नई दिल्ली, 02 जनवरी 2023\ भारतीय क्रिकेट टीम नए साल में नए चेहरे और युवा जोश के साथ श्रीलंका से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसके लिए दोनों टीमें मुंबई पहुंच चुकी है और आज यानी के सोमवार को अपनी पहली ट्रेनिंग सेशन में भाग लेने वाली है. टी20 सीरीज के लिए हार्दिक की कप्तानी में टीम में नए चेहरे शामिल हैं.
वहीं, इस सीरीज से सूर्यकुमार पहली बार भारतीय टीम की उपकप्तानी करने जा रहे हैं. भारतीय टीम में शिवम मावी, मुकेश कुमार और राहुल त्रिपाठी जैसे यंग चेहरों को मौका दिया गया है. भारत और श्रीलंका की टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 26 बार आमने-सामने हुई है. इसमें से टीम इंडिया ने 17 बार जीत का परचम लहराया है. वहीं आठ बार श्रीलंकाई टीम ने बाजी मारी है. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था. जानिए, कब-कहां और कैसे भारत बनाम श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का लाइव देख सकते हैं.
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला (IND vs SL T20I) कब शुरू होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी, 2023 को खेला जाएगा.
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी20 (IND vs SL T20I) कहां होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी20 (IND vs SL T20I) मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शाम 7 बजे (IST) शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा.
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी20 (IND vs SL T20I) कहां लाइव देख सकते हैं?
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबले का सीधा लाइव आप टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं.
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी20 (IND vs SL T20I) कहां पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है?
दर्शक Disney+Hotstar ऐप और वेबसाइट पर भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.
IND vs SL T20I शेड्यूल:
पहला टी20 – 3 जनवरी, 2023- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (शाम 7 बजे IST)
दूसरा टी20I – 5 जनवरी, 2023- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे (शाम 7 बजे IST)
तीसरा टी20 – 7 जनवरी, 2023- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट (शाम 7 बजे IST).
Leave a Reply