पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, फखर, बाबर और रिजवान की फिफ्टी


नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\  कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. न्यूजीलैंड ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 256 रनों की चुनौती पेश की थी. कीवी टीम ने 9 विकेट गंवाकर 255 रन बनाए थे. उसका कोई भी बल्लेबाज यहां अर्धशतक भी जमा पाया.

युवा नसीम शाह उसके लिए खतरा साबित हुए, जिन्होंने 10 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा उसामा मीर ने 2, जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. नसीम शाह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले कप्तान बाबर आजम ने यहां टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जब पारी के पहले ही ओवर में नसीम शाह ने डेवन कॉनवे (0) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद फिन एलन (29) अभी सेट दिख ही रहे थे कि मोहम्मद वसीम जूनियर ने उन्हें पारी के 8वें ओवर में आगा सलमान के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दे दिया.

इसके बाद कीवी टीम को लगातार झटके लगते रहे और वह पूरी पारी में कभी दबाव से नहीं उबर पाई. 256 रनों की चुनौती के सामने इमाम उल हक (11) भले जल्दी आउट हो गए. लेकिन फखर जमां (56) और बाबर आजम (66) दूसरे विकेट 78 की साझेदारी की.

इसके बाद नंबर 4 पर उतरे मोहम्मद रिजवान (77*) ने बाबर आजम के साथ मिलकर 60 रन की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब ले जाने का काम किया. यहां कप्तान बाबर आजम को ग्लेन फिलिप ने जरूर आउट किया. लेकिन रिजवान और हारिस सोहेल टीम को जीत के करीब ले गए. सोहेल टिम साउदी का शिकार बने लेकिन आगा सलमान (13*) बाकी का काम 11 बॉल शेष रहते पूरा कर दिया.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *