Author: admin

  • भाजपा शहर जिला की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

    भाजपा शहर जिला की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

    रायपुर/आज भाजपा रायपुर शहर जिला द्वारा आगामी कार्यक्रमों के प्रतिपादन एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु आवश्यक बैठक आहूत की गई जिला अध्यक्ष जयन्ती भाई पटेल के नेतृत्व में आहूत बैठक में रायपुर शहर जिला के सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
    भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व अनुसार प्रत्येक जिले में 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन बूथ स्तर पर किया जायेगा जहाँ अपने अपने बूथ में प्रदेश , जिला एवं मंडल पदाधिकारी बूथ के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ रेडियो माध्यम से मन की बात सुनेंगे ,
    उसके पश्चात 1 नवम्बर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर उन्हें धन्यवाद देने हेतु भाजपा इसे अटल स्मृति गौरव दिवस के रूप मनाएगी एवं उनकी स्मृति में जिले में अलग अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमे भाजपा शासन में प्रदेश की विकास गति एवं विकासोन्मुखी जनकल्याणकारी योजनाओं को नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाना प्रमुख है ण्8 नवम्बर से मतदाता सूची में नव मतदाता के नाम जुड़वाने और सुधार करवाने का कार्य भी भाजपा शहर जिला द्वारा शुरू किया जा रहा है जिसके लिए समिति का गठन किया है ।
    वहीं 11 नवम्बर को कांग्रेस सरकार के खिलाफ ” महतारी हुँकार रैली ” भी तय है इस आंदोलन के लिए जिला एवं मंडल पदाधिकारियो से विस्तृत चर्चा कर उन्हें जिम्मेदारिया सौपी गई ।
    बैठक में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष जयन्ती पटेल , जिला महामंत्री रमेश ठाकुर, सत्यम दुवा, बजरंग खंडेलवाल, ललित जैसिंघ, श्यामा चक्रवर्ती, आशु चंद्रवंशी, मनीषा चंद्रकार अमरजीत छाबड़ा, योगी अग्रवाल, अकबर अली, खेम कुमार सेन, गोपी साहू, सावित्री जगत, मुरली शर्मा, संजय तिवारी, रमेश मिरघानी, चंद्रेश शाह, राजेश पांडेय, जितेंद्र गोलछा, दिनेश डोंगरे, वंदना राठौड, राजीव मिश्रा, ज्ञानचंद चौधरी, राजकुमार राठी सहित रायपुर शहर जिला के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

  • निगम, मंडल, आयोगों में नियुक्ति के लिये आलाकमान और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार- कांग्रेस

    निगम, मंडल, आयोगों में नियुक्ति के लिये आलाकमान और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार- कांग्रेस

    रायपुर/ 29 अक्टूबर 2022। विभिन्न निगम मंडलों, आयोगों, में अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, सदस्यों के रूप में कार्यकताओं की नियुक्ति के लिए कांग्रेस नेतृत्व और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का, कांग्रेस संगठन का आभार। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सरकार ने सम्मान किया हैै। विपक्ष में रहने के दौरान संगठन में सक्रिय रहकर तत्कालीन भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेसजनों के योगदान को पार्टी ने सम्मानित किया है। निश्चित तौर पर इन नियुक्तियों से सरकार के जनहित कार्यो को संपादित करने के लिये बहुत ज्यादा सहुलियत होगी। इन कांग्रेसजनों का अनुभव सार्वजनिक जीवन में उनकी सक्रियता और जनमानस से जीवंत संपर्क से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रचार-प्रसार में ओर तेजी आयेगी।

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा को इन नियुक्तियों से किस बात की पीड़ा हो रही है। 15 साल तक जब भाजपा की सरकार तब भाजपा कार्यकर्ताओ को विभिन्न निगम, मंडल, आयोगों में नियुक्तिया दी थी कांग्रेस पार्टी की सरकार है। कांग्रेस संगठन और कांग्रेस की विचारधारा के आधार पर राजनैतिक रूप से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया हैै। भाजपा के द्वारा इन नियुक्तियों के संदर्भ में की जा रही बयानबाजी अनैतिक और अनुचित और अवांक्षित है। भाजपा को यह नियुक्तियां गलत लगती है तो वह रमन सरकार के तीनों कार्यकाल के दौरान विभिन्न निगम मंडल, आयोगों में की गयी नियुक्तियों को भी गलत मानती है क्या? छत्तीसगढ़ में मुद्दाविहीन भाजपा मानसिक दिवालियेपन के दौर से गुजर रही है। भाजपा की सरकार ने नियुक्तियां किया था तो ठीक कांग्रेस की सरकार नियुक्तियां कर रही तो गलत, यह दोेहरा रवैया भाजपा के असली चरित्र को दिखाता है।
  • छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होने अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल को निमंत्रण देने पहुँचे संसदीय सचिव उपाध्याय

    छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होने अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल को निमंत्रण देने पहुँचे संसदीय सचिव उपाध्याय

    रायपुर 29 अक्टूबर 2022/

    छत्तीसगढ़ शासन द्वारा  1 से 3 नवंबर के बीच रायपुर में आयोजित किए जाने वाले राज्योत्सव एवं नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल 2022 हेतु केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार के उप राज्यपाल महोदय एडमिरल डी के जोशी जी को आमंत्रित किए जाने माननीय संसदीय सचिव विधायक रायपुर पश्चिम श्री विकास उपाध्याय एवं माननीय संसदीय सचिव विधायक महासमुंद श्री विनोद चंद्राकर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उपराज्यपाल महोदय को राज्योत्सव में आमंत्रण हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय का माननीय उपराज्यपाल महोदय के नाम संदेश, आमंत्रण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह और छत्तीसगढ़ का गमछा जिसमे छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति परम्परा को दर्शाया गया है भेंट स्वरुप दिया गया। साथ ही उपराज्यपाल जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश को प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक विकास उपाध्याय और विनोद चन्द्राकर को अंडमान निकोबार के राष्ट्रीय स्मारक (सेलुलर जेल) का प्रतीक चिन्ह भेंट किया

     

    उक्त प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर को राज निवास पोर्ट ब्लेयर में माननीय उप राज्यपाल एडमिरल श्री डी के जोशी (रिटायर्ड) से भेंट कर उन्हे उक्त आयोजन हेतु आमंत्रित किया गया जिसके लिए माननीय उपराज्यपाल महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की गई।
    छत्तीसगढ़ मे होने वाले राज्योंत्स्व मे अंडमान निकोबार के आदिवासी दल भी शामिल होकर अपनी प्रस्तुति देंगे।

  • छग के नाम एक और राष्ट्रीय सम्मान, इस योजना को मिला स्कॉच सिल्वर अवार्ड, मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई

    छग के नाम एक और राष्ट्रीय सम्मान, इस योजना को मिला स्कॉच सिल्वर अवार्ड, मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई

    रायपुर,29 अक्टूबर 2022। देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य का गौरव हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ ( CG) राज्य राष्ट्रीय स्तर पर आज एक और गौरवपूर्ण सम्मान से नवाजा गया है।

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़( CG) राज्य कौशल विकास प्राधिकरण अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना को गुणवत्तायुक्त एवं रोजगार आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के स्कॉच सिल्वर( skoch national award) अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है।

    मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य ( aim) 

    युवाओं को बेहतर कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त हो, इसके लिए कौशल विकास प्राधिकरण के द्वारा युवाओं को उनकी रुचि अनुसार गुणवतायुक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पाकर युवा लगातार सरकारी और गैर सरकारी विभागों में नौकरी पाने के साथ ही स्वरोजगार को अपना रहे हैं।

    अब तक 4 लाख 68 हजार 184 युवाओं को प्रशिक्षित

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत योजना के तहत अब तक 4 लाख 68 हजार 184 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें से 2 लाख 55 हजार 678 युवाओं को नियोजित किया गया है, वर्तमान में 2726 युवा प्रशिक्षणरत हैं।

  • चार दिवसीय छठ महापर्व की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोजपुरी समाज सहित समस्त प्रदेशवासियों को दी बधाई

    चार दिवसीय छठ महापर्व की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोजपुरी समाज सहित समस्त प्रदेशवासियों को दी बधाई

    रायपुर,29 अक्टूबर 2022\ मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने उत्तर भारतीय और भोजपुरी समाज सहित समस्त प्रदेशवासियों को चार दिवसीय छठ महापर्व के नहाए-खाए से शुभारंभ की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

    बघेल  ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि सूर्य उपासना और छठी मईया के पूजन का यह पर्व सब के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।

    छठ पर्व का दूसरा दिन खरना का होता है

    छठ पर्व का दूसरा दिन खरना का होता है। इस साल खरना 29 अक्टूबर को होगा। इस दिन महिलाएं गुड़ की खीर का प्रसाद बनाती हैं और रात को ग्रहण करती हैं। इसे प्रसाद के रूप में भी बांटा जाता है। इसके बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है।

  • छत्तीसगढ़ राज्य ओपेन विद्यालय में आवेदन की प्रक्रिया अब दिसंबर तक, फेल होने वाले छात्र भी जमा कर सकेंगे फॉर्म

    छत्तीसगढ़ राज्य ओपेन विद्यालय में आवेदन की प्रक्रिया अब दिसंबर तक, फेल होने वाले छात्र भी जमा कर सकेंगे फॉर्म

    रायपुर,29 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ राज्य ओपेन विद्यालय (CGSOS) में आवेदन की प्रक्रिया इस साल दिसंबर ( december)तक होंगे। इसे लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल की ऑफीशियल( official) वेबसाइट में इसकी जानकारी दी गई है।

    फेल( fail) होने वाले छात्र 10वीं और 12वीं के छात्र भी भर आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 31 दिसंबर तक है। इच्छुक अभ्यर्थी www.sos.cg.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड( download) कर सकते है।

