्स (Kaveri Seeds Buyback Record Date) यह बायबैक 45 प्रतिशत के प्रीमियम के आस-पास करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “यह बायबैक 125.6 करोड़ रुपये से अधिक का नहीं होगा। ओपन मार्केट में 2 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयर की खरीद 700 रुपये से अधिक में नहीं होगी।
    1- यह बायबैक 700 रुपये प्रति शेयर से अधिक का नहीं होगा।
    2- शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 482.50 रुपये था, यानी बाय-बैक 45 प्रतिशत प्रीमियम के आस-पास होगा।
    3- कंपनी ने 126.65 करोड़ रुपये बायबैक के लिए अलॉट किया है।
    4- यह बायबैक ओपन मार्केट के जरिए होगा।
    5- कंपनी 17.95 लाख शेयर से अधिक का बायबैक नहीं करेगी।
    6- कंपनी ने बाय बैक के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं किया है।
    7- कंपनी को बायबैक लिए ओपनिंग डेट भी अभी घोषित करना है।
    कैसा है कंपनी का मार्केट में प्रदर्शन?

    बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7.38 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। साल 2022 में कावेरी सीड्स के शेयरों का भाव 15.80 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 629.30 रुपये है। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 415 रुपये है।
    डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

  • 50% से ज्यादा रिटर्न दे चुका ये स्टॉक, अब 52 हफ्ते के हाई पर है भाव

    50% से ज्यादा रिटर्न दे चुका ये स्टॉक, अब 52 हफ्ते के हाई पर है भाव

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इस कंपनी का स्टॉक 9 फीसदी तक उछल गया। बीएसई इंडेक्स पर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान स्टॉक 102 रुपये के स्तर से ज्यादा पर पहुंच गया। यह 52 वीक का हाई लेवल है। भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के स्टॉक ने भी लंबी छलांग लगाई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इस कंपनी का स्टॉक 9 फीसदी तक उछल गया। बीएसई इंडेक्स पर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान स्टॉक 102 रुपये के स्तर से ज्यादा पर पहुंच गया। यह 52 वीक का हाई लेवल है। वहीं, अंत में स्टॉक 99.85 रुपये पर ठहरा। एक दिन पहले के मुकाबले 7.25% की तेजी रही। बता दें कि स्टॉक जून 2018 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, जबकि 4 अक्टूबर, 2016 को यह 198 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था।

    एक महीने की तेजी: पिछले एक महीने में मजबूत ऑर्डर बुक और मजबूत रेवेन्यू आउटलुक के कारण कंपनी का स्टॉक 50 फीसदी तक चढ़ा है। इसकी तुलना में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स एक महीने में 6 फीसदी चढ़ा है।

    बता दें कि एचपीएल इलेक्ट्रिक पावर उद्योग में उपभोक्ता और संस्थागत ग्राहकों के लिए मीटरिंग समाधान, स्विचगियर, तार और केबल सहित विद्युत उपकरणों के विविध पोर्टफोलियो का निर्माण कर रहा है। एचपीएल की भारत के बिजली ऊर्जा मीटर बाजार में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी थी।
    जून तिमाही के नतीजे: बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही में एचपीएल इलेक्ट्रिक का राजस्व साल-दर-साल (YoY) 129 प्रतिशत बढ़कर 295.60 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मीटरिंग और सिस्टम सेगमेंट ने सालाना 185 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की। तिमाही के अंत तक, कंपनी की ऑर्डर बुक 832 करोड़ रुपये के स्तर पर थी। प्रबंधन को उम्मीद है कि घरेलू बाजारों से कंपनी के उत्पादों की मांग जारी रहेगी।

  • पाकिस्तान की निर्लज्जता! लश्कर और हाफिज सईद के खिलाफ भी मांग रहा है सबूत

    पाकिस्तान की निर्लज्जता! लश्कर और हाफिज सईद के खिलाफ भी मांग रहा है सबूत

    इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर 2022 /
    पाकिस्तान ने 26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों पर मुकदमा चलाने और उन्हें दंडित करने में उसकी विफलता को लेकर भारत द्वारा की गई आलोचना को खारिज किया है।
    पाकिस्तान ने 26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों पर मुकदमा चलाने और उन्हें दंडित करने में उसकी विफलता को लेकर भारत द्वारा की गई आलोचना को खारिज किया है। उसने दावा किया है कि उसे इस मामले को प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए ”ठोस और कानूनी सबूतों” की आवश्यकता होगी। मुंबई में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की विशेष बैठक में उद्घाटन भाषण देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद समेत मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारियों को अब भी संरक्षण प्राप्त है और उन्हें दंडित नहीं किया गया है।

    वह स्पष्ट रूप से लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद जैसे आतंकवादियों का जिक्र कर रहे थे, जिन्हें मुंबई हमलों में उनकी भूमिका के लिए दंडित नहीं किया गया है। विदेश मंत्री ने कहा, ”एक आतंकवादी (अजमल कसाब) को जीवित पकड़ लिया गया। भारत के शीर्ष न्यायालय ने उसे सजा सुनाई। जबकि 26/11 हमलों के मुख्य षडयंत्रकारियों को अब भी संरक्षण प्राप्त है और उन्हें दंडित नहीं किया गया है।
    जयशंकर ने कहा कि जब कुछ आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने का कदम उठाया गया, तो कुछ मामलों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) राजनीतिक कारणों से, खेदजनक रूप से कार्रवाई नहीं कर सकी। उन्होंने चीन का स्पष्ट रूप से संदर्भ देते हुए यह बात कही, जिसने कई मौकों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूएनएससी में लाये गये प्रस्तावों में रोड़ा अटकाया है।

  • नैन्सी थी हमलावर का निशाना, पेलोसी के पति को मारते वक्त बार-बार ले रहा था नाम

    नैन्सी थी हमलावर का निशाना, पेलोसी के पति को मारते वक्त बार-बार ले रहा था नाम

    वाशिंगटन, 29 अक्टूबर 2022 /
    नैन्सी पेलोसी के पति पर जानलेवा करने वाला शख्स दरअसल, नैन्सी को निशाना बनाना चाहता है। रिपोर्ट है कि जब उसने पॉल पेलोसी पर हमला किया तो वो बार-बार नैन्सी कहां है, चिल्ला रहा था। शुक्रवार को अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पर जानलेवा करने वाला शख्स दरअसल, नैन्सी को निशाना बनाना चाहता है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट है कि जब उसने पॉल पेलोसी पर हमला किया तो वो बार-बार नैन्सी कहां है, चिल्ला रहा था। यही नहीं उसने एक बार पॉल को रस्सियों से बांधकर नैन्सी का इंतजार करने के लिए भी कहा था। बता दें कि हमलावर ने पॉल पेलोसी के सिर पर हथौड़े से वार किया था। पॉल को गंभीर चोट आई है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले को घृणित करार दिया है।
    नैन्सी पेलोसी के प्रवक्ता ड्रू हैमिल ने कहा, पॉल पेलोसी पर “एक हमलावर ने घर पर हमला किया। वह स्पीकर की तलाश में आया था और इसलिए नैन्सी का जान को खतरा है।” उधर, 82 वर्षीय पॉल पेलोसी के सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोट आई है। उनकी सफल सर्जरी हो चुकी है और इस वक्त वो खतरे से बाहर हैं। सैन फ्रांसिस्को पुलिस के मुताबिक, हमलावर पेलोसी के घर दोपहर ढाई बजे दाखिल हुआ था।

    सैन फ्रांसिस्को के पुलिस प्रमुख बिल स्कॉट ने संवाददाताओं से कहा, “हमलावर की पहचान 42 वर्षीय डेविड डेपेप के रूप में हुई है। डेपपे पर हत्या के प्रयास, घातक हथियार से हमला और सेंधमारी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।” हालांकि पुलिस ने आरोपी के बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया। पुलिस यह भी बताने में नाकाम रही है कि हमले का मकसद क्या था
    नैन्सी की तलाश में था हमलावर
    अमेरिकी मीडिया ने पारिवारिक सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि घुसपैठिए ने पॉल पेलोसी से कहा कि वह उसे बांध देगा और नैन्सी के घर आने का इंतजार करेगा। हालांकि इस दौरान पॉल पुलिस को कॉल करने में कामयाब रहे और इस तरह आरोपी पकड़ मे आ पाया। स्थानीय मीडिया ने पहले बताया था कि घुसपैठिए चिल्ला रहा था “नैन्सी कहां है |

  • पाक के लिए नई मुसीबत लाएगा इमरान की ‘हकीकी आजादी

    पाक के लिए नई मुसीबत लाएगा इमरान की ‘हकीकी आजादी

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    कुछ महीने पहले अपनी कुर्सीं गंवाने के बाद इमरान खान की छटपटाहट बढ़ गई है। जिसके बाद लाहौर से इस्लामाबाद के लिए वो बहुप्रतिक्षित ‘हकीकी आजादी’ मार्च की शुरुआत कर चुके हैं। कुछ महीने पहले अपनी कुर्सीं गंवाने के बाद इमरान खान की छटपटाहट बढ़ गई है। जिसके बाद लाहौर से इस्लामाबाद के लिए वो बहुप्रतिक्षित ‘हकीकी आजादी’ मार्च की शुरुआत कर चुके हैं। इस मार्च में वो पाक पीएम शहबाज शरीफ के अलावा सेना और आईएसआई को निशाना बना रहे हैं। इमरान ने अपना मकसद हालांकि पाकिस्तानी आवाम की बेहतरी और पत्रकार अरशद शरीफ के हत्यारों को सजा दिलाना बताया हो लेकिन, यह जगजाहिर है कि वो देश में मध्यावधि चुनाव और आर्मी चीफ की नई नियुक्ति नहीं होने देना चाहते। इमरान के कदम पर सेना भी सख्ती के मूड में आ गई है और इशारों ही इशारों में इमरान को सबक सिखाने के मूड में है। साफ है अभी-अभी बाढ़ की त्रासदी झेल चुका पाकिस्तान अब गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है। इमरान खान ने देश पर “राजनीतिक दबाव” बनाये रखने के लिए आईएसआई चीफ को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि आईएसआई देश की जनता को धोखे में रख रही है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार आईएसआई चीफ ने प्रेस कांफ्रेंस की थी। उन्होंने इमरान खान पर बड़े आरोप लगाए और कहा कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए इमरान खान ने आर्मी चीफ को पद पर बने रहने का ऑफर दिया था। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बारे में बोलते हुए पीटीआई चीफ खान ने कहा कि ये अधिकारी संस्था की छवि खराब कर रहे हैं।

    क्या है इमरान की कोशिश
    राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इमरान खान सत्ता पाने की लगातार कोशिश में हैं। वो चाहते हैं कि पाकिस्‍तानी पत्रकार अरशद शरीफ की केन्‍या में रहस्‍यमय मौत के बाद पाकिस्तानी आवाम की भावनाओं का इस्‍तेमाल करके आर्मी चीफ जनरल बाजवा और पीएम शहबाज शरीफ की सरकार पर दबाव बनाया जाए। दूसरी ओर सेना भी इमरान खान को करारा जवाब देने के लिए कमर कस चुकी है।
    भारत की तारीफ करके फिर सत्ता पर आने की लालसा
    इमरान खान लगातार भारत की तारीफ कर रहे हैं। उन्हें लगता है पिछली बार की तरह नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करके जैसे वो सत्ता में आए इस बार भी उनका यह दांव सफल रहेगा। रूस से तेल खरीदने पर भारत की तारीफ करते हुए इमरान ने पाक सरकार पर निशाना साधा और पाक सरकार को गुलाम कह डाला।

    नवाज की तरह भागूंगा नहीं
    इमरान खान ने आईएसआई और सेना पर तीखे हमले किए और कहा कि वो नवाज शरीफ की तरह देश छोड़कर नहीं भागेंगे बल्कि देश में ही रहकर पाकिस्तानी जनता के हक के लिए लड़ते रहेंगे। जवाब में आईएसआई चीफ ने इतिहास में पहली बार मीडिया के सामने आकर इमरान को बेनकाब किया और कहा कि कुर्सी पाने के लिए इससे पहले इमरान आर्मी चीफ को ऑफर कर चुके हैं।

  • मोबाइल टॉवर की जांच करने कराची गए थे 2 कर्मचारी, भीड़ ने बच्चा चोर समझ पीट-पीटकर कर दी हत्या

    मोबाइल टॉवर की जांच करने कराची गए थे 2 कर्मचारी, भीड़ ने बच्चा चोर समझ पीट-पीटकर कर दी हत्या

    इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर 2022 /
    अधिकारी ने कहा कि जैसे ही एक मोबाइल कंपनी के 2 कर्मचारी अपनी गाड़ी से इलाके में पहुंचे, कुछ लोग चिल्लाने लगे और अफवाह फैलाने लगे कि वे अपहरणकर्ता हैं, जो बच्चों का अपहरण करने आए हैं। पाकिस्तान के कराची में भीड़ ने मोबाइल कंपनी के 2 कर्मचारियों की अपहरणकर्ता होने के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार दोपहर को पाकिस्तान के व्यावसायिक केंद्र कराची की मच्छर कॉलोनी में हुई। कीमाड़ी के सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) फिदा हुसैन ने बताया कि मोबाइल कंपनी के 2 कर्मचारी सिग्नल के लिए एंटीने की जांच करने के लिए इलाके में गए थे। पुलिस ने कहा कि कर्मचारियों की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। एसएसपी ने कहा, ‘हमने 8 अन्य लोगों की पहचान की है। हम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करेंगे। अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए गवाहों से पूछताछ की जाएगी।’

    ‘बच्चों के गुम होने के बाद हालात तनावपूर्ण’
    अधिकारी ने कहा कि जैसे ही एक मोबाइल कंपनी के 2 कर्मचारी अपनी गाड़ी से इलाके में पहुंचे, कुछ लोग चिल्लाने लगे और अफवाह फैलाने लगे कि वे अपहरणकर्ता हैं, जो बच्चों का अपहरण करने आए हैं। उन्होंने ने बताया कि हाल में इलाके से बच्चों के गुम होने के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए थे।
    अफवाह के बाद 500 लोगों की जुटी भीड़’
    पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, अफवाह के बाद करीब 500 लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस सर्जन डॉ. सुमैया सैयद ने कहा, ‘जब दोनों कर्मचारियों को अस्पताल लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी। उन्हें गंभीर चोटें लगी थीं और उनके सिर में कई जगह फ्रैक्चर थे। मोबाइल कंपनी के दोनों कर्मचारियों का पोस्टमार्टम पूरी हो चुका है और उनके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे।

  • ब्रह्मास्त्र 2′ में नजर आएंगे यश? करण जौहर ने सवाल का दिया सीधा जवाब

    ब्रह्मास्त्र 2′ में नजर आएंगे यश? करण जौहर ने सवाल का दिया सीधा जवाब

    मुंबई, 29 अक्टूबर 2022 /
    फिल्म ब्रह्मास्त्र से जुड़ी कई खबरें वायरल हो चुकी हैं। ऐसे में अब सुनने को मिला कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2) में यश (Yash) नजर आएंगे, जिस पर करण जौहर (Karan Johar)ने रिएक्ट किया है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नागार्जुन (nagarjuna) स्टारर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra), 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स से तो मिक्स रिएक्शन मिले लेकिन दर्शकों ने फिल्म को काफी पसंद किया। फिल्म के पहले पार्ट के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म से जुड़ी कई खबरें वायरल हो चुकी हैं। ऐसे में अब सुनने को मिला कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2) में यश (Yash) नजर आएंगे, जिस पर करण जौहर (Karan Johar)ने रिएक्ट किया है।

    करण जौहर ने अफवाहों को बताया बकवास
    ब्रह्मास्त्र 2 को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है। ऐसे में हाल ही में सुनने को मिला कि फिल्म के दूसरे पार्ट में यश नजर आएंगे। इस बारे में जब करण जौहर से बात की गई तो उन्होंने ई-टाइम्स को जवाब देते हुआ कहा, ‘ये सब बकवास है। हमने किसी को अप्रोच नहीं किया है।’ याद दिला दें कि फिल्म के दूसरे पार्ट में देव के किरदार को लेकर सस्पेंस जारी है। देव के लिए ऋतिक रोशन से लेकर रणवीर सिंह तक का नाम सामने आ चुका है। चूंकि देव के किरदार से ही शिवा की टक्कर होगी, ऐसे में इस किरदार के लिए एक दमदार नाम की जरूरत है।

    देव पर क्या बोले थे अयान मुखर्जी
    बता दें कि देव का किरदार दूसरे पार्ट के लिए काफी अहम है, पहले पार्ट में इसकी कुछ झलकियां दिखाई थीं, लेकिन चेहरे पर से पर्दा नहीं उठा था। कुछ दिन पहले अयान ने एक इंटरव्यू में देव के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘अगर सच कहूं तो लंबे समय से हम देव के कैरेक्टर के चेहरे के खुलासे के साथ ही फिल्म को खत्म करने वाले थे, लेकिन बहुत सोच विचार और ऑडियंस के मन में कुछ क्यूरियोसिटी पैदा करने की इच्छा के साथ हमने फिल्म को वहीं खत्म कर दिया।
    250 करोड़ से अधिक का कलेक्शन
    बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 120.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं पहले हफ्ते 168.75 और दूसरे हफ्ते 222.30 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 256.39 करोड़ रुपये के करीब हो गया है। गौरतलब है कि फिल्म 4 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी।

  • अहमदाबाद की सड़कों पर लगे ‘कार्तिक आर्यन’ के नारे

    अहमदाबाद की सड़कों पर लगे ‘कार्तिक आर्यन’ के नारे

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    कार्तिक आर्यन अपने फैंस की बहुत वैल्यू करते हैं और उनकी पूरी कोशिश रहती है कि उन्हें निराश ना करें। यही जवह है कि हर बार उनके चाहने वालों की तादात पहले से ज्यादा होती है। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के सिलसिले में अहमदाबाद पहुंचे। कार्तिक आर्यन को फॉलो करते हुए उनके फैंस की बेहिसाब भीड़ यहां इकट्ठा हो गई जो उनके पीछे-पीछे उनकी गाड़ी तक जा पहुंची। कार्तिक आर्यन जिस रास्ते से जा रहे थे, उनके पीछे-पीछे फैंस की ये भीड़ भी चल रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सिक्योरिटी टीम को हुई परेशानी
    वीडियो में भीड़ को ‘कार्तिक आर्यन’ के नारे लगाते हुए साफ देखा जा सकता है। कार्तिक आर्यन की सिक्योरिटी टीम को इस सिचुएशन में काफी ज्यादा परेशानी हुई। उन्हें किसी तरह कार्तिक आर्यन को भीड़ से बचाने की कोशिश में संघर्ष करते देखा जा सकता है। वीडियो के आखिरी में कार्तिक आर्यन एक गाड़ी के पास रुककर फैंस की तरफ वेव करते हैं। कार्तिक के लिए फैन सबसे इंपॉर्टेंट
    कार्तिक आर्यन को फैंस की तरफ वेव करते देखकर भीड़ एक्साइटेड हो जाती है और हूटिंग करने लगती है। बता दें कि कार्तिक आर्यन सेल्फ मेड स्टार हैं। उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड या गॉडफादर नहीं रहा है और उन्होंने खुद ही फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। कार्तिक आर्यन अपने फैंस की बहुत कद्र करते हैं और हमेशा उनसे बहुत प्यार से मिलते हैं।
    एयरपोर्ट पर फैन से मिले थे कार्तिक
    कार्तिक आर्यन की उनके फैंस से मुलाकात के कई वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुए हैं। पिछले दिनों ही वह अपने एक नन्हे फैन से एयरपोर्ट पर मिले थे। कार्तिक का यह फैन एयरपोर्ट पर उनका नाम चिल्लाने लगा था जब कार्तिक ने फ्लाइट मिस होने की परवाह किए बगैर वापस आकर उससे मुलाकात की थी। कार्तिक का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था।