सूर्यकुमार यादव को गावस्कर और तेंदुलकर से भी खास मानते हैं मुंबई के पूर्व कोच


नई दिल्ली, 03 जनवरी 2023\ भारत के दो महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर से किसी की तुलना हो तो यह अपने आप में ही खास हो जाता है. लेकिन जब कोई कोच किसी युवा खिलाड़ी को इन दो महानतम बल्लेबाजों से भी खास करार दे
दो तो बात बेहद खास हो जाती है. मुंबई की अंडर 22 टीम को करीब एक दशक पहले कोचिंग देने वाले विलास गोडबोले ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए उन्हें इन दो महान खिलाड़ियों से भी खास करार दिया है.

गोडबोले ने कई साल पहले ही युवा सूर्यकुमार यादव को कह दिया था कि वह एक दिन भारतीय टीम के लिए खेलेंगे. यादव की गिनती अभी से मुंबई की महान बल्लेबाजी परंपरा में लिया जाने लगा है.

गोडबोले ने हाल ही में सूर्या के खेल पर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया, ‘वह शुरुआत से ही बहुत प्रतिभाशाली था. अब आप कह सकते हैं कि उन्हें भारत के लिए थोड़ा जल्दी खेलना चाहिए था लेकिन जिस तरह उन्होंने वापसी की वह कमाल है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने सूर्या को मीडियम पेसर्स पर रिवर्स-स्वीप खेलते देखा है. मैंने सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को बहुत करीब से देखा है लेकिन इतना खास कोई नहीं. वह जिस आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं उन्हें देखकर महान विजय मांजरेकर की याद आ जाती है.’

उन्होंने कहा, ‘मांजरेकर की बैटिंग की आप बात करें तो उसमें धमक और आत्मविश्वास नजर आता था. उम्दा खिलाड़ी खेल की लय तय करते हैं. वे बखूबी जानते हैं कि बॉलर कहां बॉल फेंकने वाला है. यह एक महान बल्लेबाज की निशानी होती है. गावस्कर और तेंदुलकर के पास यह खूबी थी और अब यही बात मुझे सूर्यकुमार यादव में नजर आती है.’

इस पूर्व कोच ने कहा, ‘सूर्या इन दोनों से ज्यादा खतरनाक हैं क्योंकि वह विकेट के पीछे भी खेल सकते हैं.’ बता दें सूर्याकुमार ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए थे. उन्होंने 2022 में 1164 रन बनाए थे. उनके इन रनों में सबसे कमाल की बात उनका स्ट्राइक रेट था. इस बल्लेबाज ने 187.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने बीते साल इस फॉर्मेट में कुल 68 छक्के लगाए.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *