Author: admin

  • रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, पार्सल ट्राली से एक्सप्रेस ट्रेन टकराई

    रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, पार्सल ट्राली से एक्सप्रेस ट्रेन टकराई

    रायपुर,30 अक्टूबर 2022। रायपुर रेलवे स्टेशन में देर रात एक बड़ा हादसा होते -होते टल गया. यहां पार्सल ट्राली से गीतांजलि एक्सप्रेस टकराई गई.मिली जानकारी के अनुसार पार्सल की एक ट्राली प्लेटफार्म नंबर 5-6 की तरफ से आ रही थी. इसी बीच प्लेटफार्म से गीतांजलि एक्सप्रेस छुटी ही थी कि पार्सल ट्राली टकरा गई. इस हादसे के बाद रेलवे के कुछ अधिकारी पूरे मामले की जांच करने रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे.

    सूत्रों से पता चला कि रेलवे के उच्च अधिकारियों ने ट्राली चलाने वाले कर्मचारी के खिलाफ आरपीएफ में मामला दर्ज करने के आदेश दिए है.  वहीं इंजन को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में भी जांच करवाया गया, जहां इंजन में किसी भी प्रकार की क्षति होना नहीं पाया गया है. लेकिन वहीं ट्राली के परखच्चे उड़ गए है।

  • धान खरीदी बैठक का सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने किया बहिष्कार…

    धान खरीदी बैठक का सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने किया बहिष्कार…

    सक्ती,30 अक्टूबर 2022। नगर के सामुदायिक भवन में धान खरीदी से संबंधित अग्रिम व्यवस्था हेतु बैठक रखी गई थी जिसमें सक्ती जिले के अंतर्गत आने वाले जैजैपुर, डभरा, मालखरौदा, शक्ति के सभी खरीदी प्रभारी उक्त बैठक में पहुंचे। बैठक में सहकारी समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा जैजैपुर सहकारिता सीईओ कैलाश कश्यप को तत्काल जिले से हटाने की मांग की गई इस संबंध में सहकारी समिति कर्मचारी संघ के सदस्यों द्वारा वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को कहां गया कि उन्होंने हमारे अध्यक्ष एकलव्य चंद्रा के साथ गलत व्यवहार किया है जिसे कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा हम सभी सदस्य तभी धान खरीदी करेंगे जब जैजैपुर सहकारिता सीईओ को तत्काल जिले से हटाया जाएगा।

    सहकारी समिति कर्मचारी संघ क अध्यक्ष एकलव्य चंद्रा ने माइक लेकर अधिकारियों के सामने प्रभारियों के परेशानियों से संबंधित कुछ बातें कहीं जिसमें उन्होंने कहां की हम धान खरीदी का कार्य तो करना चाहते हैं मगर कुछ हमारी भी परेशानियां हैं जिस के संबंध में हमने कुछ दिन पूर्व जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। और विगत वर्ष के धान खरीदी का कमीशन का राशि एवं आगामी खरीदी का प्रोत्साहन राशि आज पर्यंत तक प्राप्त नहीं हुआ है। इसी बीच जैजैपुर के सहकारिता सीईओ कैलाश कश्यप ने उनसे माइक छीन लिया जिसके बाद वहां देखते ही देखते विवाद की स्थिति बन गई और कर्मचारियों द्वारा बैठक का बहिष्कार करते हुए समुदायिक भवन से बाहर निकल गए और जैजैपुर सहकारिता सीईओ कैलाश कश्यप के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे इसी दौरान शक्ति तहसीलदार मनमोहन सिंह द्वारा वाद विवाद को शांत करने के लिए विक्रेता संघ के अध्यक्ष एकलव्य चंद्रा से बात की गई पर बात बनी नहीं।

    हमारी कोई बात नहीं सुनी जाती- सहकारी समिति कर्मचारी संघ अध्यक्ष
    सहकारी समिति कर्मचारी संघ संघ के अध्यक्ष एकलव्य चंद्रा ने कहा सब लोग दिवाली मना रहे हैं। और यहां हमारा दिवाला निकल गया है। हम लोग यही बोल रहे हैं कि हमारा हिसाब कर दो, लेकिन कोई अधिकारी सुनने को ही तैयार नहीं है। सामने धान खरीदी है।

    1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ होना है, लेकिन अभी तक किसी भी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, और ना ही प्रोत्साहन राशि मिला है, और ना ही कमीशन की राशि अब ऐसे में कोई कैसे खरीदी कर सकता है। इन्हीं सब बातों को मैं यहां बैठक में रखना चाहता था पर अधिकारी सुनने को तैयार ही नहीं है उल्टा हमसे माइक छीन लिया गया। यह हम सब कर्मचारियों का आपमान हैं। जिसके कारण हम लोगों ने बैठक का बहिष्कार किया।

    सोमवार तक पहुंच जाएगी राशि- डी.आर. महेश्वरी तिवारी
    धान खरीदी संबंधित बैठक के बहिष्कार के संबंध में जब शक्ति जिले के डीआर महेश्वरी तिवारी से पूछा गया तब उनका कहना था की सोमवार 31 अक्टूबर तक प्रोत्साहन राशि हर हाल में पहुंच जाएगी समय पर सभी कर्मचारियों के साथ सामंजस्य बनाकर धान खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा।

  • सीएम भूपेश बघेल ने नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्रों का उद्घाटन किया

    सीएम भूपेश बघेल ने नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्रों का उद्घाटन किया

    रायपुर,30 अक्टूबर 2022\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रद के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में स्थापित नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्रों का उद्घाटन कर रहे हैं.

    सिकलसेल की समस्या का प्रभावी रूप से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेज अस्पतालों एवं सभी जिला चिकित्सालयों में नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्र की स्थापना की जा रही है,

    इन केन्द्रों में सिकलसेल की जांच एवं उपचार के साथ अस्पताल की प्रयोगशाला के माध्यम से साल्युबिटी टेस्ट द्वारा स्क्रीनिंग एवं इलेक्ट्रोफोरेसिस/नवीन विधि पॉइंट ऑफ केयर (POC) टेस्ट द्वारा पुष्टि हेतु जांच उपलब्ध कराई जाएगी.

  • यह कानून का राज है या नक्सलियों का जंगलराज- भाजपा

    रायपुर 30 अक्टूबर 2022/

     

    रायपुर। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा आये दिन तथाकथित जनअदालत लगाकर निर्दोष आदिवासियों की सिलसिलेवार निर्मम हत्या की कड़ी में एक बार फिर बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के कोतापल्ली में ग्रामीण की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार नहीं चाहती कि नक्सलवाद खत्म हो।

    प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस और नक्सलियों के बीच संबंध होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी कांग्रेस पार्टी के एक पदाधिकारी नक्सलवादियों का इलाज कराने तेलंगाना पहुंचे थे और वहां महिला व पुरुष नक्सलियों के साथ पकड़े गए। कांग्रेस उन नक्सलियों की मददगार बनी हुई है, जो बर्बरता से छत्तीसगढ़ के बेकसूर, भोले भाले आदिवासियों की हत्या कर रहे हैं। इससे पहले शहीदी सप्ताह में भी 12000 नक्सलियों ने रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई थी। 6 महीने तक उस आयोजन की तैयारी चली। लेकिन कांग्रेस सरकार आंख मूंद कर सोती रही। बच्चों के सामने पिता की जो निर्मम हत्या हुई है, जिस तरह नक्सली जब चाहे, ग्रामीणों का अपहरण कर उनकी हत्या कर रहे हैं, उसके लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।

    प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और उसकी राज्य सरकार के मुखिया कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज है। कांग्रेस बताये कि नक्सली अपनी अदालत लगाकर लोगों को मौत की सजा सुना रहे हैं और हत्या कर रहे हैं तो क्या छत्तीसगढ़ में यही कानून का राज है? जनता ने ऐसे जंगल राज के लिए कांग्रेस को राज्य की जिम्मेदारी नहीं सौंपी है। कांग्रेस और नक्सलियों के रिश्ते की जांच बहुत जरूरी हो गई है।

  • जिला भाजपा कार्यालय महासमुन्द में विधानसभा स्तरीय बैठक

    जिला भाजपा कार्यालय महासमुन्द में विधानसभा स्तरीय बैठक

    रायपुर 30 अक्टूबर 2022/

    दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को जिला भाजपा कार्यालय महासमुन्द में विधानसभा स्तरीय बैठक बसना, सरायपाली, खल्लारी, महासमुन्द का हुआ । बैठक में 18 मण्डल के शक्तिकेन्द्र के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक आमंत्रित थे । इस बैठक में अजय जामवाल क्षेत्रीय संगठन महामंत्री एवं पवन साय प्रदेश महामंत्री (संगठन) उपस्थित थे । सांसद चुन्नीलाल साहू, सरला कोसरिया प्रदेश उपाध्यक्ष, संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, जिलाप्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, सह प्रभारी अवधेश चंदेल, जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, जिला महामंत्री द्वय संजय शर्मा, प्रदीप चंद्राकर, विधानसभा बसना के प्रभारी संदीप शर्मा, सरायपाली के प्रभारी कमल गर्ग खल्लारी के प्रभारी संतोष उपाध्याय एवं महासमुन्द के प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा एवं चारो विधानसभा के पूर्व विधायकगण एवं 18 मंडल के अध्यक्षगण व महामंत्री तथा जिला मोर्चा व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं संयोजक विशेष रूप से उपस्थित थे । जामवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाना है एवं लाभार्थियों से सम्पर्क करना तथा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की कमियों को लोगो को अवगत कराएं एवं स्थानीय मुद्दे को लेकर सड़क तक लड़ाई लड़े ।

  • अखिल भारतीय सतनाम सेना रायपुर जिला महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार प्रक्रिया शुरू।

    अखिल भारतीय सतनाम सेना रायपुर जिला महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार प्रक्रिया शुरू।

    रायपुर 29 अक्टूबर 2022/

    रायपुर। अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने बताया कि सतनामी समाज की आन बान शान जगत सम्राट राजागुरु धर्मगुरु गुरुद्वारा गुरुगद्दीनशीन भण्डारपुरी धाम एवं सतनाम धर्म संचालक भारतवर्ष, अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु बालदास साहेब, अखिल भारतीय सतनाम सेना प्रदेश अध्यक्ष युवराज गुरु खुशवंत साहेब और अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ युवराज गुरु सौरभ साहेब जी के निर्देशानुसार  रायपुर महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बबीता बादल भारद्वाज के द्वारा रायपुर जिला महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार प्रक्रिया शुरू हो गई। कार्यकारिणी में जुड़ने के लिए इस नम्बर पर 9479106819 सम्पर्क करें।

  • किसानों द्वारा लगातार की जा रही आत्महत्याओं ने कांग्रेस की किसान विरोधी नीतियों की पोल खोली भाजपा

    किसानों द्वारा लगातार की जा रही आत्महत्याओं ने कांग्रेस की किसान विरोधी नीतियों की पोल खोली भाजपा

    रायपुर 29 अक्टूबर 2022/

    बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम छिछली जशपुर नगर के किसान रामकुमार उर्फ उज्जवल यादव की आत्महत्या पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने कांग्रेस सरकार से पूछा है अगर आप की नीतियां सही हैं व आप बार-बार किसानों को खुशहाल करने का जो दावा करते हैं वह उचित है तो किसान लगातार आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? श्री अरुण साव ने कहा 26 वर्ष के युवा का महज 40 हजार के कर्ज के लिए आत्महत्या कर लेना इस बात को दर्शाता है कि किसानों को राज्य सरकार से कोई उम्मीद नहीं है 40 हजार के कर्जे के लिए एक युवा का हमारे बीच से चले जाना बेहद पीड़ादायक है।

    श्री साव ने कहा भाजपा सरकार ने किसानों के समुचित विकास की नीतियां बनाई थी जिसमें प्रमुख रुप से 0% ब्याज पर ऋण की सुविधा देना भी था अगर यही सुविधा रामकुमार, उज्जवल यादव को मिल जाती तो शायद उसे जान न देनी पड़ती ।
    कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए भाजपा द्वारा चलाई गई सारी योजनाओं को भी बंद कर दिया है व उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं दे रही है बल्कि बार-बार किस्तों में पैसा देकर परेशान करना ,उनकी फसलों को खरीदने में बार-बार नियमों में बदलाव करना, उन्हें बार दाने की ,टोकन की वजन की बेवजह की नियमावली से परेशान करना,उन्हे घटिया खाद खरीदने मजबूर करना व सरकार की अन्य गलत नीतियों के कारणों से प्रदेश का किसान त्रस्त है, निराश हताश है ,खुद को किसान पुत्र कहने वाले मुख्यमंत्री के राज में अगर 600 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है तो यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस सरकार की नीतियां किसान विरोधी है।

    श्री साव ने कहा एक तरफ अन्य प्रदेशों में राजनीति चमकाने, अपने आलाकमान के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 50 50 लाख बाट आती है लेकिन अपने ही प्रदेश के किसान की आत्महत्या करने पर उसे कभी पागल करार दे देती है कभी कोई अन्य कारण बताकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करती है कांग्रेस सरकार बताएं कि क्या वह रामकुमार उर्फ उज्जवल यादव के परिवार को उत्तर प्रदेश के किसानों के जैसे ही ₹50 लाख का मुआवजा देगी?

  • आरोपी आईएएस को सस्पेंड क्यों नहीं कर रही सरकार, आखिर माजरा क्या है- चंदेल

    आरोपी आईएएस को सस्पेंड क्यों नहीं कर रही सरकार, आखिर माजरा क्या है- चंदेल

    रायपुर 29 अक्टूबर 2022/

    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार आईएएस समीर विश्नोई व अन्य के विरुद्ध राज्य शासन द्वारा निलंबन की कार्यवाही न किये जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विश्नोई को पहले 14 दिन की ईडी रिमांड और अब पुनः 14 दिन की जेल अभिरक्षा मिलने के बाद भी राज्य शासन द्वारा निलंबन आदेश जारी नहीं करना आखिर क्या प्रदर्शित कर रहा है?

    नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शासन आखिर किस मजबूरी में इनका निलंबन नहीं कर पा रहा है?सरकार की इनसे क्या साठगांठ है? अधिकारियों के घर से नकद राशि बरामद हो गई, किलो के भाव में सोना मिल गया, तथ्यों के प्रकाश में मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत आरोपियों को जमानत नहीं दे रही है। इसके बावजूद भी इनका निलंबन नहीं होना यह साफ संकेत दे रहा है कि सरकार की इन आरोपियों से साठगांठ है। इन्हें और बाकी जिन से भी पूछताछ हुई है, सभी को तुरंत प्रभाव से निलंबित और पद मुक्त किया जाना चाहिए।

    नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वैसे भी यह स्पष्ट नियम है कि शासन का कोई अधिकारी अगर 24 घंटे से ज्यादा जेल में रहता है तो वह स्वतः निलंबित माना जाता है लेकिन कई दिन जेल में रहने के बाद भी सरकार ने निलंबन का आदेश जारी नहीं किया यह अपने आप में एक बड़ा आश्चर्य है।

  • प्रदेश में जनता की आवाज सुरक्षित नही है। ये कैसा नया छत्तीसगढ़ गढ़ रहे है भूपेश जी ?- बृजमोहन अग्रवाल

    प्रदेश में जनता की आवाज सुरक्षित नही है। ये कैसा नया छत्तीसगढ़ गढ़ रहे है भूपेश जी ?- बृजमोहन अग्रवाल

    रायपुर 29 अक्टूबर 2022/

    छत्तीसगढ़। भूपेश सरकार मीडिया कर्मियों को सुरक्षा दे पाने में असफल रही है। सत्ता में आने के पूर्व मीडिया कर्मियों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे। लेकिन ठीक इसके विपरित भूपेश बघेल के राज में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार प्रहार बढ़ते गए। यह प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अराजकता का प्रमाण है।
    आज जगदलपुर में नई दुनिया के पत्रकार रितेश पांडे पर जानलेवा हमला व लूट की घटना हुई है इसकी निंदा करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा भूपेश सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही पत्रकारों को सच लिखने से रोकने के लिए पुलिस से दबाव डाला जाता था, उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किए जाते थे लेकिन अब उन पर सीधे जानलेवा हमले होने लगे। जिसका अर्थ साफ है पत्रकारों को इतना भयभीत कर दो कि उनका हाथ सच लिखने से कांपने लगे। यही चरित्र है कांग्रेस का। जो इमरजेंसी में मीडिया का गला घोंटने का काम करते थे, अब वही छत्तीसगढ़ में कर रहे है। उन्होंने पूछा कि भूपेश बघेल जी क्या इतने डरपोक हैं कि उन्हें अब कलम से डर लगता है? पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का वादा करने वाले अब पत्रकारों को ही निशाना बना रहे हैं।
    उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार पिछले चार सालों से एक ही नीति पर काम कर रही है जनता को बरगलाओ, पत्रकारों को दबाव और बढ़ते अपराधो से जी चुराओ। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जिले में सिलसिलेवार सामूहिक हत्याकांड की घटना होती है और त्योहार में खुलेआम गोली कांड हो जाता है परंतु सरकार लगातार चुप्पी साधी रहती है। भूपेश बघेल जी स्मरण रहे किसी भी सरकार में पत्रकारों पर हमला उस सरकार के पतन की चरम अवस्था होती होती है। पत्रकार भाइयों की असुरक्षा इस बात का सूचक है कि भूपेश सरकार का अंत निकट है।

  • स्मार्ट सिटी मिशन बंद करना जनता से धोखा – कांग्रेस

    स्मार्ट सिटी मिशन बंद करना जनता से धोखा – कांग्रेस

    रायपुर, 29 अक्टूबर 2022। केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन बंद किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार के इस रवैय्ये से एक बार फिर से भाजपा का छत्तीसगढ़ विरोधी चरित्र प्रदर्शित हो रहा  है। मोदी सरकार अपने एक भी चुनावी वायदों को पूरा नहीं किया है। जिन वादों को पूरा नहीं कर पाती उससे पल्ला झाड़ने के लिए बहानेबाजी करने लगती है छत्तीसगढ़ से तीन शहरों रायपुर, नवा रायपुर, बिलासपुर को देश के 100 स्मार्ट शहरों में शामिल किया गया था। इन शहरों का काम पूरा नहीं हुआ है मोदी सरकार स्मार्ट सिटी मिशन पर ही ताला लगाने जा रही है। छत्तीसगढ़ी ही नही देश के लगभग सारे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टो को मोदी सरकार बंद करने जा रही है। मोदी सिर्फ जुबानी और वायदों की सरकार चला रहे मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के समान स्मार्ट सिटी योजना भी दम तोड़ चुकी है।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में जनता जनता के हर एक के खाते में 15 लाख देने, विदेश से काला धन वापस लाने, पेट्रोल डीजल के दाम 35 रु. लीटर करने, देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, किसानों की आय 2022 में दुगनी करने के सपने दिखाया था, लेकिन सत्ता में आने के 5 साल बाद भी मोदी सरकार ने अपने एक भी वायदे को पूरा नहीं किया है। उल्टे वायरो को चुनावी जुमलेबाजी बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश भाजपा के शीर्ष नेताओं ने अनेक बार किया।
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 9 साल में मोदी सरकार के खाते में एक भी उपलब्धि नही जो जनता को बता सके। मोदी सरकार के पास बताने के लिये सिर्फ नोटबंदी और जीएसटी है। जिनके कारण देश की अर्थव्यवस्था उद्योग धंधे चौपट हो गये, लोगो की नौकरियां चली गयी, देश में बेरोजगारी दर 40 सालों के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गयी है। किसान परेशान है, देश की जीडीपी न्यूनतम स्तर पर है, रिजर्व बैंक का रिजर्व फंड तक सरकार ने खर्च कर दिया। महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दूभर हो  गया है। मोदी सरकार देश की जनता पर एक आपदा बन गयी है।