गुड़गांव,01 अक्टूबर 2022 /
गुरुग्राम। इफ्को चौक पर अब एक ही जगह टैक्सी, ऑटो और बस मिलेंगी। यात्रियों को गुरुग्राम। इफ्को चौक पर अब एक ही जगह टैक्सी, ऑटो और बस मिलेंगी। यात्रियों को इन्हें पकड़ने के लिए निर्धारित स्थान पर जाना पड़ेगा। चौक पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सोमवार से ट्रायल शुरू कर दिया गया। चौक पर टैक्सी, ऑटो और बस खड़े होने के लिए एक जगह तय कर दी गई है। सोमवार को यहीं से यात्री इनपर सवार हुए। इससे पहले चौक पर जहां कहीं मन किया ऑटो, टैक्सी और बस वाले खड़े हो जाते थे। इससे जाम की स्थिति बनी रहती थी और यात्रियों के उतरते चढ़ते समय हादसों का खतरा रहता है। सोमवार को अस्थाई बदलाव के अनुसार कोन लगाकर नई व्यवस्था लागू कर दी गई। नई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी दिनभर चौक पर मौजूद रहे। इफ्को चौक से 50 मीटर आगे एमजी रोड पर बने यूटर्न को भी अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। वाहनों को अब एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से पहले बने यूटर्न से घूमकर आना पड़ रहा है। जिस यूटर्न को बंद किया गया, वहां से वाहन कई दिशाओं से आकर बेतरतीब ढंग से मुड़ते थे, जिस कारण जाम लग जाता था। अस्थाई बदलाव सफल होने पर इन्हें स्थाई तौर पर लागू किया जाएगा।
पैदल राहगीरों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग बनाई
इफ्को चौक को पार करने वाले पैदल राहगीरों के लिए दोनों तरफ सुरक्षित क्रॉसिंग बना दी गई है। चौक से एमजी रोड की तरफ, सुखराली की तरफ, उद्योग विहार को जाने वाली तरफ पैदल राहगीर पहले सड़क के बीच से पार करते थे। ऐसे में उनके वाहनों की चपेट में आने का खतरा रहता था। ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ट्रायल कर रही राहगीरी संस्था के सदस्य ईशान ने बताया कि अब कोन लगाकर अस्थाई तौर पर राहगीरों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग बना दी गई है। कोन के दायरे के अंदर राहगीर आराम से चलकर सड़क पार सकते हैं। इसके अलावा जरूरत अनुसार चौक पर पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल भी लगा दिया है। एक समय अंतराल के बाद ट्रैफिक सिग्नल लाल होने पर दूसरी तरफ के वाहन व पैदल यात्री सड़क को पार कर सकेंगे।
Leave a Reply