दिनेश कार्तिक ने एक लाइन के ट्वीट में बताया- क्यों नो बॉल फेंक रहे थे अर्शदीप सिंह


नई दिल्ली 06 जनवरी 2022\ पुणे में खेला गया दूसरा टी20 मैच टीम इंडिया 16 रन से हार गई. इस मैच में हार की बड़ी वजह भारतीय तेज गेंदबाजों का नो बॉल फेंकना रहा, जिसे मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या  ने भी माना कि यह एक जुर्म है. टीम इंडिया ने इस मैच में कुल 7 नो बॉल फेंकी, जिस पर उसे 34 रन पड़े. अब सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक ट्वीट कर बताया कि आखिर अर्शदीप सिंह क्यों नो बॉल फेंक रहे थे.

टीम इंडिया में नो बॉल के सबसे बड़े गुनाहगार अर्शदीप सिंह रहे, जिन्होंने सिर्फ 2 ओवर की गेंदबाजी में 5 नो बॉल फेंकी. उन्हें 2 ओवर की बॉलिंग में कुल 37 रन पड़े. श्रीलंका ने इन 7 नो बॉल का जमकर फायदा उठाया और इनकी मदद से भारत के सामने 207 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था.

टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक ट्वीट कर बताया कि आखिर अर्शदीप सिंह क्यों इनती नो बॉल फेंक रहे थे. उन्होंने लिखा, ‘आपको अर्शदीप सिंह पर तरस आ रहा होगा, यह बस मैच प्रैक्टिस की कमी है. यह कभी भी आसान नहीं होता.’

मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या से भी इस पर सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा कि इस स्तर पर आप ऐसी गलतियों की उम्मीद नहीं करते. आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन अपने बेसिक्स नहीं भूल सकते. हार्दिक ने कहा, ‘अर्शदीप पहले भी नो बॉल फेंकते रहे हैं. मैं उन पर आरोप नहीं लगा रहा हूं लेकिन नो बॉल करना एक जुर्म है.

अर्शदीप सिंह इस मैच में पूरी तरह अपनी लय से भटके नजर आए. उन्हें इस मैच का दूसरा ओवर फेंकने को मिला था,तब उन्होंने 19 रन लुटाए और इसके बाद हार्दिक पांड्या ने उन्हें स्लॉग ओवरों में 19वां ओवर फेंकने को दिया, जिसमें उन्होंने 18 रन लुटाए. उनको पड़े कुल 37 रन भारतीय टीम को महंगे पड़े.

3 मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. यह मैच सीरीज का निर्णायक मैच होगा.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *