Author: admin

  • इंदौर में जनवरी 2023 में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए करेंगे आमंत्रित

    इंदौर में जनवरी 2023 में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए करेंगे आमंत्रित

    भोपाल,08 अक्टूबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है‍ कि उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट परिणाममूलक हो, इस उद्देश्य से प्रदेश की आवश्यकताओं, निवेश के अवसरों और संभावनाओं की निवेशकों और उद्योगपतियों को विस्तार से जानकारी दी जाए। प्रदेश में कृषि उपकरणों के निर्माण और फार्मा तथा मेडिकल डिवाइस निर्माण से संबंधित उद्योगों की संभावनाओं से इस क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों को विशेष रूप से अवगत कराया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय में मुम्बई में उद्योगपतियों के साथ 10 नवम्बर को मुलाकात एवं रोड-शो के संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जनवरी 2023 में इंदौर में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों और निवेशकों को आमंत्रित भी करेंगे। प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 नवम्बर को मुम्बई में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के एम.डी. तथा सीईओ डॉ. अनीश शाह, हिन्दुस्तान यूनिलिवर के सीईओ श्री संजीव मेहता तथा रिलायंस इण्डस्ट्रीज के डायरेक्टर श्री अनंत अंबानी व श्री धनराज नाथवानी, सिएट टायर्स के एम.डी. श्री अनंत गोयनका, यू.एस. फार्मा के सीएमडी श्री तपन संघवी, केमेरिक्स लाईफ साइंसेज के डायरेक्टर श्री ए.के. मिश्रा, एनक्यूब ऐथिकल फार्मा के एम.डी. मेहुल शाह, ग्यूफिक बायोसाइंसेज के सीएमडी श्री जयश चौकसी और पीरामल ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन डॉ. स्वाति पीरामल से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इन्फोबीन्स लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित सत्र में भी शामिल होंगे।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान फार्मा और मेडिकल उपकरणों के निर्माण से संबंधित इकाइयों की स्थापना की संभावनाओं पर इस क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों से विशेष रूप से चर्चा करेंगे। इसके अंतर्गत गोदरेज, एलेम्बिक फार्मा, आदित्य बिरला ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा संस, प्रोक्टर एंड गेम्बल इंडिया, लार्सेन एंड ट्यूबरो, परस्सिटेंट सिस्टम्स और पंचशील रियल्टी रिजर्व के प्रमुखों और पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

  • ‘मोरबी हादसे के लिए किसी ने न माफी मांगी, न इस्तीफा दिया; चिदंबरम का बीजेपी पर निशाना

    ‘मोरबी हादसे के लिए किसी ने न माफी मांगी, न इस्तीफा दिया; चिदंबरम का बीजेपी पर निशाना

    गुजरात,08 नवम्बर 2022\ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि मोरबी पुल हादसे में अब तक किसी ने न माफी मांगी और न इस्तीफा दिया, जिसमें 135 लोगों की जान चली गई थी।

    राज्य में कांग्रेस के लिए प्रचार करने आए चिदंबरम ने आरोप लगाया  कि गुजरात की सरकार ”दिल्ली से चलाई” जाती है, उसके मुख्यमंत्री द्वारा नहीं। गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी।

    गौरतलब है कि मोरबी में ब्रिटिश काल का केबल पुल 30 अक्टूबर को टूट कर गिर गया था। इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी। एक निजी कंपनी द्वारा मरम्मत किए जाने के बाद पुल को 26 अक्टूबर को लोगों के लिए फिर से खोला गया था।

    चिदंबरम ने कहा, ” जहां तक मुझे पता है इतने बड़े हादसे के लिए न किसी ने माफी मांगी है और न किसी ने इस्तीफा दिया। अगर ऐसा विदेश में कहीं हुआ होता तो तुरंत इस्तीफे लिए गए होते।” उन्होंने कहा, ” माफी इसलिए नहीं मांगी गई क्योंकि सरकार को लगता है कि वह आगमी चुनाव आसानी से जीत सकती है और उन्हें हादसे के लिए जवाबदेह होने की जरूरत नहीं है।”

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ” उन राज्यों में जहां लोग सरकार को हराते हैं, वे जवाबदेह महसूस करते हैं। मैं गुजरात के लोगों से इस सरकार को बदलने और कांग्रेस को मौका देने की अपील करता हूं।”

    केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने के सवाल पर चिदंबरम ने आरोप लगाया, ” वे भाजपा के नौकर हैं। ऐसी एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में से 95 प्रतिशत विपक्षी दलों के राजनेता हैं।”

    भाजपा नीत राज्य सरकारों द्वारा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के लिए समिति बनाने की घोषणा करने के सवाल पर चिदंबरम ने कहा, ”  एक बच्चा भी जानता है कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) राज्यों द्वारा नहीं, बल्कि संसद में पारित कानून द्वारा ही लागू की जा सकती है ।”

  • आप केजरीवाल को वोट नहीं देंगे अगर…पलूशन को लेकर चिदंबरम ने गुजरात के लोगों को चेताया

    आप केजरीवाल को वोट नहीं देंगे अगर…पलूशन को लेकर चिदंबरम ने गुजरात के लोगों को चेताया

    नई दिल्ली,08 नवम्बर 2022\ गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दीं हैं। सूबे में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की खिंचाई की हैं। चिदंबरम ने कहा कि अगर जितना समय मैं दिल्ली में रहा हूं उतना समय आप वहां रहे हैं और वायु गुणवत्ता में विश्वास रखते हैं तो आप गुजरात में केजरीवाल को वोट नहीं देंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव प्रचार के लिए राज्य में लगातार दौरा कर रहे हैं। वहीं दिल्ली में बढ़ते पलूशन के चलते लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

    पिछले हफ्ते एक ब्रीफिंग के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वायु प्रदूषण के मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। यह दोषारोपण का समय नहीं है। उस कार्यक्रम में केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए पंजाब में कई कदम उठाए हैं और इसका असर अगले साल से दिखने लगेगा।

    केजरीवाल पर निशाना साधने के साथ-साथ चिदंबरम ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक छोटा बच्चा भी जानता है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड राज्य सरकार लागू नहीं कर सकतीं। ये संसद के कानून से ही लागू हो सकेगा। चिदंबरम ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां भाजपा के इशारों पर चल रही हैं। वो केवल उन्हें ही गिरफ्तार कर रही हैं जिन्हें भाजपा कह रही है। बता दें कि गुजरात में पिछले 27 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

    दिल्ली का औसत एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) मंगलवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। हर साल अक्टूबर के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब हो जाती है। बढ़ते पलूशन को लेकर सभी राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही हैं। इस पलूशन के लिए पंजाब में जलने वाली पराली को भी कारण बताया जाता है। पंजाब में भी ‘आप’ की ही सरकार है।

  • भुजिया बनाने वाली इस कंपनी के IPO को तगड़ा रिस्पॉन्स, हल्दीराम से है सीधा कनेक्शन, अभी 38 रुपये के प्रीमियम पर शेयर

    भुजिया बनाने वाली इस कंपनी के IPO को तगड़ा रिस्पॉन्स, हल्दीराम से है सीधा कनेक्शन, अभी 38 रुपये के प्रीमियम पर शेयर

    नई दिल्ली, 08 नवम्बर 2022\ भुजिया (नमकीन) और स्वीट्स बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बीकाजी फूड्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 26.67 गुना सब्सक्राइब हो गया है। 881 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 2,06,36,790 शेयर ऑफर पर थे, जिस पर 55,04,00,900 शेयरों की बोली मिली है। बीकाजी फूड्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 285-300 रुपये है। बीकाजी फूड्स का स्नैक्स, स्वीट्स और रेस्टोरेंट कंपनी हल्दीराम से सीधा कनेक्शन है।

    38 रुपये के प्रीमियम पर हैं बीकाजी फूड्स के शेयर
    बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि बीकाजी फूड्स के शेयर ग्रे मार्केट में 38 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर अगर 300 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 38 रुपये के प्रीमियम के साथ इनकी लिस्टिंग होती है तो बीकाजी फूड्स के शेयर 338 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। पब्लिक इश्यू से पहले बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) ने कहा था कि उसने एंकर इनवेस्टर्स से 262 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

    16 नवंबर को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
    बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार 11 नवंबर 2022 को फाइनल हो सकता है। अगर इनवेस्टर्स को कंपनी के शेयर अलॉट होते हैं तो वह 15 नवंबर को उनके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे। बीकाजी फूड्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 16 नवंबर 2022 को लिस्ट हो सकते हैं। इस आईपीओ का रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।

    हल्दीराम से कंपनी के फाउंडर का कनेक्शन
    बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड, देश के सबसे बड़े फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ब्रांड्स में से एक है। यह इंडियन स्वीट्स और स्नैक्स बेचती है। बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के फाउंडर शिवरतन अग्रवाल हैं, जो कि हल्दीराम के फाउंडर गंगाभीषन अग्रवाल के पोते हैं। शिवरतन अग्रवाल ने साल 1986 में कंपनी की शुरुआत की थी। कंपनी, शिवदीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रूप में शुरू हुई थी। साल 1993 में कंपनी का नाम बदलकर बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) किया गया।

    बीकाजी फूड्स के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 80.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 7.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि रिटेल इंडीविजुअल इनवेस्टर्स का कोटा 4.77 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

  • मंदी की आहट से क्यों सहमा है IT सेक्टर? कर्मचारियों पर दिख रहा सबसे ज्यादा असर

    मंदी की आहट से क्यों सहमा है IT सेक्टर? कर्मचारियों पर दिख रहा सबसे ज्यादा असर

    नई दिल्ली,08 नवम्बर 2022\ अमेरिका समेत दुनियाभर में मंदी को लेकर बहस छिड़ी हुई है। मंदी पर बहस से इतर ऐसे अर्थशास्त्रियों की सूची लंबी है जो मान रहे हैं कि दुनिया मंदी की चपेट में आ चुकी है। बीते कुछ समय भारत समेत वैश्विक स्तर पर टेक कंपनियों में छंटनी और हायरिंग फ्रीज होने की वजह से यह डर गहरा होता जा रहा है। मंदी की वजह से स्टार्टअप्स के सामने भी कई तरह की चुनौतियां आई हैं।

    मंदी का मतलब: आमतौर पर मंदी को परिभाषित देश की जीडीपी से किया जाता है। किसी देश की जीडीपी लगातार दो या तीन तिमाही तक दबाव में रहती है या सिकुड़न होता है तो उसे ‘तकनीकी मंदी’ कहा जाता है। अर्थव्यवस्था में सिकुड़न की वजह से ना सिर्फ निवेश का माहौल गड़बड़ होता है बल्कि उपभोक्ताओं के खर्च करने का मिजाज भी संकुचित हो जाता है। इस वजह से उपभोक्ता की डिमांड कमजोर होती है। डिमांड कमजोर होने की वजह से कंपनियां प्रोडक्शन पर कंट्रोल कर देती हैं।

    प्रोडक्शन कम या नहीं होने का मतलब है कि कंपनियों को ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत नहीं है। कई कंपनियां बंद होने की कगार पर पहुंच सकती हैं। ऐसी स्थिति में कंपनियां छंटनी या हायरिंग फ्रीज करने पर जोर देती हैं।

    टेक सेक्टर में छंटनी: वैश्विक स्तर पर Amazon, गूगल, फेसबुक, ट्विटर, Apple जैसी कंपनियों ने या तो छंटनी का ऐलान किया है या फिर नई भर्तियों पर रोक लगा दी है। वहीं, भारत में भी आईटी कंपनियां ना सिर्फ छंटनी पर जोर दे रही हैं बल्कि नई भर्तियों पर भी रोक लगा रखी है। इसके अलावा अनएकेडमी, बायजू जैसे स्टार्टअप्स भी कर्मचारियों की संख्या कम करने में जुटे हैं।

    टेक कंपनियां क्यों हैं आगे: मंदी के माहौल में सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर में छंटनी या नई भर्तियों पर रोक देखी जा रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह टेक कंपनियों के निराशाजनक नतीजे हैं। इसके अलावा टेक कंपनियों की स्टॉक की गिरती कीमतों और विज्ञापन से होने वाली आय ने संकट को और बढ़ा दिया है। वहीं, अमेरिका और यूरोप में आईटी बजट गिरने की चिंता में कंपनियों के कर्मचारियों के बोनस को फ्रीज करने या काटने की भी खबरें आई हैं।

    पिछले हफ्ते की ही बात है जब बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्रिटेन में सबसे खराब आर्थिक मंदी की आशंका जाहिर की है। अगर आशंका सच हो जाती है, तो यह भारतीय फर्मों और कर्मचारियों के लिए दोहरी परेशानी का कारण बनेगा क्योंकि ब्रिटेन में भारतीय आईटी कंपनियों के कई बड़े ग्राहक हैं।

    स्टार्टअप भी तनाव में: भारतीय स्टार्टअप उद्योग भी तनाव के संकेत दे रहा है। Inc42 के लेऑफ ट्रैकर के अनुसार बायजू, Cars24, Ola, LEAD, Meesho, MPL, Trell, Unacademy और वेदांतु जैसे यूनिकॉर्न सहित स्टार्टअप के एक समूह ने सामूहिक रूप से 15,000 कर्मचारियों की छंटनी की है।

    इकोनॉमी के लिए टेंशन: भारत के आईटी सेक्टर पर किसी तरह की चोट पहुंचती है, तो इकोनॉमी के लिए बुरी खबर है। यह देश का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का नियोक्ता है, जो करीब 1.2 करोड़ अप्रत्यक्ष और 50 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां दे रहा है।

  • 19 नवंबर को देशभर में बैंक हड़ताल, ATM समेत अन्य सेवाएं भी हो सकती हैं प्रभावित

    19 नवंबर को देशभर में बैंक हड़ताल, ATM समेत अन्य सेवाएं भी हो सकती हैं प्रभावित

    नई दिल्ली,08 नवम्बर 2022\ अगर आपको 19 नवंबर यानी शनिवार को बैंक संबंधित कोइ जरूरी काम है तो आपके लिए यह काम की खबर है। इस दिन बैंक देशभर के बैंक बंद रह सकते हैं। दरअसल, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने 19 नवंबर को बैंक हड़ताल (Bank strike on 19 nov) का आह्वान किया है, जिससे अगले सप्ताह पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। बता दें कि 19 नवंबर को तीसरा शनिवार है। पहले और तीसरे शनिवार को सभी बैंक खुले रहते हैं।

    BoB ने दी जानकारी
    सोमवार को एक नियामक फाइलिंग में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने कहा, “अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनके सदस्य अपनी मांगों को लेकर 19.11.2022 को हड़ताल पर जा सकते हैं।”
    बैंक ने कहा कि, बैंक हड़ताल के दिनों में बैंक की शाखाओं और कार्यालयों के सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, लेकिन हड़ताल की स्थिति में ब्रांचेच और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।
    आपको बता दें कि 8 नवंबर को नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / रहस पूर्णिमा के चलते आईजॉल, कानपुर, कोलकाता, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, देहरादून, नई दिल्‍ली, नागपुर, बेलापुर, भुवनेश्वर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला और हैदराबादगुरु बैंक बंद हैं।

  • उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस की हद, ओपन कोट में

    उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस की हद, ओपन कोट में

    मुंबई,08 नवम्बर 2022\ फैशनि‍स्टा के तौर पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद इनदिनों अपने ड्रसिंग सेंस को लेकर काफी चर्चा में बनीं हुई हैं। उर्फी ‘बिग बॉस ओटीटी’ से अपनी एक खास पहचान बनाई है। अपने कपड़ो की वजह से वह हर तरफ छाई रहती हैं। वहीं उर्फी लगातार अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल भी हो रही हैं। ट्रोलिंग के बावजूद उर्फी अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती दिखती हैं। वहीं बीते साल उर्फी ने अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट पर आग लगा दी है। वहीं साल की शुरूआत भी उर्फी ने बेहद धमाकेदार की है। इसी बीच उर्फी की लेटेस्ट तस्वीर ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। यहां देखें उर्फी की तस्वीर…

    साल 2022 के पहले दिन उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में हमेशा की तरह ही उर्फी अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट पर आग लगा रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं के उर्फी ने बेहद डीप नेक शॉर्ट वनपीस ड्रेस पनही है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने कोट पहना हुआ है। तस्वीर में उनके बाल ओपन हैं। वहीं उन्होंने गले में एक स्टाइलिश सा नेकपीस पहना हुआ है जो उनके लुक को काफी कॉम्पलीमेंट कर रहा है। वहीं इस दौरान वह अलग अलग अंदाज में पोज देती न​जर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर को पोस्ट करते हुए उर्फी ने फैंस को​ विश किया है। उन्होंने लिखा, ‘नया साल मुबारक हो दोस्तों! एक अद्भुत वर्ष होने के लिए इस पोस्ट को पसंद करें, इस पोस्ट को अनदेखा करेंगे तो कुछ बुरा होगा! कोशिश करो आगे बढ़ो उस जोखिम को उठाओ!’

    अपको बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में एक बार फिर फैंस को उनका बोल्ड लुक देखने को मिला था। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने ब्लैक कलर की शॉर्ट स्कर्ट के साथ ब्लू कलर की ओपन शर्ट पहन रखी है। इस ओपन शर्ट में उर्फी अपना मैचिंग ब्रालेट फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने डार्क ब्लू चश्मा लगा रखा रहा है। वहीं उनके बाल ओपन हैं। तस्वीर में उर्फी की मुस्कान ने फैंस को दीवाना बना दिया था।
  • Urfi Javed को मात देने आईं छोटी बहन, कैमरे के सामने ही कोट खोलकर दिए किलर लुक्स

    Urfi Javed को मात देने आईं छोटी बहन, कैमरे के सामने ही कोट खोलकर दिए किलर लुक्स

    मुंबई,08 नवम्बर 2022\ उर्फी जावेद को तो आपने कई बार अतरंगी कपड़ों में देखा होगा. लेकिन ऐसा लगता है कि उर्फी जावेद की बोल्डनेस का खुमार अब उनकी बहनों के सिर पर भी चढ़ता जा रहा है. इस बात का सबूत उर्फी जावेद की बहन अस्फी का लेटेस्ट पोस्ट है. जिसमें अस्फी सिर्फ ब्लैक कलर का कोट पहनकर घर से निकल पड़ीं. खास बात है कि अस्फी ने कैमरा देखते ही एक से बढ़कर एक पोज भी दिए. अस्फी की ये फोटोज देखकर आप भी कहेंगे कि उनकी बहन उर्फी के रंग में ही रंग गई हैं.

    सिर्फ कोट पहने आईं नजर

    सामने आई तस्वीरों में उर्फी की बहन अस्फी जावेद (Asfi Javed) सिर्फ ब्लैक कलर का कोट पहने हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों में अस्फी ने कोट के बटन खोले हुए हैं इन तस्वीरों में अस्फी अपने हाथ में थोड़ा सा ब्लैक पर्स और ब्लैक कलर की हाई हील्स पहने नजर आईं.

    खोले कोट के बटन

    उर्फी जावेद (Urfi Javed) की बहन अस्फी (Asfi Javed) भी दिन पर दिन बोल्ड होती जा रही हैं. लेटेस्ट तस्वीरों में अस्फी कोट के बटन खोलकर कभी कैमरे के सामने देखती हुई नजर आ रही हैं तो कभी दूसरी तरफ. खास बात है कि अस्फी कोट पहनकर जमीन पर बैठकर एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.

    मिनटों में वायरल हो रहीं फोटोज

    अस्फी जावेद (Asfi Javed) की ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उर्फी की तरह अस्फी का भी सोशल मीडिया बोल्ड और हॉट तस्वीरों से भरा पड़ा है. जिसे देखकर आप कहेंगे कि उर्फी (Urfi Javed) की बहन भी उनकी तरफ कपड़ों में एक्सपेरिमेंट करने से डरती नहीं हैं. आपको बता दें, उर्फी की बहन ब्लॉगर हैं और लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

  • SHWETA TIWARI ने सोशल मिडिया पे शेयर किया अपना हॉट लुक, कौन कहेगा की इनकी 22 साल की बेटी है

    SHWETA TIWARI ने सोशल मिडिया पे शेयर किया अपना हॉट लुक, कौन कहेगा की इनकी 22 साल की बेटी है

    मुंबई,08 नवम्बर 2022\ यह बिल्कुल सच बात है कि हर उम्र की अपनी खूबसूरती होती है. आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस एक समय तक ही लाइट में रहती हैं, लेकिन 42 साल की टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी ब्यूटी से यह बात झुटला दिया है. हाल ही में उन्होंने सेक्सी-बोल्ड फोटोशूट करवाया है.जिसमें वे बहुत ही बोल्ड दिखाई दे रही है।

    सामने आए फोटो में उनकी उम्र का पता ही नहीं चल रहा है. उनके लुक को देखकर यह कह पाना मुश्किल हो रहा है कि श्वेता 22 साल की बेटी की मां है. फोटो में श्वेता ने लाइट मेकअप किया है. वेस्टर्न आउटफिट को प्रिफर करते हुए उन्होंने शॉर्ट्स पहना हुआ है. उन्होंने अपने बालों को खुला कर रखा है, जिसे बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है. इनकी जितनी भी तारीफ करो कम है।

    श्वेता तिवारी ने अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है. इसके बाद से उनकी फ्रेंड्स के लाइक्स और मैसेज आने शुरू हो गए हैं.

    इसके पहले भी श्वेता ने अपनी बेटी के साथ अपनी कई फोटो शेयर की है, जिसमें लोग कमेंट कर विश देते नजर आए थे।

    फ्रंट वर्क की बात करें, तो श्वेता तिवारी ने टीवी सीरियलों के अलावा बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. फिलहाल वे टीवी शो ,मैं हूं ,अपाजीता में नजर आ है. सीरियल में वे 3 बेटियों की मां बनी हैं. इसके पहले एक्ट्रेस ने कई सुपर हिट शो और सीरियल की हैं, जो अब भी लोग इन्हें याद करते हैं।

  • उर्फी जावेद ने फिल्म पुष्पा के गाने में किया डांस, अतरंगी कपडे़ देख यूज़र्स बोले

    उर्फी जावेद ने फिल्म पुष्पा के गाने में किया डांस, अतरंगी कपडे़ देख यूज़र्स बोले

    मुंबई,08 नवम्बर 2022। बिग बॉस OTT फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद (actress urfi javed) अपने बोल्ड अंदाज के लिए लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी अतरंगी कपडे़ पहनने के लिए जानी जाती हैं और वह आए दिन अजीबोगरीब कपड़े पहनकर किसी पब्लिक प्लेज में नजर आ जाती हैं। सोशल मीडिया (social media) पर एक्टिव रहने वाली उर्फी कई बार ऐसे कपड़ों में अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर देती हैं। हाल ही में उन्होंने साड़ी और रिप्ड ब्लाउज में अपना एक वीडियो शेयर किया है।

    पुष्पा के गाने पर उर्फी की अदाएं

    उर्फी जावेद का ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है। वीडियो में उर्फी जावेद ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ (Blockbuster movie ‘Pushpa‘) के गाने ‘तेरी नजर अशर्फी’ (‘Teri Nazar Ashrafi’) पर दिलकश अदाएं दिखा रही हैं। उर्फी के इस वीडियो को सिर्फ एक घंटे में बेहिसाब लोगों ने लाइक और शेयर कर दिया है। हालांकि उर्फी जावेद को ट्रोल करने वालों की भी कोई कमी नहीं है।

    यूज़र्स ने ट्रोल कर कही यह बात 

    एक ट्रोल ने हंसने वाले कई इमोजी बनाकर लिखा, ‘क्या ही कहूं.. मेरे पास शब्द नहीं हैं।’ एक अन्य ट्रोल ने लिखा, ‘क्या क्या देखना पड़ रहा है। उसे कोई तो शो ऑफर कर दो।’ एक इंस्टा यूजर ने कमेंट किया, ‘कितना एक्सपोज करोगी। तुम इतनी भी गरीब नहीं हो कि हर बार तुम्हें आधे कपड़े उतारने पड़ते हैं।’ तो एक यूज़र ने लिखा ब्लाउज़ उल्टा पहन लिया किया मैडम जी।