राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

0

रायपुर 28 दिसंबर 2022/
*दिनांक 24 दिसंबर निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल सिंह राज्य ग्रामीण विकास संस्थान में हुआ*। स्कूलों में विद्यार्थियों को योग सिखाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर बस्तर संभाग के लगभग 120 शिक्षकों का 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा उपस्थित रहे।इस अवसर पर राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के योग विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ उल्लास व्ही वारे ,बिलासपुर, डॉ संतोष तिवारी बिलासपुर, छबिराम साहू सहायक प्राध्यापक रायपुर डाईट,छगन लाल सोनवानी

टी.पी.वर्मा रायपुर, राजेश तिवारी नगरी, संजय मिश्रा बस्तर,सहित बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों से आए शिक्षक गण योग प्रशिक्षणार्थी शिविर में उपस्थित थे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेश शर्मा जी ने सभी प्रशिक्षार्थी शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में भाग लेने आए शिक्षकों को बधाई देते हुए इस प्रशिक्षण में प्राप्त योग शिक्षा को अपने दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के विधालयो में इसे सिखाने के लिए आह्वान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें