सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकले स्टीव स्मिथ, शतकों के मामले में पछाड़ा


नई दिल्ली, 05 जनवरी 2022\ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले मामले में अब वह संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए. उन्होंने इस शतक के साथ पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की बराबरी की.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो रिकी पॉन्टिंग (45) सबसे आगे हैं. इसके स्टीव वॉ (32) का नंबर आता है. इस टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ का बल्लेबाजी औसत 60.89 हो गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर है.

वह मौजूदा दौर में सर्वाधिक औसत के साथ खेलने वाले टेस्ट खिलाड़ी हैं. एक्टिव क्रिकेटरों (जो रिटायर नहीं हुए) में इस समय सबसे ज्यादा शतक उन्हीं के नाम हैं. स्मिथ के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के नाम 28 शतक, विराट कोहली के नाम 27, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर के नाम 25-25 शतक हैं.

स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की 162वीं पारी में 30 शतक पूरे किए. सचिन तेंदुलकर ने 159वीं पारी में ऐसा किया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने 167 और रिकी पोंटिंग ने 170 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. जिन्होंने कुल 51 शतक जमाए थे. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच इस टेस्ट मैच की अगर बात करें तो 3 टेस्ट की सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी ऑस्ट्रेलिया अब मेहमान टीम के क्लीन स्वीप की ओर आगे बढ़ रही है.

सिडनी टेस्ट का यह दूसरा दिन है और ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 475 रन बना लिए हैं. ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अभी भी नाबाद हैं और वह 195 रन बनाकर अपने पहले दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि फिलहाल बारिश ने खेल रोक दिया है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *