नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
कप्तान जोस बटलर इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। जोस बटलर ने 73 रन की दमदार पारी खेली और इसी के साथ वह इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के नाम था। जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 92 पारियों में 143.90 की स्ट्राइक रेट से 2468 रन बनाए हैं और वह अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व बल्लेबाज इयोन मोर्गन हैं, उनके 107 पारियों में 136.61 की स्ट्राइक रेट से 2458 रन हैं। सूची में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के लिए लंबे समय बाद वापसी करने वाले एलेक्स हेल्स हैं। उन्होंने 72 पारियों में 1940 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने दमदार शुरुआत दिलाई थी। बटलर और हेल्स के बीच पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई। हेल्स 52 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन बटलर एक छोर से डटे रहे और आउट होने से पहले 47 गेंद में 73 रन की पारी खेली।
Author: admin
-
T0 WC 2022 में जोस बटलर का बड़ा कारनामा, इंग्लैंड के लिए
-
टीम इंडिया केएल राहुल को करेगी ड्रॉप
एडिलेड, 01 अक्टूबर 2022 /
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के लिए पहले तीनों मैचों में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फेल हुए हैं। केएल राहुल को क्या बचे हुए मैचों में मौका मिलेगा, इस पर राहुल द्रविड़ का जवाब यह रहा। भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने और कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले एक साल से केएल राहुल का पूरा समर्थन किया है, जो टी20 वर्ल्ड कप में आगे भी जारी रहेगा। राहुल बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अब तक तीन मैचों में केवल 22 रन बनाए, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले मैच में उनकी जगह सुरक्षित लगती है। द्रविड़ से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले राहुल की फॉर्म को लेकर सबसे अधिक सवाल किए गए। उन्होंने कहा,’पिछले एक साल में मैंने और रोहित शर्मा ने केवल बातों में ही नहीं मैदान पर भी राहुल का पूरा समर्थन किया है।’ द्रविड़ से पूछा गया कि क्या राहुल की फॉर्म चिंता का विषय है, उन्होंने कहा, ‘कतई नहीं। मेरा मानना है कि वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसका रिकॉर्ड यह साबित करता है। उसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने शानदार बल्लेबाजी की है और टी20 मैचों में कभी ऐसा होता है। द्रविड़ ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए काम आसान नहीं है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शानदार पारी खेली थी। उसने मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के सामने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।’ द्रविड़ ने साफ किया कि कम से कम इस टूर्नामेंट में राहुल को बाहर नहीं किया जाएगा और उम्मीद जताई कि अगले चार मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि अगले तीन या चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा। हम उसके कौशल के बारे में जानते हैं जो कि यहां की परिस्थितियों के अनुकूल हैं। हेड कोच ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में राहुल की योग्यताओं को गिनाने में भी पीछे नहीं रहे। द्रविड़ ने कहा, ‘वह बैकफुट का शानदार बल्लेबाज है और यहां की परिस्थितियों में इस तरह के बल्लेबाज की जरूरत पड़ती है।’ राहुल की आलोचनाओं के बारे में उन्होंने कहा, ‘राहुल का समर्थन करना मुश्किल नहीं है क्योंकि लोग बाहर क्या बातें करते हैं उस पर हम ध्यान नहीं देते। हमारे दिमाग में कुछ आइडिया है और हम अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखते हैं।’उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण दिया कि किस तरह से उनकी फॉर्म को लेकर मीडिया पीछे पड़ा था।द्रविड़ ने कहा, ‘एक बार कोहली ने रन बना लिए तो आप दूसरे खिलाड़ी को देखने लगे। अगर अब राहुल रन बनाता है तो फिर आप देखेंगे कि अगला खिलाड़ी कौन होगा। यह काम का हिस्सा है मैं किसी का अपमान नहीं कर रहा हूं लेकिन पेशेवर खेल की यही प्रकृति है।
-
बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत
एडिलेड, 01 अक्टूबर 2022 /
द. अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पीठ दर्द से परेशान नजर आए थे। हेड कोच राहुल द्रविड़ से जब दिनेश कार्तिक की इंजरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया दिनेश कार्तिक का प्लेइंग XI में स्थान खतरे में दिख रहा है और उन्होंने मंगलवार को यहां इंडोर प्रैक्टिस सेशन में जमकर विकेटकीपिंग की लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं दिख रहे थे। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कार्तिक को प्लेइंग XI में शामिल करने का फैसला बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच से पहले किया जाएगा। कार्तिक ने अभी तक जिन दो मैचों में बल्लेबाजी की है उनमें उन्होंने एक और छह रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैच के दौरान वह पीठ दर्द से परेशान रहे। ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस नहीं की और जिन खिलाड़ियों की प्लेइंग XI में जगह सुरक्षित है, उनमें से भी अधिकतर मैच की पूर्व संध्या पर प्रैक्टिस के लिए नहीं आए। द्रविड़ ने प्रैक्टिस से पहले कहा, ‘वह (कार्तिक) आज अच्छी स्थिति में दिख रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि वह बाउंसर को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गया। हम उसकी चोट का आकलन कर रहे हैं और आज प्रैक्टिस सेशन को देखने के बाद कल मैच से पहले उनको लेकर फैसला करेंगे। विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते समय कार्तिक सहज नहीं दिखे और कुछ मौकों पर उन्हें गेंद संभालने में दिक्कत हुई। संभवत अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे कार्तिक को फिनिशर की भूमिका में टीम में चुना गया लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर अभी तक वह संघर्ष करते नजर आए हैं। द्रविड़ ने उनका बचाव करते हुए कहा, ‘कार्तिक जैसे खिलाड़ी का आकलन करना मुश्किल है। उनको बहुत अधिक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने आखिरी क्षणों में केवल एक गेंद खेली और नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सूर्यकुमार के साथ अच्छी साझेदारी निभाई।’सूर्यकुमार के साथ 52 रन की साझेदारी में कार्तिक का योगदान छह रन का था। वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली बमुश्किल ही प्रैक्टिस सेशन छोड़ते हैं और यहां भी वह केएल राहुल, कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन के साथ इंडोर प्रैक्टिस सेशन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने थोड़े समय तक बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद राहुल की बल्लेबाजी पर करीबी नजर रखी। इसके बाद उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के साथ ही पर्याप्त समय बिताया।
-
इंग्लैंड की दमदार वापसी, न्यूजीलैंड ने गंवाया छठा विकेट
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के ग्रुप 1 का एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
England vs New Zealand live cricket score इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने न्यूजीलैंड के टी20 विश्व कप के मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की टीम अगर 180 रन बना लेती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। डेवोन कॉनवे 9 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। फिन एलन 11 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ग्लेन फिलिप्स और केन विलियमसन के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई। केन विलियमसन 40 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स नीशम 3 गेंद में 6 रन बना सके। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने शानदार शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। हेल्स 40 गेंद में 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मोइन अली 6 गेंद में 5 रन ही बना सके। लियाम लिविंगस्टोन 14 गेंद में 20 रन बनाए। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। हैरी ब्रुक ने 7 रन, बेन स्टोक्स 8 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 47 गेंद में 73 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और दो छक्के लगाए। इंग्लैंड के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी है। क्योंकि टीम के तीन मैचों में तीन ही अंक हैं और ग्रुप 1 के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका इंग्लैंड से ऊपर हैं। इन दोनों टीमों के क्रमश: 5 और 4 अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है। -
585 में अपने ही शेयर वापस खरीदेगी कंपनी, निवेशकों को होगा 60% का फायदा
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
स्मॉल कैप कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 585 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बाय-बैक की मंजूरी दी है। यानी मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से देखे तों योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 60 प्रतिशत का फायदा होगा। हाल के वर्षों में शेयर मार्केट ने जो कुछ मल्टीबैगर स्टॉक प्रोड्यूस किए हैं उसमें SP Apparels एक है। कंपनी के शेयर का भाव 70 रुपये से बढ़कर 360 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी बीते दो साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 400 प्रतिशत के करीब उछाल देखने को मिली है। अब कंपनी 60 प्रतिशत के प्रीमियम पर अपने शेयर खरीदने जा रही है। मार्केट के शब्दों में कहें तो कंपनी बायबैक करने जा रही है। स्मॉल कैप कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 585 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बाय-बैक की मंजूरी दी है। यानी मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से देखे तों योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 60 प्रतिशत का फायदा होगा। बता दें. इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 16.34 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बायबैके विषय में
1- बायबैक प्राइस – कंपनी इस बायबैक के लिए प्रति शेयर 585 रुपये का भुगतान करेगी।
2- बायबैक डेट- 3 नवबंर 2022 से 17 नवबंर 2022 तक बायबैक ओपन रहेगा।
3- बायबैक रूट – यह प्रक्रिया टेंडर के जरिए होगी।
4- बायबैक रेशियो- जिस किसी के रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के 27 शेयर थे उनके दो शेयर कंपनी खरीदेगी। वहीं, अन्य लोगों के लिए 48 शेयर होने पर कंपनी के शेयर का बायबैक करेगी।
5- रिकॉर्ड डेट क्या है? – कंपनी के बायबैक का रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2022 था। -
टाटा ग्रुप की इस कंपनी को हुआ 90% का तगड़ा नुकसान, शेयर बेच निकल रहे निवेशक
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
टाटा स्टील के शेयरों (Tata steel share) में मंगलवार के कारोबार दिन में 3 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 98 रुपये पर पहुंच गया था। टाटा स्टील के शेयरों (Tata steel share) में मंगलवार के कारोबार दिन में 3 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 98 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में कुछ रिकवर हुआ और शेयर कारोबार के अंत में बीएसई पर 101.20 रुपये पर बंद हुआ। शेयरों में यह गिरावट तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली। दरअसल, सितंबर तिमाही में टाटा स्टील का समेकित लाभ 90 फीसदी गिरकर 1,297 करोड़ रुपये रह गया। टाटा समूह की फर्म ने पिछले साल की समान तिमाही में 12,547.70 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।
कंपनी की आय भी घटी
सितंबर तिमाही में टाटा स्टील की कुल आय 60,206.78 करोड़ रुपए रही। यह एक साल पहले की समान अवधि में यह 60,657.98 करोड़ रुपए थी। इस तिमाही कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 57,684.09 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में यह 47,239.63 करोड़ रुपए था।
टाटा स्टील का शेयर
बीएसई पर आज शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील के शेयर 3.34 प्रतिशत गिरकर 98.15 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। इसके साथ ही शेयर में साल दर साल अब तक 13 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले छह महीने में यह शेयर लगभग 26% तक टूट गया। -
IPO ने किया था मालामाल, अब अचानक 10% उछाल, 4 दिन से हो रहा था नुकसान
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
बीते मई के महीने में Delhivery ने IPO लॉन्च किया था। Delhivery ने अपने 5,235 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया था। बीते चार कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को Delhivery के स्टॉक की जबरदस्त खरीदारी हुई। कारोबार के दौरान Delhivery के शेयर 10 फीसदी चढ़ गए। बीएसई पर स्टॉक 9.98 प्रतिशत बढ़कर 378.75 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयर में 13.69 फीसदी की गिरावट आई थी। वहीं, स्टॉक साल-दर-साल 30 फीसदी नीचे है।
हाल ही में कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 415 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। स्टॉक को ‘रिड्यूस’ से ‘एड’ में अपग्रेड किया है। मतलब ये कि खरीदने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज के मुताबिक डेल्हीवरी उद्योग के विकास में निकट भविष्य में कमजोरी के मौसम के लिए परिचालन और रणनीतिक रूप से अच्छी तरह से स्थित है।मई में आया था आईपीओ: बीते मई के महीने में Delhivery ने IPO लॉन्च किया था। Delhivery ने अपने 5,235 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ के तहत 4,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए थे। लिस्टिंग के दिन ही आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया था।
कंपनी के बारे में: Delhivery एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी, भारी माल की डिलीवरी और वेयरहाउसिंग सहित रसद सेवाओं की एक पूरी चेन प्रोवइड करती है। राजस्व के हिसाब से Delhivery भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती पूरी तरह से एकीकृत लॉजिस्टिक्स सेवा कंपनी है। -
Nykaa को ₹5.2 करोड़ का हुआ प्रॉफिट, रेवेन्यू 39% बढ़ गया
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
नायका को जुलाई से सितंबर तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। Nykaa ने मंगलवार को बताया कि कंपनी को सितंबर तिमाही में ₹5.2 करोड़ का समेकित नेट प्रॉफिट हुआ है। नायका को जुलाई से सितंबर तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। Nykaa ने मंगलवार को बताया कि कंपनी को सितंबर तिमाही में ₹5.2 करोड़ का समेकित नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में नायका का प्रॉफिट ₹1 करोड़ था। यानी सालभर में यह 330% ज्यादा है। वहीं, जून तिमाही में नायका का नेट प्रॉफिट 5 करोड़ रुपये था। इस खबर के बाद इंट्रा डे ट्रेडिंग में बीएसई पर Nykaa के शेयर 4% से अधिक बढ़कर ₹1,208 हो गए।
रेवेन्यू 39% बढ़ा
परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू 39% बढ़कर ₹1,230 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रेवेन्यू ₹885 करोड़ था। जबकि तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) नायका का रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹1,148.4 करोड़ हो गया है।
डेब्यू के बाद से 48% गिरा स्टॉक
मंगलवार दोपहर के कारोबार में बीएसई पर नायका के शेयर 4% से अधिक बढ़कर 1,208 रुपये हो गए। Nykaa के शेयर पिछले साल नवंबर में लिस्ट हुए थे और मार्केट में डेब्यू के बाद से स्टॉक में 48% से ज्यादा की गिरावट आई है। पेटीएम, ज़ोमैटो, नायका, पीबी फिनटेक, डेल्हीवरी सहित अन्य न्यू ऐज टेक स्टॉक में बड़ी गिरावट है।
रिकॉर्ड हाई से 60% तक टूटा शेयर
नायका (Nykaa) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से लगभग 60 पर्सेंट टूट गए हैं। नायका के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को 975 रुपये पर पहुंच गए थे, जो कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया लो लेवल है। नायका के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2574 रुपये है।
कंपनी देने जा रही बोनस शेयर
बता दें कि नायका ने हाल ही में 5: 1 के रेशियो में बोनस शेयर की मंजूरी दी थी, यानी कंपनी में रखे गए हर एक शेयर के लिए पांच बोनस शेयर। Nykaa ने बोनस शेयर के लिए पात्र सदस्यों को निर्धारित करने की तिथि 3 नवंबर 2022 से बढ़कर 11 नवंबर कर दिया है। -
हमर छत्तीसगढ़, आज 22 वर्ष के होगय
रायपुर 1 नवंबर 2022/
इही छत्तीसगढ़ अऊ इहां के लोगन हा,
• देशभर के सब्बो राज्य के भाई बहिनी मन के रोजगार के आकर्षक केंद्र हरय
• इंहा ‘एडजस्ट’ करना बाकी राज्य के अपेक्षा सरल हावय
• इहां के लोगन मन बड़ सिधवा हावयं
• सरलता के नाम ले छत्तीसगढ़िया लोगन हा पूरा देश मा चर्चित बस नहीं सुप्रसिद्ध हावय
• छत्तीसगढ़िया हा ज्यादा टेंशन नई लय, टेंशन हो भी जाथे, ता हटा…जान दे…ले का होईस…अऊ कमा लेबो…कइके हल्का हो जाथे
• बोरे-बासी, पनीर, पताल जे मिलिस, तेमा पेटभर भोजन बहुत संतोष ले खा लेथे
• धरती माता के सेवा करके अन्न ले सब्बो झन ला परिपूर्ण कर देथे
• तीज तिहार ला अब्बड़ दिल ले मानथे
• सब्बो के संग रहे अऊ सब्बो झन ला अपन बनाये के मया ला जानथे
• सब के भाषा, बोली, पहनावा, रंग रुप, सब ला दुलार देथे।फेर इहि छत्तीसगढ़ हा…
• अपन सरलता के नाम ले ठग मनके शिकार भी भारी बनथे
• नक्सली, चोर, ढोर, लंद फंदिया मनके पीड़ा ला भी भारी झेलथे
• पलायन के दंश सहीके परिवार ला धरके दुसर राज्य जाय बर मजबूर भी होथे
• सिध्वा होयके खातिर ई राज्य हा धर्मांतरण के शिकार भी होथे, ओखर विश्वास से खेलके ओखर धर्म ले ओला दुरिहा किये जात हे
• ओला ओखरे राज्य मा कई जगह केवल मजदूर बनाके रख दिए जात हे
• ओखर किसान लइका हा आत्महत्या करे बर कई बार मजबूर होत हावयउम्मीद है…
• खनिज संसाधनों, वनों से आच्छादित हमारा छत्तीसगढ़ औरों के विकास और विश्वास के केंद्र होने के साथ लगातार प्रगति पथ पर चलायमान रहेगा।
• अपनी असाधारण पहचान के दम पर देश विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाता रहेगा।
• नक्सलवाद के साथ षड्यंत्रकारी शक्तियों को रौंदते अपने धर्म, अपनी महान संस्कृति का हाथ थामे आगे बढ़ता रहेगा।
• अपने लोगों को विदेशी संस्कृति के बोझ तले दबने नहीं देगा।
• स्थानीय बाहरी के नाम से तनाव पैदा नहीं होने देगा।
• यहां के खनिज संसाधनों, पारंपरिक संकेतों का दोहन नहीं होने देगा।
• अपनी सरलता, सहजता, सहनशीलता, सामंज्यस्यता, सहृदयता, सात्विकता से सजा हमारा छत्तीसगढ़ खुदको सुरक्षित भी रखता चलता रहेगा।जय छत्तीसगढ़ महतारी
राज्य स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
-
गुरु खुशवंत साहेब जी को औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सतनामी समाज ने खुशी लहर.
रायपुर 1 नवंबर 2022/
रायपुर। अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने बताया कि अखिल भारतीय सतनाम सेना प्रदेश अध्यक्ष एवं औषधि पादप बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब ने छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से उनके शासकीय निवास पर सौजन्य मुलाकात की।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को बुके भेंटकर औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष बनाये जाने पर गुरु खुशवंत साहेब ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब का मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी।गुरु खुशवंत साहेब ने औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष बनाये जाने पर छ.ग. प्रभारी पी.एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवागंन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
गुरु खुशवंत साहेब जी को औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सतनामी समाज के लोगों ने खुशी जाहिर किया।