Author: admin

  • शारदा चौक रायपुर में अपेक्स बैंक एटीएम का शुभारंभ 

    शारदा चौक रायपुर में अपेक्स बैंक एटीएम का शुभारंभ 

    शारदा चौक रायपुर में अपेक्स बैंक एटीएम का शुभारंभ

    रायपुर, 5 नवम्बर 2022। राजधानी के ह्रदय स्थल शारदा चौक में स्थित अपेक्स बैंक की नवीन एटीएम का शुभारंभ आज पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा की मुख्य आतिथ्य तथा अपेक्स बैंक अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा छत्तीसगढ़ शासन  बैजनाथ चन्द्राकर की अध्यक्षता में किया गया। इस व्यवसायिक एरिया में अपेक्स बैंक के एटीएम का शुभारंभ से लोगो राशि आहरण में काफी सुविधा होगी।

     

    इस अवसर पर अपेक्स बैंक डीजीएम श्री भूपेश चंद्रवंशी, एजीएम श्री एल. के.चौधरी, एजीएम श्री अजय भगत, प्रबंधक श्री ए. के. लहरे, प्रबधक श्री अभिषेक तिवारी, शारदा चौक शाखा प्रबंधक श्री सी पी व्यास, सहायक प्रबंधक श्री अरविंद शुक्ला, लेखा अधिकारी श्री प्रभाकर कांत यादव, श्री विमल सिंह, श्री राजीव दुबे, श्री विवेक सिंह ठाकुर, श्री दिवाकर सिंह पैकरा, टीसीएस के प्रदेश प्रभारी श्री संजीव झा एवम बैंक के ग्राहकों की उपस्थिति रही।

  • गुरुनानक चौक व्यापारी संघ द्वारा दीपावली मिलन समारोह

    गुरुनानक चौक व्यापारी संघ द्वारा दीपावली मिलन समारोह

    रायपुर 5 नवंबर 2022/

    J.B. mall Hotel Golden oak में मनाया गया *संघ के अध्यक्ष सुरिंदर भाई* तथा पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी – गीत – संगीत के शानदार वातावरण के साथ हमारे इस समारोह में छ.ग. चेम्बर आफ कामर्स के माननीय अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी की महत्वपूर्ण पारिवारिक कार्य होते हुए भी अल्पअवधि केलिए उत्साहजनक उपस्थिति रही आपके साथ छ.ग. चेम्बर के पदाधिकारी एवं कोषाघ्यक्ष उत्तम चंद जी गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी जी , मनमोहन जी अग्रवाल, साथ ही ÇAIT संस्था के छ.ग.अघ्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी , कार्यकारी अध्यक्ष परमानंद जी जैन ,वासु माखीजा जी, सह सचीव राकेश ओचवानी एवं संघ के वरिष्ठ एवं REMA अध्यक्ष श्याम भाई माहेश्वरी जी की गौरवशाली उपस्थिति रही साथ में हमारे संघ के वरिष्ठ परमानंद जी, विष्णु प्रसाद साव ,जय भाई , महेश भाई जेठानी, प्रदीप मत्थानी तथा अन्य बहुतायत में सदस्यों की उत्साहजनक उपस्थिति रही सभी ने साथ में स्वादिष्ट रात्रि भोजन लिया। संघ के सह सचिव राजु भाई लोटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

  • कंवर की उपजाति “रौतिया जाति” को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग का ज्ञापन सौंपा डॉ रमन सिंह को

    कंवर की उपजाति “रौतिया जाति” को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग का ज्ञापन सौंपा डॉ रमन सिंह को

    रायपुर 5 नवंबर 2022/

    रायपुर । आज पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के प्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी से उनके निवास पर मुलाकात की।
    इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने कंवर की उपजाति “रौतिया जाति” को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

  • गो – हत्या कर मांस बेचने के झूठे आरोप गढ़कर, मारपीट- जलील करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

    गो – हत्या कर मांस बेचने के झूठे आरोप गढ़कर, मारपीट- जलील करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

    रायपुर 5 नवंबर 2022/

    बिलासपुर।
    आज दिनांक 4-11-2022 को गुरुघासीदास सेवादार संघ [GSS] प्रमुख श्री लखन सुबोध उपरोक्त विषयांतर्गत वर्णित मामले में निरपराध जेल में बंद पीड़ितो के परिजनों से टेलिफोनिक संपर्क कर, बिलासपुर में बुलाया और उनके परिजनों को साथ लेकर जेल में जुल्म के शिकार श्री रामनिवास मेहर एवं श्री नरसिंग रोहिदास से मुलाकात किया।


    ज्ञातव्य हो कि इस मामले में कथित गो रक्षकों जो गायों- मवेशियों की सेवा *न कर सिर्फ राजनैतिक एजेंडा* चलाने के लिए ऐसे- ऐसे षड्यंत्र करते हैं कि, हिंदू जन मानस को झूठे तथ्यों से प्रभावित कर, राजनैतिक हथकंडा अपना सकें।
    GSS को पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि, चकरभाठा रेल्वे स्टेशन [प्लेटफार्म के आसपास] एक गाय रेल्वे ट्रेक में कटा पड़ा था। इसे हटाने के लिए रेल्वे कर्मचारी ने पीड़ितों को [जिनसे रेल्वे सैकड़ों बार इस तरह की ट्रेक सफाई का काम करवा चुका है] फोन कर बुलाया और उन दोनों ने ट्रेक से कटे जानवर को बोरे में भरकर उसे फेंकने के लिए ले जा रहे थे।
    इस मौके को फासिस्ट गुंडों ने अपने एजेंडा के लिए उपयोग किया और उन दोनों को रोककर अपने गुर्गो4 tgt को बुलाकर भीड़ इकट्ठा कर हल्ला किया कि, *”देखो – लोगों ये लोग गौ हत्या कर मांस बेच रहे हैं।”* देखते ही देखते 60-70 लोगों की भीड़ ने उन दोनों व्यक्तियों को लात-घूंसों-डंडों -बेल्ट से मारकर बुरी तरह से जलील किया।
    उसी समय इन दोनों व्यक्तियों के रिश्तेदार ने पुलिस को फोन किया ।पुलिस आई -लेकिन उनकी मौददूगी में भीड़ ने मारा -पीटा-नंगा जुलूस निकाला और चकरभाठा पुलिस ने मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने के बजाय उन दोनों मारपीट- जलालत के शिकार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।
    इन घटनाओं पर GSS ने निर्णय लिया है कि, मारपीट-जुल्म ए सितम ढाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने S.C/S.T एट्रोसिटी एक्ट लगाने एवं दोषी पुलिस स्टॉफ पर कार्यवाही करने के मुद्दे पर आंदोलन संगठित करने और सभी जातीय जुल्म विरोधी जनवादी शक्तियों से अपील किया है कि,इस मामले पर साझा संघर्ष चलाने आगे आऎं।

  • पत्रकार अनिल द्विवेदी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने दी पीएच.डी की उपाधि

    पत्रकार अनिल द्विवेदी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने दी पीएच.डी की उपाधि

    रायपुर 5 नवंबर 2022/

    देश के प्रख्यात विचारक, कुलपति के.जी. सुरेश के नेतृत्व में डीआरसी कमेटी द्वारा ली गई मौखिक परीक्षा के डॉक्टरेट की उपाधि दी गई. श्री ​द्विवेदी के शोध का विषय था : छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में ई.गवर्नेंस और मीडिया : एक अध्ययन. बस्तर के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के विशेष संदर्भ में. श्री द्विवेदी ने अपना शोधकार्य प्रो.डॉ.पवित्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पूरा किया.

    श्री द्विवेदी ने कुलपति, शोध निदेशक सहित उन सभी का आभार जताया है जिन्होंने उनके शोध कार्य में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया. श्री द्विवेदी ने राष्ट्रीय स्तर पर तीन रिसॅर्च पेपर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो सेमीनार में शामिल हुए हैं. वे कई अखबारों में पत्रकार, ब्यूरोचीफ  और संपादक के तौर पर कार्य कर चुके हैं साथ ही सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, टीवी पैनलिस्ट व स्तंभकार भी हैं. उन्हें राज्य अलंकरण सहित कई पुरस्कार मिले हैं. वर्तमान में वे बिगुल मीडिया के संपादक हैं.

  • ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश की सातवीं पुण्यतिथि पर शान्ति सरोवर में कल मीडिया परिसंवाद

    ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश की सातवीं पुण्यतिथि पर शान्ति सरोवर में कल मीडिया परिसंवाद

    रायपुर 5 नवंबर 2022/

    रायपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा रविवार 6 नवम्बर को सुबह 11.30 बजे विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में मीडिया परिसंवाद का आयोजन किया गया है। विषय होगा समाधानपरक मीडिया द्वारा समृद्घ भारत।

    यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि यह आयोजन इन्दौर जोन के क्षेत्रीय निदेशक और मीडिया प्रभाग के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की सातवीं पुण्य तिथि के अवसर पर किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनसंचार संस्थान (आई.आई.एम.सी.) नई दिल्ली के महानिदेशक संजय द्विवेदी, प्रमुख अतिथि नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्मकार राजेश बादल होंगे। विशिष्ट अतिथि दैनिक भास्कर के राज्य सम्पादक शिव दुबे एवं हरिभूमि के प्रधान सम्पादक हिमांशु द्विवेदी होंगे। पत्रकारों को अपने आशीर्वचनों से क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी लाभान्वित करेंगी तथा अध्यक्षता कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा करेंगे। मूल वक्तव्य प्रयागराज से पधारी धार्मिक सेवा प्रभाग की अध्यक्ष ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी का होगा। परिसंवाद में राज्य उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया भी भाग लेंगे।

    ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि परिसंवाद में राजधानी रायपुर के अलावा जगदलपुर, धमतरी, महासमुन्द, आरंग, अम्बिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।

  • ये 2 स्टॉक आने वाले महीनों में भर सकते है रॉकेट की तरह उड़ान

    ये 2 स्टॉक आने वाले महीनों में भर सकते है रॉकेट की तरह उड़ान

    नई दिल्ली,05 अक्टूबर 2022 /
    ब्रोकरेज ICICI डायरेक्ट रिसर्च के अनुसार आने वाले समय में Persistent Systems और इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के शेयरों की कीमतों में 13-14 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिल सकती है शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश के लिए सही स्टॉक की तलाश करना आसान काम नहीं है। ब्रोकरेज फर्म निवेशकों के इस समस्या का हल ढूढने में काफी मदद करते हैं। ब्रोकरेज ICICI डायरेक्ट रिसर्च के अनुसार आने वाले समय में Persistent Systems और इंडियन होटल्स के शेयरों की कीमतों में 13-14 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर क्या कमेंट कर रहे हैं Persistent Systems के शेयर आने वाले समय में किस लेवल तक जाएंगे?

    ब्रोकरेज के अनुसार, “दूसरी तिमाही के बाद कंपनी कमाई के मामले में काफी पॉजिटिव दिखाई दे रही है। हमें उम्मीद है कि कंपनी के शेयर का भाव 3865 रुपये के ऊपर बना रहेगा।” ब्रोकरेज का मानना है कि इस स्टॉक पर 3715 से 3767 रुपये के लेवल तक दांव लगाया जा सकता है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 4240 रुपये है। बता दें, पिछले 5 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 471.90 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।

    Indian Hotels का क्या है टारगेट प्राइस?

    कोविड के बाद एक बार फिर होटल इंडस्ट्री में तेजी देखने को मिल रही है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ये सेक्टर इस कैलेंडर वर्ष में अबतक शानदार प्रदर्शन किए हैं। ICICI Direct Research के अनुसार इंडियन होटल्स के स्टॉक को 335 से 341 रुपये के रेंज में खरीदा जा सकता है। कंपनी के शेयर का भाव 388 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। शुक्रवार को इंडियन होटल्स के शेयर का भाव 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 335 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुए हैं। पिछले 5 साल के दौरान कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को शेयर मार्केट में 208.61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 1 साल में कंपनी के शेयर का भाव 62.05 प्रतिशत तक चढ़ गया है। साल 2022 भी निवेशकों के लिए अच्छा रहा है। कंपनी के शेयरों में इस दौरान 82.02 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

  • कांग्रेस सरकार न तो रोजगार दे रही है ना बेरोजगारी भत्ता

    कांग्रेस सरकार न तो रोजगार दे रही है ना बेरोजगारी भत्ता

    रायपुर 5 नवंबर 2022/

     

    कांग्रेस सरकार आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है । अब तो यह सरकार उससे भी बढ़कर युवाओं के स्वरोजगार पर ग्रहण लगा रही है।
    भाजपा शासनकाल में लाइवलीहुड कॉलेज , दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना व मुख्यमंत्री कौशल विकास केंद्र के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाती थी। जिसमें लाखों युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाते थे। परंतु कांग्रेस शासनकाल में वह भी लगभग बंद होने के कगार पर पहुंच गया है और भुपेश सरकार में युवाओं के भविष्य सवारने के लिए आवंटित प्रशिक्षण राशि का बंदरबांट का खेल चालू हो गया है। पहले हैदराबाद की कंपनी एस एल सी एजुकेशन सोसायटी 3:30 करोड़ लेकर भाग गई अब पंजाब की ओमप्रकाश बंसल एजुकेशन सोसायटी युवाओं के हक के ढाई करोड़ लेकर भाग गई पहले तो सरकार ने इस मामले को 3 साल दबाए रखा अभी एफ आई आर दर्ज कराके अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ रही है और सब जानते हुए भी वह कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं । कांग्रेस सरकार को बताना होगा कि मामले को इतने लंबे समय तक दबाकर रखकर आखिर वह किस को बचाना चाहती है । याद रखें छत्तीसगढ़ के युवा अपने भविष्य से सौदा करने वाले को छोड़ने वाली नहीं है।

  • बारदाने को पलट कर मार्का लगाना समितियों पर आर्थिक बोझ है

    बारदाने को पलट कर मार्का लगाना समितियों पर आर्थिक बोझ है

    रायपुर 5 नवंबर 2022/

    न्यूनतम समर्थन मूल्य में किसानों से धान खरीदी मार्कफेड के माध्यम से सभी सहकारी समितियों में 01 नवम्बर से शुरुआत हो गई है। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी किसानों को अपनी उपज बेचने नए एवं पुराना बारदाना दी जा रही है। जिसमें समिति अपना मार्का लगाकर बारदाने को चिन्हित करती है। लेकिन इस वर्ष नये बारदानों में जिसमें एक ओर खाद्य विभाग का सरकारी मार्का लगा हुआ है उसे पलट कर समिति का मार्का लगाने की तुगलकी फरमान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर द्वारा जारी किया गया है जो समितियों के ऊपर आर्थिक बोझ लादने वाली है।


    छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्यों तेजराम विद्रोही, जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के उपाध्यक्ष मदन लाल साहू किसान भुगतान संघर्ष समिति के सदस्यगण अजय साहू, बृजेश कुमार, सुरेश कुमार, मोतीलाल भोई, टिकेश्वर प्रधान आदि ने कहा कि सहकारी समितियां किसानों की हिस्सेदारी से संचालित होती है। समिति का नफा और नुकसान किसानों की है। अब तक नये बारदानों में एक तरफ खाद्य विभाग का मार्का और दूसरे तरफ धान उपार्जन केंद्र व समिति का मार्का लगाकर खरीदी होती रही है लेकिन इस साल खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर द्वारा 21 अक्टूबर 2022 को तुगलकी फरमान जारी कर बारदाने को पलट कर उपार्जन केन्द्र समिति का मार्का लगाने कहा गया जिससे किसानों को बारदाना वितरण में देरी हो रही है, मजदूरी के रूप में अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ रही है। किसान नेताओं ने सरकार से मांग किया है कि इस तुगलकी फरमान को वापस लिया जाये या फिर बारदाना पलटकर मार्का लगाने के एवज में 20 रुपये प्रति बारदाना की दर से शासन द्वारा समितियों को भुगतान किया जाये ताकि समितियों और किसानों को कोई आर्थिक बोझ न पड़े।

  • आदिवासियों की आंख में धूल झोंकने से बाज आये कांग्रेस- केदार कश्यप

    आदिवासियों की आंख में धूल झोंकने से बाज आये कांग्रेस- केदार कश्यप

    रायपुर 5 नवंबर 2022/

    रायपुर। प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने भूपेश बघेल सरकार पर आदिवासियों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा लागू किये 32 फीसदी आदिवासी आरक्षण सुनियोजित साजिश के तहत छिनवाकर इसमें अहम भूमिका निभाने वाले को उपकृत करने वाले, आदिवासियों को नृत्य के जरिये फुसला नहीं सकते। नृत्य तो आदिवासियों की जीवन शैली का अभिन्न अंग है। भाजपा चाहती है कि आदिवासी प्रसन्न होकर स्वाभाविक नृत्य करें। यह सरकार तो उन आदिवासियों का हक मारकर, उनका शोषण कर, उनके साथ विश्वासघात कर, उन्हें रुलाकर नृत्य के नाम पर तमाशा कर रही है। कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी को कांग्रेसियों के मनोरंजन का साधन समझ रखा है।

    प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम में इतना साहस नहीं है कि वे अपनी पार्टी की सरकार को आदिवासियों का हक मारने से रोक सकें। मरकाम आदिवासी हितों की बलि चढ़ाने वाली सरकार के समर्थन में चाबी वाले गुड्डे की तरह चलकर कुलद्रोही जैसा आचरण कर रहे हैं। राजनीतिक लालसा में वे आदिवासी समाज के हितों की हत्या को पुण्य समझ रहे हैं तो आदिवासी समाज उन्हें और कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा।

    प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है। जबकि उसे यह बताना चाहिए कि उसने चार साल में आदिवासी समाज के हितरक्षण के लिए क्यों कोई उपाय नहीं किया। भाजपा ने आदिवासी आरक्षण बढ़ाया और जब तक सत्ता में काबिज रही, तब तक आदिवासी हितों पर आंच नहीं आने दी लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद अपना असल चरित्र दिखा दिया।