Author: admin

  • गुरुनानक जयंती पर करतारपुर कारीडोर को प्रदर्शित करती झांकी आकर्षण का केंद्र रही

    गुरुनानक जयंती पर करतारपुर कारीडोर को प्रदर्शित करती झांकी आकर्षण का केंद्र रही

    रायपुर 8 नवंबर 2022/
    श्री गुरुनानक देवजी के 553 वे प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा स्टेशन रोड से भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा का आकर्षण छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकी थी जिसमे पाकिस्तान स्थित करतारपुर

     गुरुद्वारा साहिब का चित्रण किया गया था छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि करतार पुर गुरुद्वारा साहिब को झांकी के रूप में एक बड़े रथ में प्रदर्शित किया गया था साथ ही सिक्ख धर्म में पवित्र कृपाण को भी बड़े स्वरूप में 7 फिट में हुबहू प्रदर्शित किया गया
    श्री गुरुनानक देवजी ने करतार पुर में 16 वर्ष बिताए और यही पर वह ज्योतिज्योत समाए (देह त्यागी) साथ ही खेती किसानी कर कीर्तन सत्संग कर लंगर चला कर नाम जपो कीरत करो वण्ड छकी का संदेश भी दिया था छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा नगर कीर्तन शोभा यात्रा में करतार पुर गुरुद्वारा जो की पाकिस्तान में स्थित के दर्शनार्थ क्या फार्मेलिटी करनी होती है कितने दिन पहले आवेदन करना होता है से संबंधित जानकारी के पैंपलेट का वितरण भी किया गया छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा दलजीत सिंह चावला विक्की वालिया सुरिंदर सिंह अवनीत सिंह गगन सिंह हंसपाल सोनू सलूजा अमरजीत सिंह संधू रसमीत सिंह पप्पू सलूजा विक्रम हुंडल राजिंदर सिंह होरा जसप्रीत सिंह सलूजा

  • भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी, एनटीपीसी लिमिटेड ने पूरे किए स्वर्णिम 47 वर्ष, कोरबा इकाई के 40 वर्ष पूर्ण

    भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी, एनटीपीसी लिमिटेड ने पूरे किए स्वर्णिम 47 वर्ष, कोरबा इकाई के 40 वर्ष पूर्ण

    रायपुर, 8 नवम्बर 2022।

    भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी, एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने स्वर्णिम 47 वर्ष पूरे कर 48 वे वर्ष में प्रवेश किया। सोमवार दिनांक 07 नवंबर 2022 को एनटीपीसी कोरबा इकाई ने 48वां एनटीपीसी स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। सन 1975 में अपने स्थापना काल से राष्ट्र की प्रगति में लगातार क्रियाशील एनटीपीसी लिमिटेड नित नई ऊंचाइयों को हासिल कर रही है।

     

    एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख श्री पी एम जेना ने ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की।

    उन्होने अपने सम्बोधन में कहा की “1975 में शून्य से शुरू हो कर एनटीपीसी 70254 मेगा वाट की क्षमता पर पहुँच चुकी है। थर्मल के साथ साथ आज हम गैस, सोलर, हाइड्रो, विंड सभी माध्यमों से बिजली उत्पादन कर देश को रोशन कर विकास में अपना योगदान दे रही है। रीन्यूऐबल एवं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हम तेज़ी से काम कर रहे हैं।“

    कोरबा परियोजना ने पूरे किए 40 साल: एनटीपीसी लिमिटेड की कोरबा परियोजना ने भी 07 नवंबर को अपनी स्थापना के 40 वर्ष पूरे किए। स्वर्णिम 40 वर्ष पूरे कर एनटीपीसी कोरबा ने विद्युत उत्पादन के कई कीर्तिमान रचे हैं। कोरबा परियोजना का सितंबर का प्लांट लोड़ फ़ैक्टर 93.57% रहा को की पूरे एनटीपीसी में सर्वश्रेष्ठ था। इसी प्रकार मासिक लोड फ़ैक्टर 96.67% रहा। यूनिट 2,3,5,6,7 में तेल की खपत निल रही। वार्षिक लोड फ़ैक्टर 97.5% रहा।

    अक्तूबर माह के अंत तक कोरबा इकाई ने 88.74% पीएलएफ़ के साथ 11849.834 मिल्यन यूनिट का उत्पादन किया। इस दौरान उपलब्धता 91.08% रही। कई बार 100% पीएलएफ़ भी अर्जित हुआ।

    सीएसआर एवं समाज कल्याण के लिए सदैव तत्पर: एनटीपीसी लिमिटेड के ‘पीपल बिफोर पीएफ़एल’ के सिद्धांत को सफल करते हुए, एनटीपीसी कोरबा समाज कल्याण के लिए निर्णतर प्रयासरत है।

    हाल ही में हुए बालिका सशक्तिकरण अभियान में 120 बालिकाओं को एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों के लिए मोबाइल हेल्थ क्लीनिक की सुविधा शुरू की गयी। निर्बाध रूप से विद्युत उत्पादन के साथ साथ, एनटीपीसी कोरबा द्वारा सामाजिक विकास के कार्यों का भी निरंतर संपादन किया जा रहा है।

    स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रशासनिक भवन स्थित मुख्य महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एनटीपीसी कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई दी ।

    इस अवसर पर बी. रामचंद्र राव (मुख्य महाप्रबंधक, ओ&एम), एलआर मोहंती (महाप्रबंधक, प्रचालन), मधु एस (महाप्रबंधक, अनुरक्षण), अनूप मिश्रा (महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन), अंबर कुमार (महाप्रबंधक, राखड़ प्रबंधन), प्रभात राम (विभागद्यक्ष – मानव संसाधन), श्री लोकेश महेंद्र (मुख्य चिकिस्ता अधिकारी), समस्त विभागाध्यक्ष गण), सीईआईएसएफ कमांडेंट अभिषेक चौधरी, यूनियन असोशिएशन के के पदाधिकारी तथा सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी उपस्थित थे।

    रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन: इसी के साथ साथ, स्थापना दिवस के उपलक्ष में चिकित्सा विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, एनटीपीसी परियोजना प्रमुख श्री पी एम जेना एवं मैत्री महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती राजश्री जेना ना केवल शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया अपितु स्वयं भी रक्तदान कर सभी लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

    शिविर का आयोजन संवेदना रक्त बैंक के साथ सहभागिता के साथ आयोजित किया गया।

    रक्तदान शिविर में 57 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया जिसमे एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) बी रामचंद्र राव, मधु स (महाप्रबंधक – अनुरक्षण), अंबर कुमार (महाप्रबंधक – राखड़ प्रबंधन), मैत्री महिला समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सीआईएसएफ कमांडेंट अभिषेक चौधरी, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी एवं सीआईएसएफ के अन्य कर्मचारीगण शामिल थे।

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी लोकेश महेन्द्रा के सार्थक मार्गदर्शन में शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।

  • भूपेश हिन्दू धर्म को गंदा बताने वाले को कांग्रेस से बाहर कराएं या खुद कांग्रेस त्यागें-बृजमोहन

    भूपेश हिन्दू धर्म को गंदा बताने वाले को कांग्रेस से बाहर कराएं या खुद कांग्रेस त्यागें-बृजमोहन

    रायपुर 8 नवंबर 2022/

    रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष सतीश जारकिहोली द्वारा हिन्दू शब्द को गंदा शब्द बताने पर कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए कहा है कि हिंदू शब्द की गलत व्याख्या सनातन संस्कृति का अपमान है । यही भूपेश बघेल और उनके नेता राहुल गांधी का असल राजनीतिक धर्म है। राहुल गांधी हिन्दू और हिंदुत्व को अलग अलग कर नई व्याख्या करते हैं और भूपेश बघेल राहुल के अनर्गल प्रलाप के ब्रांड एम्बेसडर बने घूमते हैं। जबकि कांग्रेस के सनातन हिन्दू विरोधी चरित्र का प्रदर्शन उसके कर्नाटक अध्यक्ष ने कर दिया है।

    पूर्व मंत्री तथा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने है। कांग्रेस मूलतः सनातन हिन्दू विरोधी है। इसके नेता जब चाहे हिंदुत्व का अपमान करते हैं। भगवान श्री राम के अस्तित्व को नकारते हैं। काल्पनिक बताते हैं और हिंदुओं के वोट की लालच में जनेऊधारी बन जाते हैं। पुष्कर हो आते हैं। गोत्र भी बता देते हैं। यहां पर कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री खुद अपने आप हिन्दू व सनातनी बताते हैं। भजनों पर नृत्य करने का स्वांग करते हैं। आज उन्हीं की पार्टी के कर्नाटक प्रदेश के अध्यक्ष ने हिंदू धर्म के बारे में बेहद आपत्तिजनक विवादित और निंदनीय टिप्पणी की है।

    पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि तुष्टिकरण के झंडावरदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बताए कि क्या वे अपने कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष की बातों से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल अगर वास्तव में हिंदू धर्म को मानते हैं, भगवान राम में आस्था रखते हैं, सनातन संस्कृति को मानते हैं, सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा रखते हैं तो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी से तुरंत ऐसे हिंदू विरोधी प्रदेश अध्यक्ष पर कार्यवाही कर उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग करें और मांग पूरी न होने पर हिन्दू धर्म का अपमान करने वाली कांग्रेस का परित्याग करने का साहस दिखाते हुए अपने हिन्दू होने का परिचय दें।

  • जिला संघ रायपुर को एक लाख रुपए की स्काऊट ड्रेस देने की टेकाम ने की घोषणा

    जिला संघ रायपुर को एक लाख रुपए की स्काऊट ड्रेस देने की टेकाम ने की घोषणा

    रायपुर 8 नवंबर 2022/

    रायपुर। जीवन में अनुशासन प्रगति का मूल कारक है स्काउट हमे अनुशासन स्वयं जनसेवा का मार्ग दिखाता है और यही मार्ग में चलकर हम सफलता को हासिल करते हैं। उक्त बातें डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री स्कूली शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन व अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर कही।

    डॉ टेकाम ने कहा कि भारत स्काउट गाइड की स्थापना पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य में स्काउट ने अपना एक उच्च स्थान हासिल किया है जिसमें रायपुर जिला संघ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
    सत्यनारायण शर्मा विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नई दिल्ली ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के अस्तित्व में आते ही भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ की स्थापना के तत्काल बाद रायपुर जिला संघ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन जिला संघ रायपुर की सक्रियता को दर्शाता है।
    चाहे वह करोना कॉल की बात हो या कि पर्यावरण का संदेश देते वृक्षारोपण की बात हो , यातायात व्यवस्था की बात हो हर किसी क्षेत्र में रायपुर जिला संघ का उल्लेखनीय योगदान रहा है 21 दिन मे पच्चीस लाख राशि का सूखा राशन वितरण करुणा काल में किया जाना रायपुर जिला संघ की उपलब्धि रही है। इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला ने जिला संघ के द्वारा किए गए कार्यों का विवरण देते हुए, शिक्षा मंत्री डॉक्टर टेकाम के द्वारा एक लाख राशि का स्काउट की ड्रेस जिला संघ को देने की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया ।
    इस अवसर पर जिला संघ रायपुर के राज्यपाल पुरस्कृत स्काऊट गाइड को प्रमाण पत्र शिक्षा मंत्री ने वितरित किया। जिला संघ के उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि डाक्टर प्रेमसाय टेकाम एवं सत्यनारायण शर्मा का हमेशा योगदान संयोग रायपुर जिला संघ को रहा है और भविष्य में भी उनका आशीर्वाद सहयोग मिलता रहेगा।
    इस अवसर पर उपाध्यक्ष गायत्री सिंह, अध्यक्ष जी स्वामी, अपर संचालक शिक्षा जेपी रथ , ओएसडी शिक्षा मंत्री अशोक नारायण बंजारा , राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर, निजी महाविद्यालय संघ के, सिद्धार्थ दास, राजेश मिश्रा, अखिलेश आमदे, गोवर्धन साहू, मृत्युंजय शुक्ला, गोपाल वर्मा , बीपी वर्मा , अभिलाषा शुक्ला ,कुसुम त्रिपाठी, सीमा पांडे , अग्रवाल मैडम, लीना वर्मा कंचन लता यादव, रोहित कुमार वर्मा, दीपक ध्रुवंशी, जी साई कृष्णा, बालक दास राउत , डिग्री लाल पटेल, नमन साहू , दिनेश देवांगन , लक्ष्मी नारायण पटेल , जामवंत पटेल , आशा जाधव ,दुर्गा यादव , अनिता विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में प्रोटीन एस्टीमेशन एंड बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

    कलिंगा विश्वविद्यालय में प्रोटीन एस्टीमेशन एंड बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

    नया रायपुर- कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान है। जिसे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के द्वारा बी प्लस रेंक की मान्यता प्रदान की गयी है। यह छत्तीसगढ़ में एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है जो एनआईआरएफ रैंकिंग-2022 में उच्चस्तरीय 101-150 विश्वविद्यालय में शामिल है।

    विदित हो कि कलिंगा विश्वविद्यालय में मूल्य आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान पर केंद्रित नये शोध और नयी खोज को विकसित करने के लिए सर्वसुविधायुक्त सेंट्रल इंस्ट्रुमेंटेशन सुविधा (सीआईएफ) की स्थापना की गयी है। सीआईएफ के द्वारा विश्वविद्यालयीय छात्रों और शिक्षकों के साथ-साथ निर्धारित शुल्क लेकर बाहरी शैक्षणिक संस्थानों के स्नातकोत्तर विद्यार्थी, शोध छात्र, वैज्ञानिक अधिकारी एवं अन्य संस्थाओं के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए उच्च-स्तरीय शोध उपकरणों को उपलब्ध कराकर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा हैं। जिससे एक बेहतर शोध वातावरण बन सके। इसी तारतम्य में कलिंगा विश्वविद्यालय में सीआईएफ विभाग के द्वारा श्रृंखलाबद्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। जिसके अंतर्गत 05 नवंबर 2022 को ‘‘प्रोटीन एस्टीमेशन एंड बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर” पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।

    कलिंगा विश्वविद्यालय के फार्मेसी भवन में आयोजित उक्त एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर.श्रीधर, महानिदेशक डॉ.बैजू जॉन एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्रतिभागी और विद्यार्थियों की उपस्थिति में ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना करने के पश्चात किया गया। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर.श्रीधर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्र में अत्याधुनिक अनुसंधान के लिए नवीनतम और सबसे उन्नत विश्लेषणात्मक तकनीकों के साथ सर्वसुविधायुक्त प्रयोगात्मक ज्ञान प्रदान करना है। जिससे उपयोगकर्ता नवीन अनुसंधान विधियों को प्रयोगशाला के माध्यम से समझ सकें और अपने शोधकार्य में प्रयोग करने के साथ-साथ उसके औद्योगिक आवश्यकता के महत्व को समझकर प्रशिक्षित हों एवं अपने उद्देश्य को पूर्ण करने में सफल हों। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सम्मिलित होने के उपरांत शोधकर्ता अपने सटीक शोध निष्कर्षों का अपने कार्यक्षेत्र में उपयोग करने के साथ-साथ देश-विदेश के प्रतिष्ठित रिसर्च जर्नल में प्रकाशित कर वैश्विक विकास में सहभागी बनेंगे।

    कलिंगा विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. बैजू जॉन ने कहा कि ‘‘इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की संरचना को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि प्रशिक्षणार्थी प्रयोगशाला अनुसंधान और औद्योगिक आवश्यकता को समझ सकें और आसानी से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत निश्चित रूप से प्रशिक्षणार्थी इस मंच के तहत प्रशिक्षण विधि एवं विशेषज्ञ प्राध्यापकों के ज्ञान से लाभान्वित होंगे और एडवांस इंस्ट्रुमेंटेशन के कार्य और संचालन प्रक्रिया को आसानी से समझेंगे।“ प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथियों के परिचय और स्वागत के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।प्रथम तकनीकी सत्र में जंतु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज सिंह और वनस्पति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक श्री अभिषेक पांडेय के द्वारा प्रोटीन एस्टीमेशन एंड बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर के विभिन्न अनुप्रयोगों पर विस्तार से जानकारी देने के बाद व्यावहारिक सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।जबकि दूसरे प्रशिक्षण सत्र में दोनों विशेषज्ञ प्राध्यापकों के द्वारा सेंपल तैयार करके ‘‘प्रोटीन एस्टीमेशन एंड बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर” के परीक्षण का सफल प्रदर्शन करके व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।

    यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रोटीन एस्टीमेशन एंड बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर की क्षमताओं और सीमाओं पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करने में सफल रहा। जो फुड इंडस्ट्री,डेयरी इंडस्ट्री, फार्मेक्यूलिकल इंडस्ट्री, आटोमोबाइल इंडस्ट्री, पालीमर और प्लास्टिक इंडस्ट्री, पेट्रोलियम, केमिकल एवं एग्रीकल्चर इंडस्ट्री के लिए बहुत उपयोगी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को उसके विभिन्न अनुप्रयोगों पर विस्तृत प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सैद्धांतिक पहलुओं पर व्याख्यान, प्रदर्शन और नयी तकनीक की जानकारी प्रदान की गयी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं से आए हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

    प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में जंतु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज सिंह ने उपस्थित अतिथि और प्रतिभागियों के लिए औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया। इसके साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर श्रीधर, महानिदेशक डॉ बैजू जॉन, समस्त अधिष्ठाता और संबंधित विभाग के समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे।

     

     

  • भारत स्काउट एण्ड गाइड के स्थापना दिवस पर राज्यपाल श्री पटेल को लगाया गया स्कार्फ और बैज

    भारत स्काउट एण्ड गाइड के स्थापना दिवस पर राज्यपाल श्री पटेल को लगाया गया स्कार्फ और बैज

    भोपाल,07 अक्टूबर 2022 /
    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को स्कार्फ और बैज लगा कर भारत स्काउट एंड गाइड का स्थापना दिवस आज राजभवन में मनाया गया। राज्यपाल श्री पटेल ने सहयोग राशि भी भेंट की। भारत स्काउट एंड गाइड मध्यप्रदेश के राज्य सचिव श्री राजेश कुमार मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • राज्यपाल से एकलव्य विद्यालयों के जनजातीय विद्यार्थियों ने की सौजन्य भेंट

    राज्यपाल से एकलव्य विद्यालयों के जनजातीय विद्यार्थियों ने की सौजन्य भेंट

    भोपाल,07 अक्टूबर 2022 /
    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि प्रगति की पहली सीढ़ी शिक्षा है। उन्होंने जनजातीय छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि विकास की मुख्यधारा के साथ कदम ताल के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें।

    राज्यपाल श्री पटेल एकलव्य विद्यालयों की बैंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं के दल से आज राजभवन मे चर्चा कर रहे थे। श्री पटेल ने सभी प्रतिभागियों को उपहार भी दिए।

    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। जनजातीय बच्चों की अच्छी शिक्षा में कोई बाधा नहीं आए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार बेहतर शिक्षा के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही हैं। विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के प्रयासों में भी सरकार सहयोग करती है और अपने माता-पिता, विद्यालय और गुरूओं के योगदान को कभी भूले नहीं और उनके सम्मान के प्रति सदैव सजग रहें।

    आयुक्त जनजातीय कार्य श्री संजीव सिंह ने बताया कि बैंगलुरु कर्नाटक में आयोजित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य के दल ने 13 विभिन्न विधाओं में पुरस्कार प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता में ओवर ऑल मध्यप्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त जनजातीय श्री के.जी. तिवारी ने किया।

  • राज्यपाल से एकलव्य विद्यालयों के जनजातीय विद्यार्थियों ने की सौजन्य भेंट

    राज्यपाल से एकलव्य विद्यालयों के जनजातीय विद्यार्थियों ने की सौजन्य भेंट

    भोपाल,07 अक्टूबर 2022 /
    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि प्रगति की पहली सीढ़ी शिक्षा है। उन्होंने जनजातीय छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि विकास की मुख्यधारा के साथ कदम ताल के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें।

    राज्यपाल श्री पटेल एकलव्य विद्यालयों की बैंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं के दल से आज राजभवन मे चर्चा कर रहे थे। श्री पटेल ने सभी प्रतिभागियों को उपहार भी दिए।

    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। जनजातीय बच्चों की अच्छी शिक्षा में कोई बाधा नहीं आए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार बेहतर शिक्षा के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही हैं। विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के प्रयासों में भी सरकार सहयोग करती है और अपने माता-पिता, विद्यालय और गुरूओं के योगदान को कभी भूले नहीं और उनके सम्मान के प्रति सदैव सजग रहें।

    आयुक्त जनजातीय कार्य श्री संजीव सिंह ने बताया कि बैंगलुरु कर्नाटक में आयोजित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य के दल ने 13 विभिन्न विधाओं में पुरस्कार प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता में ओवर ऑल मध्यप्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त जनजातीय श्री के.जी. तिवारी ने किया।

  • प्रशिक्षण सम्पूर्ण सेवाकाल की मार्गदर्शिका, दिल दिमाग खुला रख प्राप्त करें

    प्रशिक्षण सम्पूर्ण सेवाकाल की मार्गदर्शिका, दिल दिमाग खुला रख प्राप्त करें

    भोपाल,07 अक्टूबर 2022 /
    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आर.सी.वी.पी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में प्रशिक्षणाधीन अखिल भारतीय सेवा के प्रशासनिक और राजस्व सेवा के अधिकारियों के साथ आत्मीय संवाद किया। अकादमी संचालक श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर के नेतृत्व में प्रशिक्षु अधिकारी आज सौजन्य भेंट के लिए राजभवन आए थे।
    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दिल-दिमाग को खुला रखकर ज्ञान प्राप्त करें। यह संपूर्ण सेवाकाल में उपयोग आने वाली मार्गदर्शिका है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सेवा भावना के साथ कार्य करने से सारा जीवन आनंद के साथ बीतेगा। उन्होंने कहा कि धन से भौतिक सुख की प्राप्ति हो सकती है लेकिन संवेदनशीलता के साथ दूसरों की मदद ही आत्मिक आनंद प्राप्त करने का तरीका है।

    राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सरकार के जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंतिम कड़ी तक पहुँचाना अधिकारियों का दायित्व है। इसलिए जरूरी है कि जन-साधारण के साथ आत्मीय व्यवहार करें। आत्मीयता के लिए सामान्य बोलचाल, सरल व्यवहार और संवेदनशील आचरण का पालन पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक की कार्यशैली का लक्ष्य जरूरतमंद तथा वंचित वर्गों का भरोसा और दिल जीतने का होना चाहिए। सेवाकाल के दौरान कई समस्याएँ और चुनौतियाँ आएंगी, जिनके समाधान के लिए जरूरी है कि कार्यक्षेत्र की विशेषताओं को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बना कर प्रयास किए जाएं।

    अकादमी संचालक श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने स्वागत उद्बोधन दिया। विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी सह प्रशिक्षण संचालक श्रीमती रश्मि बघेल ने आभार माना। प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों की ओर से सुश्री वैशाली, श्री अरविंद और श्री जयदीप लकुम ने प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभवों को साझा किया।

  • किसान अन्नदाता के साथ अब ऊर्जादाता भी बनेगा

    किसान अन्नदाता के साथ अब ऊर्जादाता भी बनेगा

    भोपाल,06 अक्टूबर 2022 /
    केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को निरंतर कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। अब मध्यप्रदेश कृषि उत्पादों का निर्यात भी करने लगा है। किसान अन्नदाता के साथ अब ऊर्जादाता भी बनेगा।

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने मंडला में मंडला और डिंडोरी जिले के लिए 1261 करोड़ रूपये लागत की 5 सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि मंडला में प्रकृति का निवास है, यह रानी दुर्गावती की भूमि है तथा यहाँ कान्हा जैसा विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है। जनजातीय कार्यों के विकास के लिए सड़कें अत्यंत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सड़क विकास के प्रस्तावों पर विस्तृत अध्ययन कर योजनाओं को स्वीकृति दी जाएगी।

    केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने देशभर में ऊर्जा के क्षेत्र में परिवहन मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गई नई परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मध्यप्रदेश में परिवहन के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि मंडला, डिंडौरी एवं अन्य जनजातीय क्षेत्रों में बाँस के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सकता है। बाँस से भविष्य में इथेनॉल का निर्माण होगा, जिससे परिवहन एवं अन्य क्षेत्रों के लिए ऊर्जा पैदा की जा सकेगी। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कान्हा-बालाघाट क्षेत्र में सड़क विकास के लिए नए प्रोजेक्ट को ‘गति शक्ति योजना’ में शामिल करने की बात कही।