पहली बार आईपीएल में खेलने की तैयारी कर रहे जो रूट, बोले- भारत में मेरी सुखद यादें


नई दिल्ली, 17 जनवरी 2022\  इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में खेलते दिखाई देंगे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिसंबर में हुई नीलामी में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में अपना हिस्सा बनाया है. टी20I में जो रूट ने 2019 के बाद से इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपने देश के लिए 32 टी20I मैच खेलकर 893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 फिफ्टी भी शामिल हैं और 90 उनका सर्वोच्च स्कोर है. रूट इस लीग में अपना दमखम दिखाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि भारत के साथ उनकी कई खुशनुमा यादें हैं क्योंकि उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में भारत में ही अपना डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर का 100वां टेस्ट भी भारत में ही खेला था, जिसमें दोहरा शतक जड़कर नया कीर्तिमान अपने नाम किया.

इन दिनों यह खिलाड़ी यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के पहले सीजन में दुबई कैपिटल्स (DC) के लिए खेल रहा है. वह भले अब टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा न हों लेकिन टेस्ट और वनडे मैचों में वह आज भी प्रमुख बल्लेबाज हैं, जो घर में वनडे वर्ल्ड कप 2019 जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे.

वह भारत में एक्शन में दिखाई देंगे, जब वह कुछ महीनों के समय में आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ेंगे. यह टूर्नामेंट के साथ उनका पहला सीजन होगा. उन्होंने कहा कि मैंने काफी समय पहले भारत में तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया था. मैंने अपना 50वां और 100वां टेस्ट भी भारत में ही खेला था, जो सुखद यादें हैं. यह क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है.

रूट के हवाले से आईएलटी20 के ब्रॉडकास्टर के हवाले से कहा, ईमानदारी से कहूं तो आपको क्रिकेट के मैदान में होने की जरूरत नहीं है, यह खेल के लिए एक स्पष्ट प्यार है और उस जुनून को देखकर बहुत अच्छा लगता है. मुझे हमेशा भारत में खेलने का आनंद मिलता है और बहुत मजा भी आता है.’

रूट अगली बार कैपिटल्स के लिए दिखाई देंगे जब वे सोमवार शाम को गल्फ जायंट्स से भिड़ेंगे. उन्होंने आईएलटी20 पर अपने विचार भी रखे और कहा कि अधिक रोमांचक होने के साथ, टूर्नामेंट नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है और संयुक्त अरब अमीरात में क्रिकेट के विकास में मदद कर सकता है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *