भारतीय टीम ने जीत से की शुरुआत


नई दिल्ली,15 जनवरी, 2023\ शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है.

साउथ अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 166 रन का स्कोर बनाया. भारतीय टीम ने इस स्कोर को 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. श्वेता सहरावत ने नाबाद 92 और कप्तान शेफ़ाली वर्मा ने 45 रन बनाए.

बेनोनी में खेगे गए ग्रुप डी के इस मैच में साउथ अफ़्रीका महिला अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम ने 5 विकेट पर 166 रन का स्कोर बनाया. टीम के लिए सिमॉन लॉरेंस ने 44 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली.

उनके अलावा मेडिसन लैंड्समैन ने 17 गेंदों पर 32, इलांद्री वैन रेंसबर्ग ने 23, काराबो मेसो ने नाबाद 19 और मियन स्मिट ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से शेफ़ाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 2 और सोनम यादव तथा पार्शवी चोपड़ा ने एक-एक सफलता मिली.

साउथ अफ्रीका से मिले 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्वेता सहरावत और शेफ़ाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करके भारत को मजबूत शुरुआत दी. श्वेता सहरावत ने 57 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 92 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली.

उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 45 रनों की पारी खेली. भारत के लिये 51 टी20 , दो टेस्ट और 21 वनडे खेल चुकी शेफाली शानदार फॉर्म में दिखी । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को मनचाहे शॉट खेले.

अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया.  वह आठवें ओवर में स्पिनर मियाने स्मिट की गेंद पर आउट हुई. वहीं, जी तृषा ने 15 और सौम्या तिवारी ने 10 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए सेशनी नायडू, मियन स्मिट और मेडिसन लैंड्समैन ने एक-एक सफलता हासिल की.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *