नई दिल्ली, 02 जनवरी 2023\ नए साल के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुले. रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में थे.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 123.53 अंक की बढ़त के साथ 60,964.27 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.9 अंक की बढ़त के साथ 18,153.20 अंक पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ में थे.
वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में थे.
शुक्रवार को सेंसेक्स 293.14 अंक या 0.48 प्रतिशत के नुकसान से 60,840.74 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 85.70 अंक या 0.47 प्रतिशत के नुकसान से 18,105.30 अंक रहा था.
बीते साल के आखिरी हफ्ते के शुरुआत में बाजार में तेज गिरावट देखी गई थी, जिसमें निवेशकों का लाखों करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन जैसे-जैसे हफ्ता बीतता गया मार्केट में सुधार आता हुआ दिखाई दिया. आज साल के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी का रुख देखा जा रहा है.
रुपया शुरुआती कारोबार में स्थिर
नए साल के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को रुपये की शुरुआत स्थिर रुख के साथ हुई.
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों तथा विदेशी कोषों की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई, जिससे रुपया स्थिर रुख के साथ खुला.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की गिरावट के साथ 82.66 प्रति डॉलर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में रुपया 82.57 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक भी गया. 2022 के आखिरी कारोबारी सत्र में रुपया 82.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत टूटकर 103.52 पर आ गया.
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.94 प्रतिशत चढ़कर 85.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
Leave a Reply