    लेट फीस के साथ 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आवेदन फॉर्म जमा

    अप्रैल महीने के शेड्यूल में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के पास 16 जुलाई से 31 दिसंबर तक का समय होगा। इस समय अवधि के अंदर इन स्टूडेंट्स ( students) आवेदन फॉर्म और फीस जमा करनी होगी। इसके बाद लेट फीस के साथ 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आवेदन फॉर्म( form) जमा किया जा सकेगा।

  • CM भूपेश बघेल आज मुख्यमंत्री घोषणा पोर्टल का करेंगे शुभारंभ

    CM भूपेश बघेल आज मुख्यमंत्री घोषणा पोर्टल का करेंगे शुभारंभ

    रायपुर,29 अक्टूबर 2022। सीएम भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री घोषणा पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।

    बता दे प्रदेश में अविवादित नामांतरण एवं खाता विभाजन प्रकरणों के त्वरित एवं समयबद्ध निराकरण हेतु नामांतरण प्रक्रिया को सरलीकृत करते हुए तैयार किए गए ऑनलाईन नामांतरण पोर्टल के नये वर्जन का शुभारंभ किया था।

  • मुख्य सचिव के निर्देश, अब शादियों में दोना-पत्तल का करें इस्तेमाल, दफ्तरों को करें सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त

    मुख्य सचिव के निर्देश, अब शादियों में दोना-पत्तल का करें इस्तेमाल, दफ्तरों को करें सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त

    रायपुर,29 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह खत्म करने के लिए शादी-पार्टी में दोना पत्तल को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए सभी संभागीय मुख्यालय में शादी भवनों के साथ कैटरर्स को भी चिह्नांकित किया जाएगा। साथ ही, दोना पत्तल को किफायती बनाने के लिए तकनीकी मदद ली जाएगी।

    मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विलोपन के संबंध में केंद्र सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्ययोजना पर प्रभावी ढंग से अमल सुनिश्चित करने कहा। इसके तहत राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों को सिंगल यूज प्लॉस्टिक से मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने कार्यालय प्रमुखों से कहा गया है। इसी तरह उद्योग विभाग और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सिंगल यूज प्लॉस्टिक से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वाले उद्योगों को सूचीबद्ध करने, सिंगल यूज प्लॉस्टिक के रिसाइकलर ब्रांड ऑनर व प्रोड्यूसर को पंजीकृत करने के लिए निर्देशित किया गया है।

    राज्य सरकार द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विलोपन के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार

    छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कैरी बैग के अतिरिक्त अल्प- जीवन पीवीसी एवं क्लोरीनयुक्त प्लास्टिक अर्थात् विज्ञापन एवं प्रचार सामग्री (पीवीसी के बैनर, फ्लेक्स, होर्डिंग्स, फोम बोर्ड आदि) तथा खानपान के लिए प्रयुक्त प्लास्टिक की वस्तुएं (कप, ग्लास, प्लेट, बाउल एवं चम्मच) का तत्काल प्रभाव से विनिर्माण, भण्डारण, आयात, विक्रय, परिवहन एवं उपयोग छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिबंधित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विलोपन के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है।

  • CONGRESS की बड़ी बैठक, 31अक्टूबर को मिशन 2023 पर होगा मंथन

    CONGRESS की बड़ी बैठक, 31अक्टूबर को मिशन 2023 पर होगा मंथन

    रायपुर,29 अक्टूबर 2022। एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव की उपस्थिति में 31 अक्टूबर सोमवार को सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी, जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण एवं प्रदेश कांग्रेस मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की मासिक बैठक होगी। अलग -अलग मुद्दों पर होगी बातचीत,लिए जाएंगे कड़े फैसलें।  मिशन 2023 पर किया जायेगा मंथन।

  • सरकारी अस्पताल में होगा बच्चों के लिए झूलाघर और प्लेइंग जोन,बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

    सरकारी अस्पताल में होगा बच्चों के लिए झूलाघर और प्लेइंग जोन,बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

    रायपुर,29 अक्टूबर 2022। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में आज रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय और डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति अस्पताल के स्वशासी समिति के सामान्य परिषद की बैठक हुई। बैठक में डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में स्टॉफ के बच्चों के लिए झूलाघर के संचालन की सहमति प्रदान की गई। झूलाघर के साथ ही वहां बच्चों के लिए प्लेइंग जोन भी विकसित किया जाएगा। तीनों पालियों में इसके संचालन के लिए स्टॉफ की भी होगी नियुक्ति।

    चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर विधि से करने कहा। टी एस सिंहदेव ने महाविद्यालय भवन, छात्रावास एवं नए भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम की स्थापना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए समय-सीमा तय कर कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा करने कहा। समिति की पिछली बैठक में इसके लिए तीन करोड़ रूपए का अनुमोदन किया गया था। बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय में स्वशासी बजट से पुस्तक एवं जर्नल्स की खरीदी के लिए 50 लाख रूपए की मंजूरी दी है।