न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान किया; केन विलियमसन टी20 से बाहर


नई दिल्ली, 13जनवरी 2023\  भारत के आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे पर केन विलियमसन और टिम साउदी की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड की कप्तानी स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर करेंगे. 27 जनवरी से रांची में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए बेन लिस्टर को न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला है.

27 साल के लिस्टर ने पिछले साल भारत में ‘न्यूजीलैंड ए’ टीम में डेब्यू किया था. हालांकि निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्हें दौरा बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा था.

सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम में टी20 के कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से नौ खिलाड़ी पिछले साल हुए टी20 विश्वकप में टीम का हिस्सा थे जहां कीवी टीम को सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

विश्व कप के बाद T20I कप्तान का पद छोड़ ने वाले केन विलियमसन को नाम टी20 स्क्वाड में नहीं रखा गया है, यानि कि न्यूजीलैंड ने भी 2024 T20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए एक नई कोर टीम बनाने की शुरुआत भारत दौरे से करने का सोचा है.

हालांकि विलियमसन वनडे टीम का हिस्सा हैं जो 18 जनवरी से भारत के खिलाफ तीन मैच खेलेगी. जिसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जनवरी से शुरू होगी.

लिस्टन के अलावा इस टीम में एक और नया चेहरा हैं- कैंटरबरी किंग्स के ऑलराउंडर हेनरी शिपले जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टीम की मौजूदा वनडे टीम में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है.

साथ ही लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर माइकल रिपन पिछले साल के यूरोपीय दौरे पर स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू के बाद पहली बार न्यूजीलैंड टीम में होंगे.

भारत सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टी20 टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *