वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में 409 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

0

नई दिल्ली ,07 फरवरी 2023 /
वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन 4 से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इसे लेकर सभी बड़ी घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच सिर्फ दो ही स्टेडियम पर होंगे। मुंबई के ब्रेबोन और नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम। बीसीसीआई पिछले कुछ समय से टूर्नामेंट को लेकर काफी तेजी से काम कर रही है। लीग में 5 टीमें- मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, दिल्ली और बेंगलुरू हैं।
409 खिलाड़ियों की होगी नीलामी
वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसका आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कॉन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। 1525 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 409 को शॉटलिस्ट किया गया है और इनकी ही नीलामी होगी। 409 खिलाड़ियों में 246 भारतीय नाम है। 163 विदेशी और 8 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भी हैं।
ऑक्शन में शामिल होने वाली खिलाड़ियों में 202 कैप्ड और 199 अनकैप्ड हैं। नीलामी की शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से होगी।

ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ी बिकेंगी
5 टीमें ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। यानी एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकती हैं। 30 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं खरीदी जाएंगी। एक टीम में 6 ही विदेशी खिलाड़ी हो सकती हैं।
नीलामी में सबसे ज्यादा बेस प्राइस 50 लाख है। इसमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, एलिसे पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन, डियांड्रा डॉटिन समेत 24 खिलाड़ी शामिल हैं। 30 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 40 लाख रुपये है। इसके अलावा 30, 20 और 10 लाख भी खिलाड़ियों की बेस प्राइस है। टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 12 लाख का पर्स होगा। यानी इतने पैसों में ही उन्हें पूरी टीम खरीदनी होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *