जी-20 के अंतर्गत थिंक -20 (देश-विदेश के बुद्धिजीवी ) भोपाल में जी-20 एजेण्डा पर करेंगे विमर्श


भोपाल,15 जनवरी 2023 /
जी-20 के अंतर्गत थिंक -20की दो दिवसीय बैठक 16 और 17 जनवरी को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसमें “पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन” विषय पर देश और विदेश से आए मंत्री और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जाएगा। पहले दिन 16 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 17 जनवरी को समापन समारोह में शामिल होंगे।

जी-20 की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन उद्घाटन सेशन के मुख्य वक्ता एडीबीआई टोक्यो, जापान के डीन और सीईओ श्री टेत्सुशी सोनोबे होंगे। विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि, सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री श्री स्लेमेट सोएदारसोनो, भारत सरकार के जी-20 के मुख्य समन्वयक श्री हर्षवर्धन श्रृगंला एवं भारत सरकार के नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन बेरी होंगे। आभार प्रदर्शन जी-20 कोर ग्रुप मेम्बर श्री रोहन जेटली करेंगे।

इस सेशन का विषय प्रवर्तन डायरेक्टर जनरल, रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस) श्री सचिन चतुर्वेदी और टी-20 चेयर एण्ड डायरेक्टर जनरल एमपीआईडीएसए एम्बेसडर सुजोन चिनाय करेंगे। एग्पा, भोपाल के सीईओ श्री प्रतीक हजेला स्वागत उद्बोधन देंगे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *