Author: admin

  • विधि रत्न से सम्मानित हुए अधिवक्तागण

    विधि रत्न से सम्मानित हुए अधिवक्तागण

    रायपुर ।

    सामाजिक संस्था सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ के द्वारा आज राजधानी रायपुर के सिविल लाइन में स्थित वृंदावन हॉल में सामाजिक जीवन में अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें विधि के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले अधिवक्ताओं का विधि रत्न से सम्मान भी किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजक मंडल के प्रमुख सदस्य योगाचार्य डॉ सी॰एल॰ सोनवानी ने कहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रूप नारायण सिन्हा (भाजपा सहयोग केंद्र प्रभारी) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा अधिवक्ता समाज के अभिन्न अंग है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने का कार्य करते है, अधिवक्ताओं का सामाजिक जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है अधिवक्ता के बिना न्याय व्यवस्था का सुचारु रूप से संचालन नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विधि सलाहकार   नेहा गुप्ता ने कहा हम सभी को मिलकर न्याय व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है सबको सरल और सुलभ रूप से न्याय कैसे मिले इस पर काम करने की आवश्यकता है। स्वागत भाषण देते हुए सर्व समाज समन्वय महासभा के प्रमुख डॉ उदयभान सिंह चौहान ने कहा हमारी संस्था समाज के हर वर्ग को जोड़ने और उनके बीच समन्वय करने का काम कर रहे है । सबको न्याय दिलाने का कार्य अधिवक्ता करते है उनका स्वागत और सम्मान हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता   सच्चिदानंद उपासने(राष्ट्रीय लोकतंत्र सेनानी संघ उपाध्यक्ष)अपने उद्बोधन में कहा अधिवक्ताओं के सामाजिक और पारिवारिक जीवन बहुत ही कठिनाइयों भरा होता है पीड़ितों को न्याय दिलाना, लोगों की समस्याओं को दूर करना और लोगों मुसीबत से बचाने का काम अधिवक्तागण करते है। ज़िला अधिवक्ता संघ रायपुर के अध्यक्ष   हितेंद्र तिवारी ने कहा अधिवक्ता अपने पक्षकार के लिए मेहनत करता है और माननीय न्यायालय न्याय करता है, अधिवक्ता सम्मान के लिए काम नहीं करता लोगों को न्याय कैसे मिले उसके लिए काम करता है ,आपकी संस्था का धन्यवाद आपने अधिवक्ता परिवार का सम्मान का सोचा और अधिवक्ताओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में आयोजक मंडल सदस्य के रुप में डॉ सत्यजीत साहू संचालक (संस्थापक दोस्त और प्योर संस्था) डॉ. सी.एल.सोनवानी ,(आई. एन. ओ.संयोजक)के पी निषाद अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ लोक हीतकारी संध )आदित्य टंडन, (छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्था) देव देवनारायण सिन्हा, उमाकांत मिश्रा ,अधिवक्ता विश्व वंदनी पांडे , अधिवक्ता भगवानू नायक ,आशीष तांड़ी ,सुषमा पटनायक, और बड़ी संख्या में प्रदेश भर से अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में लगभग 60 अधिवक्ताओं को मेडल, प्रमाण पत्र और वस्त्रसम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख से ज़िला अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष अधिवक्ता किशोर ताम्रकार, अधिवक्ता के पी निषाद, अधिवक्ता भगवानू नायक, अधिवक्ता उमाकांत मिश्रा, अधिवक्ता विश्व वंदनी पांडे, अधिवक्ता देवनारायण सिन्हा, अधिवक्ता, अधिवक्ता स्मिता पांडे, अधिवक्ता शोभा सोनी, अधिवक्ता उर्वशी घोष, अधिवक्ता शिल्पी प्रधान अधिवक्ता विनोद श्रॉफ, अधिवक्ता अंकुरदीप, अधिवक्ता विवेक तनवानी, अधिवक्ता सुनील सेन ,अधिवक्ता दाऊलाल साहू, अधिवक्तासी .एल .मारकंडे ,अधिवक्ता श्रद्धा जांगड़े ,अधिवक्ता तापस घोष, अधिवक्ता देवेश शर्मा, अधिवक्ता पारस नायक सम्मानित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्यजीत साहू ने और आभार प्रदर्शन अधिवक्ता भगवानू नायक ने किया।

    डॉ सत्यजीत साहू , डॉ सी॰ल॰ सोनवानी
    आयोजक मंडल प्रमुख
    (कार्यक्रम-सामाजिक जीवन में अधिवक्ताओं की भूमिका)
    सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़

  • पटेल परिवार की 6 महिलाओं को मिल रहा है महतारी वंदन का लाभ

    पटेल परिवार की 6 महिलाओं को मिल रहा है महतारी वंदन का लाभ

    रायपुर ।

     

     

    छत्तीसगढ़ में महिलाओं को अपने घरेलू खर्च को पूरा करने से लेकर स्वयं के सुखद भविष्य के सपने गढ़ने तक के लिए शासन की महतारी वंदन योजना कारगर साबित होते दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई है जिसके अंतर्गत हितग्राही महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रूपए की राशि प्रदान की जा रही है। अभी तक महतारी वंदन योजना के 9 किस्त जारी हो चुके है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना की नौवीं किस्त को दीपपर्व के पहले जारी किया गया।कबीरधाम जिले के आदिवासी और विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहुल्य बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम भोंदा के रहने वाले पटेल परिवार की छह महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिला रहा है। हर माह प्रत्येक महिला को एक-एक हजार रूपए इस प्रकार पटेल परिवार की सभी 6 महिलाओं को कुल 6 हजार रूपए की राशि मिल रही है। उनके खाते में नौवीं किस्त की राशि भी आ चुकी है। अब तक महतारी वंदन योजना से इस परिवार के खाते में कुल 54 हजार रुपए जमा हो गए है।

    कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के ग्राम बोड़ला में रहने वाले सदाराम पटेल और रामकुमार पटेल दोनों भाई संयुक्त परिवार में रहते हैं। इस परिवार में दिलेश्वरी, मनीषा, अनिता, गनेशिया सहित कुल छः महिलाएं हैं।  परिवार की महिलाओं में महतारी वंदन योजना से अपने और अपने बच्चों के भविष्य के प्रति सुरक्षा का अहसास बढ़ने के साथ ही महतारी वंदन उन्हें सुखद भविष्य की योजना बनाने के लिए भी प्रेरित कर रही है। हर माह मिलने वाले महतारी वंदन योजना की राशि से अब परिवार की महिलाओं ने अपने-अपने बच्चों के नाम केन्द्र सरकार द्वारा डाक घर के माध्यम से संचालित होने वाली सुकन्या समृद्धि योजना और ग्रामीण डाक बीमा जैसी योजनाओं में खाता खुलवाने का मन बनाया है। आगामी अनेक वर्षों तक के लिए अपने बच्चों के लिए यह परिवार सुकन्या समृद्धि योजना या ग्रामीण डाक जीवन बीमा जैसी योजनाओं में खाता खोल कर बच्चों के सुखद भविष्य के लिए एक-एक हजार रूपए जोड़ने का मन बनाया है। परिवार के मुखिया और महिलाओं ने डाक घर जा कर इन योजनाओं के फायदे के बारे में पूरी जानकारी भी ले रखी है।परिवार की महिलाओं को आशा है कि महिलाओं की आर्थिक उन्नति और उनकी समृद्धि के लिए खोली गई महतारी वंदन योजना सतत रूप से संचालित होते रहेगी और उनके खाते में हर माह ऐसे ही पैसे आते रहेंगे। इसलिए इस पैसे को जोड़कर एक बेहतर सुखद प्लान बनाया जा सकता है।

    पटेल परिवार की महिलाओं ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना में वह महतारी वंदन योजना की राशि को जमा कराने जा रही हैं, जिससे 15 वर्ष बाद उन्हें एक मुश्तराशि मिले और इस राशि का उपयोग बच्चों के सुखद भविष्य के लिए खर्च किया जा सके। इन महिलाओं ने बताया कि वे महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि को अपने बच्चों की शिक्षा और शादी के लिए जमा कर रहीं हैं।  खेती बाड़ी कर अपना और पूरे परिवार का जीवन यापन करने वाले  मरार पटेल परिवार के लिए महतारी वंदन योजना आर्थिक समृद्धि और तरक्की का एक मजबूत आधार बन कर सामने आई है। परिवार की सभी बहुएं पढ़ी लिखी है। पटेल परिवार की बहु दिलेश्वरी, मनीषा, अनिता, गनेशिया और इन सभी की सासु मां सुखबती पटेल और बीरझा बाई ने बताया कि आज पूरा परिवार बहुत खुश है। परिवार को हर माह 6 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी हो रही है। हमारा परिवार हर सुख-दुख में एकजुट है। इसी तरह से पांच साल से परिवार के छहः महिलाओं के खाते में जमा होने राशि का हिसाब करेंगे तो परिवार के पास कुल 3 लाख 60 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी होगी।

    छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों को अब हर माह महतारी वंदन योजना की राशि का इंतजार रहता है। उनको पता है कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव की सरकार मोदी की गांरटी के मुताबिक हर माह को महतारी वंदन का पैसा उनके खाते में आ जाएगी। छत्तीसगढ़ की महिलाएं और उनके परिवार महतारी वंदन योजना से अपने आप को सुरक्षित भी महसुस कर रही है, साथ ही सुखद भविष्य की सपने गढ़ने और बूनने भी लग गए है। परिवार और महिलाओं को पूरा यकिन भी होने लगा है कि महतारी वंदन योजना से परिवार की बेटियों की पढ़ाई लिखाई से लेकर उनकी शादी तक का बेहतर प्रबंधन किया जा सकता है।उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में महतारी वंदन की योजना का 2 लाख 55 हजार महिलाओं को लाभ प्राप्त हो रहा है।महिलाओं के खाते में प्रत्येक माह डीबीटी के माध्यम से राशि पहुंच रही है। इस योजना के तहत जिले के सभी लाभार्थी महिलाओं को प्रत्येक माह कुल 23 करोड़ 56 लाख रूपए डीबीटी के माध्यम से राशि अंतरण किया जा रहा है। योजना प्रारंभ होने के बाद से 9 किस्तों के जरिए महिलाओं के खाते में कुल 212 करोड़ 4 लाख रूपए की राशि अंतरित की जा चुकी है।

  • राज्यपाल रमेन डेका ने विंग कमांडर (सेवानिवृत्त)  एमबी ओझा जी के निधन पर व्यक्त किया गहरा दुःख

    राज्यपाल रमेन डेका ने विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) एमबी ओझा जी के निधन पर व्यक्त किया गहरा दुःख

     रायपुर ।

    राज्यपाल  रमेन डेका ने विंग कमांडर (सेवानिवृत्त)  एमबी ओझा जी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और युद्ध में भारत की विजय के साक्षी भी रहे, मॉं भारती की रक्षार्थ अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले ऐसे वीर सैनिक को शत-शत् नमन।साथ ही राज्यपाल ने कहा कि   एमबी ओझा जी 1971 के युद्ध के साथ-साथ अनेक मिशनों में सभी को अपने अद्भुत शौर्य एवं पराक्रम से परिचित कराया।  राज्यपाल   डेका ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने   चरणों में आश्रय एवं परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

  • छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला चेंबर ने किया दीपावली मिलन समारोह

    छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला चेंबर ने किया दीपावली मिलन समारोह

    रायपुर।

    छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला चेंबर प्रदेश अध्यक्ष मधु ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला चेंबर द्वारा 9 नवंबर को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन चौधरी देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में किया गया। महिला चेंबर के पदाधिकारी सहित समस्त सदस्य गण बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। महिला चेंबर प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा ने समारोह के शुभारंभ में सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अतिथियों सहित प्रदेश के समस्त आम जनता को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की साथ ही समारोह में उपस्थित सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।

    प्रदेश मीडिया प्रभारी इंदिरा जैन ने बताया कि समारोह में महिला चेम्बर ने रंगारंग कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तत्पश्चात प्रतिभागियों एवं सदस्यों को पुरस्कार वितरण किया गया।
    मधु अरोरा ने महिला चेंबर के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को संबोधित कर कहा कि दीपों का यह पर्व लोगों के जीवन में सुख समृद्धि और शांति लाती है, इस पावन अवसर पर आओ हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि स्वयं के अन्दर की बुराई रूपी अँधेरे को इस दीपावली पर्व के रौशनी से हमेशा के लिए मिटाएं।
    कार्यक्रम के अंत में महिला चेंबर द्वारा चेंबर के कर्मचारियों को दीपावली उपहार भेंट किया गया।

  • शहर से सटे बकावंड इलाके से बड़ी खबर, 6 से ज्यादा विभागों की टीम ने मारी रेड

    शहर से सटे बकावंड इलाके से बड़ी खबर, 6 से ज्यादा विभागों की टीम ने मारी रेड

    जगदलपुर।

    शहर से सटे बकावंड इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 6 से ज्यादा विभागों की टीम मौके पर है। बड़े कारोबारी के राईस मिल में दबिश दी गई है। बताया जा रहा कि बकावंड इलाके के नारायणा राइस मिल में अफसरों की टीम ने बड़ी मात्रा में पीडीएस का चावल पकड़ा है।

  • 1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर सेवानिवृत्त एमबी ओझा का रायपुर में निधन,सीएम ने किया दुख व्यक्त

    1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर सेवानिवृत्त एमबी ओझा का रायपुर में निधन,सीएम ने किया दुख व्यक्त

    रायपुर ।

    1971 युद्ध  के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा (सेवानिवृत्ति) का 10 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में रायपुर( छ ग  )में निधन हो गया। सोमवार प्रातः 11:30 बजे  महादेव  शमशान घाट में उनके पार्थिव शरीर को विदाई दी जाएगी । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

    विंग कमांडर एमबी ओझा (सेवानिवृत्ति)  1962 ,1965 ,1971 के युद्ध में शामिल थे तथा भारतीय शांति सेवा के मिशनों में भी शामिल थे।  वे भारतीय वायु सेना  में सन 1956 में कमीशन हुए थे । पाकिस्तानी सेना  के 90000 सैनिकों ने जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष हथियार डाले थे, उस अवसर पर विंग कमांडर एम बी ओझा उपस्थित थे तथा वे उस  समर्पण के प्रत्यक्ष गवाह थे ।

  • मतदाताओं के लिए गुड न्यूज : शहर के इन होटलों में मिलेगी 30 प्रतिशत तक छूट,रूम बुकिंग, मेन्यू और बफे में मिलेगा 5 दिनों तक आकर्षक ऑफर

    मतदाताओं के लिए गुड न्यूज : शहर के इन होटलों में मिलेगी 30 प्रतिशत तक छूट,रूम बुकिंग, मेन्यू और बफे में मिलेगा 5 दिनों तक आकर्षक ऑफर

    रायपुर।

    मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत रायपुर दक्षिण उप-चुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने चुनाव आयोग की पहल पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। मतदान करने वालों को शहर के होटल-रेस्टॉरेंट में खाने-पीने और होटल बुकिंग में विशेष ऑफर दिया जाएगा। शहर की प्रतिष्ठित सुखसागर रेस्टॉरेंट, मंजू-ममता रेस्टॉरेंट, बेबीलॉन, मेय-फेयर और फेयर-वे होटल की ओर से मतदाताओं को विशेष छूट दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ लेने मतदाता को अपने उंगली पर लगी स्यही दिखानी होगी।

    मतदाता जागरुकता अभियान के चलते रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने यह मुहिम चलाई गई है। इसी क्रम में एमजी रोड स्थित सुखसागर और मंजू-ममता रेस्टॉरेंट में 13 नवंबर से 15 नवंबर तक मतदाताओं को बिल में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं, नवा रायपुर स्थित होटल मेय-फेयर में 13 नवंबर से 19 नवंबर तक मतदाताओं को मेन्यू पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा और तीन बुफे लेने पर एक बुफे फ्री मिलेगी। साथ ही नवा रायपुर स्थित होटल फेयर-वे में 13 नवंबर से 19 नवंबर तक मतदाताओं को मेन्यू पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट और रूम बुकिंग में 25 प्रतिशत मिलेगा। मतदाता जागरूकता अभियान को अपना समर्थन देते हुए वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन होटल ने मतदाताओं को विशेष छूट देते हुए रूम बुकिंग पर 30 प्रतिशत, मॉकटेल पर 25 प्रतिशत, मेन्यू पर 20 प्रतिशत, बुफे पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट देने के साथ ही 3 बुफे लेने पर 1 बुफे फ्री दिया जाएगा।

  • चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन,सीएम करेंगे रोड शो

    चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन,सीएम करेंगे रोड शो

    रायपुर।

    रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है । प्रचार थमने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर दक्षिण में रोड शो करेंगे । इस दौरान वह बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के लिए वोट मांगेंगे। रोड शो दोपहर 2 बजे जयस्तंभ चौक से शुरू होगा और रायपुर दक्षिण के विभिन्न इलाकों से होते हुए शाम 5.50 बजे समाप्त होगा । इस रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे ।

  • देश के नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

    देश के नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

    नई दिल्ली।

    देश के 51वें चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को सोमवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में यह कार्यक्रम हुआ। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा। 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर्ड हो चुके हैं।

  • इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन का अंतिम दिन आज,डिप्टी सीएम होंगे शामिल

    इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन का अंतिम दिन आज,डिप्टी सीएम होंगे शामिल

    रायपुर।

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8 नवंबर से शुरू हुई भारत सड़क कांग्रेस अधिवेशन का अंतिम दिन है । समापन कार्यक्रम में डिप्टी CM अरुण साव भी मौजूद रहेंगे।