ब्राजील की राजधानी में दंगे के बाद एक्शन में प्रशासन


नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\ ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थकों द्वारा किए गए हिंसक दंगों के मद्देनजर करीब 1,500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने सोमवार को 1,200 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि रविवार को 300 लोगों को दंगा होने के कुछ ही घंटों बाद हिरासत में लिया गया था. न्याय मंत्री फ्लेवियो डिनो के अनुसार लगभग 40 बसें, जो प्रदर्शनकारियों को राजधानी तक ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई थीं, जब्त कर ली गई हैं.

इसके अलावा सोमवार को भारी हथियारों से लैस अधिकारियों ने ब्राजीलिया में बोल्सनारो समर्थकों के एक शिविर को नष्ट कर दिया. रविवार की हिंसा लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के शपथ ग्रहण के ठीक एक सप्ताह बाद हुई. लूला ने 31 अक्टूबर, 2022 को हुए चुनाव में बोल्सनारो को काफी कम अंतर से हराया था. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के झंडे के रंग पीले और हरे रंग की कमीज पहने प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ब्रासीलिया की इमारतों में तोड़फोड़ की.

राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे प्रदर्शनकारियों ने जब राष्ट्रपति भवन का घेराव किया तो पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. हिंसा से व्यापक क्षति हुई है. राष्ट्रपति भवन के भूतल पर लगभग हर खिड़की को नष्ट कर दिया गया. महल के बाहर फुटपाथ को भी नुकसान के निशान दिखाई दिए. बीबीसी ने बताया कि पास के कांग्रेस भवन क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

इस बीच दंगे को रोकने में विफल रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने ब्राजीलिया के गवर्नर इबनीस रोचा को 90 दिनों के लिए पद से हटा दिया है. रोचा ने हिंसा के लिए माफी मांगी है. दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों ने भी हिंसा की निंदा की है. अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के नेताओं ने सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी कर ब्राजील के लोकतंत्र पर हमले की निंदा की. अमेकिरा के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को लूला को फोन कर ब्राजील के लोकतंत्र के लिए अमेरिका के अटूट समर्थन की बात कही.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *