Author: admin

  • छवि मित्तल ने ‘UFO’ का वीडियो पोस्ट कर किया एलियन दिखने का दावा

    छवि मित्तल ने ‘UFO’ का वीडियो पोस्ट कर किया एलियन दिखने का दावा

    मुंबई,03 अक्टूबर 2022 /
    छवि मित्तल के वीडियो को देखकर कुछ रीडर्स ने भी अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। एक ने लिखा है कि उसे भी ऐसा दिख चुका है। वहीं कई ने इसे छवि का भ्रम बताया है। टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल का दावा है कि उन्होंने हैलोवीन की रात यूएफओ (Unidentified flying object) देखा। उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर की। साथ में डिटेल में लिखा है कि उन्हें रात में आसमान में क्या नजारा दिखाई दिया। छवि के इस वीडियो पर लोगों को तरह-तरह के कमेंट्स हैं। कुछ ने अपने अनुभव साझा किए हैं। वहीं कई लोगों ने लिखा है कि छवि को धोखा हो गया।
    छवि ने बताया, क्या देखा

    छवि ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें दूर आसमान में कोई चमकीला सा ऑब्जेक्ट दिख रहा है। छवि ने वीडियो पर लिखा है, कमस खाती हूं यह यूएफओ है जिसे मैंने हैलोवीन पर देखा। साथ में कैप्शन दिया है, यह धरती से रॉकेट की तरह चला फिर कुछ देर तक हवा में खड़ा रहा। इसके बकाद ये लेफ्ट की तरफ गया फिर उसी जगह लौट आया। हरा और लाल ब्लिंक किया और बाएं तरफ नजर से ओझल हो गया। मुझे नहीं पता कि यूएफओ भूतों की तरह हैलोवीन पर दिखाई देते हैं। लेकिन मैं शपथ खाती हूं कि ऐसा हुआ और मुझे यकीन है कि यह एलियन था।
    एक यूजर को भी दिखा नजारा

    इस पर एक यूजर का जवाब है, यह संभव है मैं। हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मैंने और मेरे कजिन्स ने अपनी छत से नजदीक से देखा था। कुछ पारदर्शी सी चीज दिखाई दी और फिर कुछ सेकेंड्स में भूत की तरह गायब हो गई। मैं कभी भूल नहीं सकती।

    लोग बोले सैटेलाइट

    एक और कमेंट है, सैटेलाइट है मैडम। कोई यूएफओ नहीं है। कोई यूएफओ नहीं है। ऑर्बिट में सारे देशों की इतनी ज्यादा सैटेलाइट्स हैं कि कोई यूएफओ होता भी तो कैप्चर हो जाता। तारे रंग बदलते हैं इसका मतलब ये नहीं कि यूएफओ है। कई लोगों ने इसे सैटेलाइट तो कुछ ने एरोप्लेन भी बताया है।

  • द कश्मीर फाइल्स विवाद भूल कपिल के शो पर पहुंचे अनुपम खेर

    द कश्मीर फाइल्स विवाद भूल कपिल के शो पर पहुंचे अनुपम खेर

    मुंबई,03 अक्टूबर 2022 /
    कपिल के शो पर पहुंचे अनुपम खेर को देख लोग भड़क गए हैं। लोगों ने बॉलीवु़ड को दोगला कहा है और अनुपम खेर को द कश्मीर फाइल्स विवाद याद दिलाया है कपिल शर्मा के शो का नया सीजन शुरू हो चुका है। इसमें सिलेब्स अपनी फिल्में प्रमोट करने आ रहे हैं। हाल ही में अनुपम खेर फिल्म ऊंचाई के प्रमोशन के लिए वहां पहुंचे। उनके साथ सारिका, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी भी थे। अनुपम खेर ने शूट की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। पोस्ट करते ही वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने उनको द कश्मीर फाइल्स के वक्त कपिल शर्मा के साथ हुआ विवाद याद दिलाया है।
    किस करते दिखे कपिल

    अनुपम खेर ने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचकर काफी बढ़िया वक्त बिताया। यह बात उनकी तस्वीरों से साफ समझ आ रही है। पहली तस्वीर में कपिल अनुपम खेर को किस करते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा है, द कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म ऊंचाई प्रमोट करके काफी मजा आया। शुक्रिया प्यारे कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह और पूरी टीम इस प्यार, गर्मजोशी और तारीफ के लिए। मैं इतना ज्यादा हंसा के मेरे जबड़े अभी भी दुख रहे हैं।

    लोगों ने उठाये सवाल

    उनके इस पोस्ट पर कई लोग भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा है, क्यो अनुपमजी, भूल गए इस सनातन धर्म विरोधी कपिल की हरकत को, इसने आप लोगों की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन करने से मना कर दिया था। तब लोगों ने भारी मात्रा में उस फिल्म को देखकर सभी जगह पहुंचा दिया था। आप इस गिरे कपिल के प्रोग्राम में फिर आ ही गए। आप जैस महान लोगों को इस कपिल की क्या जरूर, क्यों आते हो आप यहां।
    बॉलीवुड को कहा दोगला

    एक और कमेंट है, ये गलत किया सर आपने, आपसे ये उम्मीद नहीं थी। हम नहीं भूले थे कश्मीर फाइल्स। एक यूजर ने लिखा है, सारा बॉलीवुड दोगलेपन से भरा है। कई लोगों ने लिखा है कि शो में नहीं जाना चाहिए था।
    ये था विवाद

    फिल्म द कश्मीर फाइल्स की रिलीज के समय विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया था कि उन्होंने और प्रोडक्शन ने फिल्म प्रमोट करने के लिए उन्हें नहीं बुलाया। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। लोगों ने शो का बॉयकॉट किया था। अनुपम खेर ने एक शो में बोला था कि कपिल ने उन्हें बुलाया था लेकिन फिल्म सीरियस थी तो वह नहीं गए। इसके बाद जब कपिल ने उनका वीडियो ट्वीट कर शुक्रिया बोला तो अनुपम खेर ने एक और पोस्ट किया और लिखा था कि कपिल काश तुमने पूरा सच बताया होता।

  • जाह्नवी, कटरीना या हुमा-सोनाक्षी

    जाह्नवी, कटरीना या हुमा-सोनाक्षी

    मुंबई,03 अक्टूबर 2022 /
    जाह्नवी कपूर की मिली, हुमा कुरैशी- सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सएल और कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की की फिल्म फोन भूत रिलीज हो रही है।जानें कौन बाजी मारेगा पहले दिन। इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेसेस के बीच में क्लैश देखने को मिलेगा। एक ओर जहां जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की मिली रिलीज हो रही है तो दूसरी ओर हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)- सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), फिल्म डबल एक्सएल लेकर आ रही हैं। वहीं इन दोनों के अलावा कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म फोन भूत भी रिलीज को तैयार है। फिल्म में ईशान खट्टर (Ishan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी नजर आएंगे। जानें ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक पहले दिन कौनसी फिल्म बाजी मार सकती है।
    डबल एक्सएल: 4 नवंबर को हुमा कुरैश, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की फिल्म डबल एक्सएल रिलीज होगी। फिल्म बॉडी शेमिंग पर आधारित है, जो कॉमेडी के साथ समाज की सोच पर तंज कसती है। फिल्म के ट्रेलर को तो दर्शकों ने पसंद किया है, हालांकि फिल्म कितनी बेहतर साबित होगी ये तो रिलीज के बाद ही पता लग पाएगा। हुमा और सोनाक्षी की अभी तक एक भी ऐसी बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिली है, जिस में उनका बड़ा क्रेडिट जाता हो, हालांकि ओटीटी पर हुमा ने दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन दोनों मोड्स में फर्क है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गिरीश जौहर का मानना है कि फिल्म पहले दिन करीब 50 लाख का कलेक्शन कर सकती है।
    फोन भूत: कटरीना कैफ, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म फोन भूत, एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में ईशान- सिद्धांत के किरदार को भूत दिखने लगते हैं और इसके बाद फिल्म में खूब मस्ती देखने को मिलती है। हाल ही में फिल्म के लिए सेलेब्स की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म को सभी ने काफी ज्यादा पसंद किया। फिल्म के म्यूजिक को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। एक ओर जहां कटरीना की तगडी फैन फॉलोइंग है तो दूसरी ओर सिद्धांत और ईशान ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर बार दिल जीता है। गिरीश के मुताबिक फिल्म पहले दिन करीब 1.25 से दो करोड़ की ओपनिंग ले सकती है।

    मिली: डबल एक्सएल और फोन भूत के साथ ही शुक्रवार को फिल्म मिली भी रिलीज होगी। मिली एक साउथ इंडियन फिल्म की हिंदी रीमेक है। जिस में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म में जाह्नवी एक बड़े फ्रीजर में फंस जाती हैं और इसके बाद शुरू होती है उनकी सर्वाइवल की कहानी। फिल्म के गानें अभी तक जुबां पर नहीं चढ़े हैं, वहीं जाह्नवी को इंस्टा पर तो फैन्स खूब पसंद करते हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका आंकड़ा कुछ बहुत बड़ा नहीं रहा है। हालांकि उनकी हर फिल्म को पहले से बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक गिरीश का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन करीब 1 करोड़ की कमाई कर सकती है।

  • लोकप्रिय पत्रकार या दिग्गज पाटीदार, इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया

    लोकप्रिय पत्रकार या दिग्गज पाटीदार, इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया

    गांधीनगर,03 अक्टूबर 2022 /
    आप ने पंजाब की तरह ही सीएम चेहरा चुनने के लिए जनता की राय मांगी है। इसके लिए पार्टी की तरफ से 6357000360 नंबर भी साझा किया गया है, जिसकी मदद से लोग सुझाव दे सकते हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब का दांव गुजरात में भी चलने की तैयारी में हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकते हैं। खबरें हैं कि मुकाबला अब दो नामों के बीच आकर रुक गया है। अटकलें हैं कि केजरीवाल अब इसुदान गढ़वी या गोपाल इटालिया में से किसी के नाम पर मुहर लगा सकते हैं।
    कैसे होगा चुनाव
    आप ने पंजाब की तरह ही सीएम चेहरा चुनने के लिए जनता की राय मांगी है। इसके लिए पार्टी की तरफ से 6357000360 नंबर भी साझा किया गया है, जिसकी मदद से लोग सुझाव दे सकते हैं। खास बात है कि यह लाइन 3 नवंबर, गुरुवार को शाम 5 बजे तक शुरू रहेगी। फिलहाल, भले ही ये दो नाम चर्चा में हों, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल तीसरे विकल्प के लिए भी तैयार हैं।

    राहुल गांधी बोलें ‘हवा’, जयराम रमेश कहें ‘बी-टीम’, फिर भी AAP की मदद लेने तैयार कांग्रेस

    कौन हैं गढ़वी
    नेता बनने से पहले गढ़वी पत्रकार थे। वह गुजरात के लोकप्रिय एंकर थे। आलम यह था कि उनका शो रात 8 से 9 बजे के बीच आता था, लेकिन जनता की मांग पर उसे 9.30 तक बढ़ाया गया। खुद को ‘नायक’ बताने वाले गढ़वी जनता के लिए उम्मीद और न्याय की बात करते हैं। 40 साल के गढ़वी द्वारका जिले के पिपलिया गांव में आर्थिक रूप से मजबूत किसानों के परिवार से आते हैं।
    उनका संबंध OBC वर्ग से है। खास बात है कि गुजरात में OBC 48 फीसदी हैं। ये आंकड़े और टीवी से मिली लोकप्रियता आप के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। उन्होंने 1 जुलाई 2021 को अपने करियर के पीक पर नौकरी छोड़ी। वह कहते हैं कि उन्हें कांग्रेस, भाजपा और आप से ऑफर आए। तब इटालिया और आप के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव भी गढ़वी से मिले। इसके बाद सिलसिला केजरीवाल तक पहुंचा। उन्होंने 14 जुलाई 2021 में आप का दामन थामा था।

    इटालिया के बारे में जानें
    हाल ही में 33 साल के इटालिया अपने पुराने वीडियो के कारण चर्चा में आ गए थे। जिसमें उन्होंने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहे थे। इसके लिए उन्हें पुलिस हिरासत में भी जाना पड़ा। बोटाड में जन्में इटालिया के माता-पिता तब ही अलग हो गए थे, जब वह दो साल के थे।

  • छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य थे श्री रमेश नैय्यर

    छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य थे श्री रमेश नैय्यर

    रायपुर 3 नवंबर 2022/

    रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर के निधन पर छतीसगढ़ प्रेस क्लब ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया। श्री नैय्यर छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक थे जिन्होंने पत्रकार व पत्रकार परिवार के हितों के लिए संस्था का गठन किया था।
    छतीसगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संदीप तिवारी राज ने श्री नैय्यर जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री रमेश नैय्यर जी छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य थे जिनके द्वारा पत्रकारों के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलता रहा है उनके निधन से पत्रकारिता के साथ छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब की अपूरणीय क्षति हुई क्योंकि छतीसगढ़ प्रेस क्लब ने अपने एक वरिष्ठ संरक्षक और मार्गदर्शक को खो दिया है।
    छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुधीर आजाद तम्बोली ने श्री नैय्यर जी को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि श्री नैय्यर जी का जाना छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब की अपूरणीय क्षति है क्योंकि समय समय पर उनके द्वारा संगठन व पत्रकार हित में कार्य हेतु हमें सुझाव मिलता था। महासचिव आशीष मिश्रा ने शोक संदेश जारी करते हुए बताया कि श्री नैय्यर जी के अनुभव का लाभ पत्रकारों को मिलता रहा है पत्रकार व पत्रकार हितों के लिए उनकी उपलब्धता जगजाहिर थी। पत्रकारिता के एक युग का अंत श्री रमेश नैय्यर के साथ हो गया।
    उल्लेखनीय है कि श्री रमेश नैय्यर का देहांत बुधवार को हो गया उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकारिता जगत शोक में डूब गया। परिवारजनों से मिली जानकारी अनुसार उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार 04 नवम्बर को किया जाएगा। श्री नैय्यर जी की अंतिम यात्रा उनके समता कालोनी स्थित निज निवास से सुबह 10 बजे निकाली जाएगी।

  • राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवम राज्योत्सव 2022 में उद्यानिकी विभाग की मनमोहक जीवंत प्रदर्शनी बनी आगंतुकों के लिए सेल्फी जोन

    राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवम राज्योत्सव 2022 में उद्यानिकी विभाग की मनमोहक जीवंत प्रदर्शनी बनी आगंतुकों के लिए सेल्फी जोन

    रायपुर 3 नवंबर 2022/

    राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवम राज्योत्सव 2022 के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी एवम स्टॉल का भ्रमण किया। कृषि विभाग के डोम में छत्तीसगढ़ की जीवंत प्रदर्शनी और स्टॉल देखने पहले दिन आगंतुकों की खासी भीड़ रही। पॉम ऑयल की खेती के साथ साथ चाय और कॉफी की खेती की जानकारी लेने लोग उत्सुक रहे। मनमोहक फूलों को जीवंत प्रदर्शनी जिसमे जरबेरा, गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा आदि के साथ सेल्फी लेने लोग की भीड़ लगी रही।


    जीवंत प्रदर्शनी में फूलों में साथ ही केला, कोकोआ, बैंगन, टमाटर, मिर्च आदि के पौधों की भी जीवंत प्रदर्शनी लगाई गई।
    ऑयल पॉम के पौधे की प्राइमरी स्टेज, सेकेंडरी स्टेज उत्पादन दर्शाया गया है जिसमे छोटे पौधे से लेकर बड़े झाड़ तक जीवंत प्रदर्शनी में दर्शाया गया है। साथ ही ऑयल पॉम के झाड़ एवम उसके फल से बने प्रसंस्कृत उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए।

    उद्यानिकी विभाग के स्टॉल पर भी दिन भर काफी भीड़ रही। उच्च गुणवत्ता वाले विभिन्न किस्म के पौधे, मशरूम, उद्यानिकी के प्रसंस्कृत उत्पाद जैसे जैम, आचार, सॉस, नेक्टर आदि स्टॉल पर विक्रय हेतु उपलब्ध कराए गए जिसकी प्रथम दिवस से ही खूब बिक्री हुई।

    राज्योत्सव के दूसरे दिवस गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं वाणिज्य मंत्री श्री कवासी लखमा ने उद्यानिकी के जीवंत प्रदर्शनी में शिरकत की एवं बस्तर की कॉफ़ी की खेती प्रदर्शनी में देखने में ख़ासा रुचि दिखाई। उद्यानिकी के स्टाल में विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिला एवं पुरुष कृषक ने प्रसंस्कृत उत्पाद जैसे जैम, जेली, सॉस आचार बिक्री हेतु राखा जिसकी प्रशंसा विशेष अतिथियों ने की।

  • क्लीन इंडिया 2.0 का नेहरू युवा केंद्र ने किया विशाल समापन

    क्लीन इंडिया 2.0 का नेहरू युवा केंद्र ने किया विशाल समापन

    रायपुर 3 नवंबर 2022/

    नेहरू युवा केंद्र रायपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 01 अक्टूबर 2022 से चलाया जा रहा स्वच्छता महा अभियान का आज समापन गोल बाज़ार में किया गया।

    अर्पित तिवारी, ज़िला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रचलन को रोकने के लिए जन अभियान के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान क्लीन इंडिया कार्यक्रम विगत 1 अक्टूबर 2022 से निरंतर चलाया जा रहा है उक्त अभियान के अंतर्गत रायपुर के सबसे महत्वपूर्ण बाज़ार में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। गोल बाज़ार के आसपास की गलियों से 600 किलो से अधिक प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट को 160 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा एकत्रित किया गया और नगर निगम के माध्यम से प्रबंधन किया गया। कार्यक्रम में यूनिसेफ़ के विशेष सहयोग से कार्य किया गया।

    कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रायपुर के लोकप्रिय सांसद महोदय सुनील सोनी जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा की स्वच्छता सिर्फ़ कुछ दिनो का काम नहीं है यह हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है। स्वच्छता को अभियान के रूप में नहीं दैनिक जीवन का अभिन्न अंग के रूप में अपनाना चाहिए।

    नेहरू युवा केंद्र उप निर्देशक हेमेंद्र सिंह ने युवाओं को स्वच्छता के साथ फिट रहने के लिए भी प्रेरित किया। दुर्गा महाविद्यालय के सहायक अध्यापक सुनीता चंसोरिया ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में रायपुर को देश में बेहतर बनाना है जिसके लिए सभी स्वयंसेवक उत्साहित है।

    इस स्वच्छता अभियान में नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब के 160 से अधिक स्वयंसेवकों के साथ गुरुकुल महिला महाविद्यालय के एन एस प्रभारी रात्रि लहरी, महंत महाविध्यालय से लक्ष्मीकांत साहू, व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

  • राजधानी की जलधारा खारून नदी की सफाई नेहरू युवा केंद्र एवं स्वयंसेवकों द्वारा

    राजधानी की जलधारा खारून नदी की सफाई नेहरू युवा केंद्र एवं स्वयंसेवकों द्वारा

    रायपुर 3 नवंबर 2022/

    रायपुर नेहरू युवा केंद्र रायपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रचलन को रोकने के लिए जन अभियान के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान क्लीन इंडिया कार्यक्रम विगत 1 अक्टूबर 2022 से निरंतर चलाया जा रहा है उक्त अभियान के अंतर्गत रायपुर के सबसे महत्वपूर्ण एवं पर्यटन स्थल महादेव घाट पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ग्रीन आर्मी के सदस्य इको क्लब के सदस्य स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान के सदस्य द्वारा महा सफाई अभियान चलाया गया जिसमें खारून नदी महादेव घाट के आसपास से 500 किलो से अधिक प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट को 150 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा एकत्रित किया गया और नगर निगम के माध्यम से प्रबंधन किया गया।

    कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के युवा विधायक विकास उपाध्याय रहे उन्होंने युवाओं को शहर और समुदाय को स्वच्छ और साफ रखने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने युवाओं को रायपुर शहर को देश में सबसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए जोर दिया । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रंगमंच अभिनेता लोक गायक डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने बताया की वह नेहरू युवा केंद्र से विगत 18 वर्षों से जुड़े हुए हैं और समाज कल्याण के कार्य मे उनकी टीम का संपूर्ण योगदान रहता है।

    नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे वातावरण के लिए बेहद नुकसानदायक है जो धरती के प्राकृतिक चक्र में बाधा डालती है नेहरू युवा केंद्र उप निर्देशक हेमेंद्र सिंह ने युवाओं को स्वच्छता के साथ फिट रहने के लिए भी प्रेरित किया। दुर्गा महाविद्यालय के सहायक अध्यापक सुनीता चंसोरिया ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय सेवा योजना इको क्लब के सभी स्वयंसेवक विगत 3 वर्षों से स्वच्छता पर पूरे शहर में अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं।

    इस स्वच्छता अभियान में नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय सेवा योजना ग्रीन आर्मी आफ रायपुर इको क्लब के 150 से अधिक स्वयंसेवकों के साथ राष्ट्रीय सम्मान से पुरस्कृत समाजसेविका शुभांगी आप्टे, गुरुकुल महिला महाविद्यालय के एन एस प्रभारी रात्रि लहरी, ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के एनआर नायडू, कृष्ण कुमार वर्मा, दिलीप तिवारी, चंद्रकांत देवांगन,पद्मिनी वर्मा, पुनीता चंद्रा, ललिता वर्मा, दीपा परगनिहा, व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

  • रमेश नैय्यर जी का निधन छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए बड़ी क्षति- नारायण चंदेल

    रमेश नैय्यर जी का निधन छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए बड़ी क्षति- नारायण चंदेल

    रायपुर 3 नवंबर 2022/

    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनका निधन छत्तीसगढ़ की सजग पत्रकारिता की अपूरणीय क्षति है। पत्रकार जनता और शासन व्यवस्था के बीच की कड़ी होते हैं। इसलिए नैय्यर जी का अवसान छत्तीसगढ़ की बड़ी क्षति है। उनके सिद्धांत राज्य की समृद्ध पत्रकारिता का मार्गदर्शन करते रहेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।

  • रमेश नैय्यर पत्रकारिता के विश्वविद्यालय थे- अरुण साव

    रमेश नैय्यर पत्रकारिता के विश्वविद्यालय थे- अरुण साव

    रायपुर 3 नवंबर 2022/

    । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम पत्रकार रमेश नैय्यर के निधन पर उन्हें विनम्र अर्पित करते हुए कहा है कि नैय्यर जी पत्रकारिता के विश्वविद्यालय थे। वे देश के मूर्धन्य पत्रकार थे। राष्ट्रीय पत्रकारिता में उनका विशिष्ट योगदान रहा है और छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता में उनका अतिविशिष्ट योगदान है,जो अमर है नैय्यर जी ने पत्रकारिता की गरिमा को संवर्धित करते हुए नई पीढ़ी को मार्गदर्शन दिया। वे नैतिक मूल्य आधारित पत्रकारिता के प्रतीक के रूप में सदा सर्वदा स्मरण किये जायेंगे। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी कमी शायद कभी पूरी नहीं की जा सकेगी।
    मैं भाजपा छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।