OTT पर इस महीने देख सकेंगे फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’


नई दिल्ली, 17 जनवरी 2022\ बॉलीवुड ‘किंग’ शाहरुख खान लंबे समय बाद फिल्म ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने जा रहे हैं. 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, वहीं शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर फिर से एक्शन करते देखना उनके चाहने वालों के लिए किसी सपने से कम नहीं है. शाहरुख-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ अपने गाने बेशरम रंग को लेकर विवादों में भी रही है. ‘पठान’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले मुंबई हाई कोर्ट की तरफ से यशराज फिल्म्स को बड़ा निर्देश दिया गया है.

मुंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार,16 जनवरी को ‘पठान’ के निर्माताओं को एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ के लिए हिंदी में सब टाइटल, क्लोज कैप्शनिंग और ऑडियो डिस्क्रिप्शन एड करने का निर्देश दिया गया है, जिससे दृष्टिबाधित और बधिर लोग भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शाहरुख-दीपिका स्टारर मसाला एंटरटेनर फिल्म ‘पठान’ को देखने का आनंद ले सकें. बार और बेंच की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 25 अप्रैल, 2023 में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगी.

चूंकि पर्दे पर रिलीज से पहले फिल्म में दिए गए निर्देशों को एड करने में देर हो चुकी है, इसलिए ओटीटी पर रिलीज से पहले अप्रैल तक फिल्म में सबटाइटल जोड़ दिए जाएं. मामले की सुनवाई की अगली तारीख छह अप्रैल है. बता दें कि जब बॉलीवुड की बात आती है तो शाहरुख खान को किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं होते, वो एक सुपरस्टार हैं. प्रशंसक अक्सर अभिनेता के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं, जिसे बॉलीवुड के बादशाह और दुनियाभर में रोमांस किंग के रूप में जाना जाता है. 10 जनवरी को पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख खान ने एक्शन दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया. ‘पठान’ के लेकर फैंस में काफी क्रेज है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *