रायपुर,29 अक्टूम्बर 2022\ दीपावली के पावन पर्व पर मनाया जा रहा है दीपावली मिलन कार्यक्रम। गौड़ ब्राह्मण समाज गुढ़ियारी रायपुर एवं गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि समाज द्वारा किया गया दीपावली मिलन एवं अन्नकूट कार्यक्रम। गौड़ ब्राम्हण समाज गुढ़ियारी के अध्यक्ष किशन लाल बाजारी एवं गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के अध्यक्ष प्रह्लाद मिश्र ने समाज के सदस्य को दीपावली की दिए बधाई । किशन लाल बाजारी ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर सुंदर कांड कर भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर शुरू किया गया दीपावली मिलन कार्यक्रम। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन एवं सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर एक दूसरे का मुंह मीठा कर एक दूजे को दिए बधाई।
गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था के अध्यक्ष प्रह्लाद मिश्र ने बताया कि गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल,गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल के सहयोग से समाज द्वारा दीपावली मिलन एवं अन्नकूट का रखा गया कार्यक्रम।पिछले तीन साल से कोरोना के चलते उत्साह नही मनाया जा रहा था।आज सभी ने भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर भगवान परशुराम से प्रार्थना किये कोरोना जैसी भयावह स्थिति फिर कभी न दिखाना।प्रह्लाद मिश्र ने ये भी बताया कि गीत संगीत का भी आयोजन किया गया सत्यनारायण शर्मा ने भगवान परशुराम पर पुष्प माला अर्पित किये इश्क पश्चात भगवान परशुराम जी आरती की गई।साथ ही यह भी बताया कि संस्था का पुराना जमीन विवाद का हल समाज एवं शर्मा परिवार से आपसी सहमति से होगया है और शर्मा परिवार द्वारा समाज के भवन निर्माण हेतु एक एकड़ जमीन गोंदवारा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग पर दी गई है।उपस्थित सभी सामाजिक जनों ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत करते हुए शर्मा परिवार के प्रति हृदय से आभार प्रकट किए।इस घोषणा के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक जनों ने भवन के निर्माण हेतु बिल्डिंग मटेरियल,कमरे,वाटर कूलर,बोर पम्प,पाइप लाइन,फायर सिस्टम,एअरकंडीशन हेतु घोषणा की गई जिसके स्वागत किया गया।
काँग्रेस के वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि इस तरह कार्यक्रम का आयोजन समाज मे निरंतर होना चाहिए।ये हमारी परंपरा है जो शुरू से चली आरही है।दीपावली बुराई पर अच्छाई का असत्य पर सत्य का विजय का प्रतीक है।
Author: admin
-
गौड़ ब्राह्मण समाज गुढ़ियारी रायपुर एवं गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर ने किया दीपावली मिलन एवं अन्नकूट उत्साह कार्यक्रम
-
दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा भारत स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर
रायपुर,29 अक्टूबर 2022/ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर की वार्षिक बैठक आज जिला स्काउट कार्यालय पेंशन बाड़ा में आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्ययोजना तैयार की गई ।
भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के 7नवम्बर को स्थापना दिवस को भव्य रूप से करने का निर्णय लिया गया ।
इस अवसर पर जिला संघ अध्यक्ष जी स्वामी,डॉ सुरेश शुक्ला जिला मुख्य आयुक्त, जे.पी.रथ अपर संचालक लोक शिक्षण संचनायल, गायत्री सिंग उपाध्यक्ष, मृत्युंजय शुक्ला जिला सचिव , जी एल धीवर कोषाध्यक्ष, जी साई कृष्णा जी , गोवर्धन साहू जी , बालक दास राउत जी डी ओ सी , प्राचार्य मिनझ मैडम , प्रकाशचंद शुक्ला, बी बी वर्मा, रामपाल तिवारी जी , जामवंत पटेल विकासखण्ड सचिव तिल्दा, रोहित वर्मा विकासखंड सचिव आरंग , मुकेश बोरकर विकासखंड सचिव धरसीवां, हेमंत शर्मा युवा अध्यक्ष छत्तीसगढ़, नमन साहू युवा अध्यक्ष जिला संघ रायपुर, भूपेश कुमार साहू, दिनेश कुमार शुक्ला, मयूख श्रीवास्तव, दिनेश कुमार देवांगन , अनिता सरकार ,कुमारी दामिनी नाग ,कुमारी अन्नपूर्णा पांडेय , कंचनलता यादव, आरती राजपूत, लीना वर्मा, लष्मी नायक, भुनेश्वरी वैष्णव, आशा जाधव ,कुमारी ईश्वरी साहू , आदि उपस्थित थे। -
गृह, लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राज्योत्सव स्थल का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा
रायपुर, 29 अक्टूबर 2022\ छत्तीसगढ़ राज्य की 23वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। राजधानी रायपुर के साइंस कालेज ग्राउंड में 1 नवंबर को आयोजित राज्योत्सव के साथ ही 1 से 3 नवंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को राज्योत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियो का जायजा लेने के लिए प्रदेश के गृह, लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू साइंस कालेज मैदान पहुंचे।
साहू ने तय समय पर तैयारियों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साहू ने राज्योत्सव के अवसर पर तैयार किए जा रहे लोक निर्माण एवं पर्यटन विभाग के स्टाल्स का निरीक्षण किया और इनकी तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर गृह, लोक निर्माण और पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले रहे समीक्षा बैठक
रायपुर, 29 अक्टूबर 2022\ मुख्यमंत्री कर रहे हैं विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा
बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद
राज्य में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की हो रही समीक्षा
-
एक लड़की से 2 स्टूडेंट्स को हुआ प्यार; लव अफेयर को लेकर बीच सड़क भिड़े
चेन्नई, 29 अक्टूबर 2022 /
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण और सुधाकर नाम के दो स्टूडेंट्स को एक ही लड़की से प्यार हो गया था। यह लड़की विरुधाचलम इलाके में स्थित उसी कॉलेज की छात्रा है, जहां ये दोनों भी पढ़ते हैं। तमिलनाडु के कुड्डालोर में प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट्स लव अफेयर को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने जमकर एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। छात्रों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें बीच सड़क पर मारपीट करते देखा जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण और सुधाकर नाम के दो स्टूडेंट्स को एक ही लड़की से प्यार हो गया था। यह लड़की विरुधाचलम इलाके में स्थित उसी कॉलेज की छात्रा है, जहां ये दोनों भी पढ़ते हैं। बताया जा रहा है कि वरुण और सुधाकर ने अपने-अपने दोस्तों के ग्रुप बना लिए। प्यार को लेकर लड़ाई इन्हीं के बीच हुई।बस का इंतजार करते वक्त हुई झड़प
छात्रों के बीच मारपीट की यह घटना 28 अक्टूबर को हुई। दरअसल, स्टूडेंट्स कॉलेज बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान वरुण और सुधाकर के बीच लड़की को लेकर बहस शुरू हो गई। कुछ ही देर में उनके दोस्त भी इसमें शामिल हो गए। देखते ही देखते इनके बीच लड़ाई शुरू हो गई और पुलिस को बीच बचाव में आना पड़ा
कई स्टूडेंट्स की फट गई शर्ट
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लड़के सड़क पर ही एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। कई छात्रों की शर्ट फट गई है। कुछ लोग मारपीट रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन बात बिगड़ती ही जा रही है। घटनास्थल पर और भी कई लोग मौजूद हैं जो चुपचाप यह सब देख रहे हैं। लोकल पुलिस ने इस मामले में 6 छात्रों को हिरासत में लिया है। -
डेल स्टेन की सलाह- साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को इन गेंदबाजों से बचकर रहने की जरूरत
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
डेल स्टेन ने रबाडा और नॉर्टेजे के अलावा के उन अन्य तीन तेज गेंदबाजों के भी नामों का जिक्र किया, जोकि टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा हैं। इसमें मार्क वुड, मिचेल स्टार्क और शाहीन शाह अफरीदी है | ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अब तक की एकमात्र टीम है, जिसने लगातार दो मुकाबले जीते हैं। सुपर-12 के ग्रुप-2 में भारत ने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को हराकर तालिका में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम को अगला मुकाबला रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। दक्षिण अफ्रीकी टीम दो मैचों में एक जीत के साथ तीन अंक लेकर भारत के बाद दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मुकाबला कड़ा हो सकता है और ऐसे में दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने इस मैच को लेकर टीम इंडिया को जरूरी सलाह दी है। स्टेन उन गेंदबाजों के नाम बताए है, जिससे भारत को बचकर रहने की जरूरत है। पूर्व पेसर ने साथ ही उन 5 फेवरेट तेज गेंदबाजों के नाम बताए हैं, जोकि मौजूदा टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। आईसीसी ने डेल स्टेन के हवाले से कहा, ” मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका आगे आगे बढ़ सकता है और इस वर्ल्ड कप को जीत सकता है। टीम में कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे के होने से टीम की उम्मीदें डबल हो जाती है। मुझे लगता है कि दोनों का कॉम्बिनेशनल काफी शानदार है।”उन्होंने आगे कहा कि भारत के खिलाफ मुकाबले में ये दोनों गेंदबाज अहम रोल अदा कर सकते हैं। स्टेन ने कहा, ” उनके पास बहुत ज्यादा स्पीड और स्किल्स है ,खासकर ऑस्ट्रेलिया में। रबाडा जब भी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो उनका एक अलग ही लेवल होता है। इसलिए मैं उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं। ये दोनों तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीका को इस बार वर्ल्ड कप जिताने में मदद कर सकते हैं।
पूर्व तेज गेंदबाज ने रबाडा और नॉर्टेजे के अलावा के उन अन्य तीन तेज गेंदबाजों के भी नामों का जिक्र किया, जोकि इस टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा हैं। उन्होंने इसमें इंग्लैंड के मार्क वुड, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम है। डेल स्टेन ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पांच फेवरेट तेज गेंदबाजों की लिस्ट में एक भी भारतीय गेंदबाज को शामिल नहीं किया है। -
क्या केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
भारतीय बैटिंग कोच ने कहा ‘नहीं, नहीं हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं। अभी दो ही गेम हुए हैं। राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दो मैच जीतने वाली एकमात्र टीम भारत के सामने अगली चुनौती साउथ अफ्रीका रविवार 30 अक्टूबर को पेश करेगी। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बेहद नजदीक पहुंच जाएगी। पहले दो मुकाबलों में विराट कोहली गजब की फॉर्म में दिखे, वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक जड़े। बैटिंग ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए अभी तक सिर्फ उप-कप्तान केएल राहुल ने ही रन नहीं बनाए हैं। राहुल पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ भी प्लॉप साबित हुए थे। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के गलियारों में चर्चा होने लगी कि क्या टीम मैनेजमेंट राहुल की जगह ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है? ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, मगर अभी तक उनके प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। जब यह सवाल भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा तो उन्होंने कहा कि टीम ऐसा कुछ नहीं सोच रही है।
भारतीय बैटिंग कोच ने कहा ‘नहीं, नहीं हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं। अभी दो ही गेम हुए हैं। राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। तो हम अभी ऐसी किसी चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’6 अक्टूबर को टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी। यहां आकर भारत ने पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले। यह दोनों मैच पर्थ में खेले गए थे ऐसे में भारत इस जगह की परिस्थितियों से वाकिफ है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। विक्रम राठोर ने इस बारे में कहा कि टीम जानती थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच अहम होगा जिस वजह से टीम ने पर्थ आकर प्रैक्टिस करने का फैसला लिया था।
उन्होंने आगे काह ‘जी पर्थ में हमें एक हफ्ता रुकने का फायदा मिलेगा, पर्थ में आकर पहले प्रैक्टिस करने का फैसला इसलिए ही लिया गया था। हमें पता था कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच रहने वाला है। इस वजह से ही हम पर्थ में आए थे और यहां आकर हमने प्रैक्टिस की। इससे हमें मदद मिलेगी। जिस तरह की हमारे पास टीम है उसे देखकर लगता नहीं कि तेज गेंदबाजी से हमें कोई दिक्कत होगी। -
दुर्भागय से 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं’ ऋषभ पंत को प्लेइंग XI
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले जब भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर से पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दुर्भागय से 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं। भारतीय टीम ने जब से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान का आगाज किया है तब से यह सवाल सबके मन में है कि ऋषभ पंत को कब प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। भारत ने अभी तक दो मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले हैं और दोनों ही मैच में रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के ऊपर दिनेश कार्तिक को मौका दिया है। आईपीएल 2022 में लाजवाब प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने वाले कार्तिक के आने से पंत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन रही है। कार्तिक विकेट कीपिंग करने के साथ बतौर फिनिशर टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले जब भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर से पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दुर्भागय से 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं।विक्रम राठौर ने कहा ‘दुर्भागय से 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं, मैं समझ सकता हूं कि ऋषभ पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं और हमने देखा है कि वो मैच में किसी भी टीम के खिलाफ क्या कर सकते हैं। तो बातचीत उनसे यही हो रही है कि तैयार रहें कभी भी मौका आ सकता है। उनके लिए महत्वपूर्ण यह है कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहें और वह ऐसा कर भी रहे हैं। वह लगातार प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। देखते हैं उन्हें कब मौका मिलता है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बैटिंग कोच से यह भी पूछा गया कि क्या केएल राहुल की खराब फॉर्म को देखते हुए भारत ऋषभ पंत को बतौर ओपनर खिला सकता है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘नहीं, नहीं हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं। अभी दो ही गेम हुए हैं। राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। तो हम अभी ऐसी किसी चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
-
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की आधी पारी समाप्त
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
ग्रुप-1 में अभी तक तीन मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं जिस वजह से पहले ही इस ग्रुप का समीकरण बिगड़ चुका है। ऐसे में आज न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच इस ग्रुप के लिए अहम रहने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी के शनिवार को न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से हो रहा है। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका 2014 के बाद पहली बार T20I टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। ग्रुप-1 में अभी तक तीन मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं जिस वजह से पहले ही इस ग्रुप का समीकरण बिगड़ चुका है। ऐसे में आज न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच इस ग्रुप के लिए अहम रहने वाला है।
2: 16 PM: श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की आधी पारी समाप्त हो गई है। स्कोर 10 ओवर के बाद 3 विकेट पर 54 रन है। यहां से श्रीलंका की टीम एक और विकेट की तलाश में होगी, जबकि डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स बड़ी साझेदारी बनाना चाहेगी।2: 00 PM: पाॅवरप्ले में श्रीलंका की शानदार शुरुआत रही है। न्यूजीलैंड ने 6 ओवर के बाद 25 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। इस समय ग्लेन फ़िलिप्स और डैरिल मिचेल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
1: 52 PM: तीन ओवर के समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 15 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान केन विलियम्सन भी 8 रन बनाकर आउट हो गए।
1: 45 PM: न्यूजीलैंड ने तीसरे ही ओवर में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। फिन ऐलन के बाद अब डेवॉन कॉनवे भी 1 रन के स्कोर पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। कॉनवे को धनंजय डिसिल्वा ने बोल्ड किया।
1: 35 PM: न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। महीश तीक्षणा ने फिल एलन को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया है। एन एक रन ही बना पाए।1: 30 PM: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। डेवन कॉन्वे और फ़िन ऐलन की सलामी जोड़ी कीज पर उतर चुकी है। श्रीलंका अपने स्पिनर महीश तीक्षणा से पहला ओवर करा रहा है।
1: 10 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
न्यूज़ीलैड: डेवन कॉन्वे, फ़िन ऐलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फ़िलिप्स, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फ़र्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट
श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजापक्षा, दसून शानका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षना, लहिरु कुमारा, कसुन रजिता
1: 08 PM: डैरिल मिचेल की वापसी हो रही है। श्रीलंकाई कप्तान दसून शानका भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे। उनकी टीम में भी एक बदलाव है।
-
IPO ओपन होने से पहले ₹100 के करीब पहुंचा शेयर का भाव
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी के शेयर डेब्यू के दिन निवेशकों को मालामाल कर देंगे। अगले में सप्ताह कई कंपनियों का आईपीओ (IPO) आ रहा है। लेकिन निवेशकों के पास सबसे पहले डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड (DCX Systeam IPO) के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर 2022 यानी सोमवार को ओपन हो रहा है। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 2 नवबंर तक का समय रहेगा। अगर आप भी इस स्टॉक (Stock Market) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो ग्रे मार्केट (DCX GMP) से गुड न्यूज आई है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर में 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी के शेयर डेब्यू के दिन निवेशकों को मालामाल कर देंगे। आइए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी अहम बातें |
1- DCX Systems के आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है- इश्यू प्राइस – 197 रुपये से 207 रुपये से2- DCX Systems आईपीओ के जरिए कितना फंड जुटाना चाह रही है- कंपनी का प्लान है कि इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये इकट्ठा किया जा सके।
3- DCX Systems का लॉट साइज क्या है – एक निवेशक कम से कम 72 शेयरों पर दांव लगा सकता है।4- DCX Systems के शेयर अलॉटमेंट डेट – उम्मीद है कि निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवबंर 2022 को हो जाएगा।
5- DCX Systems की कब होगी लिस्टिंग – कंपनी शेयर मार्केट में 11 नवबंर 2022 को डेब्यू कर सकती है।