ईशान किशन के लिए नंबर 3 पर नहीं नंबर 4 पर खेलें विराट कोहली

0

नई दिल्ली,18 जनवरी 2023\  भारतीय टीम आज दोपहर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज के मुकाबले भारत की प्लेइंग XI में 3 बदलाव तय हैं. अक्षर पटेल और केएल राहुल अपनी शादी की छुट्टियों पर हैं और वहीं श्रेयस अय्यर चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. ऐसे में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. लेकिन ईशान किशन के टीम में आने से भारतीय टीम को अपने बल्लेबाजी क्रम में कुछ सामंजस्य बिठाने की जरूरत दिख रही है. मांजरेकर ने कहा कि टीम के बैटिंग समीकरणों को सुधारने के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली को कुछ त्याग करना होगा.

हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर ही साफ कर दिया था कि ईशन किशन मिडल ऑर्डर में खेलते दिखाई देंगे. लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सलाह दी है कि उन्हें किशन को उनका स्वभाविक खेल खेलने के लिए ओपनिंग पर ही मौका देना चाहिए, जहां उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक भी जड़ा था. ऐसे में मांजरेकर ने कहा कि अगर विराट कोहली तैयार होते हैं तो यह काम आसान हो सकता है.

दरअसल मांजरेकर ने सलाह दी है कि बेहतरनी फॉर्म में चल रहे विराट कोहली टीम के नए समीकरणों के लिए अपना नंबर 3 क्रम छोड़कर नंबर 4 पर बैटिंग करें, जबकि ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करें, जिससे भारत को लेफ्टहैंड और राइटहैंड कॉम्बिनेशन भी मिल जाएगा. इसके अलावा इस समय ओपनिंग पर खेल रहे शुभमन गिल को नंबर 3 पर खेलना चाहिए क्योंकि वह भी इस क्रम पर बल्लेबाजी संभाल सकते हैं.

मांजरेकर भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में यह बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘यह सबकुछ पेचिदा दिख रहा है. इससे एक खिलाड़ी को जरूर निराशा होगी. मेरे पास इस उलझन को सुलझाने का एक आइडिया है.’

उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल नंबर 3 पर बैटिंग करें वह यह पॉजिशन संभाल सकते हैं और तब विराट कोहली अपने नंबर 3 का त्याग कर नंबर 4 पर उतरें. कई साल पहले वह श्रीलंका के खिलाफ अंबाती रायुडू के लिए भी ऐसा कर चुके हैं. तो बल्लेबाजी क्रम को सेट करने का यह एक तरीका हो सकता है. दोहरा शतक बनाने वाले ईशान किशन को ओपनिंग पर लाना कोई बुरा आइडिया नहीं है और इससे टीम को लेफ्टहैंड-राइटहैंड कॉम्बिनेशन भी मिलेगा.’

लेकिन सवाल है कि क्या विराट कोहली इसके लिए तैयार होंगे. वह अपनी फेवरिट पॉजिशन नंबर 3 पर शानदार खेल रहे हैं. पिछले 4 वनडे में वह तीन शतक अपने नाम कर चुके हैं. वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं तो फिर क्यों अपने क्रम से छेड़छाड़ करें.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *