Author: admin

  • तंजानिया में बड़ा हादसा, लैंडिंग के समय विक्टोरिया झील में गिरा यात्री विमान

    तंजानिया में बड़ा हादसा, लैंडिंग के समय विक्टोरिया झील में गिरा यात्री विमान

    नई दिल्ली,06 अक्टूबर 2022 /
    तंजानिया में रविवार को एक यात्री विमान लैंडिग का प्रयास करते हुए विक्टोरिया झील में क्रैश हो गया है। हादसे में कितना नुकसान हुआ है और कितने यात्री विमान में सवार थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है। तंजानिया में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। प्रेसिजन एयर का एक यात्री विमान तंजानिया के विक्टोरिया झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। तंजानिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (TBC) ने रविवार को बताया कि विमान के बुकोबा में एक एयरपोर्ट पर लैंड करने का प्रयास करते समय विमान विक्टोरिया झील में दुर्घनाग्रस्त हो गया है। हादसे को लेकर अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। विमान में कितने लोग सवार थे और उनकी क्या स्थिति है इस बारे में जानकारी अभी आनी बाकी है। टीबीसी ने कहा कि अब तक 15 लोगों को बचाया गया है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि कितने लोगों की मौत हुई है प्लेन में कितने लोग सवार थे। टीबीसी ने बताया कि विमान राजधानी दार एस सलाम से रवाना हुआ था और आज सुबह तूफान और भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय विक्टोरिया झील में जा गिरा।

    बुकोबा हवाई अड्डा अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया झील के किनारे पर है। हादसे के बाद राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। विमान में फंसे अन्य लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रिसिजन एयर तंजानिया की सबसे बड़ी निजी स्वामित्व वाली एयरलाइन है।

  • पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं चीनी नागरिक, अब बुलेट प्रूफ कारों में घूमेंगे

    पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं चीनी नागरिक, अब बुलेट प्रूफ कारों में घूमेंगे

    इस्लामाबाद,06 अक्टूबर 2022 /
    प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ की दो दिवसीय बीजिंग यात्रा के दौरान 11वें जेसीसी मिनट्स पर हस्ताक्षर नहीं किए थे, जबकि पहले जेसीसी के तुरंत बाद मिनट्स पर हस्ताक्षर किए गए थे। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, पाकिस्तान और चीन चीनी श्रमिकों के आने-जाने के लिए बुलेट प्रूफ वाहनों के इस्तेमाल पर सहमत हुए। CPEC की 11वीं संयुक्त सहयोग समिति (JCC) के ड्राफ्ट मिनट्स में कहा गया है, “यह तय किया गया है कि परियोजनाओं पर काम करने वाले सभी चीनी नागरिकों के बाहर जाने के समय बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा। मालूम हो कि पाकिस्तान और चीन ने इस सप्ताह की शुरुआत में प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ की दो दिवसीय बीजिंग यात्रा के दौरान 11वें जेसीसी मिनट्स पर हस्ताक्षर नहीं किए थे, जबकि पहले जेसीसी के तुरंत बाद मिनट्स पर हस्ताक्षर किए गए थे। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, योजना मंत्री अहसान इकबाल ने बैठक के बाद कहा था कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मिनटों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

    मंत्री ने कहा, “केवल 24 घंटों की बहुत छोटी यात्रा के कारण जेसीसी के मिनटों सहित कुछ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर नहीं किए जा सके।” उन्होंने कहा, “24 घंटे की अवधि में लगभग 17 बैठकें हुईं, जिसमें कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए समय नहीं बचा।” उन्होंने कहा कि या तो एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही चीन जाएगा या उन पर वर्चुअली हस्ताक्षर किए जाएंगे। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्ष कानून-प्रवर्तन एजेंसियों और जांचकर्ताओं की क्षमताओं को मजबूत करने पर भी सहमत हुए हैं। चीनी नागरिकों से जुड़े अपराधों की जांच में तेजी लाने के लिए, यह निर्णय लिया गया था कि राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान एजेंसी (एनएफएसए) को आधुनिक तर्ज पर बनाया जाएगा। पाकिस्तानी पक्ष ने इस्लामाबाद में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के पूर्ण उन्नयन के लिए चीनी समर्थन का अनुरोध किया। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, ड्राफ्ट मिनट्स के अनुसार, चीनी पक्ष ने इस उद्देश्य के लिए अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

  • पत्नी के साथ आपत्तिजनक वीडियो, बोलते-बोलते रो पड़े

    पत्नी के साथ आपत्तिजनक वीडियो, बोलते-बोलते रो पड़े

    इस्लामाबाद,06 अक्टूबर 2022 /
    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सीनेटर आजम खान स्वाती ने एक सनसनीखेज दावा किया है। उनके मुताबिक उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक वीडियो आया है। इसमें दोनों कॉम्प्रोमाइजिंग पोजीशन में नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सीनेटर आजम खान स्वाती ने एक सनसनीखेज दावा किया है। इस राजनेता के मुताबिक उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक वीडियो आया है। इसमें दोनों कॉम्प्रोमाइजिंग पोजीशन में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि 75 वर्षीय आजम खान स्वाती पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के चीफ इमरान खान के बेहद करीबी हैं। आजम को पिछले महीने एफआईए द्वारा उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने जनरल कमर जावेद बाजवा की एक ट्वीट में आलोचना की थी। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था।
    बोलते-बोलते रो पड़े
    प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते वक्त पत्नी की बात बताते हुए आजम स्वाती फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने बताया कि बीती रात किसी ने अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर वीडियो भेजा था। उन्होंने कहा कि मेरे देश के बेटे-बेटियां मेरी बात सुन रहे हैं। मैं इसके आगे कुछ नहीं बोल पाऊंगा। इस दौरान आजम ने कहा कि यह वीडियो उस वक्त बनाया गया था, जब वह अपनी पत्नी के साथ क्वेटा गए हुए थे।

    एफआईए ने कहा फेक है वीडियो
    इस बीच एफआईए ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो फेक है। एफआईए के मुताबिक यह वीडियो फोटोशॉट किया गया है। एजेंसी के बयान में कहा गया है कि इस मामले की गहराई से जांच की जानी चाहिए। इसके लिए सीनेटर आजम को अप्लीकेशन फाइल करनी होगी। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पूरे मामले की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मैं पाकिस्तान की तरफ से मिसेज स्वाती से माफी मांगता हूं। यह पूरा प्रकरण बहुत ज्यादा पीड़ा देने वाला है।

  • पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने इमरान खान से मुलाकात की

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने इमरान खान से मुलाकात की

    लाहौर,06 अक्टूबर 2022 /
    पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में दो बंदूकधारियों ने कंटेनर ट्रक पर सवार लोगों और खान पर गोलियां चलाईं, जहां वह शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और एक प्रदर्शन मार्च के दौरान गोली लगने से घायल हुए खान के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राष्ट्रपति ने इस दौरान कई अहम मुद्दों पर आम सहमति बनाने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार के बीच मध्यस्थता की पेशकश की। रविवार को मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई। खान (70) पर बृहस्पतिवार को हुए हमले में उनके दायें पैर में गोली लग गई थी। पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में दो बंदूकधारियों ने कंटेनर ट्रक पर सवार लोगों और खान पर गोलियां चलाईं, जहां वह शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, शनिवार को राष्ट्रपति अल्वी और उनकी पत्नी बेगम समीना आरिफ अल्वी ने लाहौर के शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का दौरा किया और खान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उसके बाद लगभग तीन घंटे तक उनके साथ रहे।

    राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने शुभकामनाएं दीं और उनके (खान के) शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। बैठक के दौरान, अल्वी और खान ने देश की गंभीर राजनीतिक और आर्थिक स्थिति के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान किया। खबर में कहा गया है कि बातचीत के दौरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ से ताल्लुक रखने वाले 73 वर्षीय अल्वी ने प्रमुख मुद्दों पर आम सहमति विकसित करने के लिए हितधारकों के बीच मध्यस्थता करने के लिए अपने स्तर से पहल करने पेशकश की।

  • बैकलेस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं किलर अदाएं

    बैकलेस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं किलर अदाएं

    मुंबई,06 अक्टूबर 2022 /
    मलाइका अरोड़ा रविवार को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट की गईं। एक बार फिर से उन्होंने अपनी किलर अदाएं दिखाईं। इस दौरान वह पपराजी को देखते हुए हाथ वेव करती हैं और फिर कार में जा बैठती हैं। मलाइका अरोड़ा अपने फैन्स से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह भले ही फिल्म या किसी शो में नजर ना आ रही हों लेकिन यह उनका जलवा ही है कि पपराजी के बीच वह छाई रहती हैं। मलाइका अपने जिम लुक और एयरपोर्ट लुक से हमेशा प्रभावित करने में कामयाब रहती हैं। रविवार को मलाइका मुंबई के बांद्रा में स्पॉट की गईं। एक बार फिर से उन्होंने अपनी किलर अदाएं दिखाईं। इस दौरान वह पपराजी को देखते हुए हाथ वेव करती हैं और फिर कार में जा बैठती हैं।
    मलाइका का बैकलेस लुक

