Author: admin

  • Dab Pencils, Weed Pens, & THC Pencils in your area

    Baked goods are produced from commercial hemp and you may include below 0.3% ∆9-tetrahydroncannabinol (THC) according to the laws established from the 2018 Ranch Bill. Yes, vaping THC oils will make you high, an extremely equivalent experience to help you traditional Delta-9 THC marijuana. Our very own want to increase and create an informed THC vapes on the environment provides provided us to going various and times to your Roentgen&D. (more…)

  • Mike Tyson video clips supporting Florida Modification step three to possess legal cannabis

    Nice vanilla nose deal from cigarette and you can comes to an end to the moderate sweet of a good cherry pie. Proper balance to possess a hybrid, giving each other heightened excitement and you may improved recreational. Carrying warm notes to the nose having moderate floral undertones. Tyson Vapes explore innovative technical to help you pack a slap in almost any throwaway equipment. (more…)

  • Dab Pens, Weed Pens, & THC Pens towards you

    That is as well as why specific cannabis customers become successful with one milligram of THC although some wanted bigger doses.How fast your generate an excellent threshold also can apply to your own highest. Your perfect THC serving can transform over the years because you make a good endurance on the cannabinoid. (more…)

  • रायपुर दक्षिण में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली बैक टू बैक जनसभाएं

    रायपुर दक्षिण में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली बैक टू बैक जनसभाएं

    रायपुर।

     रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन जनसभाये, चंगोराभाठा, कुशालपुर एवं सिविल लाइन में किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पुरानी बस्ती में जनसंपर्क किया तथा सिविल लाइन वार्ड श्याम नगर में जनसभा को संबोधित किया।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दक्षिण उपचुनाव को लेकर 13 तारीख को वोटिंग होना है 13 तारीख को जब वोट होगा तो दक्षिण विधानसभा को नया विधायक मिलेगा। क्योकि 34 साल से एक विधायक ही जीतता रहा और कुछ काम नहीं हुआ लेकिन जनता अब बदलाव चाहती है इस बार बदलाव की लहर चल चुकी है और इस बदलाव के लहर को दुनिया की ताकत नहीं रोक सकती। आप सभी का आर्शीवाद कांग्रेस पार्टी के लिये है। आज बस्तर से लेकर सरगुजा तक और रायपुर अपराध का गढ़ बन गया है। रायपुर में दिन दहाड़े गोली चलती है और बलौदाबाजार में कलेक्टर और एसपी आफिस जला दिये गये। कलेक्टर और एसपी दरवाजे के पीछे से भाग जाते है। कवर्धा के लोहारीडीह में तीन साहू समाज के लोगों की हत्या हो जाती है। एक को फांसी में टांगकर मार दिया जाता है। सूरजपुर में जिला बदर व्यक्ति दिन दहाड़े हत्या करके चला जाता है बलरामपुर में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है और कह रहे थे कि बाथरूम में फांसी लगा लिया ऐसी हो ही नही सकता। पुलिस प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। सरगुजा में दिन दहाड़े लूट हो जाता है और मुख्यमंत्री के गृह जिला जशपुर में गोली चलता है और प्रदेश का सबसे बड़ा जेल रायपुर सेन्ट्रल जेल के पास गोली चलता है यह प्रदेश का  हाल है।

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि यह उपचुनाव बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के कारण हो रहा है। पहले वह भारतीय जनता पार्टी के मंत्री थे और भाजपा को बर्दाश्त नहीं हुआ तो मंत्री पद से हटा के लोकसभा का टिकट दे दिया और वह मंत्री पद से भी इस्तीफा नहीं देना चाहते थे लेकिन भाजपा के अंदर जो अन्दरूनी लड़ाई चल रहा है जिसके चलते वह मजबूरी में बृजमोहन अग्रवाल को इस्तीफा देना पड़ा और बृजमोहन अग्रवाल को सांसद बना के केन्द्र में भेज दिया गया। जिसके बाद यह दक्षिण विधानसभा का सीट खाली हुआ और वहां फिर से उपचुनाव हो रहा है। भाजपा के बहुत से नेता टिकट का मांग कर रहे थे। सबको दरकिनार कर के जो सबसे निष्क्रिय है जो कभी महापौर, कभी सांसद के लिये फिट कर देते है जो कोई काम के नहीं है उनको प्रत्याशी बना के भारतीय जनता पार्टी ने भेज दिया है। जब वह सांसद थे तब वह एक भी पैसा का काम नहीं किया और जब वे महापौर थे तब भी कोई उपलब्धि नहीं हुई।

  • दक्षिण विधानसभा कांग्रेस के लिए पर्यटन स्थल है,यहां कांग्रेसी घूमने आते हैं : बृजमोहन अग्रवाल

    दक्षिण विधानसभा कांग्रेस के लिए पर्यटन स्थल है,यहां कांग्रेसी घूमने आते हैं : बृजमोहन अग्रवाल

    रायपुर।

    भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दक्षिण विधानसभा कांग्रेस के लिए पर्यटन स्थल है,यहां कांग्रेसी सिर्फ घूमने आते हैं। दक्षिण विधानसभा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसे हमने संवारा और सजाया। आज दक्षिण विधानसभा में जाकर देखें भाजपा का अभेद गढ़ है। कांग्रेसी केवल 5 साल में एक बार दक्षिण विधानसभा में आते हैं। पिछले 9 बार से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी बदले हैं। हमेशा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी 15 दिन पहले आता है और 15 दिन बाद चला जाता है, उसके बाद दक्षिण विधानसभा में वह कभी नहीं दिखता। ऐसे लोगों को जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी।

  • वन विभाग के कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण कार्य 4 साल से अधूरा,पढ़िए क्या कहना है अधिकारी का

    वन विभाग के कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण कार्य 4 साल से अधूरा,पढ़िए क्या कहना है अधिकारी का

    नगरी।

    सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र अंतर्गत अरसीकन्हार  परिक्षेत्र पर जहाँ पर कर्मचारी लिए 4 आवास निर्माण की जा रहा हैं वही परअरसीकन्हार परिक्षेत्र मुख्यालय पर भवन निर्माण किया गया है करीब 3 साल 4 साल से अधूरा पड़ा हुआ है पता नहीं यह भवन पूर्ण क्यों नहीं हो रहा है मगर पता नहीं यहां पूर्ण क्यों नहीं किया जा रहा है निर्माण करने के बाद भवन के छत ढलाई करने के लिए भवन को पकाने के लिए छत के ऊपर पानी डालना पड़ता है वही पानी रोकने के लिए किनारे पर सीमेंट का छेका बनाया गया था उसे मगर अभी तक नहीं निकला गया जिसके चलते थोड़ी सी भी बारिश होती है तो छत पर पानी एकत्रित हो जाता है धीरे-धीरे अंदर की ओर  सिपेज आ रहा है साथ वहां चारों ओर बाउंड्री वाल निर्माण  भी निर्माण किया गया है जिसमें कालम ने कई जगहों टेढ़ा-मेढ़ा दिखाई दे रहा है जगह जगह पर छड़ दिखाई दे रहा है ठीक तरह से कालम को भी नहीं बनाया  देखने से तो ऐसा लग रहा है की गुणवत्ता विहिन  निर्माण किया गया है आखिरकार यह भवन क्यों अधूरा पड़ा हुआ है जिसके चलते भवन जर्जर होते जा रहा है।
    वही डेंटिंग पेंटिंग और बिजली कार्य बाकी है दरवाजा खिड़की बाकी है अगर वह लगा दिया जाता तो भवन लगभग पूर्ण हो जाएगा अगर पूर्ण हो जाते हैं तो कर्मचारी वहीं निवासरत होते वर्तमान मे 4 सालों से भवन पूर्ण नहीं होने के कारण  खाली पड़ा हुआ है जिसके चलते कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना
    करना पड़ता।

    चैनल इंडिया ने अरसीकन्हार परिक्षेत्र अधिकारी  प्रतिभा मेश्राम से इस मामले की जानकारी में बताया गया कि खेती का कार्य के चलते मजदूर नहीं मिलने के कारण निर्माण बाकी है कुछ दिन बाद पूर्ण कर दिया जाएगा।

  • वन विभाग की मुस्तैदी से 2 शिकारी बंदूक सहित गिरफ्तार,4 फरार शिकारियों की तलाश जारी

    वन विभाग की मुस्तैदी से 2 शिकारी बंदूक सहित गिरफ्तार,4 फरार शिकारियों की तलाश जारी

    बलौदाबाजार।

    वनमंडलाधिकारी बलौदाबाजार निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शिकार एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण वनमंडल के संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर गश्ती की जा रही है। गश्ती के दौरान अर्जुनी परिक्षेत्र की रात्रि गश्ती टीम द्वारा दिनांक 9 नवंबर को रात्रि 02:30 बजे,अर्जुनी- नवागांव मार्ग में परिक्षेत्र सोनाखान अंतर्गत आने वाले भुसड़ीपाली परिसर के कक्ष कमांक 242 में दो शिकारी आरोपियों को भरमार बंदूक सहित शिकार करने के पूर्व ही गश्ती टीम द्वारा धर दबोचा गया। उक्त शिकार के आरोपी क्रमशः हृदयलाल वल्द भगवतिया चारपाली मोहल्ला टाड़डीपा थाना-सरसीवा, तहसील बिलाईगढ़, जिला सांरगढ़ बिलाईगढ़ एवं इंदल वल्द बलिराम रावत ग्राम दलदली थाना-बसना तहसील बसना जिला महासमुन्द को वन अमलों द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया,उक्त व्यक्तियों के पास से वाहन मोटर सायकल बजाज सी टी 100 इंजन नं. चेचीस नं. MD2A18AYIJWM08441 01 नग एवं भरमार बंदूक गोली बारूद भरा हुआ और 01 नग टार्च भी जब्त किया गया। इसके साथ ही  अन्य 4 आरोपी जिनके नाम क्रमशः अनिल कुमार बिंझवार ग्राम चारपाली टाड्डीपा थाना-सरसीवा तहसील बिलाईगढ़, जिला सांरगढ़ बिलाईगढ़,भोजप्रकाश बल्द साहेब लाल यादव ग्राम-चारपाली (टाड्डीपा) थाना सरसीवा, तहसील बिलाईगढ़ जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ,जीवन लाल वल्द निर्मल यादव ग्राम चारपाली (टाड़डीपा) थाना सरसीवा, तहसील-बिलाईगढ़ जिला. सारंगढ़ बिलाईगढ़,उपनाम भट्ठा यादव ग्राम गढ़ गांव ग्राम पंचायत दलदली, थाना-बसना तहसील बसना, जिला महासमुंद के निवासी हैं, जो फरार है। उक्त रात्रि गश्ती टीम में परिक्षेत्र अर्जुनी के हरिराम साहू वनपाल, सुशील कुमार पैंकरा वनरक्षक, मुकुल बघेल वनरक्षक एवं अन्य सुरक्षा श्रमिक शामिल थे। उक्त कार्यवाही हेतु उप वनमंडलाधिकारी कसडोल, परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान,परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी एवं वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी की कार्यवाही की गई। उक्त आरोपी अपने घरों से फरार हो गये थे किन्तु उनके पास से 1 नग मोटर सायकल हिरो डिलक्स (बिना नंबर) एवं अन्य शिकार संबंधी सामग्री जब्त किया गया। उक्त शिकार में संलिप्त 2 आरोपी को परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वन्जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के साथ आर्म्स एक्ट 1959 के तहत कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी कसडोल जिला- बलौदाबाजार- भाटापारा के सुपुर्द में दिया गया। प्रकरण के संबंध में आगामी कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी।

  • अमित जोश एनकाउंटर केस की तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

    अमित जोश एनकाउंटर केस की तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

    भिलाई।

    भिलाई अमित जोश एनकाउंटर मामले में तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी। पुलिस ने 16 राउंड फायरिंग की थी। अमित ने 6-7 बार गोली चलाई थी। एक गोली पुलिस की गाड़ी में भी धंसी थी। दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की है। मॉनिटरिंग सिटी एएसपी सुखनंदन राठौर कर रहे हैं। एनकाउंटर के बाद क्राइम सीन को सुरक्षित कर दिया गया है। घटना स्थल पर ब्लड के सैंपल, आरोपी के कपड़े और अन्य सामानों को जुटाया गया। एफएसएल के डॉक्टर मोहन पटले ने सबूतों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
    पुलिस ने घटना स्थल से 8 से अधिक गोलियों के खोखे और बुलेट को जब्त किया है। इसके अलावा अमित जोश के गन से फायर बुलेट पुलिस की गाड़ी में धंसी थी। पुलिस ने उस बुलेट को भी बरामद किया है। सभी बुलेट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

  • पार्टी कार्यालय में मिला भाजपा नेता का शव,पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

    पार्टी कार्यालय में मिला भाजपा नेता का शव,पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

    कोलकाता ।

    पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगाना जिले के उस्थी में भाजपा नेता का शव पार्टी कार्यालय के अंदर मिला है। पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता पृथ्वीराज नस्कर जिले में भाजपा का सोशल मीडिया अकाउंट संभालते थे। मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में पुलिस ने व्यक्तिगत विवाद होने की आशंका जताई है।

    बता दें कि नस्कर का खून से सना हुआ शव शुक्रवार रात पार्टी कार्यालय में मिला था। उनके परिवार ने बताया कि वह 5 नवंबर से लापता थे।  मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला ने स्वीकार किया है कि उसने धारदार हथियार से नस्कर पर हमला किया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

    हत्या मामले में महिला को मोबाइल फोन की ट्रैकिंग और प्रारंभिक जांच के बाद पास के इलाके से गिरफ्तार किया गया। शव को पार्टी कार्यालय से निकालने से पहले पुलिस को दरवाजे और गेट तोड़ने पड़े क्योंकि कार्यालय के भीतर से यह बंद थे। पुलिस का मानना है कि आरोपी महिला हमले के बाद पीछे के दरवाजे से भागी होगी।

  • बस्तर फाइटर के जवान ने की खुदकुशी, घर में खुद के पिस्टल से मारी गोली

    बस्तर फाइटर के जवान ने की खुदकुशी, घर में खुद के पिस्टल से मारी गोली

    कोंडागांव।

    प्रदेश के कोंडागांव जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बस्तर फाइटर के जवान ने घर में खुद के पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जवान कोंडागांव जिले के धनोरा थाना में पदस्थ था। मृतक जवान का नाम हरिलाल नाग बताया जा रहा है। घटना बीती मध्य रात्रि की बताई जा रही, घटना स्थल पर पिस्टल और मोबाइल फोन पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। मृतक जवान के पास पिस्टल का मिलना और पिस्टल लेकर घर पर पहुंचना यह अपने आप में बड़े सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल उरन्दाबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।