राहुल त्रिपाठी ने 31 साल की उम्र में किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू


नई दिल्ली 06 जनवरी 2022\ इंडियन प्रीमियर लीग के चर्चा में आए घातक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने आखिरकार श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 के दौरान भारत के लिए डेब्यू करने का अपना सपना पूरा किया. राहुल के लिए और भी खुशी की बात तो ये है उन्हें पुणे में अपने घरेलू मैदान पर पहली बार भारतीय टीम की कैप पहनने का मौका मिला. भले ही राहुल का जन्म रांची में हुआ हो लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू महाराष्ट्र के लिए किया था.

इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में अपना पहला और आखिरी टी20 अंततराष्ट्रीय मैच खेला था. तब तेंदुलकर की उम्र 33 साल थी.

भारतीय टीम : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

श्रीलंका टीम : पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाणा, कसुन रजिता और दिलशान मदुशंका.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *