नई दिल्ली, 14 जनवरी 2023\ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब अपना फोकस भारत दौरे पर बढ़ा दिया है. उसका अगला मिशन भारत में आकर भारत को टेस्ट सीरीज हराने का है. भारत ने बीती दो टेस्ट सीरीज में उसे लगातार 2 बार उसके ही घर में मात दी है. अब ऑस्ट्रेलिया इस हार का बदला लेने के लिए भारत को उसके घर में हराने की रणनीति तैयार करने में जुटा है. इस बीच उसके स्टार युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी दुनिया के दिग्गज स्पिनरों में शुमार रविचंद्रन अश्विन का सामना करने को बेताब हैं.
लाबुशेन ने कहा कि उन्होंने अश्विन का मुकाबला करने के लिए अपने खेल में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. टीम नागपुर (9 से 13 फरवरी), नई दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (1 से 5 मार्च) और अहमदाबाद (9 से 13 मार्च) में चार टेस्ट मैच खेलेगी. लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 53.25 के औसत से 426 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे लेकिन अश्विन ने उन्हें दो बार आउट किया था.
लाबुशेन ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, ‘मैंने अश्विन के बारे में जो कुछ भी सुना है और उन्होंने मुझे जैसी गेंदबाजी की है. उससे अपने खेल में कुछ बदलाव किया है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने खेल में कुछ बदलाव किया है कि वह किस तरह से गेंदबाजी करेंगे. उनके खिलाफ मुकाबला शानदार होगा, जिसके लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता.’
28 वर्षीय लाबुशेन ने कहा कि उन्होंने भारत दौरे के लिए अपनी तैयारी 2020-21 घरेलू सीरीज के बाद ही शुरू कर दी थी. वह इस समय बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने तैयारियां काफी समय पहले ही शुरू कर दी थीं.’
चार टेस्ट मैचों की सीरीज इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि इससे जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया के प्रतिद्वंद्वी का फैसला भी होगा, जिसके बाद एशेज में टीम इंग्लैंड के सामने होगी. लाबुशेन ने कहा, ‘अगले 10 टेस्ट मैचों के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं भारत में स्पिन के खिलाफ चुनौती के लिए इंतजार नहीं कर सकता. एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए भी बेताब हूं.
Leave a Reply