कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन पर दिया 23 पार्टियों को निमंत्रण


नई दिल्ली, 16 जनवरी 2022\ कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार को पंजाब में जलंधर जिले के आदमपुर से फिर से शुरू हुई और कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों लोगों ने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. काला बकरा इलाके से शुरू हुई पदयात्रा में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग समेत पार्टी के कई नेताओं को गांधी के साथ चलते हुए देखा गया. यह यात्रा आज होशियारपुर जिले में प्रवेश करेगी और रात को उड़मुड़ टांडा में विश्राम करेगी.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को बताया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 19 जनवरी की दोपहर में जम्मू में प्रवेश करेंगे और 20 जनवरी को जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने 30 जनवरी के लिए 23 पार्टियों को भारत जोड़ो में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. इनमें से कितनी पार्टी आएंगी यह हमें नहीं पता.

बता दें कि कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के शनिवार को निधन के कारण यह यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी थी. चौधरी को यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. उनका रविवार को जलंधर के उनके पैतृक गांव धालीवाल में अंतिम संस्कार किया गया. जलंधर में रविवार दोपहर को पदयात्रा फिर से शुरू हुई और गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी इसमें शामिल हुए.

सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल मई में पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने मूसेवाला के पिता में अद्भुत साहस और धीरज देखा. भारत जोड़ो यात्रा का पंजाब चरण बुधवार को फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद से शुरू हुआ था. यात्रा ने लोहड़ी उत्सव के मद्देजर शुक्रवार को एक दिन का विराम लिया था.

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी, जहां राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में तिरंगा फहराएंगे. यह पदयात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजर चुकी है


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *