राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में पूजा अर्चना की, TMC सांसद शत्रुघन सिन्हा बोले- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक क्रांति है


नई दिल्ली,09 जनवरी 2023\ भारत जोड़ो यात्रा इस समय हरियाणा में है. राहुल गांधी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हैं. राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मा सरोवर में पूजा अर्चना में हिस्सा लिया. ब्रह्मा सरोवर से पुजारियों के साथ राहुल गांधी ने आरती भी की. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने देश प्रेम और भाईचारे के लिए पूजा अर्चना की है. इससे पहले राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बीच पत्रकार वार्ता भी की.

ममता बनर्जी की पार्टी TMC के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बयान दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक क्रांति है. राहुल गांधी का व्यक्तित्व युवाओं के लिए ज्ञान का प्रतीक बन गया है. देश ने इससे पहले ऐसी कोई यात्रा नहीं देखी. उनका लक्ष्य अच्छा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

बता दें कि आज राहुल गांधी ने यात्रा के बीच दसवीं प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जो राहुल गांधी आपके दिमाग में है, मैंने उसे पूरी तरह से मार दिया है. अब कोई मेरे बारे में क्या सोचता है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. राहुल ने कहा कि आपको कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तपस्या दिख रही है. हिन्दुस्तान का एक मजदूर या किसान नहीं जो मुझसे ज्यादा चला है पर चर्चा केवल मेरी हो रही है.

राहुल ने कहा वह अपना काम कर रहे हैं, जैसा कि गीता में है और उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पूजा करा रही है, जबकि कांग्रेस तपस्वी की पार्टी है. राहुल ने कहा, “जब अर्जुन ने मछली की आंख पर निशाना साधा तो उन्होंने यह नहीं बताया कि वह आगे क्या करेंगे, गीता में भी कहा गया है कि अपना काम करो लेकिन पार्टी के कार्यक्रम हैं जो भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद भी जारी रहेंगे. और इस यात्रा के नतीजे उसके बाद ही सामने आएंगे.”

उन्होंने कहा कि यात्रा का लक्ष्य बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ है और यह राजनीतिक यात्रा नहीं है बल्कि लोगों को जोड़ने के लिए है. ये विचारधारा की यात्रा है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी जबरदस्ती लोगों पर अपनी पूजा थोप रही है, इसलिए प्रधानमंत्री किसी से बातचीत करने नहीं आते हैं.”


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *