Author: admin

  • एनालाईसिस एंड मटेरियल कैरेक्टराईजेशन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन संपन्न।

    एनालाईसिस एंड मटेरियल कैरेक्टराईजेशन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन संपन्न।

    रायपुर 5 नवंबर 2022/

    नया रायपुर:- कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का उभरता हुआ प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। जहाँ विद्यार्थियों में शोध प्रवृत्ति और नयी खोज को विकसित करने के लिए वैश्विक मापदंड के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। यहाँ विभिन्न संकायों द्वारा विषय विशेषज्ञ अतिथि विद्वानों के द्वारा आनलाईन सेमिनार का आयोजन किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में कलिंगा विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के द्वारा एनालाईसिस एंड मटेरियल कैरेक्टराईजेशन विषय पर आनलाईन सेमिनार का आयोजन संपन्न हुआ।

    उक्त संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रुप में महिला महाविद्यालय, भिलाई, छत्तीसगढ़ के रसायन शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. बरना पाल मजूमदार और सहायक प्राध्यापक स्कुल ऑफ एडवंास सांईस एंड लैंग्वेज, वी.आई.टी. भोपाल महाविद्यालय डॉ. सत्यम रवि की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को एनालाईसिस एंड मटेरियल कैरेक्टराईजेशन सेे संबंधित महत्वपूर्ण बातों को विस्तार से बतलाया।

    उक्त आयोजन में कलिंगा विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष और संगोष्ठी की समन्वयक डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. संयोगिता शाही, डॉ. प्रीती पाण्डे, सुश्री सरवरी बानो, सुश्री प्रियंका गुप्ता विद्यार्थियों के साथ उपस्थित थें।

  • कांग्रेस राजनीति में अमर्यादित शब्दो की प्रवर्तक बन गई है – चंदेल

    कांग्रेस राजनीति में अमर्यादित शब्दो की प्रवर्तक बन गई है – चंदेल

    रायपुर 5 नवंबर 2022/

    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर रोषपूर्ण प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने कांग्रेस की अमर्यादित संस्कृति के प्रभाव में हमारे मुख्य प्रवक्ता व राज्य शासन के पूर्व वरिष्ठ मंत्री और मौजूदा विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य अजय चंद्राकर के लिए गाली का उपयोग किया है।

    नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 24 घंटे में असभ्य, अभद्र और आपत्तिजनक आचरण का सार्वजनिक प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस संचार प्रमुख से माफी की मांग करे अन्यथा यह साबित हो जायेगा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष ऐसी निकृष्ट मानसिकता को संरक्षण दे रहे हैं और उनके इशारे पर ही कांग्रेस के संचार प्रमुख ने बेहद असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया है।

    नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि राजनीति में मुद्दों की लड़ाई चलती रहती है लेकिन शुचिता होना बहुत जरूरी है। भाषा की मर्यादा होना भी जरूरी है। वरिष्ठ नेताओं पर, पूर्व मंत्रियों पर, मुख्य प्रवक्ता पर इस प्रकार की टिप्पणी कांग्रेस के एक जिम्मेदार पद पर बैठे हुए व्यक्ति के द्वारा की गई है। मीडिया प्रमुख किसी राजनीतिक संस्थान के विचार का प्रवाचक होता है तो क्या कांग्रेस नेतृत्व इससे सहमत है कि उसके संचार प्रमुख ने जो अशोभनीय व्यवहार किया है, वह कांग्रेस का संस्थागत व्यवहार है? यह बेहद निंदनीय है। राजनीति में आने वाले युवा इसको देख कर क्या सीखेंगे? क्या कांग्रेस अब राजनीति में गालियां भी चलाना चाहती है?कांग्रेस अपनी गलती का एहसास करे, माफी मांगे , भारतीय जनता पार्टी ऐसे हर व्यक्ति का बहिष्कार करेगी, जो राजनीति में गाली का इस्तेमाल करता है।

  • रोजगार और पुनर्वास की मांग : भूविस्थापितों का धरना बदला अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में

    रोजगार और पुनर्वास की मांग : भूविस्थापितों का धरना बदला अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में

    रायपुर 5 नवंबर 2022/

    कोरबा। रोजगार और पुनर्वास से जुड़ी समस्याओं पर जिला प्रशासन और एसईसीएल के आश्वासन से थके भूविस्थापितों ने किसान सभा के नेतृत्व में आज से एसईसीएल के कुसमुंडा मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। इसी स्थान पर वे पिछले एक साल से धरना दे रहे थे और इस दौरान उन्होंने 5-6 बार खदान बंदी और रेल से कोयला परिवहन को ठप्प किया है। भूविस्थापितों के इस आंदोलन के कारण अब तक एसईसीएल को सैकड़ों करोड़ रुपयों का नुकसान उठाना पड़ा है।

     

    उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में बरसों पुराने भूमि अधिग्रहण के बदले लंबित प्रकरणों में रोजगार और मुआवजा देने, पूर्व में अधिग्रहित जमीन की वापसी, प्रभावित गांवों के बेरोजगारों को खदान में काम देने, महिलाओं को स्वरोजगार में लगाने और पुनर्वास गांव में बसे भूविस्थापितों को काबिज भूमि का पट्टा देने आदि मांगों को लेकर पिछले दो सालों से लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन के दबाव में एसईसीएल ने समस्याओं को हल करने के लिए वादे भी किए, लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं किया। इससे खनन प्रभावित ग्रामीण भड़के हुए हैं और आज से उन्होंने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दिया है।

    आज भूख हड़ताल में 6 लोग – किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा, भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के अध्यक्ष रेशम यादव, सचिव दामोदर श्याम, दीनानाथ, रघु यादव, सुमेंद्र सिंह ठकराल बैठे। उनके समर्थन में सैकड़ों भूविस्थापित ग्रामीण भी आंदोलन में शामिल हुए। किसान सभा के नेता प्रशांत झा ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों की बर्बादी और किसानों की लाशों पर जिला प्रशासन के सहयोग से इस क्षेत्र में एसईसीएल अपने मुनाफे के महल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि जमीन का अधिग्रहण करने के बाद भूविस्थापितों के जीवन को अंधकारमय बनाने वाली नीतियों एवं एसईसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा भू विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण नहीं करने के खिलाफ वे सब अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठने के लिए मजबूर हुए हैं।

    भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के अध्यक्ष रेशम यादव और सचिव दामोदर ने कहा कि एसईसीएल रोजगार देने के अपने वायदे पर अमल नहीं कर रहा है और जिला प्रशासन के कार्यालयों में सत्यापन और अन्य दस्तावेज तैयार कराने के लिए वे महीनों से चक्कर काट रहे है। अब भूविस्थापित रोजगार मिलने तक पीछे हटने वाले नहीं है तथा संघर्ष और तेज करने की रणनीति तैयार की जा रही है।

    किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर कटघोरा ब्लॉक के अध्यक्ष जय कौशिक ने कहा कि जमीन का अधिग्रहण जिस समय किया गया था, उस समय जो पॉलिसी थी, उस पॉलिसी के तहत ही किसान जमीन के बदले रोजगार की मांग कर रहे हैं। किसानों के पास संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। एसईसीएल प्रबंधन और सरकार सभी भूविस्थापित परिवारों के एक-एक सदस्य को रोजगार देने की प्रक्रिया जल्द शुरू करे।

    आंदोलन में अनशनकारियों के साथ सनत, हरिशंकर केवर्त, मुनिराम कौशिक, कलीराम, हरिहर पटेल, होरी, डुमन, मिलन, जितेंद्र, राधेश्याम, नारायण यादव,मंगल, कृष्णा, नारायण कश्यप, आनंद, विनोद, गणेश, बृजमोहन, नारायण, राधा बाई, सूरज बाई, प्यारे दिवाकर, अनिल, पंकज, गिरधारी आदि की अगुवाई में बड़ी संख्या में भू विस्थापित भी शामिल थे।

     

  • मितान योजना से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीयन

    मितान योजना से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीयन

    रायपुर 04 नवम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में राज्य शहरी विकास अभिकरण नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हमर सरकार हमर द्वार, मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीयन एवं सभी आयु वर्ग के निवासियों के आधार में मोबाईल अद्यतन सुविधा प्रदाय की जा रही है। राज्योत्सव में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के स्टाल में भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण, भारत सरकार से श्री श्रीनिवास नायक जी, निदेशक एवं चौतन्या रेड्डी टी उप निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, हैदराबाद विशेष रूप से उपस्थित हुए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत घर पहुंच सेवाओं की प्रगति की सराहना की। इसके साथ साथ 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीयन एवं सभी आयु वर्ग के निवासियों के आधार में मोबाईल अद्यतन से संबंधित समस्त जानकारी ली गई।

    राज्य शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों ने आमंत्रित अधिकारियों को जानकारी से भी अवगत कराया कि एक मई 2022) से अब तक 23000 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक नवंबर 2022 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीयन एवं सभी आयु वर्ग के नागरिकों के आधार में मोबाईल नंबर अद्यतन सुविधा प्रारंभ की गई है। राज्य के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में विगत 2 दिनों में ही करीब एक हजार से अधिक लोगों ने छोटे बच्चों के आधार पंजीयन एवं आधार में मोबाईल अद्यतन के लिए मितान कॉल सेंटर के माध्यम से अपाइंटमेंट बुक कराए गए है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अधिकारियों ने को 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीयन के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही।

  • कौशल विकास की गुणवत्ता पर कार्यशाला का आयोजन

    कौशल विकास की गुणवत्ता पर कार्यशाला का आयोजन

    रायपुर, 05 नवंबर 2022/ कौशल की गुणवत्ता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज न्यू सर्किट हाउस रायपुर में किया गया। प्रमुख सचिव कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार डॉ. आलोक शुक्ला ने कार्यशाला में उपस्थित पैनलिस्ट से विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार प्रक्रियाओं में सुधार पर विचार करने के निर्देश दिए।

    कार्यक्रम की अध्यक्ष करते हुए सचिव कौशल विकास विभाग डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से उद्योग बढ़ रहे है, उस दर पर कुशल कामगार प्राप्त नहीं हो रहे है। उन्होंने कहा कि उद्योगों में आधुनिक मशीने बढ़ रही है, किन्तु उन्हें चलाने वाले प्रशिक्षित जनशक्ति प्राप्त नहीं हो रही है। इसके लिए कुशल प्रशिक्षित जनशक्ति की आवश्यकता है। सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग श्रीमती आर. संगीता ने उद्योगों के मांग के अनुरूप जनशक्ति एवं कुशल जनशक्ति तैयार करने के लिए उद्योगों की भागीदारी होने पर जोर दिया। कार्यशाला के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण द्वारा राज्य में कौशल विकास के क्षेत्र में किये गये विभिन्न नवाचारों से अवगत कराया गया।

    कार्यक्रम में पैनल के माध्यम से दो सत्र में चर्चा की गई। प्रथम सत्र में मूल्यांकन और प्रमाणन की गुणवत्ता, उद्योग में कौशल 4.0, आजीवन सीखना और निरंतर मूल्यांकन विषय पर तथा दूसरे सत्र में ग्लोबल मार्केट के लिए सर्टिफाइड वर्कर्स, ओजेटी, अप्रेंटिसशिप और स्किलिंग की भर्ती विषय चर्चा की गई। पैनल में सीआईआई, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स, पीडब्ल्यूसी, उरला इंडस्ट्री एसोसिएशन, जायसवाल निको इंडस्ट्री, शाही एक्सपोर्ट्स, बेबीलोन, मेफेयर एवं स्मार्ट स्किल्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

    कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी कौशल विकास प्राधिकरण ज्योति गुगेल, संयुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विनोद वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसाइटी  अरविन्द अहिरवार, संयुक्त संचालक विवेक मिश्रा, उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वय प्रमोद साहू एवं  मीमो प्रसाद बंजारे, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रशमीरंजन महोपात्रा, टीम लीड तथा जिला स्तर के अधिकारी, प्रशिक्षण प्रदाता, एमजीएनएफ फेलो, आईटीआई व पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य तथा 20 से अधिक उद्योग संस्थानों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

  • इस IPO की लिस्टिंग से पहले निवेशकों को ₹75 का ‘फायदा

    इस IPO की लिस्टिंग से पहले निवेशकों को ₹75 का ‘फायदा

    नई दिल्ली,05 अक्टूबर 2022 /
    DCX Systems के IPO के सब्सक्राइब करने का मौका समाप्त हो गया है। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहने वाले इस IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों की निगाह शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हुई है डीसीएक्स सिसटम्स (DCX Systems IPO) के आईपीओ के सब्सक्राइब करने का मौका समाप्त हो गया है। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहने वाले इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों की निगाह अब शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हुई है। उम्मीद है कि कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवंबर 2022 को होगा। आइए जानते हैं कि कंपनी ग्रे मार्केट (Grey Market Price) में कैसा प्रदर्शन कर रही है। साथ ही अगर आप इस स्टॉक पर दांव लगाए हैं तो कैसे अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर आज 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कल के मुकाबले ग्रे मार्केट में 5 रुपये प्रति शेयर का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो स्टॉक मार्केट में कंपनी पहले दिन ही मालामाल कर सकती है।
    बीएसई पर ऐसे देखें अपना अलॉटमेंट

    1- सबसे पहले bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं।
    2- डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ सिलेक्ट करें।
    3- अपना एप्लीकेशन नंबर लिखें।
    4- पैन डीटेल्स साझा करें।
    5- ‘I’m not a robot’ पर क्लिक करें।
    6- सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

    अलॉटमेंट से जुड़ी जानकारी आपके सामने होगी।

    ऐसे भी कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट चेक

    1- सबसे पहले linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html डायरेक्ट लिंक पर जाएं।
    2- डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ सिलेक्ट करें।
    3-अपने पैन से जुड़ी जानकारी साझा करें।
    4- सर्च आप्शन पर क्लिक करें।
    5- आपका अलॉटमेंट आपके सामने होगा।

  • व्यापारी समस्याओं पर कैट चलाएगा राष्ट्रव्यापी अभियान

    व्यापारी समस्याओं पर कैट चलाएगा राष्ट्रव्यापी अभियान

    रायपुर 5 नवंबर 2022/

    कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे
    ने बताया कि देश भर में व्यापारिक समुदाय विभिन्न समस्याओं से बुरी तरह से त्रस्त है जिसके कारण सुविधापूर्वक व्यापार करना मुश्किल हो रहा हैं । एक तरफ़ जीएसटी कर प्रणाली की जटिलताएँ पीछा नहीं छोड़ रहीं वहीं दूसरी ओर विदेशी कंपनियों द्वारा क़ानून एवं नियमों की घोर अवहेलना करते हुए ई कॉमर्स के ज़रिए व्यापारियों के व्यापार को तबाह करने की नापाक कोशिश लगातार जारी है । इसके साथ ही अनेक प्रकार के दशकों पुराने क़ानून तथा व्यापार करने के लिए अनेक प्रकार के क़ानूनों की बहुलता ने व्यापारियों को परेशान कर रखा है । इन हालातों में कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने व्यापारी समस्याओं पर एक देशव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की है। यह निर्णय कैट द्वारा 1 एवं 2 नवम्बर को नई दिल्ली में आयोजित एक दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में लिया गया। सम्मेलन में देश के 26 राज्यों के 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लिया वहीं दिल्ली के 100 से अधिक व्यापारी नेता भी सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में शामिल हुए ।

    कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया की विभिन्न व्यापारिक मुद्दों पर कैट द्वारा चलाये जाने वाले देशव्यापी अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार एवं सभी राज्य सरकारों को ज्ञापन देकर मुद्दों के समाधान निकाले जाने की माँग की जाएगी जिससे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा सके ।

    श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने कहा की जिस तेज़ी से व्यापार करने का स्वरूप बदल रहा है उसको देखते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को देश के कोने कोने तक ले जाने के लिए तथा डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं डिजिटल पेमेंट को व्यापार में अपनाने पर देश भर में जनमत जाग्रत करने के लिए कैट जनवरी 2023 से 90 दिन तक एक डिजिटल क्रांति रथ यात्रा चलाएगा । इस रथ यात्रा की योजना बनाने एवं उसके क्रियान्वयन के लिए कैट ने अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी के नेतृत्व में एक 11 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी का गठन किया है ।

    श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने यह भी कहा की वर्ष 2023 को कैट व्यापारी सम्मान वर्ष के रूप में मनाएगा । व्यापारी रहें सम्मान से-व्यापार करें स्वाभिमान से का उदघोष करते हुए वर्ष भर देश भर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम, सम्मान समारोह एवं अन्य आयोजन किए जाएँगे जिसके लिये कैट मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन की अध्यक्षता में एक 21 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी का गठन किया है । इस वर्ष भर चलने वाले आयोजनों में व्यापारियों के तीन शुभंकर भामाशाह, लाला लाजपत राय तथा राजा टोडरमल को महिमामंडित किया जाएगा।

  • 300% डिविडेंड देगी यह कर्ज फ्री कंपनी, 2600 पर जा सकता है शेयर

    300% डिविडेंड देगी यह कर्ज फ्री कंपनी, 2600 पर जा सकता है शेयर

    नई दिल्ली,05 अक्टूबर 2022 /
    एक लार्ज-कैप (Large Cap) इंडस्ट्रलिस्ट फर्म सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसआईएल) के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है। एक लार्ज-कैप (Large Cap) इंडस्ट्रलिस्ट फर्म सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसआईएल) के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह शेयर जल्द ही 2600 रुपये तक पहुंच सकता है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Supreme Industries Ltd- SIL) भारत में प्रमुख प्लास्टिक प्रोसेसिंग कंपनी है। सुप्रीम जल्द जल्द ही 300% डिविडेंड का भुगतान करेगी। कंपनी के शेयर वर्तमान में 2,240 रुपये पर हैं। इसका मार्केट कैप ₹28,417.18 करोड़ है। वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज एक कर्ज मुक्त फर्म है।
    कंपनी ने क्या कहा?
    कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने सोमवार 31 अक्टूबर, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में, अन्य बातों के साथ-साथ 300% की दर से अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दे दी। कंपनी ने बुधवार, 9 नवंबर, 2022 को “रिकॉर्ड डेट” के रूप में तय किया है।
    ब्रोकरेज ने क्या कहा?
    ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च के रिसर्च एनालिस्ट्स ने एक नोट में कहा है कि ‘एसआईएल के शेयर की कीमत ने पिछले पांच साल में 88 फीसदी रिटर्न दिया है। हम स्टॉक पर अपनी BUY रेटिंग बनाए रखते हैं। हम स्टॉक को 32x P/E FY24E EPS पर महत्व देते हैं और अपने लक्ष्य मूल्य को ₹2600 में रिवाइज करते हैं।” ब्रोकरेज के मुताबिक, सरकार की प्रमुख ‘नल से जल’ योजना (अगले पांच वर्षों में ₹3 लाख करोड़ के खर्च के साथ) लंबी अवधि में घरेलू प्लास्टिक पाइपिंग उद्योग के लिए एक बड़ा बूस्टर है।
    कंपनी के बारे में
    कंपनी के पास एक्सट्रूज़न, रोटेशनल मोल्डिंग (आरओटीओ), कम्प्रेशन मोल्डिंग, ब्लो मोल्डिंग और इंजेक्शन मोल्डिंग सहित कई तरह की प्लास्टिक प्रोसेसिंग तकनीकों में कारोबार हैं। देश में सबसे बड़े प्लास्टिक प्रोसेसर सालाना 3,50,000 टन से अधिक पॉलिमर की मात्रा को कुशलतापूर्वक संभालते हैं।

  • अब इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, PCB ने खेलने की अनुमति दी

    अब इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, PCB ने खेलने की अनुमति दी

    नई दिल्ली,05 अक्टूबर 2022 /
    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को SA20 लीग में शामिल होने की अनुमति दी है, जो जनवरी 2023 में शुरू होने वाली है। कई कारणों से नीलामी में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग के लिए उपलब्ध रखने का फैसला किया है। इस लीग की अधिकतर टीमों का स्वामित्व भारतीयों के पास है। पीसीबी ने पहले दक्षिण अफ्रीकी लीग में खेलने के लिए अपने खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने का फैसला किया था लेकिन पाकिस्तान और वेस्टइंडीज बोर्ड ने अपनी टी20 श्रृंखला को टालने का फैसला किया है और ऐसे में बोर्ड ने अपना रवैया बदल दिया।

    वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला पहले जनवरी 2023 में खेली जानी थी लेकिन अब इसका आयोजन 2024 के शुरुआती महीनों में होगा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा,” केंद्रीय अनुबंधित और गैर अनुबंधित खिलाड़ी अब दक्षिण अफ्रीकी लीग और अन्य लीग के लिए स्वयं को उपलब्ध रख सकते हैं। कई कारणों से नीलामी में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ। एक वजह ये थी कि घरेलू सीजन में काफी बिजी था और ये भी उम्मीद थी कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ठुकरा दिया जाएगा, क्योंकि फ्रेंचाइजी सभी आईपीएल टीमों के मालिकों के स्वामित्व में हैं।

  • कप्तानी गंवाने के बाद अब टीम से भी बाहर हो सकते हैं मयंक अग्रवाल

    कप्तानी गंवाने के बाद अब टीम से भी बाहर हो सकते हैं मयंक अग्रवाल

    नई दिल्ली,05 अक्टूबर 2022 /
    आईपीएल के आगामी सीजन से पहले पंजाब किंग्स की टीम कई बदलाव से गुजर रहे हैं। टीम ने नए कोच, कप्तान नियुक्त किया है और अब कुछ नए चेहरे टीम में शामिल हो सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट 15 नवंबर तक बीसीसीआई के पास जमा करनी होगी। आईपीएल 2023 के लिए मिनी नीलामी दिसंबर में होने की संभावना है। हालांकि उससे पहले ट्रेडिंग विंडो के जरिए फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की अदला-बदला करते हुए नजर आएंगे। इस बीच पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी पिछले कुछ सीजन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए इस बार कुछ नए चेहरे और कप्तान के साथ उतरने वाली है। पंजाब किंग्स ने अगले सत्र से पहले ट्रेवर बेलिस को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया। टीम ने कप्तान भी बदल दिया है। मयंक को हटाकर शिखर धवन को टीम का नया कप्तान चुना गया है।

    पंजाब किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल में निराशाजनक रहा है और इस वजह से मैनेजमेंट कई बदलाव के साथ आगामी सीजन में पहुंचने वाली है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स टूर्नामेंट के अगले संस्करण के लिए मयंक अग्रवाल, शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ को रिटेन नहीं करने की संभावना है। मयंक को इससे पहले कैप्टेंसी से भी हटा दिया गया है। उनकी जगह शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है। हालांकि इस बदलाव के पीछे नव नियुक्त मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस को माना जा रहा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन और कैमरन ग्रीन लीग के 16वें संस्करण में शामिल होने के इच्छुक हैं। स्टोक्स पिछले साल नीलामी से दूर रहे थे, जबकि सैम चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले सके थे।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब किंग्स इन तीन ऑलराउंडरों में से दो पर नजर गड़ाए हुए है और इसके लिए उन्हें एक बड़े पर्स की आवश्यकता होगी, क्योंकि इनकी भारी मांग होगी। किंग्स अपने पिछले साल के कप्तान मयंक अग्रवाल (12 करोड़), तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान (9 करोड़) और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ (6 करोड़) को छोड़ने के लिए तैयार हैं। जिससे टीम की पर्स में ज्यादा राशि बची रहेगी।