Author: admin

  • नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी लगाने ने नाम पर 15 लाख रुपए का धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, तीन माह से फरार आरोपी रात्रि चेकिंग के दौरान पकड़ाया

    नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी लगाने ने नाम पर 15 लाख रुपए का धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, तीन माह से फरार आरोपी रात्रि चेकिंग के दौरान पकड़ाया

    भिलाई प्रार्थी निमाई देवनाथ ने लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि माह फरवरी 2021 में अपने पुत्री को नायब तहसीलदार एवं पुत्र को एम्स अस्पताल में शासकीय नौकरी मे लगवाने के नाम से आरोपी श्रेयांश यादव एवं अभिजीत सिंह द्वारा 15 लाख रूपये लिया था किन्तु आरोपियों द्वारा नौकरी नही लगवाया गया और ना ही पैसा वापिस किया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 836 / 22 धारा 420,34 भादवि का अपराध दिनांक 30.08.2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

    अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव (भापुसे), अति० पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा भापुसे के निर्देशन में, एवं थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी स्मृतिनगर युवराज देशमुख के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार तीन माह से फरार चल रहे पुलिस को चक्मा देते हुये अपना स्थान बदल बदलकर रह धोखाधडी के शातिर आरोपी श्रेयांश यादव पिता अरूण कुमार यादव उम्र 38 साल निवासी स्मृतिनगर जिसे रात्रि में भ्रमण एवं संदेही चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

    जिसे आज दिनांक 07.11.2022 को न्यायालय दुर्ग में पेश किया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी स्मृतिनगर युवराज देशमुख, सउनि राजेन्द्र देशमुख, आर० तुषार, जी लक्ष्मीनारायण की उल्लेखनीय भूमिका रही।

     

  • मैट्स विश्वविद्यालय के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022 का आयोजन

    मैट्स विश्वविद्यालय के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022 का आयोजन

    रायपुर 7 नवंबर 2022/

    मैट्स विश्वविद्यालय की मेजबानी तथा जनपद पंचायत आरंग तत्वधान में मुख्य परिसर गुल्लू में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है आयोजन के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री नगरीय प्रशासन विभाग डॉ शिवकुमार डहरिया के गरिमामयी उपस्थिति से क्षेत्र के एवं 17 जोन से 68 गांव के प्रतिभागियों में नव ऊर्जा का संचार हुआ।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने खेलों के माध्यम से स्वस्थ रहने एवं अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को सहेजने का संदेश दिया एवं छत्तीसगढ़ के ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल के प्रति प्रदेश के युवाओं में जागृति लाने के प्रयास के तहत इस कार्यक्रम की प्रसंशा की.

    कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीईओ जनपद पंचायत आरंग एवं समस्त स्टाफ, बी ई ओ जनपद पंचायत आरंग एवं समस्त स्टाफ तथा मैट्स विश्वविद्यालय एवं समस्त स्टाफ, शारीरिक शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

  • काम होने के बाद टेंडर, फंड भ्रष्टाचार के लिए सरेंडर- सांसद सोनी

    काम होने के बाद टेंडर, फंड भ्रष्टाचार के लिए सरेंडर- सांसद सोनी

    रायपुर 7 नवंबर 2022/

    रायपुर। सांसद सुनील सोनी ने फंड का दुरुपयोग कर अपने लोगों को फायदा पहुंचाने, नियमों का उल्लंघन कर विकास के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि तेलीबांधा से वीआईपी रोड पर डिवाइडर सजाने संवारने के नाम पर दो करोड़ रुपए का खेल किया गया है। जब काम लगभग हो गया है तब नगरनिगम ने इसका टेंडर जारी किया है। निविदा सूचना बता रही है कि निविदा प्रपत्र 9 नवंबर से दिए जाएंगे। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है। इसी दिन टेंडर खोला जाएगा। अब सवाल यह है कि जब काम निबट गया है तो इसी काम का टेंडर कैसे दिया जा सकता है? काम होने के बाद निविदा सूचना जारी होना भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा प्रमाण है। राजधानी की जनता और शहर से नई राजधानी जाने वाले जिम्मेदार लोग माह भर से डिवाइडर पर गमले बनते देख रहे हैं और यह काम जैसा भी हो रहा है, वह पूर्णता पर है। तब उसकी टेंडर प्रक्रिया सामने आ रही है, इससे बड़ा नमूना और क्या हो सकता है? कांग्रेस के राज में पूरे प्रदेश में यही हो रहा है कि काम पहले हो जाता है और निविदा बाद में निकलती है।

    सांसद सुनील सोनी ने कहा कि गमला संस्कृति से कांग्रेस का पुराना नाता है। इसके बड़े नेता पी. चिदम्बरम गमले में करोड़ों रुपए की गोभी उगाने का चमत्कार दिखा चुके हैं और अब कांग्रेसी महापौर वाली रायपुर नगरनिगम ने कुछ सौ मीटर के डिवाइडर पर करीब 2 करोड़ की गमलागिरी का नमूना पेश किया है। इसके पहले चौक चौराहों के रंग रोगन के नाम पर 70-70 लाख रुपये फूंक दिए गए। यह स्मार्टसिटी फंड का सीधा सीधा दुरुपयोग है। राज्य का नगरीय प्रशासन विभाग तो इस भ्रष्टाचार लीला पर कुछ करने से रहा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को इससे अवगत कराया जायेगा कि छत्तीसगढ़ में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्मार्ट सिटी के फंड की किस तरह बंदरबांट चल रही है।

  • महिला एवं बाल विकास विभाग की संदिग्ध कार्यप्रणाली ने उलझाया नाबालिग से दुष्कर्म का मामला : रमशीला साहू

    महिला एवं बाल विकास विभाग की संदिग्ध कार्यप्रणाली ने उलझाया नाबालिग से दुष्कर्म का मामला : रमशीला साहू

    रायपुर 7 नवंबर 2022/

    रायपुर। राजधानी रायपुर के माना एसओएस बालिका गृह नामक बाल आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में : पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने कांग्रेस सरकार की संदिग्ध कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। पूर्व मंत्री जी कहती है यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजधानी में बालिका सुधार गृह में इस तरह घटना निकलकर सामने आती है। उससे भी अधिक दुर्भाग्य जनक है महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारियों द्वारा मामले की लीपापोती करना और उसे दबाया जाना।
    पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को आड़े हाथो लेते हुए कहते है कि राजधानी में इतनी बड़ी वारदात हो जाती है और मंत्री जी कहती है उनके संज्ञान में नहीं। यह शर्मनाक है। अधिकारी कुछ कहते है। पुलिस कुछ और कहती है और जांच रिपोर्ट में कुछ और ही सामने आता है। पीड़िता को अभी तक वही रखा जाता है जहां उसके साथ दुष्कर्म हुआ था और उससे भी दबावपूर्ण बयान दिलवाए जाते है। इस घटना ने कांग्रेस सरकार की बेटियों और महतारियों के प्रति कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है।
    पूर्व मंत्री ने पूरे घटनाक्रम को लेकर कई गंभीर सवाल पूछे है। पहला, जिस महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण इकाई ने मामले को दबा कर रखा था उनपर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है? दूसरा, संदर्भित एनजीओ पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई? तीसरा, वे कौन लोग है जिन्हे बचाने के लिए पूरे मामले की रोज लीपापोती की जा रही है। जिस स्थान पर बालिका के साथ बलात्कार हुआ अभी तक उसे उसी स्थान पर क्यों रखा गया है क्या पीड़िता को दबाव में रखना चाहती है सरकार? पीड़िता के बच्चे व आरोपी के डीएनए रिपोर्ट मैच नहीं होने के बाद यह साफ है कि मामले में और लोग भी संलिप्त है। इसके बाउजूद भी सामूहिक दुष्कर्म के नजरिए से इसकी जांच क्यों नहीं जा रही क्यों बाकी लोगो को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा? पूर्व मंत्री एवं रमशीला साहू ने कहा कांग्रेस सरकार इसी कार्यप्रणाली से कार्य करती रही तो नाबालिक को न्याय कभी नहीं मिल सकता। बेटियों की दुर्दशा इस सरकार में चरम पर है।
    कॉन्ग्रेस सरकार में कोडागांव की एक सामूहिक अनाचार से पीड़ित छत्तीसगढ़ की बेटी न्याय न मिलने के कारण आत्महत्या कर लेती हैं । दूसरी सरगुजा की गैंगरेप से पीड़ित बेटी 4 दिन तक बिना नहाए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने का इंतजार करती रही और अब रायपुर में बेटी से सामूहिक अनाचार हुआ है और अभी तक उनके मंत्री को इस बारे में पता तक नहीं है। यह सरकार सीरियल रेपिस्ट के समान बर्ताव कर रही है। इतनी गंभीर घटना के बाद अगर शर्म है तो महिला व बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा इस की मांग को लेकर व छत्तीसगढ़ की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी।

     

  • छत्तीसगढ़ में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों पर कसता ईडी का शिकंजा,कारोबारी अफसरों के काले कारनामों का हिसाब किताब लेने इस उद्योगपति के ठिकाने पर ईडी

    छत्तीसगढ़ में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों पर कसता ईडी का शिकंजा,कारोबारी अफसरों के काले कारनामों का हिसाब किताब लेने इस उद्योगपति के ठिकाने पर ईडी

    रायपुर 7 नवंबर 2022/

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में कारोबारी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों पर ईडी का शिंकजा लगातार कसते जा रहा है ।आज रविवार सुबह ईडी ने एक चर्चित उद्योगपति के दो ठिकानों पर डेरा डाला है।सूत्रों के मुताबिक इस उद्योगपति पर भी दबाव डालकर कुछ अफसरों ने बड़ा लेन देन किया था ।

    बताते है कि रायपुर के शंकर नगर और गीतांजलि नगर के एक मुहाने पर ईडी की टीम उद्योगपति पुत्र सिद्धार्थ से पूछताछ कर रही है ।जबकि एक अन्य टीम गीता नगर में भी पड़ताल में जुटी है ।

    वही बिलासपुर में एक कोल कारोबारी के मालिकों से भी पूछताछ जारी है। इनके ठिकाने पर भी ईडी आज सुबह पहुंची थी ।बताया जाता है कि आयरन ओर,कोल कारोबार, लौह उद्योग समेत अन्य कारोबार में इस उद्योगपति कि बड़ी साख है।

    सूत्रों के मुताबिक सरकार को चुना लगाने वाले कुछ अफसरों के ब्लैक एंड वाइट मनी के खेल की कड़ियां सिद्धार्थ से जुड़ी पाई गई है।बताया जाता है कि ईडी हिरासत में सूर्यकांत तिवारी ने कुछ ऐसे राज उगले है,जिसके चलते ईडी अब बड़े उद्योगपति के ठिकानों पर दस्तक दे रही है।

  • दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस की विशेष अभियान कार्यवाही

    दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस की विशेष अभियान कार्यवाही

    रायपुर 7 नवंबर 2022/

    *यातायात रायपुर दिनांक 6 नवंबर 2022* पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर *श्री प्रशांत अग्रवाल* के आदेशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन कर दो पहिया में तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान कार्यवाही चलाए जाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री जयप्रकाश बढ़ई के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा *शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर अभियान चलाया गया जिसमें 500 से अधिक वाहन चालकों पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही करते हुए 2,50,000₹ शमन शुल्क परिशमन किया गया ।*

    राजधानी रायपुर में कुछ दो पहिया वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक, तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसे देखते हुए *पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल* द्वारा ऐसे उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया ,जिसके परिपालन में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री जयप्रकाश बढ़ई एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री गुरजीत सिंह* के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग *तेलीबांधा थाना के सामने, पंडरी थाना के सामने, पचपेड़ी नाका चौक, फाफाडीह चौक, व्हीआईपी टर्निंग, एसआरपी चौक, शास्त्री चौक, टिकरापारा थाना के , सरस्वती नगर थाना के , खमतराई थाना के सामने एवं अनुपम नगर चौक पास चेकिंग पॉइंट लगाया गया* जिसमें 500 से अधिक उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ ही आगामी दिनों में अनाधिकृत रूप से साइलेंसर लगाकर प्रेशर हार्न – फटाका जैसे आवाज निकालने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर कड़ाई पूर्वक कार्यवाही की जाएगी।

    *अपील:* राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। *दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं ,दोपहिया में तीन सवारी ना बैठाए ,नाबालिक बच्चों को वाहन ना दें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं।*

  • बीरगांव के बाबू की हत्या कर उसकी लाश को दफन करने के मामले में हुआ नया खुलासा

    बीरगांव के बाबू की हत्या कर उसकी लाश को दफन करने के मामले में हुआ नया खुलासा

    रायपुर 7 नवंबर 2022/

     *मामले की तफ्तीश पर पाये गये 03 की जगह पर 05 आरोपी*

     *पुलिस ने कड़िया जोड़ कर किया सच का खुलासा*

     *घटनास्थल पर मौजूद थे 02 के जगह 04 अपराधी*

     *खुलासे पर नये आरोपी रामराव और गुढ़ियारी के सोमेन्द्र उर्फ सोनू के खिलाफ मिले पुलिस को पुख्ता सबूत*

     *रामराव को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमाण्ड पर*

     *सोमेन्द्र उर्फ सोनू घटना के तीसरे दिन बाद से थाना गुढ़ियारी के 307 के मामले में गया है जेल*

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव शर्मा के पर्यवेक्षण में बीरगांव निवासी बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन की हत्या कर उसकी लाश को दफना देने के सनसनी खेज मामले में जॉच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

    दिनॉंक 25 सितम्बर 2022 से बाईस वर्षीय वाहेजुद्दीन उर्फ बाबू निवासी बीरगांव गुमशुदा था। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने 02 अक्टूबर 2022 को पुलिस थाना उरला में की थी। पुलिस की खोजबीन जारी थी। लगभग 01 महीने बाद मुखबीर सूचना के आधार पर दो संदिग्धों, फिरोज खान और विश्वनाथ उर्फ विशु से पूछताछ पर यह पता लगा की बाबू की हत्या कर लाश को रामेश्वर नगर से लगे रेल्वे पटरी के किनारे दफना दिया गया है। पुलिस ने विधिवत शव उत्खनन करवाकर हत्या का मामला दर्ज करते हुये घटना में शामिल फिरोज खान और विश्वनाथ उर्फ विशु से पूछताछ करने पर गाजी नगर के करीम खान के कहने पर हत्या की वारदात करने का खुलासा किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को दिनॉंक 29.10.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और पुनः 31.10.2022 तक पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ जारी रखा। घटना में प्रयुक्त हथियार आदि जप्त किये गये। इस पूछताछ पर भी घटना के वक्त दो ही व्यक्ति फिरोज खान और विश्वनाथ उर्फ विशु का होना तथा हत्या के वारदात को दोनों के ही द्वारा कारित करना और घटना के बाद करीम खान को सूचित करना बताया था। पुलिस रिमाण्ड की तिथि खत्म होने पर आरोपियों को पुनः जेल भेज दिया गया। परन्तु उसके बाद भी जॉंच टीम को सन्तुष्ठि नहीं थी। क्योकिं पकड़े गये आरोपियों के द्वारा दिये गये इकबालिया बयान की कुछ कड़िया आपस में जुड़ नही ंरही थी। पुलिस ने अपनी तफ्तीश जारी रखा। वारदात के पहले व बाद के अपराधियों के गतिविधियों पर सूक्ष्मता से ध्यान केन्द्रित किया गया। तकनिकी पहलुओं पर मन्थन हुआ। जिससे पुलिस को पूर्व मेें पकड़े गये आरोपियांे के साथ घटना के पूर्व रहे रामराव पर संदेह गहराया। रामराव को तलब कर घटना के संबंध में गहराई से पूछताछ किया गया। तब उसने बताया कि घटनास्थल पर दो नहीं चार व्यक्ति थे। उसने बताया कि स्वयं के अलावा एक सोनू उर्फ सोमेन्द्र जंघेल नाम का लड़का जो कि पहाड़ी चौक गुढ़ियारी का रहने वाला है, वह भी शामिल था। इस तरह चार लोगों ने मिलकर बाबू की हत्या की थी, और हत्या करीम खान के कहने पर हुआ था। रामराव ने यह भी बताया कि मृतक बाबू को वह मोटर सायकल से व्यास तालाब चौक के पास से घटनास्थल ले गया था। सोमेन्द्र उर्फ सोनू गुढ़ियारी थाना के हत्या का प्रयास के मामले में घटना के तीन दिन बाद 27.09.2022 से गिरफ्तार होकर जेल रहने की जानकारी मिली है। जिसे निकट भविष्य में पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर कार्यवाही विधिवत किया जाना शेष है। पूर्व में पकड़े गये आरोपियों ने अपने साथियों को बचाने के उद्देश्य से झूठा बयान किया था। घटना में शामिल सभी व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति के है।

    *गिरफ्तार आरोपी:- रामराव पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 21 साल साकिन धनलक्ष्मी नगर भनपुरी थाना उरला जिला रायपुर (छ.ग.)*

  • 03 वर्ष पूर्व परसदा क्रिकेट स्टेडियम के गार्ड के हुए अंधे कत्ल के प्रकरण का खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार

    03 वर्ष पूर्व परसदा क्रिकेट स्टेडियम के गार्ड के हुए अंधे कत्ल के प्रकरण का खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार

    रायपुर 7 नवंबर 2022/
     वर्ष 2019 में अज्ञात अरोपियों द्वारा की गई थी हत्या, ग्राम परसदा स्थित पटखनिया तालाब के मेढ़ के किनारे मिली थी मृतक की लाश।
     चरित्र शंका के चलते ग्राम परसदा निवासी देवेश जांगड़े की हुई थी हत्या।
     ग्राम परसदा के मृतक के साथियों के द्वारा ही मृतक की हत्या की घटना को दिया गया था अंजाम।
     मछली पकड़ने के दौरान सुनियोजित तरीके से बिजली के तार से मृतक का गला घोंट कर की गई थी हत्या।
     हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को छिपा दिये थे गांव के ही तालाब के मेढ़ के किनारे।
     आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिजली का तार की गई जप्त।
     थाना मंदिर हसौद के अपराध क्रमांक 552/19 धारा 302, 201 भादवि. के तहत की गई आरोपियों की गिरफ्तारी ।
    विवरण – दिनांक 29.09.2019 को सूचक चमन जांगड़े ने थाना मंदिर हसौद में सूचना दर्ज कराया कि उसका छोटा भाई देवेश जांगड़े बिना किसी को बताये कहीं चले गया है, जो अभी तक घर वापस नहीं आया है। जिस पर थाना मंदिर हसौद में गुम इंसान क्रमांक 75/2019 कायम कर जांच में लिया गया।
    इसी दौरान दिनांक 30.09.2019 को सूचक चमन जांगड़े द्वारा ही थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसदा स्थित पनखटिया तालाब के मेढ़ के किनारे उसके छोटे भाई के शव के होने की सूचना दी गई। जिस पर थाना मंदिर हसौद में मर्ग क्रमांक 90/2019 धारा 174 जा.फौ. दर्ज कर जांच में लिया गया।
    जांच कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। दिनांक 11.11.2019 को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु किसी ठोस एवं भोथले वस्तु से शरीर के विभिन्न जगहों पर वार करने से आई चोटें एवं गला दबाने लेख किया गया है तथा हत्या पश्चात् अज्ञात आरोपी द्वारा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को तालाब में फेंका जाना प्रतीत होने पर थाना मंदिर हसौद में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 552/19 धारा 302, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
    जिला रायपुर के विभिन्न थानों में लंबे समय से लंबित हत्या व अन्य गंभीर मामलों का समिक्षा कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर को निर्देशित किया गया। जिस पर निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हासौद की संयुक्त टीम तैयार कर मामले के निकाल हेतु पुनः साक्ष्य संकलन व अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर लंबित मामलों की डायरियों का अवलोकन कर नये सिरे से विवेचना प्रारंभ किया गया।
    इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन वर्ष पूर्व से लंबित मंदिर हसौद थानांतर्गत गा्रम परसदा में हुये मृतक देवेश की हत्या की घटना के संबंध में मृतक के भाई सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार तकनीकी सहायता प्राप्त करते हुए तथा अन्य प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
    इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना के पूर्व अंतिम बार मृतक देवेश जांगड़े को गांव के ही उसके साथी अमन जांगड़े, चंदशेखर एवं कमलेश के साथ ग्राम परसदा के पनखटिया तालाब में मछली पकड़ने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम परसदा निवासी अमन जांगड़े को पकड़ा गया। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर अमन जांगड़े से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मृतक देवेश जांगड़े परसदा क्रिकेट स्टेडियम में गार्ड के रूप में कार्यरत् था तथा मृतक का गांव के ही चंदशेखर जांगड़े की पत्नी के साथ अवैध संबंध का शंका था एवं एक अन्य आरोपी के बहन के साथ संबंधों की भी चर्चा गांव में हो रही थी। इसी बीच चंदशेखर जांगड़े ने अमन जांगड़े एवं कमलेश को देवेश जांगड़े को जान से मारकर रास्ते से हटाने की बात कहा व सबने मिलकर देवेश जांगड़े की हत्या की योजना बनाई।
    दिनांक घटना को पूर्व सुनियोजित योजना के अनुसार चंद्रशेखर जांगड़े एवं अमन जांगड़ेे मृतक देवेश जांगड़े को पहले लाखौली शराब दुकान ले जाकर उसको शराब पिलाये, उसके पश्चात् तीनों मृतक देवेश जांगड़े के मोटर सायकल में बैठकर ग्राम परसदा स्थित पटखनिया तालाब गये। जहां कमलेश पूर्व से मौजूद था वहां उन्होने अपना शर्ट व मोबाईल उतार कर चंद्रशेखर के ईशारे पर अमन व कमलेश मृतक देवेश को लेकर तालाब के दूसरी ओर गये। जहां वे बिजली के तार से तालाब के पानी में करंट फैलाकर मछली पकड़ने लगे। इसी बीच मौका पाकर सुनियोजित तरिके से अमन जांगड़े एवं कमलेश ने मारपीट कर धक्का देकर नीचे गिरा दिया व मछली पकड़ने वाले बिजली के तार से मृतक देवेश जांगड़े का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी तथा अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से मृतक के शव को तालाब के किनारे छिंद पेड़ के ठूठ व झाड़ियों में छिपा दिये। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सघन पतासाजी कर घटना में संलिप्त अन्य 02 आरोपी चंद्रशेखर जांगड़े एवं कमलेश निवासी ग्राम परसदा को भी पकड़ा गया।
    विदित है कि लंबे समय से लंबित हत्या जैसे अपराधों की पुनः समिक्षा के क्रम में थाना आरंग के चार वर्ष से लंबित एवं थाना खमतराई के सितंबर 2022 में हुये अंधेकत्ल का भी खुलासा रायपुर पुलिस के द्वारा किया गया। इसे हेतु गठित विशेष टीम द्वारा अन्य लंबित गंभीर अपराधों का नये सिरे से जांच की जा रही है।
    तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिजली का तार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

    गिरफ्तार आरोपीगण-
    (1) कमलेश जांगड़े पिता कोदूराम जांगड़े उम्र 32 साल निवासी ग्राम परसदा थाना मंदिर हसौद रायपुर
    (2) अमन जांगड़े पिता स्व. फत्ते लाल जांगड़े उम्र 22 साल निवासी ग्राम परसदा थाना मंदिर हसौद रायपुर।
    (3) चंद्रशेखर जांगड़े पिता सुखचंद जांगड़े उम्र 36 साल निवासी ग्राम परसदा थाना मंदिर हसौद रायपुर।

    कार्यवाही में निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा, थाना प्रभारी मंदिर हसौद, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, प्र.आर. लवेश चंद्राकर, आशीष त्रिवेदी आर. जसवंत सोनी, तुकेश निषाद, टीकम साहू, सुरेश देशमुख थाना मंदिर हसौद से सउनि द्वारिका प्रसाद धु्रव तथा आर. संदीप वैष्णव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

  • अनुकंपा नियुक्ति के लिए आश्रित विधवा बहनों का निर्जला अनशन, माँगो का किया JCCJ ने समर्थन।

    अनुकंपा नियुक्ति के लिए आश्रित विधवा बहनों का निर्जला अनशन, माँगो का किया JCCJ ने समर्थन।

    रायपुर 7 नवंबर 2022/

    छत्तीसगढ़ की एकमात्र क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने आज राजधानी के हृदय स्थल बूढ़ा तालाब स्थित धरना प्रदर्शन स्थल पहुंचकर अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले महिलाओं के द्वारा की जा रहे किए जा रहे क्रमिक निर्जला आमरण अनशन का पार्टी की ओर से समर्थन दिया और कहा यह हमारी बहने अपने पति के जीवनकाल में उनके दीर्घायु जीवन के लिए निर्जला उपवास करती है लेकिन आज अत्यंत दुख की बात है कि छत्तीसगढ़ के मैदानी, वनांचल, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं देते हुए हजारों शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी दिवंगत हो गए है उनकी विधवा बहने अपने पति के स्वर्गवास होने के बाद आज अपने घर परिवार के हक अधिकार के लिए विगत 20 अक्टूबर से क्रमिक निर्जला आमरण अनशन कर रही है। लेकिन सरकार कुंभकरण नींद में सो रही है उन्हें महिलाओं को यह दुख और दर्द दिखाई नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल बहनों की मांग को पूरी करनी चाहिए। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक एफ-9-30/2021/1/5, नया रायपुर अटल नगर, दिनांक सितंबर 2021 के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री के घोषणानुसार दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता का परीक्षण कर सुझाव एवं सेवा शर्त निर्धारित करने बाबत अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठन किया गया था । समिति को इस संबंध एक माह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का निर्देश किया गया था परंतु 13 माह के पश्चात भी आज दिनांक तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया गया है जिससे स्पष्ट है कि सरकार विधवा बहनों के अधिकार के प्रति गंभीर नहीं है। यही कारण हैं अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत शिक्षको की विधाएं बहने समय-समय पर अनेकों बार शासन प्रशासन से मांग कर चुकी है , ज्ञापन दे चुकी है लोकतांत्रिक तरीके से धरने में बैठकर शासन प्रशासन का ध्यान भी आकृष्ट करवा चुकी परंतु शासन के द्वारा आज तक अनुकंपा नियुक्ति का निराकरण नहीं किए जाने के कारण पुनः महिलाएं सरकार के विरुद्ध निर्जला अनशन जैसे कठिन प्रदर्शन को अपनाकर अपनी जान की बाजी लगा दी है।

  • UN में रूस का प्रस्ताव बहुमत से पास, भारत ने पक्ष में डाला वोट

    UN में रूस का प्रस्ताव बहुमत से पास, भारत ने पक्ष में डाला वोट

    नई दिल्ली,06 अक्टूबर 2022 /
    संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने रूस के मसौदे के समर्थन में वोटिंग की। महासभा में रूस का मसौदा “नाजीवाद के महिमामंडन का मुकाबला” रिकॉर्ड वोटिंग के बाद बहुमत से पास हुआ। संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस के प्रस्ताव पर मतदान हुआ। जिसमें भारत ने रूस के समर्थन में वोटिंग की। महासभा में रूस का मसौदा “नाजीवाद के महिमामंडन का मुकाबला” रिकॉर्ड वोटिंग के बाद बहुमत से पास हुआ और समिति ने मसौदे को औपचारिक मंजूरी दे दी है। मसौदे के समर्थन में 105 ने पक्ष में, 52 ने विपक्ष में वोट दिया। जबकि, 15 सदस्यों ने मतदान से परहेज किया।
    संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में समिति ने कुल आठ मसौदों को हरी झंडी दिखाई। रूस की ओर से लाए गए मसौदे में स्वदेशी लोगों के अधिकारों, डिजिटल युग में गोपनीयता, नाजीवाद के महिमामंडन की निंदा शामिल है। इस मौके पर भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि यह इस समझ के साथ संकल्प पर आम सहमति से जुड़ता है क्योंकि स्वदेशी लोगों की अवधारणा देश के संदर्भ में लागू नहीं है।

    रूस द्वारा लाए गए मसौदे के समर्थन में 105 ने पक्ष में मतदान किया, 52 ने विपक्ष में जबकि 15 सदस्यों ने वोटिंग से परहेज किया। समिति ने शुक्रवार को आठ मसौदे पारित किए। जिसमें मानवाधिकार के कई मुद्दे जिसमें साक्षरता से जुड़ा अधिकार और यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा से लेकर अपराध की रोकथाम और आपराधिक न्याय के मामलों आदि शामिल हैं।
    मसौदा प्रस्ताव में नाजी आंदोलन, नव-नाजीवाद और वेफेन एसएस संगठन के पूर्व सदस्यों, स्मारकों को खड़ा करने और नाजी अतीत को महिमामंडित करने के लिए सार्वजनिक प्रदर्शनों को शामिल करने के बारे में समिति ने गहरी चिंता व्यक्त की थी। संयुक्त राष्ट्र ने अपने बयान में कहा कि रूसी संघ के प्रतिनिधि ने जातिवाद और जेनोफोबिक बयानबाजी में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की और इस्लामोफोबिया, एफ्रोफोबिया और विरोधीवाद के खिलाफ प्रवासियों और शरणार्थियों को निर्वासित करने का आह्वान किया।

    यूक्रेन पर युद्ध को सही ठहराने का प्रयास कर रहा रूस
    यूक्रेन के खिलाफ अपने क्रूर युद्ध को सही ठहराने के लिए नव-नाजीवाद का मुकाबला करने के बहाने मास्को के प्रयास पर चिंता व्यक्त की। यूक्रेन के प्रतिनिधि ने जोर देकर कहा कि मसौदे में नाजीवाद और नव-नाजीवाद के खिलाफ वास्तविक लड़ाई के अलावा कुछ भी सामान्य नहीं है। वहीं, यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधि ने भी कहा कि प्रस्ताव झूठ और विकृत इतिहास को आगे बढ़ाकर यूक्रेन के खिलाफ अपनी आक्रामकता को सही ठहराने के मास्को के प्रयास का हिस्सा है।