Author: admin

  • 10 रुपये का यह शेयर ₹158 का हुआ, निवेशक जमकर लगा रहे हैं दांव

    10 रुपये का यह शेयर ₹158 का हुआ, निवेशक जमकर लगा रहे हैं दांव

    नई दिल्ली,06 अक्टूबर 2022 /
    यह बैंकिंग शेयर आज सोमवार को लगभग 10% तक चढ़कर 158.25 रुपये पर बंद हुआ है। शेयरों में यह तेजी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद देखने को मिल रही। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 12% तक की तेजी देखी गई। यह बैंकिंग शेयर आज सोमवार को लगभग 10% तक चढ़कर 158.25 रुपये पर बंद हुआ है। शेयरों में यह तेजी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद देखने को मिल रही। बता दें कि सितंबर 2022 की तिमाही में बैड लोन में गिरावट और ब्याज आय में बढ़ोतरी के कारण मजबूत प्रदर्शन की सूचना दी। आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने कहा कि हेल्दी परिणाम से शेयरों में तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 170 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दिया है।
    सितंबर तिमाही के नतीजें
    सार्वजनिक क्षेत्र के Bank of Baroda Ltd (बीओबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 59 फीसदी बढ़कर 3,313 करोड़ रुपये हो गया है।बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि फंसे कर्ज में कमी आने और ब्याज से प्राप्त आय बढ़ने से उसका लाभ बढ़ा है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 2,088 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बीओबी की कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 23,080.03 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष 20,270.74 करोड़ रुपये थी। इसकी शुद्ध ब्याज आय भी 34.5 फीसदी बढ़कर 10,714 करोड़ रुपये हो गई। एनपीए सितंबर 2022 के अंत में घटकर सकल अग्रिम का 5.31 फीसदी रह गईं जो एक साल पहले समान अवधि में 8.11 फीसदी थी। वहीं बैंक का शुद्ध एनपीए भी 2.83 फीसदी से घटकर 1.16 फीसदी रह गया।
    22 साल पहले 10 रुपये थी कीमत
    आपको बता दें कि बीओबी का मैक्सिमम रिटर्न 1,468.38% का है। एनएसई पर बीओबी के शेयर 22 साल पहले जनवरी 1999 को 10 रुपये के स्तर पर थे। वर्तमान में यह शेयर 158.25 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इसने 1,468.38% का रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने लंबी अवधि के लिए इस शेयर में दांव लगाया होता तो उसे आज लगभग 16 लाख रुपये का फायदा होता। इस साल YTD में यह शेयर 88.84% का रिटर्न दिया है।

  • बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को मनाया जा रहा वजन त्यौहार

    बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को मनाया जा रहा वजन त्यौहार

    रायपुर 04 अगस्त 2022। बच्चों के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए वजन त्यौहार का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जा रहा है। इस आयोजन का मूल उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना और 1 से 7 अगस्त तक मनाए जाने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह की जानकारी शिशुवती महिलाओं और उनके परिवार को देना है ताकि शिशु को पर्याप्त पोषण मिल सके और बच्चा सुपोषित हो सके। इस दौरान बच्चे वजन कराने के साथ साथ सेल्फी भी खिचवा रहे हैं।
    वज़न त्यौहार की जानकारी देते हुए गुढ़ियारी सेक्टर की सुपरवाइजर रीता चौधरी ने बताया: ’’राज्य शासन के निर्देश पर 1 अगस्त से 13 अगस्त तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुढ़ियारी सेक्टर की समस्त 28 आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है । विभाग से मिले कलेंडर के अनुसार प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। वर्तमान में गुढ़ियारी सेक्टर में 28 आंगनबाड़ी संचालित है जिसमें 0-5 वर्ष तक के 2,250 बच्चों के वज़न लेने का लक्ष्य है । वहीं अब तक 1,110 से अधिक बच्चों का वज़न लिया जा चुका है। 335 धात्री महिलाएं और 307 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत है। इनका नियमित रूप से इनका फॉलोअप भी किया जा रहा है।“
    इन गतिविधियों का मूल उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर रखना और उनके पोषण के स्तर में सुधार लाना है। आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाली गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को बच्चों को स्वस्थ रखने के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही स्तनपान को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है । शिशु के संपूर्ण विकास के लिए 6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए। बच्चों को स्तनपान की बजाय बोतल का दूध पिलाना सही नहीं है। क्योंकि मां का दूध बच्चे के लिए अमृत होता है। शिशु के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास और रोगों से लड़ने की ताकत शिशु को मां का दूध ही देता है। इसलिए जन्म के छह माह तक शिशु को सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए।
    रीता चौधरी ने आगे बताया: “आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को गर्भ में पल रहे शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है । विशेष रूप से ऐसी महिलाओं को तिरंगा थाली जिसमें तीन प्रकार की भोजन सामग्री हो, साथ ही बेहतर पोषण बच्चे को कैसे मिलेगा और केंद्र से दिए जाने वाला पोषण आहार भी उनको दिया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका द्वारा गृह भेंट के माध्यम से स्वस्थ माता और स्वस्थ शिशु के बारे में भी बताया जाता है ।“
    ——————-

  • मधुमेह को मात देने के लिए स्वस्थ जीवनशैली है महत्वपूर्ण

    मधुमेह को मात देने के लिए स्वस्थ जीवनशैली है महत्वपूर्ण

    रायपुर, 07 नवंबर 2022। संतुलित और पोषक तत्वों से युक्त आहार के सेवन तथा शारीरिक सक्रियता के जरिए मधुमेह रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है। इसके लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाना बेहद आवश्यक है। इस विषय में जन जागरूकता का प्रसार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा “विश्व मधुमेह दिवस” के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला चिकित्सालय तथा ब्लॉक स्तर पर निःशुल्क मधुमेह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें मधुमेह रोग संबंधी जांच की जाएगी।
    “विश्व मधुमेह दिवस” के अवसर पर 14 नवंबर को मधुमेह नियंत्रण संबंधी उपायों के बारे में जागरूकता का प्रसार करने के साथ ही स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर देते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिला एवं विकासखंड स्तर पर किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का मानना है कि मधुमेह रोग से ग्रसित रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ती रही है । इसके अनुसार साल 2030 तक विश्व में मधुमेह रोगियों की संख्या लगभग 36 करोड़ तक पहुंच सकती है जो चिंता का विषय है। मधुमेह रोग पर नियंत्रण के लिए हर स्तर पर प्रयास करना आवश्यक है।
    इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया: “मधुमेह मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोकथाम के लिए विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर निःशुल्क मधुमेह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें मधुमेह रोग संबंधी जांच की जाएगी। शिविर में निशुल्क डायग्नोस्टिक सुविधा अनिवार्य रूप से रहेगी साथ ही मधुमेह, फास्टिंग / पीपी शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, बीएमआई, सीरम, कोलेस्ट्रॉल, एचडीएल व वीएलडीए की जांच की जाएगी। जल्दी-जल्दी पेशाब आना, वजन घटना, प्यास बहुत ज्यादा लगना, कमजोरी अथवा थकान होना आदि मधुमेह के प्रमुख लक्षण होते हैं। मधुमेह के मरीजों के लिए जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में मधुमेह की दवा निशुल्क उपलब्ध है।”
    *ऐसे कर सकते हैं मधुमेह से बचाव*
    मधुमेह या डायबिटीज से बचने के लिए शरीर के वजन का संतुलन बनाए रखना आवश्यक होता है। साथ ही पोषक तत्वों से युक्त भोजन करते हुए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए एवं सिगरेट, तम्बाकू, शराब या अन्य किसी भी तरह के मादक पदार्थों का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।
    *मधुमेह रोकथाम के विशिष्ट उपाय*
    मधुमेह की रोकथाम के विशिष्ट उपायों को अपनाने के लिए रक्तचाप या ब्लड प्रेशर को स्थिर बनाए रखना जरूरी है। साथ ही नियमित अंतराल पर रक्त शर्करा या खून में मधुमेह के स्तर को भी मापना चाहिए और इसे सामान्य स्तर पर रखना चाहिए। इसके अतिरिक्त सामान्य वजन बनाए रखते हुए आंख व पैरों की जांच नियमित रूप से करानी चाहिए।
    *रोगों से बचाव के लिए व्यायाम के हैं यह फायदे*
    -रक्त में शर्करा की मात्रा कम करता है
    -इंसुलिन के स्तर में सुधार करता है
    -मधुमेह रोग का अच्छा नियंत्रक है
    -हृदय संबंधी रोगों से बचाता है
    ……………………………………..

  • हेलीकॉप्टर में घूमते देख दूसरे बच्चें भी टॉपर बनने हुए मोटिवेट

    हेलीकॉप्टर में घूमते देख दूसरे बच्चें भी टॉपर बनने हुए मोटिवेट

    रायपुर, 08 अक्टूबर 2022/ राजधानी रायपुर के आकाश में लाल रंग के हेलीकॉप्टर को बार-बार आसमान में उड़ता देख बच्चें सहज ही आकर्षित हुए और यह चर्चा का विषय बना रहा। बच्चों को मीडिया के माध्यम से यह पता था कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल भी 10वीं और 12 वीं के मेधावी बच्चों को हेलीकॉप्टर से जॉयराइड कराया गया जाएगा। छोटे बच्चें भी भविष्य में अच्छी पढ़ाई कर 10वीं और 12 वीं कक्षा में टॉप करने के लिए प्रेरित हुए।
    कुशालपुर रायपुर निवासी कक्षा 6वी के छात्र विनायक भार्गव ने बताया कि आज सुबह से लाल रंग के हेलीकॉप्टर को आसमान में उड़ता देख बहुत अच्छा लगा। जब उनके पिताजी ने बताया कि 10वीं और 12 वीं कक्षा में टॉपर्स छात्रों को आज मुख्यमंत्री की पहल पर हेलीकॉप्टर से जॉयराइड कराया जा रहा है। यह सुनकर छात्र विनायक ने कहा कि जॉयराइड के लिए टॉपर्स बनने के लिए मेहनत करूंगा। इसी प्रकार मोहल्ले के अन्य बच्चे भी आपस में एक दूसरे से चर्चा कर भविष्य में अच्छे नंबर पाकर जॉयराइड में शामिल होने के लिए इच्छा जाहिर कर रहे थे।

  • रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं में विक्रय हेतु उपलब्ध संपत्तियों की दी गई जानकारी

    रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं में विक्रय हेतु उपलब्ध संपत्तियों की दी गई जानकारी

    रायपुर 25 नवम्बर 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण के स्टॉल में प्रदर्शनी के माध्यम से अवगत कराया गया कि कमल विहार योजना के तहत सेक्टर-13 में 288 एलआईजी फ्लैट्स आबंटन हेतु पंजीयन प्रारंभ हो गया है। इसमें 812 वर्गफुट के 3बीएचके एलआईजी फ्लैट्स का मूल्य 19 लाख रूपए निर्धारित है। फ्लैट्स में एक मास्टर बेडरूम (ड्रेसिंग, बॉथरूम व बॉलकनी), एक बेडरूम (बाथरूम सहित), एक बेडरूम (बॉलकनी सहित), ड्राईंग कम डॉयनिंग रूम, किचन आदि की सुविधाएं हैं।

    इसी तरह कमल विहार योजना अंतर्गत ही 2064 से 8833 वर्गफुट तक के 68 आवासीय भूखंड तथा 822 से 1771 वर्गफुट तक 8 आवासीय भूखंड और सेक्टर-1, 2, 4, 8ए, 8बी, 10, 14बी व 15सी में 99 एलआईजी 3बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध है। इसके अलावा रायपुर विकास प्राधिकरण इन्द्रप्रस्थ रायपुरा, बोरियाखुर्द, शैलेन्द्र नगर, बाम्बे मार्केट, आदर्श बाजार, न्यू राजेन्द्र नगर तथा हीरापुर आदि में प्राधिकरण की योजनांतर्गत आवासीय भूखंड, दुकाने तथा फ्लैट्स उपलब्ध हैं।

    गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव के दौरान रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लगाया गया स्टॉल लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इसमें प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में विक्रय हेतु उपलब्ध संपत्तियों के बारे में जानकारी लेने में लोगों द्वारा विशेष रूचि दिखाई गई।

  • हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से

    हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से

    रायपुर, 7 नवंबर 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 के नियमित छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा और प्रायोजन कार्य सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं में 10 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 के मध्य आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में सभी संस्थाओं को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए है।

  • साल था 2010 और सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से तूफान मचा दिया था

    साल था 2010 और सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से तूफान मचा दिया था

    रायपुर 7 नवंबर 2022/

    बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की मेहरबानी देखिए कि उसे 10 साल तक टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया गया। जब सूर्या के शॉट्स के शोर ने समूची दुनिया को दंग कर दिया तो फिर जाकर मार्च 2021 में उसे 31 साल की उम्र में भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला।

    सूर्यकुमार यादव ने 20 साल की उम्र में 2010 में रणजी में डेब्यू किया था। उस मैच में उनके साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। इस मैच में सूर्या ने 73 रनों की पारी खेली और टॉप स्कोरर भी रहे। इसके बाद अगले ही साल 2011-12 के रणजी सीजन में 754 रन जड़कर मुंबई की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और इसके बाद लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाते रहे। सूर्यकुमार यादव ने 2013 में अंडर-23 एशिया कप खेला था।

    सूर्या के साथ उस समय अक्षर पटेल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह खेल चुके थे। ये सभी खिलाड़ी सूर्या से पहले भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके थे। सूर्या का नाम चयनकर्ताओं के लिस्ट में ही नहीं आ रहा था। 2018, 2019 और 2020 के आईपीएल सीजन में सूर्या ने 512, 424 और 480 रन बना दिए। 2018 के IPL में वो सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। तब MI ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

    भारतीय टीम में 2021 में जगह पक्की करने के लगभग 1 साल के भीतर सूर्यकुमार यादव T-20 इंटरनेशनल में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज बन गया। जिंबाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों पर 244 की स्ट्राइक रेट से 61* रनों की खिलाफ तूफानी पारी खेल कर भारत की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में 1000 T20 इंटरनेशनल रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज भी सूर्या बन गया। इससे पहले 2021 में सिर्फ और सिर्फ मोहम्मद रिजवान ऐसा कर सके थे। वह तो धीमी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं लेकिन सूर्या का स्ट्राइक रेट हमेशा 200 के ऊपर का रहता है।

    सोचिए कि अगर 21 वर्ष की उम्र में सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए खेलना शुरू कर दिया होता तो दुनिया का कौन सा रिकॉर्ड वह नहीं तोड़ देता। जिन वर्षो में एबी डीविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहराम मचा रहे थे और मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर का खिताब पा रहे थे, उन वर्षों में सूर्यकुमार यादव के टैलेंट को घरेलू क्रिकेट में बर्बाद किया जा रहा था। सब कुछ कर लेने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा था। सूर्या ने तो उम्मीद लगभग छोड़ दी थी लेकिन फिर उनकी पत्नी ने 2016 में शादी के बाद हौसला बनाए रखा। 10 साल के कठिन संघर्ष के बाद इस बल्लेबाज ने सफलता का स्वाद चखा।

    एबी डी विलियर्स 360 डिग्री खिलाड़ी हैं और दुनिया भर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। पर सूर्यकुमार यादव 720 डिग्री खिलाड़ी है क्योंकि उसने भीषण संघर्ष के बाद यह मुकाम बनाया है। हर बड़े टूर्नामेंट में अपने बल्ले का जौहर दिखाया है।

     

  • बिजली बिल का करंट भूपेश सरकार का असली चेहरा उजागर कर रहा है- चंदेल

    बिजली बिल का करंट भूपेश सरकार का असली चेहरा उजागर कर रहा है- चंदेल

    रायपुर 7 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आम जनता सहित हर वर्ग के उपभोक्ताओं के भारी भरकम बिजली बिल को भूपेश बघेल सरकार की लूटखसोट और तानाशाही करार देते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार जनता की जेब पर सीधा डाका डाल रही है। बिजली बिल हाफ करने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने एक ही महीने में जनता के सिर पर 10,000 रुपये तक का बोझ डाल दिया। बिजली बिल में इस अधिभार का करंट भूपेश बघेल सरकार के असली चेहरे को उजागर कर रहा है। यह जनता के साथ छलावा है। जनता के साथ लूट है।

    नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस महंगाई पर घड़ियाली आंसू बहाते हुए देश भर में ड्रामा करती है और यहां भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार पीछे के दरवाजे से जनता की जेब से पैसा निकाल रही है। यह घोर निंदनीय है। जनता के प्रति अक्षम्य अपराध है। सरकार जनता को किसी प्रकार की राहत तो दे नहीं रही है। उल्टे हर तरह से जनता को निचोड़ा जा रहा है। भूपेश बघेल सरकार जनता को गन्ने की तरह पेर रही है। वहां तक भी जनता खून के आंसू पी रही है लेकिन जो जनता के पास है, वह भी लूट कर न जाने कहां पैसा भेज रहे हैं?

    नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने इसके पूर्व एक साल में दो बार बिजली के दाम बढ़ाकर जनता को झटका दिया। अब अधिभार के रूप में जनता को करंट लगाने वाले भूपेश बघेल उस करंट के लिए तैयार रहें, जो जनता उन्हें चुनाव में देने के लिए तैयार है।

  • दिवंगत नेता मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने शिक्षक पद से दिया इस्तीफा; बन सकती है दावेदार

    दिवंगत नेता मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने शिक्षक पद से दिया इस्तीफा; बन सकती है दावेदार

    रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मनोज मंडावी के निधन से रिक्त हुई बस्तर संभाग के कांकेर संसदीय क्षेत्र की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी कांग्रेस की उम्मीदवार बन सकती है। इसका स्पष्ट संकेत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद आज उनके द्वारा शिक्षक की नौकरी से इस्तीफा देने के साथ मिल गया है। दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने शासकीय सेवा से त्यागपत्र दे दिया है। इसके साथ ही यह तय माना जा रहा है कि कांग्रेस ने स्व. मंडावी के अधूरे कार्य को पूरा करने का जिम्मा उनकी पत्नी को सौंपने का फैसला कर लिया है। सिर्फ ऐलान की औपचारिकता बाकी है।

    श्रीमती सावित्री मंडावी राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब स्थित स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्य कर रही थीं। हाल ही यह चर्चा तेज हो चली है कि स्व. मनोज मंडावी की राजनीतिक विरासत उनकी पत्नी को सौंप सकती है। अब यह सुनिश्चित समझा जा रहा है कि श्रीमती सावित्री मंडावी ही भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की ध्वजवाहक होंगी।

    विदित है कि गत माह विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का हृदयाघात से निधन हो गया। उस समय वे धमतरी के सर्किट हाउस में रुके हुए थे। अगले दिन सुबह उनके सीने में अचानक दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें धमतरी के अस्पताल ले जाया गया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने मनोज मंडावी को मृत घोषित कर दिया था। उनके निधन पर कांग्रेस के साथ ही राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई थी।

    उपचुनाव के मद्देनजर यदि 2018 के भानुप्रतापपुर सीट के चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सिंह मंडावी को 72,520 वोट मिले थे। भाजपा के देवलाल दुग्गा दूसरे नंबर पर थे, उन्हें 45,827 मत प्राप्त हुए थे। चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया था, आप प्रत्याशी कोमल हुपेंडी को 9634 वोट मिले थे। हुपेंडी तीसरे स्थान पर रहे। साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशी मानक दरपट्टी को 9611 मत प्राप्त हुए थे। भानुप्रतापपुर में आप ने जोगी कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया था। अब हालात बदल गए हैं और सियासी समीकरण भी एकदम अलग हैं।

  • सेहत के लिए फायदेमंद होता है फोर्टिफाइड चावल

    सेहत के लिए फायदेमंद होता है फोर्टिफाइड चावल

    नारायणपुर,07 नवंबर 2022\ वर्तमान में फोर्टिफाइड चावल के स्वास्थ्यवर्धक गुणों की महत्ता सर्व विदित है। यहीं कारण है कि राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत फोर्टिफाइड चावल वितरण को पायलट योजना के तहत् रखा गया है। और प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों मे यह सहज उपलब्ध है।
    अगर फोर्टिफाइड चावल के स्वास्थ्य वर्धक गुणों की बात की जाए तो यह देखने में सामान्य से अधिक चिकना होने के कारण अरवां चावल से अलग दिखता है, लेकिन यह बेहतर गुणवत्ता वाले चांवल की किस्म हैं। इसमंे पौष्टिक तत्वों जैसे आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 प्रचूर मात्रा में पाई जाती है। आयरन खून की कमी को रोकने में सहायक है। वहीं फोलिक एसिड गर्भवती महिलाओं में खून निमार्ण, भु्रण विकास एवं नर्वस सिस्टम में लाभ दायक सिद्ध है। जबकि विटामिन बी -12 शारीरिक क्षमता एवं बुद्धि विकास में वृद्धि करता है। इस प्रकार यह पूरी तरह से कुपोषण एवं एनिमिया को दूर करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। यही कारण है कि राज्य शासन द्वारा शालाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में मध्यान्ह भोजन तथा पूरक पोषण आहार योजनाओं के तहत् सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल देने की व्यवस्था की गई है। और इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।