ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 4 पर विराट कोहली, बॉलरों में मोहम्मद सिराज नंबर 3


नई दिल्ली,18 जनवरी 2023\ टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली के लय में लौटने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी उनकी चमक दिखने लगी है. आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में वह चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में 3 मैचों की सीरीज में 2 शतक जमाए थे, जिसका फायदा उन्हें इस रैंकिंग में हुआ है. कोहली का यह पिछले 4 वनडे मैचों में तीसरा शतक था. कोहली के अलावा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को भी जबरदस्त फायदा हुआ है. बॉलरों में सिराज तीसरे पायदान पर पहुंचे हैं.

श्रीलंका के खिलाफ खेली 3 पारियों में उन्होंने 283 रन बनाए. इसकी बदौलत उन्हें आईसीसी रैंकिंग में 2 स्थान का उछाल मिला है. बल्लेबाजों की इस रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 887 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं. विराट कोहली के पास अब 750 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह नंबर 2 पर काबिज रासी वैन डेर ड्यूसन (766) और क्विंटन डिकॉक (759) के बाद चौथे स्थान पर हैं.

विराट कोहली के ऊपर चढ़ने से डेविड वॉर्नर (747), इमाम उल हक (740), केन विलियमसन (721) और स्टीव स्मिथ (719) को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है. टॉप 10 में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. यहां विराट के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (704) 10वें पायदान पर मौजूद हैं.

तिरुवनंतपुरम में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल को भी इस रैकिंग में जोरदार फायदा हुआ है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक शतक और एक हाफ सेंचुरी की बदौलत कुल 207 रन बनाए थे, जिससे 10 पायदान का फायदा हुआ और अब वह 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भी अच्छी खासी छलांग लगाई है. 28 वर्षीय सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट झटके, जिसकी बदौलत उनको यहां 15 पायदान का उछाल मिला और वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

सिराज ने अपनी करियर बेस्ट 685 रेटिंग अंक हासिल किए हैं. अब वह नंबर 1 पर काबिज ट्रेंट बोल्ट (730) और जोश हेजलवुड (727) से ही पीछे हैं. इसके अलावा 2 मैच खेलकर 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को भी 7 स्थान का फायदा हुआ है और वह 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *