फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शख्स पर कार्रवाई
नई दिल्ली, 05 जनवरी 2022\ एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे की हालत में महिला पर पेशाब करने वाले शख्स पर 30 दिनों के लिए ट्रैवल बैन की कार्रवाई की गई है. मालूम हो कि घटना नवंबर महीने की है. एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट की बिजनेस क्लास में शख्स ने कथित तौर पर नशे की हालत में महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था. महिला का आरोप था कि इसकी शिकायत के बाद भी केबिन क्रू मेंबर्स की ओर से उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. महिला ने इसे लेकर टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखा है, तब जाकर मामले की जांच शुरू हुई और कार्रवाई की गई.
जांच समिति का गठन
एयर इंडिया की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘एयर इंडिया ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है. इस मामले में पुलिस शिकायत पहले ही दर्ज की जा चुकी है. बयान में आगे कहा गया कि ‘हमने एयर इंडिया के चालक दल की चूक की जांच करने और उन कमियों को दूर करने के लिए एक आंतरिक समिति का भी गठन किया है, जिससे इस घटना के तुरंत समाधान में देरी हुई. हम जांच और रिपोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान यात्री और उनके परिवार के साथ नियमित संपर्क में भी हैं.’
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 509, 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि यह घटना 26 नवंबर को हुई और संबंधित एयरलाइन (एयर इंडिया) ने एक महीने और दो दिन बाद यानी 28 दिसंबर को पुलिस से संपर्क किया.
DGCA ने तलब की रिपोर्ट
विमानन नियामक DGCA ने सह-यात्री पर पेशाब करने की घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है. नियामक संस्था ने यह भी कहा कि वह घटना के संबंध में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करेगी. एयर इंडिया ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई के लिए आंतरिक समिति गठित की है.