आज 67वां जन्मदिन मनाएंगी मायावती
नई दिल्ली,15 जनवरी, 2023\ 15 जनवरी यानी आज ही के दिन उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन मनाया जाता है. मायावती के जन्मदिन को आज जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान मायावती ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट सफरनामा भाग 18’ का हिंदी और अंग्रेजी में विमोचन करेंगी. इस दौरान बसपाई गरीबों की मदद करेंगे और ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण करेंगे.
67 किलो का कटेगा केक
15 जनवरी 2023 को मायावती अपना 67वां जन्मदिन मना रही है. ऐसे में आज मुजफ्फरनगर जनपद के शिवचौक पर बसपा सुप्रीमो मायावती का 67 वा जन्मदिन बसपा कार्यकर्ताओं ने गरीब लोगों के साथ मिल जुलकर 67 किलो का केक काटकर खुशी के साथ बनाया.
इस दौरान बसपा के विधानसभा सचिव सुनील शर्मा ने 67 किलो दूध सर्दी में गरीब लोगों को बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर बसपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को बांट कर जन्मदिन सेलिब्रेट किया. वहीं दूसरी और सुनील शर्मा ने एक बार फिर दोबारा बसपा को मौका देने की उत्तर प्रदेश की जनता से मांग की है.
दरअसल आज उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जनपद में पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन दलित समाज के लोग और पार्टी के नेता पार्टी कार्यालयों के साथ-साथ गरीब लोगों के साथ बनाएंगे और संकल्प करेंगे कि वह आने वाले वक्त में दोबारा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को मुख्यमंत्री बनाए.
कैलाश खेर ने गाया गाना
बसपा सुप्रीमों मायावती के लिए कैलाश खेर ने अपनी आवाज में गाना गाया है. मायावती द्वारा आज इस गाने को भी लॉन्च किया जाएगा जिसमें कैलाश खेर ने मयावती को आयरन लेडी और जननेता बताया है. साथ ही गाने में बताया गया है कि राजनीति के शुरुआती दिनों में मायावती को कौन कौन सी दिक्कतों व चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
इस गाने में मायावती को उद्धारक, सर्वधर्म की रक्षक, गरीबों की सहायक बताया गया है. पार्टी के नेता ने मायावती को साक्षात देवी बताया है. जिन्होंने गरीबों और पिछड़ों के लिए बहुत काम किया है.