    मलाइका ने इस बार बैकलेस मैक्सी ड्रेस पहनी थी। उन्होंने बालों का बन बनायाऔर चश्मा लगाया था। मलाइका बिल्डिंग से निकलती हैं तभी कार से उनका पालतू कुत्ता बाहर आता है और फिर मलाइका कार में जाकर बैठ गईं। हमेशा की तरह मलाइका का ग्लैमरस लुक है लेकिन ट्रोल्स ने एक बार फिर से उन्हें ट्रोल करने लगे।

    यूजर्स करने लगे ट्रोल्स

    एक यूजर ने कहा, ‘वह चल कैसी रही हैं?‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘पर्दा पहन लिया क्या?’ एक ने कहा, ‘मेरे घर पे पर्दा चोरी हो गया है किसी को दिखे तो बताना।‘ एक अन्य ने कहा, ‘हमेशा दिखावा करती हैं। कहीं पर भी जा रही हों हमेशा दिखावा करना है।
    रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में

    मलाइका की निजी जिदंगी की बात करें तो वह इस वक्त अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों साल 2019 से रिलेशनशिप में हैं। कपल ने अभी तक शादी की कोई प्लानिंग नहीं की है।

  • कपूर खानदान में जश्न, आलिया-रणबीर के पैरेंट्स बनने पर सेलेब्स दे रहे बधाइयां

    कपूर खानदान में जश्न, आलिया-रणबीर के पैरेंट्स बनने पर सेलेब्स दे रहे बधाइयां

    मुंबई,06 अक्टूबर 2022 /
    आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, कपिल शर्मा सहित सेलिब्रिटीज ने आलिया और रणबीर को बधाई दी। कपूर खानदान में जश्न का माहौल है। आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। आलिया रविवार की सुबह ही अस्पताल में पहुंचीं। उनके साथ रणबीर कपूर, नीतू कपूर और सोनी राजदान भी अस्पताल में मौजूद रहीं। आलिया के बेटी होने पर ट्विटर पर ‘बेबी गर्ल’ ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है। दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, कपिल शर्मा सहित सेलिब्रिटीज ने आलिया और रणबीर को बधाई दी।
    सेलिब्रिटीज ने जताया प्यार

    आलिया के पोस्ट पर सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर प्यार लुटाया। माधुरी दीक्षित ने लिखा, ‘प्यारी नन्ही सी बच्ची के जन्म पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।‘ करीना ने कमेंट किया, उफ्फ, मेरी छोटी आलिया, तुमसे मिलने का इंतजार है। अक्षय कुमार लिखते है, बधाई आलिया और रणबीर, बेटी के होने से ज्यादा खुशी नहीं हो सकती। तुम्हें ढेर सारी बधाई। दीपिका पादुकोण ने लिखा, बधाइयां।

    अनुष्का ने शेयर की इंस्टा स्टोरी

    कपिल कहते हैं, ‘बधाई हो मम्मी पापा, यह भगवान का सबसे अच्छा गिफ्ट है। छोटी प्रिंसेस के लिए आपको ढेर सारा प्यार। भगवान आपक परिवार को आशीर्वाद दे। अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, पैरेंट्स को ढेर सारी बधाई और बेबी गर्ल को आशीर्वाद-प्यार।
    इन सेलेब्स ने भी दी बधाई

    इनके अलावा सोनम कपूर, दीया मिर्जा, ईशान खट्टर, जोया अख्तर, जाह्नवी कपूर, कियारा आडवाणी, नेहा धूपिया, रिया कपूर, सोफी चौधरी, मौनी रॉय, कृति सेनन और हुमा कुरैशी सहित अन्य ने कपल को बधाई दी।

  • म्यूजिक कपल पलक मुच्छल और मिथुन की शादी आज रिसेप्शन

    म्यूजिक कपल पलक मुच्छल और मिथुन की शादी आज रिसेप्शन

    मुंबई,06 अक्टूबर 2022 /
    पॉपुलर सिंगर पलक मुच्छल और म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन आज शादी करने वाले हैं।। पलक और मिथुन की शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे। शादी का यह समारोह बेहद निजी तरीके से होगा। सिंगर पलक मुच्छल आज शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वह म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन के साथ निजी समारोह में शादी करेंगी। पलक और मिथुन की शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे। कपल लंबे समय से रिलेशनशिप में था। उनकी हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थीं। पलक के भाई और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल ने शादी की जानकारी दी है।फंक्शन बेहद सिंपल तरीके से होने वाला है। रिसेप्शन धूमधाम से करने की योजना है, जहां बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मौजूद रहेंगे।
    इन सेलेब्स को किया गया इनवाइट

    सूत्र ने मेहमानों की लिस्ट के बारे में बताया कि सलमान खान, जैकी श्रॉफ, हिमेश रेशमिया, सोनू निगम और एआर रहमान सहित अन्य को इनवाइट किया गया है। टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और रश्मि देसाई भी मेहमानों की लिस्ट में शामिल हैं।

    शादी के बाद मिथुन और पलक विदेश में हनीमून मनाएंगे। हालांकि अभी तक उन्होंने लोकेशन का खुलासा नहीं किया है।

  • सुंबुल ने क्या किया ऐसा कि फैन्स का फूटा गुस्सा

    सुंबुल ने क्या किया ऐसा कि फैन्स का फूटा गुस्सा

    मुंबई,06 अक्टूबर 2022 /
    बिग बॉस 16‘ में ‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर खान से पहले दिन से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती दिखी हैं। बीते दिन प्रसारित एपिसोड के बाद ऐसा लग रहा है फैन्स उनसे नाराज हो गए हैं। बिग बॉस 16‘ में ‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर खान से पहले दिन से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती दिखी हैं। कभी उनके पिता ने समझाया तो कभी सलमान खान ने उन्हें जमकर फटाकारा। इन सबके बीच उनके फैन्स हमेशा उनके साथ खड़े रहे और ट्विटर पर उनके सपोर्ट में ही ट्रेंड देखा गया। बीते दिन प्रसारित एपिसोड के बाद ऐसा लग रहा है अब उनके फैन्स भी उनसे नाराज हो गए हैं। यह पहली बार है जब सुंबुल ट्रोलिंग की वजह से ट्रेडिंग में आ गईं।
    सलमान ने दिखाया वीडियो

    दरअसल शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने गौतम विज और सौंदर्या शर्मा के रिलेशनशिप को लेकर चौंकाने वाला वीडियो दिखाया। सौंदर्या और गौतम साथ में बाथरूम जाते हैं और इस दौरान वो माइक पहने रहते हैं जिससे उनकी आवाज सुनाई देती है। सलमान ये वीडियो नॉमिनेटेड रहीं 3 कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम और सुंबुल तौकीर खान के सामने चलाते हैं।

    यूजर्स ने जताई नाराजगी

    वीडियो देखकर सौंदर्या हैरान रह जाती हैं। बाद में उनका गुस्सा गौतम पर निकलता है। दूसरी तरफ सुंबुल घरवालों के पास आकर बताती हैं कि सलमान ने उन लोगों को एक वीडियो दिखाया। वह शालीन भनोट, टीना दत्ता और निम्रत कौर के सामने सौंदर्या के कैरेक्टर को लेकर कमेंट करती हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स को यह रास नहीं आया और उन्होंने नाराजगी जताई।
    यूजर्स के कमेंट्स

    एक यूजर ने कहा, ‘सुंबुल और अर्चना दोनों ने सौंदर्या का वह वीडियो देखा। सुंबुल घरवालों के पास आकर गॉसिप करने लग गई जबकि अर्चना गौतम चुप रहीं।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘सुंबुल जानबूझकर घरवालों के मन में संदेह पैदा कर रही है। वह हर एक के पास जाकर चुकली कर रही है। वह गौतम और शालीन के बीच झगड़े की जड़ है।‘ एक ने लिखा, ‘सुंबुल बाहर आकर घटिया बातें कर रही है। भाई खुद क्या है वो भी देख ले। शालीन और टीना की कामवाली बाई बन के रह गई है घर में।‘ एक ने कहा, ‘कम से कम एक लड़की को प्राइवेसी तो देती। शालीन और टीना के सामने अच्छी बनने के लिए सबकुछ बोल दिया घर में।

  • जिला पंचायत सीईओ ने विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत विभिन्न गौठानों का किया निरीक्षण

    जिला पंचायत सीईओ ने विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत विभिन्न गौठानों का किया निरीक्षण

