पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, चल पड़ा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास


नई दिल्ली, 13जनवरी 2023\  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार की सुबह वीडियो लिंक के माध्यम से वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम ने इसके साथ ही यहां कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री एस सोनोवाल, यूपी के सीएम आदित्यनाथ लॉन्च इवेंट में मौजूद हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और असम के सीएम एचबी सरमा वर्चुअली इवेंट में शामिल हुए हैं.

पोर्ट, शिपिंग और वाटरवेज के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास भारत में बनने वाला पहला क्रूज है. यह रिवर क्रूज सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है.

 स्विटजरलैंड के 32 पर्यटक करेंगे 27 नदियों की सैर

केंद्रीय जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एएनआई को बताया कि अपनी पहली यात्रा पर, एमवी गंगा विलास में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटकों को 27 नदियों की सैर करायी जाएगी. क्रूज से यात्रा करने के लिए आपको  करीब 20 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

एमवी गंगा विलास उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगी और 51 दिनों में 3,200 किमी की यात्रा करके बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. आज से गंगा विलास वाराणसी से होते हुए, पटना, कोलकाता, बांग्लादेश में नदी के किनारे स्थित विभिन्न प्रमुख स्थलों से होकर गुजरेगी, फिर गुवाहाटी और शिवसागर/डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

पांच सितारा होटल-जानिए गंगा विलास क्रूज की खासियत

गंगा विलास क्रूज जहाज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है और इसके लिए 1.4 मीटर के ड्राफ्ट की आवश्यकता होती है. 18 सुइट्स और सभी संबद्ध सुविधाओं के साथ, पोत की कुल 36 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है.

गंगा विलास में 5 स्‍टार होटल जैसी सभी लग्‍जरी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं. यात्रियों के लिए 40 सीटों वाले रेस्त्रां में कॉन्टिनेंटल और इंडियन फूड के साथ बफे काउंटर है.

इसके लाउंज के साथ ऊपरी डेक पर तीन सनडेक, आउटडोर सिटिंग में स्‍टीमर चेयर्स और कॉफी टेबल के साथ बार भी बना है. एसी इंटरटेनमेंट रूम, स्‍पा सुविधा युक्‍त सैलून भी उपलब्ध है. इसके यात्रियों के लिए यात्रा उबाऊ न हो इसके लिए गीत-संगीत और लाइब्रेरी की व्‍यवस्‍था भी की गई है.

सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं वाला क्रूज पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका फ्यूल टैंक 40 हजार लीटर और वाटर टैंक 60 हजार लीटर का है.

यूपी पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुइट्स में सुखदायक अंदरूनी भाग हैं, जो फ्रेंच बालकनी, एलईडी टीवी, तिजोरियां, स्मोक डिटेक्टर और कन्वर्टिबल बेड जैसी कई सुविधाओं से सुसज्जित हैं.

विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों, और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा के साथ 51 दिनों की क्रूज की योजना बनाई गई है.

क्रूज को 6 जनवरी को वाराणसी पहुंचना था लेकिन मौसम की स्थिति और खराब दृश्यता के कारण यह 8 जनवरी को वाराणसी से 65 किमी दूर गाजीपुर पहुंचा.

पर्यटकों को गाजीपुर में लॉर्ड कार्नवालिस की समाधि, दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती, और नव पुनर्निर्मित काशी विश्वनाथ गलियारे में ले जाया गया.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *