Author: admin

  • पुलिस-नक्सली मुठभेड़, गांव में ख़त्म हुआ नक्सलियों का खौफ

    पुलिस-नक्सली मुठभेड़, गांव में ख़त्म हुआ नक्सलियों का खौफ

    बस्तर,29 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे ताड़वायली गांव नक्सलियों का गढ़ बस्तर में गत चार दशकों से नक्सलवाद का आतंक रहा है। अभी भी नक्सली अंदरूनी इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, गत वर्षो से बस्तर पुलिस भी नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक हुई है।  पुलिस के द्वारा एक के बाद एक लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाने से कई इलाकों में नक्सली बैकफुट पर हैं।

    इन इलाकों में अब ग्रामीण दहशत भरी जिंदगी से मुक्त हुए हैं और अब इन इलाकों तक विकास भी पहुंच रही है, 100 से ज्यादा गांव नक्सल मुक्त हो चुके है।  इन नक्सल मुक्त गांव में एक ऐसा गांव है जहां प्रदेश की पहली पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी, यहां नक्सलियों की काफी बड़ी संख्या में मौजूदगी होती थी लेकिन आज इस गांव से नक्सल आतंक पूरी तरह से खत्म हो चुका है। यहां के लोग अब इंटरनेट की सुविधा का भी लाभ उठा रहे हैं। साथ ही इस गांव तक अब सड़क, बिजली और पानी की भी सुविधा पहुंच चुकी है।

    नक्सलमुक्त हुआ ताड़वायली गांव

    छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे ताड़वायली गांव नक्सलियों का गढ़ माना जाता था।  इस इलाके में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के नक्सली कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, साथ ही यह इलाका नक्सलियों के लिए सेफ जोन माना जाता था।  बस्तर आईजी ने बताया कि 28 जुलाई 1984 में अविभाजित मध्य प्रदेश में इस गांव में सबसे पहली पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी।

    उस मुठभेड़ में करोड़ो रुपये का इनामी बड़ा नक्सली लीडर गणपति पुलिस के हाथों मारा गया था।  गणपति के याद में नक्सलियों ने इस गांव में स्मारक बनाया और पूरे प्रदेश में इस दिन को शहीदी सप्ताह के  रूप में मनाना शुरू किया। इस इलाके में पुलिस ने नक्सलियों का दहशत खत्म करने के लिए अंदरूनी गांव में पुलिस कैंप खोला, साथ ही इसकेआस- पास अर्ध सैनिक बलों ने भी कैंप खोलकर अपना डेरा जमाया।

    फोर्स की सुरक्षा में इसी साल गांव तक पक्की सड़क तैयार हुई और सड़क बनने के बाद इंटरनेट की सुविधा भी शुरू की गई। अब इस गांव के लोग बेखौफ जिंदगी जी रहे हैं, साथ ही इंटरनेट की सुविधा का भी लाभ उठा रहे हैं।

    नक्सलियों ने जलाया टावर

    आईजी ने बताया कि हालांकि कुछ महीने पहले नक्सलियों ने यहां टावर जलाया था। नक्सलियों की ये हरकत ग्रामीणों को इतनी नागवार गुजरी कि वे सीधे 10 किलोमीटर दूर मरोड़ा गांव के बीएसएफ कैंप पहुंच गए और टावर शुरू कराने आवेदन दिया।  इसके बाद मरम्मत कर टावर शुरू कराया गया।

    बस्तर के आईजी ने बताया कि इस गांव में अब नक्सलियों का आतंक खत्म हो चुका है।  ग्रामीण भी अब नक्सलियों का साथ नहीं दे रहे हैं।  जिस क्षेत्र को पहले नक्सली अपना सेफ जोन मानते थे, अब इस जगह पिछले कई सालों से वारदात नहीं हुई है।

  • रेल यात्रियों को होगी परेशानी 100 ट्रेनें हुई रद्द

    रेल यात्रियों को होगी परेशानी 100 ट्रेनें हुई रद्द

    रायपुर,29 अक्टूबर 2022\ त्योहारी सीजन में ट्रेनों के रद्द होने और देरी से चलने का सिलसिला जारी है. छठ पूजा के लिए घर जा रहे यात्री और दिवाली मनाकर फिर से शहरों की ओर लौट रहे यात्री सफर पर निकलने से पहले अपनी गाड़ी का स्टेटस जरूर चेक कर लें, क्योंकि 24 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है जबकि 15 गाड़ियों को डायवर्ट किया गया है.

    वहीं, रेलवे ने 100 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल कर दिया है और 22 गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

    रिशेड्यूल की गईं ट्रेनें

    पुणे से दानापुर की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है अब यह गाड़ी 11 घंटे की देरी से चलेगी. सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली गाड़ी दो घंटे की देरी से रवाना होगी. आनंद विहार से पटना सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस आज एक घंटे देरी से शाम को साढ़े 5 बजे निकलेगी. इसके अलावा दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल शाम 6 बजे की बजाय 3 घंटे की देरी से रात 9 बजे रवाना होगी. वहीं, सहरसा-अंबाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल करीब ढाई घंटे की देरी से निकलेगी

    डायवर्ट की गईं गाड़ियां

    गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, लोकमान्य तिलक-गोरखपर, हावड़ा-लालकुआं, पटना-रांची जनशताब्दी, रकसौल-आनंद विहार टर्मिनल, सद्भावना एक्सप्रेस, दुर्ग-नौतवां एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी-कोलकाता टर्मिनल एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है यानी स्टेशनों में बदलाव हुआ है.

    इन राज्यों की ओर जाने वाली यात्री होंगे प्रभावित

    रूट डायवर्ट और कुछ गाड़ियों के रद्द होने से उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों से आने-जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे. इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी दी गई है.

  • चरित्र शंका के चलते एक बार फिर चढ़ी पत्नी की बलि, SDM की मौजूदगी में निकाला गया शव

    चरित्र शंका के चलते एक बार फिर चढ़ी पत्नी की बलि, SDM की मौजूदगी में निकाला गया शव

    बस्तर,29 अक्टूबर 2022\ छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी के चरित्र शंका पर उसकी हत्या कर दी है। युवक पत्नी को पहले माता के मंदिर दर्शन करवाने लेकर गया, फिर लौटते समय जंगल में गला घोंट कर मार दिया। किसी को शक न हो इसलिए जंगल में शव को दफना कर फरार हो गया था। आरोपी को पकड़ने पुलिस को झारखंड, ओडिशा समेत 4 राज्यों के चक्कर लगाने पड़े। हत्या के एक महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, मामला 27 सितंबर का है। जगदलपुर के परउगुड़ा का रहने वाला युवक शंकर पांडेय (25) और तेतरकुटी की रहने वाली युवती सीमा यादव (22) ने करीब 8 से 9 महीने पहले लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही उसका पति शंकर पांडेय चरित्र पर शक करता था। कई बार दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। सीमा पति को छोड़कर घर भी गई थी। हालांकि, फिर मान मनव्वल के बाद वापस शंकर के साथ रह रही थी। फिर, 27 सितंबर को शंकर पत्नी सीमा को गिरोला मंदिर दर्शन करवाने लेकर गया।

    जिसके बाद रास्ते में उसने सुनसान इलाका देखकर पत्नी का गला घोंट कर मार दिया। फिर उसके शव को झाड़ियों में ही छिपा दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद अपने घर लौटा फिर पिता चिंतामणी पांडेय (51) और छोटे भाई विक्रम पांडेय (19) को इसकी जानकारी दी। फिर देर रात तीनों जंगल पहुंचे। वहां से शव को उठाया और फिर कुछ दूरी पर ले जाकर दफना दिए। वारदात के बाद शंकर ने अपनी पत्नी के परिजनों से कहा था कि, दोनों मंदिर गए थे। मैं आ गया और सीमा बाजार गई है कहकर निकली थी, लौटी नहीं।

    मृतिका के पिता ने लिखवाई थी रिपोर्ट

    दरअसल, इस मामले के बाद बेटी की गुमशुदगी की उसके पिता ने रिपोर्ट लिखवाई थी। शंकर उसी दिन से फरार हो गया था। पुलिस को इस पर संदेह था। जिसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से पता लगाया। जिसमें 1 महीने के अंदर यह ओडिशा, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार इन 4 राज्यों में अलग-अलग लोकेशन दिखाया। जिसके बाद पुलिस इसे पकड़ने इन जगहों पर घूमती रही। अंत में ओडिशा के पुरी से इसे पकड़ा गया।

    पूछताछ में खुला हत्या का राज

    जब पुलिस शंकर पांडेय को पकड़ कर लाई तो इसने हत्या का राज खोल दिया। इसने पुलिस को वह जगह दिखाया जहां इसने शव को दफनाया था। गुरुवार को पुलिस ने SDM की मौजूदगी में शव को निकाल लिया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

  • बेबस बेटी की गुहार, रोजगार के साथ दो वक्त कि रोटी के लिए परेशान

    बेबस बेटी की गुहार, रोजगार के साथ दो वक्त कि रोटी के लिए परेशान

    रायपुर,29 अक्टूबर 2022\ में दीपावली के दिन से ही शिक्षाकर्मियों की विधवाएं और उनके बच्चे धरना दे रहे हैं। अब एक बेटी का दर्द सामने आया है। बीते कोविड काल में ये अपने पिता और उससे पहले अपनी शिक्षाकर्मी मां को खो चुकी है। रूपा नाम की ये लड़की मौसी के साथ रहती है।

    मौसी भी मानसिक रूप से बीमार है। रूपा ने बताया कि अब दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त करने में भी परेशानी हो रही है। रायपुर के धरना स्थल में बैठकर ये युवती रोजगार की मांग कर रही है, ये चाहती है कि मां की जगह इसे अनुकम्पा नियुक्ति मिल जाए।

    रूपा की तरह कई बेटियां और विधवाएं हैं जो इसी मांग को लेकर धरने पर बैठी हैं। धरना स्थल बूढ़ा से गुजरने वाले राहगीरों का ध्यान भी इन औरतों पर जाता है। मगर कोई इनकी मदद को आगे नहीं आ रहा। डेंगू के खतरे के बीच गंदगी और मच्छरों के बीच ये महिलाएं धरना स्थल में ही खुले आसमान के नीचे रात बिता रही हैं।

    बदबूदार कचरा डंपिग यार्ड और सुलभ शौचालय के सामने खाना बना रहीं हैं। ये तमाम प्रदर्शनकारी राज्य के अलग अलग जिलों से पंहुचे है। ये दिवंगत पंचायत अनुकंपा शिक्षक संघ से जुड़े हैं। संविलियन होने के पहले जो शिक्षक गांवों के स्कूलों में पढ़ा रहे थे और अब जीवित नहीं है। उनके परिवार वाले अनुकंपा नियुक्ति के लिए अब दर-दर भटक रहे हैं।

    अनुकम्पा नियुक्ति संघ की प्रांताध्यक्ष माधुरी मृघे ने कहा संविलियन के बाद वाले कर्मियों के परिवारजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिल रही है। जबकि संविलियन पूर्व के दिवंगत लोगों के परिवार वाले दर-दर भटक रहे हैं । नौकरी के लिए विभागों के चक्कर लगा रहे हैं। कवर्धा से आयी तृप्ति रोहनकर ने कहा मैं भी किसी की बहू बेटी हूं मेरे बच्चों के पढ़ने के लिए उनके जीवन चलाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं कृपया मेरे दिवंगत पति दीपक की नौकरी मुझे दिला दें। जिससे बच्चों की पढ़ाई न रुके।

    नर्सों ने किया चेकअप
    धरना स्थल में ज्योति और शांति नाम की दो महिलाओं ने आमरण अनशन कर दिया है। प्रदर्शन कर रही महिलाओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिन्हें एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया। अब प्रशासन ने वहां नर्सों की तैनाती कर दी है। जो लगातार प्रदर्शनकारियों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है।

    अनुकंपा नियुक्ति के लिए पहले संघ ने विधानसभा घेराव कर प्रदर्शन किया था जिससे सरकार ने एक कमेटी बनाई थी। जिसे 13 महीने बीत गए हैं। इसका कोई फायदा नहीं मिला। न ही कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी है। इनकी मांग है कि दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार तृतीय, चतुर्थ श्रेणी, सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक, ग्राम पंचायत सचिव आदि के पदों पर योग्यता के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। जिससे ये अपना जीवनयापन कर सकें।

  • जशपुर विधायक विनय भगत ने विलुप्त होती लउर लाठी खेल को बढ़ावा दिया,भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन

    जशपुर विधायक विनय भगत ने विलुप्त होती लउर लाठी खेल को बढ़ावा दिया,भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन

    जशपुर,29 अक्टूबर 2022\ के लोकप्रिय विधायक विनय भगत भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तर्ज पर ग्रामीण स्तर में विलुप्त होती खेल को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखा प्रयास किये है जिसमे उन्होंने पाठ क्षेत्र के यादव समाज के पुरानी खेल जो कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खेला जाता है उस खेल को प्रदेश और राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए किया गया। इस  खेल का आयोजन पंडरापाठ में आयोजित की गई.  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनय भगत शामिल हुए। छत्तीसगढ़ में सरकार छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन कर पुरानी संस्कृति को बढ़ाने का काम कर रही है वहीं जशपुर विधायक भी विलुप्त होती खेल का आयोजन कर रही है।

    पंडरा पाठ हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजन  किया गया। लउर लाठी प्रतियोगिता मे कुल 27 टीमों ने भाग लिया जिसमे सभी प्रतिभागियों को जशपुर विधायक विनय भगत के द्वारा अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा आगे भविष्य में और भव्य कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।  खेल को राज्य स्तर पर ले जाने की जिम्मेदारी मेरी है।

    इस दौरान प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21 हजार दूसरा स्थान प्राप्त टीम को 11 हजार और तीसरे स्थान को 5100 रुपये साथ ही सभी 27 टीमो को 2100 रुपये सांत्वना पुरस्कार  दिया गया ।

    अहीर यादव समाज के साथ खूब थिरके विधायक विनय भगत हाथ में डंडा और सर में पगड़ी मयूर पंख के साथ छोटे बच्चों और यादव समाज के साथ विधायक विनय भगत भी लउर लाठी खेल का भरपूर मजे लेते हुए कहा बड़ा आनन्द आया खेल बड़ा प्यारा है।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोग, निगम, मंडल, बोर्ड और प्राधिकरणों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर की नियुक्तियां, देखें पूरी लिस्ट

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोग, निगम, मंडल, बोर्ड और प्राधिकरणों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर की नियुक्तियां, देखें पूरी लिस्ट

    रायपुर,29 अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन के विभिन्न आयोगों, निगम, मण्डलों, बोर्ड और प्राधिकरणों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्तियां की हैं। युवा आयोग में सदस्य पद पर अजय सिंह के स्थान पर बीजापुर जिले के प्रवीण डोंगरे को नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के बाद से कांग्रेस में उत्साह का माहौल है।

    इसी तरह महिला आयोग में सदस्य पद पर तुलसी साहू के स्थान पर जिला बस्तर की बालो बघेल, खाद्य आयोग में सदस्य पद पर कोरबा जिले के हरीश परसाई, दुर्ग जिले के राजेन्द्र महिलांग, दंतेवाड़ा जिले के विमल सुराना, रायपुर जिले के कुलदीप शर्मा, बीजापुर जिले के इम्तियाज खान और जांजगीर-चांपा जिले की ज्योति कश्यप को नियुक्त किया गया है।

    अनुसूचित जाति आयोग में अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के के.पी.खाण्डे तथा सदस्य पद पर जांजगीर-चांपा जिले के श्रीराम पप्पु बघेल, रायपुर जिले के बी.एस.जागृत, सूरजपुर जिले के संतोष सारथी एवं जांजगीर-चांपा जिले के रमेश पेगवार को नियुक्त किया गया है।

    पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य पद पर सरगुजा जिले के साधुचरण यादव, रायपुर जिले की किरण सिन्हा, उत्तर बस्तर कांकेर जिले के गिरवर साहू को नियुक्त किया गया है।

    राज्य बाल संरक्षण आयोग में सदस्य पद पर राजनांदगांव जिले की संगीता गजभिये को नियुक्त किया गया है।

    औषधि पादप बोर्ड में उपाध्यक्ष पद पर छबिन्द्र कर्मा के स्थान पर रायपुर जिले के गुरू खुशवंत गोसाई, सदस्य पद पर बिलासपुर जिले के शुक्ला प्रसाद ध्रुवे और कांकेर जिले के बीरसिंह पद्दा को नियुक्त किया गया है।

    रायपुर विकास प्राधिकरण में सदस्य पद पर रायपुर जिले की चन्द्रावती साहू को नियुक्त किया गया है।

    अन्तव्यवसायी निगम में सदस्य पद पर वेदराम मनहरे के स्थान पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के निलेश बंजारे को नियुक्त किया गया है।

    तेलघानी बोर्ड में सदस्य पद पर गरियाबंद जिले के शैलेन्द्र साहू, सरगुजा जिले के लक्ष्मी गुप्ता और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के रोहित साहू को नियुक्त किया गया है।

    छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल में उपाध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के केशव बंटी हरमुख, सदस्य पद पर रायपुर जिले के मंगलमूर्ति अग्रवाल, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के आलोक मिश्रा इसी जिले के हरप्रसाद साहू, रायपुर जिले के मदन तालेड़ा, इसी जिले के नरेश गड़पाल, बालोद जिले के कृष्णा दुबे और रायपुर जिले के सुरेश मसीह को नियुक्त किया गया है।

    छत्तीसगढ़ राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विद्याभूषण शुक्ला, उपाध्यक्ष पद पर महासमुंद जिले के आलोक चंद्राकर, सदस्य पद पर धमतरी जिले के मदनमोहन खण्डेलवाल, जांजगीर-चांपा जिले के नारायण खण्डेलिया, बेमेतरा जिले के दानेश्वर साहू, सुकमा जिले के करण देव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के संजय जैन और रायपुर जिले के मदन देवांगन को नियुक्त किया गया है।

    छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल में सदस्य पद पर महासमुंद जिले के अंकित बागबाहरा, रायगढ़ जिले की नैना गभेल और सूरजपुर जिले की नीति सिंह को नियुक्त किया गया है।

    छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में सदस्य पद पर बेमेतरा जिले के शुभम साहू, गरियाबंद जिले के रविन्द्र सिंह राजपूत और महासमुंद जिले की लक्ष्मी देवांगन को नियुक्त किया गया है।

    छत्तीसगढ़ राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर धमतरी जिले के मोहन लालवानी, सदस्य पद पर रायपुर जिले की साक्षी सिरमौर और रायपुर जिले की ही सुश्री पिंकी बाघ को नियुक्त किया गया है।

    छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था में सदस्य पद पर रायपुर जिले के ईश्वर बघेल, दुर्ग जिले के मेहत्तरलाल वर्मा, गरियाबंद जिले के बाबूलाल साहू, बस्तर जिले के कृष्ण कुमार साहू, उत्तर बस्तर कांकेर जिले केे अजीत विश्वास, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के रजभान लोधी, सरगुजा जिले के अरविंद गुप्ता, जशपुर जिले के दिलीप पाण्डेय, बिलासपुर जिले के बी.आर. सिंगरौल, सरगुजा जिले के रमेश अहीर, बिलासपुर जिले के बृजेश शर्मा, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजकुमार यादव और बीजापुर जिले के इम्तियाज खान को नियुक्त किया गया है।

    छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के लोचन विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष पद पर जांजगीर-चांपा जिले के विष्णु विश्वकर्मा, सदस्य पद पर बस्तर जिले के शंकर लाल विश्वकर्मा, सरगुजा जिले के गोविन्दराम विश्वकर्मा और रायपुर जिले के धनीराम विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है।

    छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के तरूण बिजौर, उपाध्यक्ष पद पर महासमुंद जिले के खिलावन बघेल, सदस्य पद पर दुर्ग जिले के किशोर कन्नौजे, गरियाबंद जिले की सरोजनी रात्रे और रायपुर जिले के तुलसी दौड़िया को नियुक्त किया गया है।

    छत्तीसगढ़ केश शिल्प बोर्ड में अध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के नंदकुमार सेन, उपाध्यक्ष पद पर बिलासपुर जिले के चित्रकांत श्रीवास, सदस्य पद पर कोण्डागांव जिले के विजय कुमार सेन, मुंगेली जिले के धनुष सेन और रायपुर जिले के शीत श्रीवास को नियुक्त किया गया है।

    छत्तीसगढ़ रजक कल्याण बोर्ड में अध्यक्ष पद पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लोकेश कन्नौजे, उपाध्यक्ष पद पर मुंगेली जिले के दुखवा राम निर्मलकर, सदस्य पद पर कबीरधाम जिले के भुनेश्वर निर्मलकर, दुर्ग जिले के राजेन्द्र रजक और बिलासपुर जिले के लक्ष्मीकांत निर्णेजक को नियुक्त किया गया है।

    छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मण्डल में सदस्य पद पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के रमाकांत साहू, रायपुर जिले के आनंद गिलहरे, बिलासपुर जिले के शीतल दास महंत, रायपुर जिले के जगदीश वर्मा, रायपुर जिले के चूड़ामणी साहू, रायपुर जिले के सर्वजीत सिंह, रायपुर जिले के सोमेश चटर्जी, राजनांदगांव जिले के विरेन्द्र चौहान और धमतरी जिले के ज्ञानचंद गोलछा को नियुक्त किया गया है।

    पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण में सदस्य पद पर महासमुंद जिले के नरेन्द्र साहू, महासमुंद जिले के मोहन बंजारा, जशपुर जिले के देवकृपा यादव, बालोद जिले के काशी निषाद और राजनांदगांव जिले के मनोज सिन्हा को नियुक्त किया गया है।
    अरपा विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर बिलासपुर के अभय नारायणराय, सदस्य पद पर बिलासपुर जिले के महेश दुबे, बिलासपुर जिले के नरेन्द्र बोलर और बिलासपुर जिले की आशा पाण्डेय को नियुक्त किया गया है।

    इन्द्रावती विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर बस्तर जिले के राजीव शर्मा, सदस्य पद पर बस्तर जिले के मलकित सिंह गेंदु, बस्तर जिले के रमाशंकर राव और बस्तर जिले के सियाराम नाग को नियुक्त किया गया है।

    सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के सतीश जग्गी को नियुक्त किया गया है।

    उर्दू अकादमी बोर्ड में अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के इदरीश गांधी, उपाध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के डॉ. नजीर कुरैशी, सदस्य पद पर धमतरी जिले के नजीर अहमद सिद्दिकी, बस्तर जिले के सत्तार अली, उत्तर बस्तर कांकेर जिले के सगीर कुरैशी, रायपुर जिले के रिजवान खान, सूरजपुर जिले के इस्माइल खान, जांजगीर चांपा जिले के गुलाबुद्दीन, मुंगेली जिले के एजाज खोखर, सुकमा जिले के मनवर अली, बालोद जिले के शबीर खान, बिलासपुर जिले के अब्दुल शाहिद कुरैशी, सरगुजा जिले के  बदरूद्दीन ईराकी, रायपुर जिले के सादिक बैलिम, ईस्माईल खान, हाजस्ता खान बानो को नियुक्त किया गया है।

    सिंधी अकादमी बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के राम गिडलानी, उपाध्यक्ष पद पर बिलासपुर जिले के नानक रेलवानी तथा सदस्य पर राजनांदगांव जिले के अशोक पंजवानी,  मुरली पंजवानी, उत्तर बस्तर कांकेर जिले के दिलीप खटवानी, रायपुर जिले के  अमर परचानी, अर्जुन वासवानी, अमर गिदवानी, राधा राजपाल, दुर्ग जिले के सुरेश धिंगानी, राजकुमार नारायणी, बलौदाबाार जिले के  रोशन हबलानी को नियुक्त किया गया है।

    मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के अल्ताफ अहमद, उपाध्यक्ष पद पर सरगुजा जिले के इरफान सिद्दिकी तथा सदस्य पद के लिए धमतरी जिले के अशरफ रोकड़िया, रायपुर जिले के मोहम्मद अमजद खान, बलरामपुर जिले के खलील अहमद, बस्तर जिले के अनवर खान, नारायणपुर जिले के मोहम्मद यासीन, रायगढ़ जिले के मोहम्मद हसन रजा, कोरबा जिले के डॉ. शेख इश्तेयाक, दुर्ग जिले के तौहिद खान, बिलासपुर जिले के मुकिम अंसारी, दंतेवाड़ा जिले के शकील अहमद, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के शाहीद राईन को नियुक्त किया गया है।

    छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडल के अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के डॉ. सुरेश कुमार शर्मा एवं सदस्य पद पर रायपुर जिले के डॉ. तोईनिधि वैष्णव को नियुक्त किया गया है।

    अपेक्स बैंक के सदस्य पद पर रायपुर के द्वारिका साहू, बस्तर जिले के शंकर सोढ़ी, सरगुजा जिले के  अजय बंसल एवं दुर्ग जिले के राकेश ठाकुर को नियुक्त किया गया है।

