बालोद 08 नवम्बर 2022\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत गन्ना उत्पादक किसानों के खाते में बोनस राशि का अंतरण किया। इसके अंतर्गत उन्होंने बालोद जिले के 04 हजार 237 पशुपालकों के बैंक खातों में 20 लाख 34 हजार 692 रूपए का अंतरण किया गया। इसी प्रकार गन्ना प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 का 682 किसानों को 46 लाख रूपए एवं वर्ष 2021-22 का 651 किसानों के बैंक खातों में 02 करोड़ 78 लाख रूपए सहित कुल 03 करोड़ 24 लाख रूपए राशि का अंतरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दीपावली के पूर्व राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहिन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना आदि की राशि मिलने से हमारे किसान आनंद और उत्साह के साथ दीपावली पर्व को मनाए। इस अवसर पर उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गन्ना प्रोत्साहन योजना अंतर्गत राशि प्राप्त करने वाले किसानों को शुभकामनाएॅ भी दी। राज्य शासन द्वारा आज गोधन न्याय योजना एवं गन्ना प्रोत्साहन राशि मिलने से जिले के पशुपालकों एवं गन्ना उत्पादक कृषकों में हर्ष व्याप्त है। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम योगेन्द्र श्रीवास, उप संचालक कृषि एन.एल.पाण्डे, माॅ दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाना के प्रबंध संचालक राजेन्द्र राठिया सहित बड़ी संख्या में गन्ना उत्पादक किसान और पशुपालक किसान मौजूद थे।
Author: admin
-
मुख्यमंत्री ने शहीद नंदकुमार पटेल को उनकी जयंती पर किया नमन
रायपुर, 08 नवम्बर 2022\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में पूर्व गृहमंत्री शहीद नंदकुमार पटेल को उनकी जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया । मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पटेल ने छत्तीसगढ़ को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने का सपना देखा था। वे जमीन से जुड़े लोकप्रिय, कुशल जन-नेता थे। उनका जाना छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह और विधायक पुरषोत्तम कंवर भी उपस्थित थे ।
-
मुख्यमंत्री ने गुरुनानक देव जी की जयंती पर उन्हें नमन कर प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की दी बधाई
रायपुर, 08 नवम्बर 2022\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में गुरुनानक देव जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह भी उपस्थित थे । उन्होंने प्रदेशवासियों को विशेषकर सिख समुदाय के लोगों को गुरू नानक जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी । मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सिख धर्म के पहले गुरू नानक देव जी की जयंती को गुरू परब और प्रकाश पर्व के रूप में उल्लास के साथ मनाया जाता है। देशभर के गुरूद्वारों में इस दिन गुरूवाणी, अरदास, कीर्तन, लंगर, और सेवाभाव का अनुपम समन्वय दिखाई देता है। गुरू नानक जी ने विश्व को प्रेम, एकता, समानता और भाई-चारे का संदेश दिया है। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक है और लोगों को प्रेम और सद्भाव के साथ सेवाभाव से जीवन जीने को प्रेरित करते हैं।
-
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ
रायपुर, 08 नवम्बर 2022\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोबर विक्रेता पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 5 करोड़ 35 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की।
गौठनों में 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए 2.35 लाख क्विंटल गोबर के एवज में किया गया 4.69 करोड़ रूपए भुगतान।
इसी तरह गौठान समितियों को 39 लाख और महिला समूहों को 27 लाख रूपए की लाभांश राशि का भुगतान किया गया।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह भी उपस्थित हैं
-
सेवा कार्यों में सिख समाज की भूमिका अग्रणी: भूपेश बघेल
रायपुर, 08 नवम्बर 2022\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गुरूनानक जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के खालसा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी को गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूनानक जयंती पूरे मानवता का प्रकाश पर्व है। गुरूनानक जी ने संदेश दिया कि पूरे संपूर्ण जगत का स्वामी एक हैं, सभी उसी के बंदे हैं। खालसा पंथ की सबसे बड़ी विशेषता है सेवा। सिख समाज पूरे विश्व मेें सेवा कार्यों के नाम से जाना जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गुरूग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका। साथ ही सिख समाज ने मुख्यमंत्री को शॉल और कृपाण भेंट करके सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बड़ा पवित्र दिन है। आज देश एवँ दुनिया में ना केवल सिख समाज बल्कि अन्य समाज के लोग भी आज के इस विशेष दिन गुरुद्वारा जाते हैं मत्था टेकते हैं और गुरु नानक जी का आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब मानव समाज पर कोई संकट आया, तब-तब सिख समाज ने आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद की और अपना सब कुछ न्यौछावर कर प्राणों को भी दांव में लगाकर मानव समाज की पूरी सेवा की। उन्होंने कहा कि इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है, जब पूरे विश्व में कोरोना का संकट छाया हुआ था, तब लोगों का आपस में बात करना भी मुश्किल था, ऐसे समय में जब लोग दूसरे प्रदेश से, दूसरे जिले से, रोजगार की तलाश में, सगे संबंधी के पास और इलाज कराने के लिए जब आए तब उनके पास भोजन सहित अन्य संसाधनों की कोई व्यवस्था नहीं थी। तब हमारे सारे गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने सबसे पहले सामने आकर अपने लंगर के माध्यम से लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का काम किया। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस समय छत्तीसगढ़ में सिख समाज ने सेवा के कई कार्य किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि दिल्ली की बात करें तो ऑक्सीजन की कमी और रेमडेसीविर की कमी पर भी गुरुद्वारा समितियों ने भरपूर सहयोग दिया। इस समाज में सेवा भाव कूट कूट कर भरा है, जिसका दूसरा कोई उदाहरण नहीं मिलता। पूरी दुनिया में इसकी मिसाल दी जाती है। ऐसे समाज को नमन करता हूँ। बघेल ने कहा कि गुरु नानक देव जी छत्तीसगढ़ भी पधारे, उन्होंने अमरकंटक के कबीर चबूतरा से लेकर गढ़फुलझर तक अपनी यात्रा की। जहां गढ़फुलझर में उन्होंने विश्राम भी किया और तपस्या की। जब ऐसे स्थान को समाज के लोगों ने आकर शासन की ओर से पर्यटन स्थल बनाने की मांग की तो इस मांग कोे सहर्ष स्वीकार किया गया और गढ़फुलझर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी के चरणों में पुष्प अर्पित करने मुझे भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश प्रवास के दौरान ऊना में जहां गुरु नानक देव के वंशज रहते थे, गुरु नानक देव जी ने जहां तपस्या की थी उस धरती को मैं नमन करने का अवसर मिला, यह मेरा सौभाग्य है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया। साथ ही मनप्रीत कौर द्वारा लिखित कविता संग्रह का विमोचन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर सहित सिख समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। -
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खारून नदी के महादेव घाट में किया कार्तिक पूर्णिमा स्नान
रायपुर, 08 नवम्बर 2022\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कार्तिक पुन्नी के अवसर पर प्रातः रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी प्रदेशवासियों को कार्तिक पुन्नी मेला की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक परंपरा का निर्वहन किया जाता है। पुन्नी मेला के अवसर पर आज यहां आसपास के सभी गांव के लोग आते हैं। पुन्नी मेला हमारी प्राचीन परंपरा है, हमारे छत्तीसगढ़ के गांव, शहरों की परंपरा का हिस्सा है। कार्तिक माह में सुबह का स्नान और शिवजी पर जल चढ़ाने की परंपरा रही है, आज से गांवों के घाटों में मेले का आयोजन शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज प्रकाश पर्व का शुभ दिन भी है, गुरुनानक जी की जयंती है, जिनका छत्तीसगढ़ से पुराना नाता रहा है, उनके जुड़ाव के स्थल महासमुंद जिले के गढ़फुलझर को हमने पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पिछले साल खारुन नदी के घाट के विकास की घोषणा की थी, अब बजट में प्रावधान के साथ घाट के विकास का काम शुरू हो जाएगा। हमारे प्रदेश में किसान भाई धान कटाई की शुरुआत कर चुके हैं। एक नवंबर से धान की खरीदी भी शुरू हो चुकी है, किसान भाई समर्थन मूल्य में धान बेच रहे हैं और समय पर उन्हें भुगतान भी हो रहा है। दिवाली के पहले हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त भी दे दी है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को सहेजने के उद्देश्य से हाल ही में हमने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन भी राज्योत्सव के अवसर पर किया। हम शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ साथ अपनी संस्कृति के संरक्षण और उसके विकास के लिए भी लगातार काम कर रहे हैं। जिसमे प्रदेश की जनता की भागीदारी है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
-
छत्तीसगढ़ में साकार हो रही बापू के स्वावलंबी गांवों की परिकल्पना: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर, 08 नवम्बर 2022\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वावलंबी गांवों की परिकल्पना धीरे-धीरे साकार हो रही है। गोधन न्याय योजना के तहत गांवों में बनाए गए गौठानों में से 3089 गौठान स्वावलंबी हो गए हैं। 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में भुगतान की गई राशि में से लगभग 50 प्रतिशत राशि का भुगतान स्वावलंबी गौठानों द्वारा किया गया है। यह एक बड़ा बदलाव है। स्वावलंबी गौठानों ने अब तक अपने संसाधनों से 24.15 करोड़ रूपए की गोबर खरीदी की है। मुख्यमंत्री बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को गोबर खरीदी की राशि, महिला स्वसहायता समूहों और गौठान समितियों को लाभांश राशि तथा गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना प्रोत्साहन राशि के वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने खरीफ की तरह रबी सीजन में भी वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग को बढ़ावा देने और गौठानों में गौ मूत्र की खरीदी को प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
गौरतलब है कि अक्टूबर माह के आखरी पखवाड़े में खरीदे गए गोबर के एवज में कुल 4.69 करोड़ रूपए का भुगतान आज गोबर बेचने वाले ग्रामीणों और पशुपालकों को किया गया है। इस राशि में से विभाग द्वारा 2.37 करोड़ रूपए और स्वावलंबी गौठानों द्वारा 2.32 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक सकारात्मक बदलाव है। राज्य सरकार की भी यह मंशा है कि आने वाले समय में सभी गौठान स्वावलंबी बने। वहां की गतिविधियों का संचालन गौठान समितियां अपने संसाधनों से कर सकें।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में गोबर विक्रेता पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 5 करोड़ 35 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की। गौठनों में 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए 2.35 लाख क्विंटल गोबर के एवज में किया गया 4.69 करोड़ रूपए भुगतान किया गया। इसी तरह गौठान समितियों को 39 लाख और महिला समूहों को 27 लाख रूपए की लाभांश राशि का भुगतान किया गया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत आज भुगतान की गई राशि को मिलाकर गोबर विक्रेताओं को योजना के शुरू होने के बाद से अब तक 179.28 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। इसी तरह अब तक गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 164.24 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य के 83 गौठानों में 4 रूपए लीटर की दर से अब तक 76 हजार 820 लीटर गौमूत्र क्रय किया जा चुका है। गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा 24,348 लीटर कीट नियंत्रक ब्रम्हास्त्र और 18,722 लीटर वृद्धिवर्धक जीवामृत तैयार किया गया है, जिसमें से 20,521 लीटर ब्रम्हास्त्र और 14,055 लीटर जीवामृत की बिक्री से कुल 15 लाख रूपए की आय हुई। इस गतिविधि को और बढ़ावा देना चाहिए।गन्ना उत्पादक किसानों को 68.90 करोड़ रूपए का भुगतान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यालय में कार्यक्रम में राज्य के गन्ना उत्पादक कृषकों को गन्ना प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 68 करोड़ 90 लाख रूपए की बोनस राशि का ऑनलाईन अंतरण किया। इस राशि में वर्ष 2020-21 के बोनस की 11.99 करोड़ रुपए की बकाया बोनस राशि और गन्ना पेराई वर्ष 2021-22 की 56.91 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि शामिल है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे उन्हंे खेती की लागत में भी राहत मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना में गन्ना पेराई वर्ष 2021-22 में गन्ना उत्पादक कृषकों को प्रति एकड़ के मान से 10 हजार रूपए एवं शेष राशि गन्ना प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दिये जाने का निर्णय लिया गया था। वर्ष 2020-21 में राशि 84.25 प्रति क्विटल की दर से 28.589 कृषकों को 59.14 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना था, जिसमें से 47 करोड़ 12 लाख का भुगतान किया जा चुका है। शेष राशि 11.99 करोड़ का भुगतान भारत सरकार द्वारा घोषित उचित एवं लाभकारी मूल्य के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह गन्ना पेराई वर्ष 2021-22 में 79 रुपए 50 पैसे प्रति क्विटल की दर से कुल 31, 051 कृषकों को 76.24 करोड़ रुपए का भुगतान गन्ना प्रोत्साहन राशि के रूप में किया जाना है, परंतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रदाय की गई आदान सहायता राशि का समायोजन करने के साथ ही अंतरिम रूप से गन्ना उत्पादन प्रोत्साहन राशि के रूप में 56.91 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा वर्ष 2019-20 में 355 रुपये प्रति क्विटल की दर पर गन्ना क्रय किये जाने का निर्णय लिया गया था, जिसके फलस्वरूप वर्ष 2019-20 में गन्ना कृषकों को 93 रुपए 75 पैसे प्रति क्विंटल की दर से 34,637 कृषकों को 73 करोड़ 56 लाख रूपए का भुगतान प्रोत्साहन राशि के तौर पर किया गया था। मुख्यमंत्री ने गन्ना उत्पादक किसानों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को कार्तिक पूर्णिमा और गुरूनानक जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने पण्डरिया, केरता और बालोद के गन्ना उत्पादक किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की और उन्हें बोनस वितरण के लिए बधाई दी। किसानों ने कहा कि एथेलॉन प्लांट शुरू होने से गन्ना उत्पादक किसानों को फायदा होगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. अय्याज एफ. तम्बोली, मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अवनीश शरण, विशेष सचिव सहकारिता हिमशिखर गुप्ता, संचालक पशुधन चंदन संजय त्रिपाठी, कृषि विभाग के उप सचिव तूलिका प्रजापति भी उपस्थित थीं। विभिन्न जिलों से अनेक जनप्रतिनिधि और किसान भाई भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े थे। -
सतनामी समाज छतिसगढ़ युवा प्रकोष्ठ रायपुर जिला का टीम विस्तार किया गया
रायपुर 8 नवंबर 2022/
सतनामी समाज छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष,श्री कमल कुर्रे ने बताया कि समाज हित कार्यों में बड़चड़कर युवावो का योगदान रहता है इसी कड़ी में आज रायपुर जिला का टीम मजबूत बनाने के लिए समाज एकीकरण को आगे बढ़ाया जा रहा है जिसमे 18 यूवाओ की नियुक्ति रायपुर के देवपुरी में किया गया जिसमे सभी यूवाओ ने एकमत होकर समाज हित कार्यों को करने के लिए कदम से मिला कर काम करने का फैसला लिया और समाज के दिशा दशा देखकर नए प्लान बनाकर रोजगार, नशा मुक्ति,को लेकर कार्य किया जाएगा जिसमें आने वाले रविवार को सेजबहार में एक बड़ी बैठक आयोजित कर 20 से 40 नए यूवाओ की नियुक्ति की जायेगी जिससे हम कोई भी कार्य को मजबूती से कर सकेंगे ,और भी टीम को विस्तार करने के लिए सभी टीम मेंबर को कहा गया है जिसमे नए पदाधिकारियों में राहुल महेश्वरी महासचिव, रोहित बघेल मासाचिव, उपाध्यक्ष तुकेश महेश्वरी,सूरज जांगड़े संगठन सचिव, नरेंद्र महेश्वरी, मीडिया राज बहादुर, जिला सदस्य जगदीश कोसले, विकाश कुमार,दीपक गिलहरे,जितेंद्र बंजारे, महेंद्र महेश्वरी सचिव,जिला अध्यक्ष कमल कुर्रे , उपाधक्ष अजय जांगड़े, प्रीतम बारले,संगठन सचिव देवेंद्र टंडन , शंभू सतनामी,सचिव सिद्धार्थ निराला , यमन सोनवानी, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण, गेंदरे,ललित , कुलेश्वर कुर्रे,बंजारे,वार्ड अध्यक्ष खेलन जोशी महासचिव विनोद खेलवार,राहुल खेलवार, उपाध्यक्ष चंदन गिलहरे वार्ड अध्यक्ष जोहन पाटले,भुनेश्वर गिलहारे एवम बड़ी संख्या में यूवा साथीगण शामिल हुए थे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ,ललित, प्रवीण,लक्ष्मण, कुलेश्वर,राहुल,प्रिंस,ने दिया
-
सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ जिला रायपुर का बैठक संपन्न
रायपुर 8 नवंबर 2022/
आगामी गुरू पर्व जयंती पर, विशेष बाबा जी का उपदेश को बिखेरने वाले कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, सांकृतिक, फूहड़ता आर्केस्टा नही करने पर सहमति जताई समाज के हर लोगो को समाज से जोड़कर सबके बीच एकीकरण की पहल को तेज करना ,नए 25 युवाओं की नियुक्ति की गई रिक्त पदों पर भरोसा , कर काम के हिसाब से नए जिम्मेदारी सौंपी गई जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजय जांगड़े जिला उपाध्यक्ष रमेश जांगड़े जिला सचिव, अक्कू भ्रमदेव
सतनामी समाज छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष कमल कुर्रे ने कहा
समाज हित में आने वाले समय में अलग अंदाज में कार्य किया जाएगा
जिसमें हमारे सैकड़ों ऊर्जावान साथी शामिल हुए संरक्षक सीएल जोशी सयोजक, परमेश्वर टंडन उपाध्यक्ष मोनी कठोत्रे तुकेश महेश्वरी गोपाल कुर्रे संगठन सचिव देवेंद्र टंडन शंभू सतनामी मीडिया प्रभारी लक्ष्मण ललित प्रवीण सिद्धार्थ निराला नरेश तरुण जोशी दिलीप कुमार अंजोर दास हरीश चेलक शिव टंडन प्रीतम बारले जोहन विकास लक्की सोनवाने प्रयास रात्रे चंदन बंजारे सुरेश बंजारे रविंद्र मारकंडे जगदीश राहुल महेश्वरी अजीत महेश्वरी संतोष कुमार राजेश्वर संजू रात्रे मनीष गायकवाड दर्शन मीरी पितांबर जांगड़े चंद्रवती सोनवानी बिंदी धर्मेंद्र धनेश्वर बंजारे प्रवीण रात्रे त्रिलोकी टिकेंद्र टंडन अखिलेश हिमांशु एवम जिला अधिक पदाधिकारी शामिल हुए थे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ,ललित, प्रवीण, लक्ष्मण, कुलेश्वर, राहुल, प्रिंस, ने दिया -
पथरिया में युवक की एक्सीडेंट, आरोपियों के गिरफ्तार नहीं
रायपुर 8 नवंबर 2022/
पथरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पत्थरगढ़ी निवासी विजय कुमार टंडन पथरिया कॉलेज के पास तेज रफ्तार में आ रही कार आर्टिका के द्वारा बाइक सवार युवक का कार से एक्सीडेंट हो गया जिसमें सतनामी समाज के युवक विजय कुमार सतनामी टंडन का डॉक्टर के अनुसार से मृत घोषित कर दिया गया । आरोपी कार सवार को पुलिस के द्वारा डॉक्टर मुलाचा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । जहां आरोपी कार सवार के ऊपर किसी भी प्रकार का गंभीर चोट नहीं आई है जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन पथरिया के द्वारा उसको घर जाने की अनुमति दे दी गई । जबकि आरोपी की गिरफ्तारी तुरंत नहीं कर पुलिस प्रशासन के द्वारा आरोपियों को संरक्षण दिया जाता रहा है। आरोपियों को घर जाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा बोला गया कभी भी आरोपी फरार हो सकता है।इसकी जानकारी सतनामी समाज को मिलने पर समस्त सतनामी समाज थाना पथरिया परिसर में जाकर के पुलिस प्रशासन का मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराया गया। सतनामी समाज ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए अन्यथा इसी प्रकार से लगातार आंदोलन चलता रहेगा।मृतक सतनामी समाज के भाई को न्याय दिलाने के लिए पथरिया क्षेत्र के समस्त सतनामी समाज ने अपने जन बल दल के साथ पहुंचकर न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया ।
सुबह पुलिस प्रशासन मुंगेली एवं पथरिया के अधिकारीयो के द्वारा आश्वासन दिया गया आरोपियों को तत्काल कार्रवाई की बात कही गई है, साथ में पीड़ित परिवार को मुवावजा देने की बात कही गई ।
उपस्थित ग्रामवासियों में पत्थरगढ़ी, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सतनामी, पड़ियाईंन ग्राम वासि दिनेश, केवल, धर्मेंद्र विमल एवं समस्त सतनामी समाज के लोग शामिल हुए।