रायपुर,06 नवम्बर 2022। भारतीय जनता पार्टी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। जिसमें रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पांडेय और रंजना साहू को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिली है।
Author: admin
-
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेगा लीगल सर्विस कैम्प का किया गया आयोजन
बलरामपुर 07 नवम्बर 2022\ राष्ट्रीय तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में किया गया। मेगा लीगल सर्विस कैम्प में 42 हितग्राहियों को शासन के योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया, साथ ही अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम भवन में आयोजित मेगा लीगल सर्विस कैम्प का अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा, द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चन्द्राकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज आलोक तिर्की, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। मेगा लीगल सर्विस कैम्प में न्यायाधीशों द्वारा विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।
मेगा लीगल सर्विस कैम्प में पहुंचे आमजनों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चन्द्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक हर जिले में मेगा कैम्प का आयोजन किया जाना है, जिसके तहत जिले में आज मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। मेगा कैम्प का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं से आम नागरिकों को अवगत तथा लाभान्वित कराना है। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को साक्षर होना है शिक्षा के अभाव में व्यक्ति को उसके अधिकारों की जानकारी नहीं मिल पाती है, उन्होंने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, आदिवासी जिला होने पर भी यहां विकास की धारा बह रही है। श्री चन्द्राकर ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा तीन प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिसमें निःशुल्क सहायता शिविर, लोक अदालत तथा विधिक साक्षरता शिविर है। उन्होंने नशापान के संबंध में कहा कि यह समाज के लिए अभिषाप है तथा इसके द्वारा अपराधिक गतिविधियां बढ़ जाती है, जो समाज के लिए कुरीति है। उन्होंने महिला अपराध के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हमें महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकते हुए अपराध विहीन समाज की स्थापना करना है। मुख्य न्यायीक मजिस्ट्रेट पंकज आलोक तिर्की ने जिला प्रशासन को मेगा कैम्प के आयोजन के लिए बधाई दी, उन्होंने कहा कि मेगा कैम्प का आयोजन शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का रूप है, अगर दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो यह न्याय है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि इस आधुनिक काल में महिलाओं को पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त हैं, महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इस अवसर पर उन्होंने मानव अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम ने उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जिले में 14 थाने, 7 चौकियां तथा 7 कैम्प संचालित है, इनके द्वारा प्रत्येग गांव में चलित थाना का संचालन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेगा कैम्प के द्वारा आप लोगों से पुलिस प्रशासन को जुड़ने का मौका मिला है। उन्होंने हमर बेटी, हमर मान की जानकारी देते हुए कहा भारतीय कानून में महिलाओं को पर्याप्त कानूनी अधिकार प्राप्त है, इस ऐप के द्वारा महिलाएं अपने ऊपर हो रही अपराधों की जानकारी पुलिस को दे सकती हैं। उन्होंने कार्यक्रम में महिला संबंधी अपराधों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों का निःशुल्क जांच कर दवाई का वितरण किया गया।
मेगा लीगल सर्विस कैम्प में समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र तथा 04 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा सरस्वती साइकिल वितरण योजनांतर्गत 09 छात्राओं को साइकिल, उद्यान विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को अनुदान स्वीकृति प्रमाण पत्र, खाद्य विभाग 04 हितग्राहियों को राशन कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को सरसों बीज का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे, जिला खाद्य अधिकारी शिवेन्द्र काम्ठे, सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह पैकरा सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, आम नागरिक व हितग्राही उपस्थित थे। -
बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए नई पहल
रायपुर, 07 नवम्बर 2022\ छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा यूनिसेफ और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों के हित संरक्षण के लिए नई पहल करते हुए पहली बार जिलों के किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समितियों के अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला बाल संरक्षण इकाई को एक मंच पर लाया गया। इससे संस्थाओं द्वारा किये जाने वाले कार्यों में तेजी और स्पष्टता आएगी। बाल संरक्षण आयोग द्वारा आज नया रायपुर रोड स्थित होटल में पहली त्रैमासिक समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष गौतम भादुड़ी, छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम, यूनिसेफ के राज्य प्रमुख जॉब जकारिया, आईजी पुलिस डॉ. संजीव शुक्ला और महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष सचिव पोषण चंद्राकर भी उपस्थित थे।
बैठक में किशोर न्याय अधिनियम (बालकों की देखरेख और संरक्षण) 2015 तथा पॉक्सो एक्ट (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) 2012 और उनके प्रावधानों के क्रियान्वयन, उन्हें लागू करने में आने वाली दिक्कतों पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान लंबित मामलों के निराकरण के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। बैठक में न्यायाधीशों और अधिकारियों ने बच्चों के हितों के संरक्षण के लिए बजट के सीधे प्रवाह, किशोर न्याय बोर्ड में वीडियो कांफ्रेसिंग सुविधा, पुलिस द्वारा समय पर चालान प्रस्तुत करना, पीड़ित की पहचान उजागर न करने जैसे कई सुझाव दिए।
तेजकुंवर नेताम ने कहा कि बच्चों को उनका पूरा अधिकार दिया जाना चाहिए। सुुरक्षा, शिक्षा और सुपोषण हर बच्चें का अधिकार हैं। बच्चों की सुरक्षा और सुपोषण के लिए राज्य सरकार ने व्यवस्था की है, लेकिन इसके लिए समाज को भी आगे आना होगा। बेटियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों में बढ़ते मोबाइल और मादक पदार्थों के नशे पर नियंत्रण के लिए न्यायाधीश भादुड़ी से अनुरोध किया।
न्यायाधीश भादुड़ी ने बच्चों के हित के लिए कार्य कर रही सभी संबंधित संस्थाओं और इकाईयों को साथ लाने के लिए बाल संरक्षण आयोग की सराहना की और आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कानून बनाए गए है लेकिन उसका लाभ भी लोगों तक पहुंचना चाहिए। पहले नैतिक कहानियों की प्रेरक पुस्तकें बच्चों के हाथ मेें होती थी। अब उसका स्थान मोबाइल ने ले लिया। मोबाइल के दुष्प्रभाव को रोकना होगा। इससे बचपन खत्म हो रहा है। उन्होंने न्यायाधीशों और संबंधित अधिकारियों से कहा लोगोें की समस्या के निराकरण के लिए आगे बढ़े और नए रास्ते तैयार करें।
जॉब जकारिया ने कहा कि बच्चों का अधिकार सुरक्षित करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए व्यवहार और सोच मेें परिवर्तन का होना जरूरी है। बच्चों का अधिकार संरक्षण करने के लिए बड़ा निवेश होना चाहिए।
बैठक के द्वितीय सत्र में जिलों के किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की गई। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विशेष किशोर पुलिस इकाई और बाल कल्याण समितियों के अधिकारियों द्वारा अपने जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बच्चों से संबंधित प्रकरणों की जानकारी दी गई।
-
स्लम महाविद्यालय में युवा महोत्सव का हुआ आयोजन
धमतरी,07 नवम्बर 2022। स्लम महाविद्यालय में युवा महोत्सव का आयोजन धमतरी के बीएस महाविद्यालय में भी युवाओं में उत्साह से बढ़ चढ़कर लिया युवाओं ने हिसा, 5 बीघा में आयोजित प्रतियोगिता हुई।
रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश के बाद पूरे प्रदेश के महाविद्यालयों में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है धमतरी में भी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।पांच विधा में आयोजन किया गया जिसमें शास्त्रीय गायन एकल गायन के साथ-साथ वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।
जिसमें उन युवाओं को इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है जिनकी आयु 27 वर्ष से कम है ऐसे आयोजन से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है जिसे देखते हुए युवा महोत्सव का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है जहां धमतरी में मतदान जागरूकता स्वैप के माध्यम से किया जा रहा था जिस पर भी विचार विमर्श किया गया कि कितना कारगर है यह जागरूकता इसके लिए युवाओं ने अपने विचार रखे।
-
अस्त्र-शस्त्र नजदीकी पुलिस थाना में जमा करने के निर्देश
बस्तर कांकेर,07 नवंबर 2022\ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण कांकेर जिला के सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले समस्त लाइसेंसियों को अपने-अपने आग्नेय अस्त्र-शस्त्र नजदीकी पुलिस थाना में 09 नवंबर तक जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह आदेश इस जिले में निवासरत बाहर जिले के आयें लाइसेंसियों पर भी लागू होगा। सभी लाइसेंसी 10 दिसम्बर 2022 के बाद अपने अस्त्र-शस्त्र वापस प्राप्त कर सकेंगे।
इस आदेश से समस्त मान्यता प्राप्त बैंकों के सुरक्षा गार्ड, राष्ट्रीय राइफल संघ व जिला राइफल संघ तथा इस जिले के औद्योगिक संस्थानों एवं शैक्षणिक संस्थाओं पर सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा गार्ड मुक्त रहेंगे। लेकिन वे लोग अपने अस्त्र-शस्त्र की सूचना संबंधित थाने में अवश्य देंगे तथा अपने अस्त्र-शस्त्र बिना थाना प्रभारी की अनुमति के अपने परिसर की सीमा क्षेत्र से बाहर नहीं ले जा सकेंगे। -
दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले सावधान, रायपुर पुलिस ने 220 गाड़ियों के खिलाफ की चालानी कार्रवाई
रायपुर,07 नवम्बर 2022। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन कर दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस विशेष अभियान चला रही है। यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट अभियान चलाया गया। जिसमें 220 दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
राजधानी रायपुर में कुछ दो पहिया वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसे देखते हुए शहर के प्रमुख मार्ग तेलीबांधा थाना के सामने, पंडरी थाना के सामने, पचपेड़ी नाका चौक, फाफाडीह चौक, व्हीआईपी टर्निंग, एसआरपी चौक, शास्त्री चौक और आश्रम तिराहा के पास चेकिंग पॉइंट लगाया गया। जिसमें 220 से अधिक उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया.
रायपुर पुलिस ने की अपील
बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी अतः वाहन चालकों से अपील है की राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस का सहयोग करें। यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य बांधे, नाबालिक बच्चों को वाहनचलने ना दें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें, नशे की हालत में वाहन कभी भी ना चलाएं।
-
सावित्री मंडावी ने व्याख्याता की नौकरी से दिया इस्तीफा, भानुप्रतापपुर से होंगी कांग्रेस की प्रत्याशी !
रायपुर,07 नवम्बर 2022। भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि सावित्री मंडावी भानुप्रतापपुर से कांग्रेस की प्रत्याशी हो सकती है। सावित्री विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रहे मंडावी दिवंगत मनोज मंडावी की पत्नी हैं। सावित्री मंडावी में व्याख्याता की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है|
इसे लेकर उन्होंने शिक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि 10 नवंबर से नामांकन शुरू हो जाएगा। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।
-
दुर्ग के चखना सेंटर में कार्यवाही, प्रतिबंधित पाउच और ग्लास किया जप्त
दुर्ग,06 नवम्बर 2022। पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर में स्थित चखना सेंटर एवं अहाता पर कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत दुर्ग के कोतवाली थाना स्थित नयापारा के चखना सेंटर में आईपीएस वैभव बैंकर ने देर रात कार्यवाही की और बड़ी संख्या में प्रतिबंधित पाउच मादक पदार्थों व ग्लास को जप्त किया।
जपत हुए समान की कीमत अभी नही आंकी गई है पुलिस का कहना है कि एक्साइज एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है शहर में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
-
राज्यपाल उइके से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डिविजनल रिटेल सेल्स हेड ने की भेंट की
रायपुर, 06 नवंबर 2022\ राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज राजभवन में इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के डिविजनल रिटेल सेल्स हेड अमृत कुमार ख्यालिया ने भेंट की। इस दौरान ख्यालिया ने राज्यपाल को इंडियन ऑयल के चेयरमैन की ओर से प्रेषित पत्र सौंपा। उक्त पत्र में राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाओं के साथ ही इंडियन ऑयल द्वारा प्रदेश में संचालित गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल को दी गई है। इस अवसर पर रुपेश राठौर और वरुण यादव भी उपस्थित थे।
-
कलेक्टर ध्रुव ने सड़क संधारण कार्यों का किया निरीक्षण
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, 05 नवम्बर 2022\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सड़क संधारण के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने कलेक्टर पीएस ध्रुव शुक्रवार को सड़क निरीक्षण पर पहुंचे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक जल्द कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर ध्रुव ने इस दौरान जिले की विभिन्न सड़कों के मरम्मत और नवीनीकरण कार्य का सघन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सरभोका बस्ती से डोंगरी टोला मार्ग लम्बाई 2.46 किमी लागत 314.40 लाख डामरीकर्ण कार्य प्रगति पर, घुटरा से भूसरा पहुंच मार्ग लम्बाई 4.30 कि मी लागत 609.94 लाख, डब्लूबीएम कार्य पूर्ण, मनेन्द्रगढ़ लेदरी परडोल मार्ग लम्बाई 2.14 कि मी लागत 258.15 लाख ब्लूबीएम कार्य पूर्ण, लेदरी हसदो पुल से गुरचहशा मार्ग लम्बाई 3.20 कि मी लागत 334.57 लाख मिटटी कार्य पूर्ण, घुटरा से गरुडोल लम्बाई 6.75 कि मी लागत 974.78 लाख, सड़कों का अवलोकन किया।