  • राज्योत्सव मेले में होगा ग्रामीण और शहरीअर्थव्यवस्था का अदभूत संगम

    राज्योत्सव मेले में होगा ग्रामीण और शहरीअर्थव्यवस्था का अदभूत संगम

    कवर्धा, 29 अक्टूबर 2022\ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को कवर्धा के आचार्य पंथ  गृंथमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय मैदान में राज्योत्सव मेला का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव के मुख्यअतिथि पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर होगी। एक दिवसीय राज्योत्सव मेले में इस बार छत्तीसगढ़ की कला-सांस्कृतिक पर आधारित खुबसुरत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छंटा बिखरेगी। राज्योेत्सव मेले में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति, ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था का अदभूत संगम की झलक दिखाई देगी। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर राज्योत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। मेले स्थल पर लगभग पचास स्टॉल बनाए जाएंगे, जिसमें शासकीय विभागों की लोककल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, बैकर्स के अलावा अन्य निजी उद्यमी को आगे बढ़ाने को अवसर भी दिए जाएगें। कलेक्टर ने आयोजन स्थल ग्रामीण अर्थव्यस्था पर आधारित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, गोधन न्याय योजना, वनाधिकार पट्ा, मुख्यमंत्री हाट-बाजार, सुपोषण अभियान, धन्वतरी मेडकल स्टोर्स, जैसे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर आधारित स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिए है। राज्योत्सव का आयोजन मेले के स्वरूप में होगा, इसके लिए मेले स्थल पर की विशेष साफ-सफाई,पर्याप्त बिजली रौशनी की व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।
    मेले में कबीरधाम जिले में संचालित अलग-अलग स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं राज्योत्सव की खुबसुरती बढ़ाने के लिए राज्य के प्रसिद्ध कार्यक्रम लोकरंग अर्जंुदा की शानदार प्रस्तुति होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ शाम 4ः30 बजे से होगा। इस सास्कृतिक कार्यक्रमों में बिलासपुर से कलाकार जी उमा महेश संगीत संध्या की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद श्रीमती प्रतिमा बारले अपने लोक गायन पंडवानी के माध्यम से महाकाब्य महाभारत कथा पर अधारित अपनी प्रस्तुति देंगी। राज्योंत्सव के मंच पर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती रहेगी और आगे क्रम में  परसा के फूल और प्रमुख कार्यक्रम लोकरंग अर्जुंदा की प्रस्तुति होगी।
    राज्योत्सव मेले में छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित इस बार लगभग 50 स्टॉल अलग-अलग विभागों की स्टॉल लगाने की तैयारी चल रही है। आयोजन स्थल पर जिले के नागरिकों की छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। वहीं बैकर्स भी अपने-अपने स्टॉल लगाएं और बैकिंग सुविधाओं के साथ-साथ शुभनिवेशों के बारे में जानकारी भी ले सकते है।
    कलेक्टर जनमेजय महोबे ने तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने वहां शासकीय योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टाल में महिला स्वसहायता समूह के सामग्री, घरेलू साज-सज्जा एवं आवश्यक सजावटी सामग्री, बांसशिल्प एवं हस्तशिल्प का स्टाल लगाएं। उन्होंने गढ़कलेवा के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल लगाने के लिए कहा। कृषि विभाग के स्टाल में शहद, सीताफल, रागी एवं अन्य उत्पाद भी प्रदर्शनी में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच, बैठक व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों की जानकारी ली। परिसर में साफ-सफाई एवं सजावट करने के लिए कहा।
    गौरतलब है कि इस बार राज्योत्सव के अवसर पर जनसामान्य गढ़कलेवा के स्टाल में छत्तीसगढ़ी लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे। सभी स्टाल में नागरिकों को शासकीय योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी मिलेगी। महिला स्वसहायता समूह के स्टाल में दीपावली की सजावट के लिए सामग्री विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं राज्योत्सव में जिला पंचायत, नगर पालिका कवर्धा, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिमजाति विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, सहकारिता एवं श्रम विभाग, क्रेडा विभाग, आयुष विभाग सहित विभिन्न विभागों के अलावा व बैंकर्स द्वारा स्टाल लगाया जाएगा।

  • संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

    संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

    धमतरी, 29 अक्टूबर 2022\ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आगामी एक नवंबर को जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। यहां विभिन्न विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। शाम पांच बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) गुरूदयाल सिंह बंजारे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वे सबसे पहले विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन करेंगे, दीप प्रज्जवलन, राज्यगीत का गायन होगा। इसके बाद अतिथियों का उद्बोधन और शाम साढ़े छः से रात साढ़े नौ बजे तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर, विधायक धमतरी रंजना साहू उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष  कांति सोनवानी, नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, नगरनिगम सभापति  अनुराग मसीह, जनपद अध्यक्ष धमतरी  गूंजा साहू, कुरूद  शारदा साहू, मगरलोड ज्योति ठाकुर, जनपद अध्यक्ष नगरी  दिनेश्वरी नेताम कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद तपन चन्द्राकर, मगरलोड  नीतू साहू, आमदी हेमंत माला, भखारा पुष्पलता देवांगन और नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी अराधना शुक्ला उपस्थित रहेंगे।

  • ज़िले में राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर

    ज़िले में राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर

    धमतरी, 29 अक्टूबर 2022\ कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने इस साल भी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ज़िला स्तर में मनाए जानेवाले राज्योत्सव की तैयारियां बेहतरीन तरीके से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में शाम 5 बजे से आयोजित होने वाले एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में अधिकारी सौंपे गए दायित्व का सही तरीके से पालन सुनिश्चित करें। अधिकारियों के बीच राज्योत्सव कार्य विभाजन की एक बार फिर जानकारी भी दी गई। कलेक्टर ने विभागीय स्टॉल में शासन की पिछले साढ़े तीन साल की उपलब्धियों/योजनाओं की प्रगति दर्शाती प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैनर, पोस्टर, ब्रोशर, पॉम्प्लेट आदि का वितरण भी विभागीय स्टॉल से करने कहा है। इस बार सभी स्टॉल में एकरूपता लाने के उद्देश्य से सामने की ओर का बैनर सफेद और नीला रंग का बनवा कर फ्रेम कराने निर्देशित किया गया है।

    रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित

    राज्योत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भी समां बंधेगा। जहां एक ओर छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक संस्था अनुरागधारा, राजनांदगांव की कविता वासनिक की प्रस्तुति शामिल है। वहीं स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना, धमतरी, शासकीय माध्यमिक शाला गोकुलपुर धमतरी द्वारा केसरीलो नृत्य, मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल धमतरी का राउत नाचा की प्रस्तुति से सजा कार्यक्रम राज्योत्सव में रखा गया है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को व्यापक स्तर पर तैयारियां करने कहा है, ताकि ज़िले में उत्सव और उल्लास के माहौल में राज्य स्थापना दिवस मनाया जा सके। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

  • विदेशी मेहमान छतीसगढ़ आने के लिए अपने देशों से हुए रवाना

    विदेशी मेहमान छतीसगढ़ आने के लिए अपने देशों से हुए रवाना

    रायपुर, 29 अक्टूबर 2022\ छत्तीसगढ़ में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए विदेशी राज्यों के मेहमान छत्तीसगढ़ आने के लिए अपने देशों से रवाना हो चुके हैं। ये विदेशी मेहमान अपने देशों के आदिम संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। 1 नवंबर से 3 नवंबर तक राजधानी रायपुर के साइंस कालेज ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों समेत मोजांबिक, मंगोलिया, टोंगो, रशिया, इंडोनेशिया, मालदीव, सर्बिया, न्यूजीलैंड और इजिप्ट के जनजातीय कलाकार शामिल होंगे।

    नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में दो कैटेगिरी में प्रतियोगिताएं होंगी। विजेताओं को कुल 20 लाख रुपए के पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। प्रथम स्थान के लिए 05 लाख रुपए, द्वितीय स्थान के लिए 03 लाख रुपए और तृतीय स्थान के लिए 02 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। 01 नवंबर को सुबह नृत्य महोत्सव का शुभारंभ होगा और शाम को राज्योत्सव के अवसर पर राज्य अलंकरण दिया जाएगा।

    03 नवंबर को नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का समापन होगा। इस महोत्सव के माध्यम से न केवल राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय कलाकारों के बीच उनकी कलाओं की साझेदारी होगी, बल्कि वे एक-दूसरे के खान-पान, रीति-रिवाज, शिल्प-शैली को भी देख-समझ सकेंगे। महोत्सव के दौरान संगोष्ठियां भी होंगी, जिनमें जनजातीय विकास के बारे में विमर्श होगा। जाने-माने विशेषज्ञ भी इसमें शामिल होंगे।