    मुंगेली,06 नवम्बर 2022\ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत ने विकासखण्ड लोरमी के अंतर्गत ग्राम बघमार, गोल्हापारा, घुठेली व कुकरहट्टा भांठा में शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठानों का निरीक्षण कर विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौठानों में एक माह के भीतर मुर्गी शेड, बकरी शेड, एसएचजी शेड और वर्मी टांके के निर्माण कार्य को पूर्ण कर शीघ्र आजीविकामूलक गतिविधि संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेता पशुपालकों से शीघ्र गोबर खरीदी भी शुरू करने के निर्देश दिए।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजपूत ने जनपद पंचायत लोरमी के तकनीकी सहायकों की बैठक लेकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत लक्ष्य के अनुरूप मानव रोजगार दिवस सृजित करने, अप्रारंभ कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ कर अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को संलग्न करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

  • शरीर का वजन अधिक होना है मधुमेह का प्रमुख कारण

    शरीर का वजन अधिक होना है मधुमेह का प्रमुख कारण

    जगदलपुर,6 नवम्बर 2022। जीवन शैली में बदलाव व उचित आहार व्यवहार में कमी, मधुमेह अर्थात डायबिटीज की बीमारी बढ़ा सकती है। मधुमेह मेटाबोलिक बीमारियों का समूह है। जिसमें खून में ब्लड शुगर या ग्लूकोज का स्तर सामान्य से अधिक होता है। इससे मरीज को बार-बार प्यास लगना, भूख ज्यादा महसूस होना और बार-बार पेशाब लगने की शिकायत होती है।

    सीएमएचओ डॉ.आर.के.चतुर्वेदी ने बताया: ” शरीर का वजन अधिक होना मधुमेह होने का प्रमुख कारण है। कई बार हाई ब्लडप्रेशर और कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना भी कारण होता है। समान्यतः अधिक उम्र, फैमिली हिस्ट्री और दिल के मरीजों को मधुमेह रोगी होने की संभावना अधिक होती है। मधुमेह के दौरान खून में शूगर की मात्रा को नियंत्रित न किया जाए तो शरीर के कई अंगों को हानि हो सकती है। लंबे समय तक अनियंत्रित मधुमेह से आंखों, गुर्दों, हृदय नलिकाओं और तंत्रिकाओं को नुक्सान हो सकता है। मधुमेह के कारण आंखों की रक्त धमनियां कमजोर पड़ जाती हैं या उनमें रुकावट आ जाती है, जिससे देखने की क्षमता कम हो जाती है।”
    उन्होंने आगे बताया: “मधुमेह मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोकथाम के लिए 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क मधुमेह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें मधुमेह रोग संबंधी जांच की जाएगी। इस दौरान मधुमेह नियंत्रण संबंधी सभी उपायों पर जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा। संतुलित पोषक युक्त आहार के सेवन तथा शारीरिक सक्रियता से मधुमेह रोग से आसानी से बचा जा सकता है। नियमित व्यायाम रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इससे वजन कंट्रोल में रहता है।

    मधुमेह रोकथाम के विशिष्ट उपाय
    मधुमेह रोकथाम के विशिष्ट उपायों को अपनाने के लिए रक्तचाप या ब्लड प्रेशर को स्थिर बनाए रखना जरूरी होता है, साथ ही नियमित अंतराल पर रक्त शर्करा या खून में मधुमेह के स्तर मापन होते रहना चाहिए और इसे सामान्य स्तर पर रखना चाहिए। इसके अतिरिक्त नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए एवं सिगरेट, तम्बाकू, शराब या अन्य किसी भी तरह के मादक पदार्थों का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।

    तीन प्रकार की होती है मधुमेह
    टाइप 1 : इस प्रकार की शूगर की शुरूआत बच्चों के शरीर में पैंक्रियास द्वारा इन्सुलिन का पूर्ण निर्माण न हो पाने की वजह से होती है। इस प्रकार की शूगर में मरीज का इलाज खाने की गोलियों से संभव नहीं होता। उसे अपनी बीमारी को नियंत्रण में रखने व जीवित रहने के लिए इंसुलिन की जरूरत होती है।
    टाइप 2 : इसे व्यस्क या बड़े लोगों वाली शूगर भी कहते हैं। टाइप-2 मधुमेह अधिकांश 40 वर्ष या उससे अधिक की आयु के लोगों में होती है और यह जल्दी भी हो सकती है।
    टाइप 3 : गर्भावस्था में महिलाओं को होने वाली शूगर है। यदि मधुमेह पीड़ित महिलाओं की ध्यानपूर्वक देखभाल न की जाए तो जटिलताओं का खतरा रहता है। प्रसव के पश्चात मधुमेह स्वयं ही सामान्य हो जाती है।