नई दिल्ली, 05 जनवरी 2022\ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को यूपी के शामली जिले के आयलम गांव से शुरू हुई. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आज का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है, ऐसे में राहुल गांधी अपनी वही सफेद हाफ टी शर्ट में भीड़ के साथ सड़कों पर निकल चुके हैं. इतनी ठंड में राहुल गांधी एक हाफ टी शर्ट में दिख रहे हैं जिसे देखकर आश्चर्य हो रहा है कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती. आज सुबह से उनके पीछे लोगों का हुजूम भी भारत जोड़ो यात्रा में निकल पड़ा है.
अपने हाफ टी-शर्ट पहनने को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि (भारत जोड़ो) यात्रा में टी-शर्ट पहनकर चलता हूं. यात्रा में मेरे साथ गरीब किसान मजदूरों के कई बच्चे फटे कपड़े पहनकर चलते हैं. लेकिन मीडिया यह नहीं पूछता कि सर्दी के मौसम में गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे बिना स्वेटर/जैकेट के क्यों चल रहे हैं.
मेरी टी-शर्ट पर सवाल असली मुद्दा नहीं है, लेकिन भारत के बच्चे, किसान और मजदूर, सर्दियों में बिना गर्म कपड़ों के घूमना असली मुद्दा है.
बागपत में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने बागपत में लोगों को संबोधित किया था और नफरत की राजनीति और बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा था कि युवा 15 साल सेना में नौकरी करते थे और पेंशन पाते थे लेकिन नरेंद्र मोदी ने सोचा कि पेंशन को अलग रखा जाए, 6 महीने ट्रेंड करें, बंदूक पकड़ें, 4 साल रहें, फिर आपको बाहर निकाल देंगे और आप बेरोजगार हो जाएंगे. यह नया भारत है.
इसके बाद जब युवा सड़कों पर उतरे तो मोदी जी ने कहा कि अगर आपकी (विरोध के दौरान) फोटो खींची गई तो आपको सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. बीजेपी की नीति युवाओं, किसानों और मजदूरों को डराने की है.
Leave a Reply