भोपाल,15 जनवरी 2023 /
वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री शरद यादव का उनके पैतृक ग्राम नर्मदापुरम जिले की तहसील माखननगर के ग्राम आंखमऊ में पूर्ण राजकीय सम्मान में साथ अंतिम संस्कार हुआ। स्व. श्री यादव की पार्थिव देह को राष्ट्रीय ध्वज से लपेटा गया तथा सशस्त्र जवानों ने उन्हें सलामी दी।
भारत सरकार के खाद्य प्र-संस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, पूर्व मंत्री श्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा सहित अन्य वरिष्ठ जन-प्रतिनिधियों तथा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने ग्राम आंखमऊ में स्व. श्री यादव की पार्थिव देह के दर्शन किये और पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने नम आँखों से स्वर्गीय श्री यादव को अंतिम विदाई दी।
स्व. श्री यादव का 75 वर्ष की उम्र में 12 जनवरी की रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। श्री यादव का जन्म प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की तहसील माखननगर के ग्राम आंखमऊ में 1 जुलाई 1947 को हुआ था।
Leave a Reply